April 2022 Rajasthan Current Affairs
2 अप्रैल को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर में गोवर्धन दास कल्ला आवसीय महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण किया।
रूबी अहलूवालिया की पुस्तक:- फ्रेगरेंस ऑफ ए वाइल्ड सोल।
₹1 प्रति किलो गेहूं
एक रुपए किलो गेहूं फ्लैगशिप योजना के तहत प्रदेश में BPL, State BPL परिवारों को 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट और अंत्योदय परिवारों (AAY) को 35 किलो गेहूं प्रति परिवार हर माह दिया जा रहा है। शेष सभी श्रेणी के लाभार्थियों को 2 रूपये प्रति किलो गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है।
राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 'बिल्डिंग नेशन थ्रो एजुकेशन' की थीम पर अप्रैल माह का एक्शन प्लान जारी किया गया है।
अप्रैल 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन में राजस्थान, देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
घर-घर औषधि योजना के तहत पौधौं का वितरण बेहतर करने के उद्देश्य से सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग द्वारा GGAY एप बनाया है।
पर्यटन विभाग ने 'राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) 2022' के आयोजन के लिए फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR) के साथ एमओयू किया है।
आरटीआई पोर्टल 2.0
राज्य में सूचना के अधिकार के तहत मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सूचना आयोग द्वारा आरटीआई पोर्टल 2.0 लॉन्च किया गया है।
मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने पोर्टल लॉन्च किया।
मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट
4 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिवालय परिसर से राजस्थान पुलिस की मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एमआईयू) वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ऑपरेशन समानता
• 24 जनवरी से शुरू। (बूंदी पुलिस का नवाचार)
• अब पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है।
• इसके तहत थानास्तर पर अपने क्षेत्र में ऐसे गाँवों को चिह्नित करना होता है, जहाँ अब तक दलित दूल्हे घोड़ी पर नहीं बैठे हों या घोड़ी पर बैठने पर अप्रिय घटना हुई हो या उन्हें घोड़ी से उतार दिया गया हो।
चिह्नित करने के बाद ऐसे गाँवों में समानता समितियाँ बनाई जाती हैं ताकि घोड़ी पर दलित समाज के दूल्हे, दुल्हनों की बिंदौरियाँ बिना किसी विवाद और अप्रिय घटना के निकाली जा सकें।
निरोगी राजस्थान मेडिफेस्ट-2022
5 अप्रेल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान मेडिफेस्ट-2022 का उद्घाटन किया।
• मुख्यमंत्री ने SMS हॉस्पिटल में 24 मंजिला नए आईपीडी टावर का शिलान्यास भी किया।
यह अस्पतालों की श्रेणी में देश का सबसे बड़ा आईपीडी टावर और सभी श्रेणियों में प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत है।
रुफटॉप सोलर में राजस्थान, गुजरात के बाद दूसरे पायदान पर आ गया है।
• बंजर भूमि पर सोलर सिस्टम लगाने की कुसुम योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है।
अजय घटक की पुस्तक:- ‘आइंस्टीन के चमत्कार का वर्ष’।
8 अप्रेल को खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बॉक्सिंग की 'के-1 नेशनल चैम्पियनशिप' के पोस्टर का विमोचन किया।
राजस्थान मंत्रिमंडल के महत्त्वपूर्ण निर्णय (6 अप्रैल)
• राजस्थान को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2022 को मंज़ूरी दी गई।
• पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसायटी का गठन किया जाएगा।
• बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क आईपीडी और ओपीडी उपचार उपलब्ध कराने की योजना का नामकरण ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना’ किये जाने का निर्णय लिया गया।
• श्रीगंगानगर में मिनी सचिवालय के निर्माणकार्य के लिये राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
प्रश्न.मुख्यमंत्री नि: शुल्क दवा योजना का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ? -
उत्तर:- मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना।
• यह योजना 1 मई 2022 से शुरू की जाएगी।
संगीत नाटक अकादमी अवार्ड
9 अप्रैल, 2022 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जैसलमेर के गाज़ी खान बरना को लोक संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिये संगीत नाटक अकादमी अवार्ड प्रदान किया।
गाज़ी खान बरना का संबंध लोक संगीत की मांगणियार परंपरा से है। यह खड़ताल वादक भी है।
वर्ष 2002 में इन्हें राजस्थान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व
25 अप्रैल 2022 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 36क के तहत जालौर की चितलवाना तहसील के अंतर्गत रणखार ग्राम की 7288.61 हेक्टेयर भूमि को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया है।
• यह राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व है।
• यह एक रण क्षेत्र है, जो कच्छ रण के हैबिटाट के समरूप है।
• यह जंगली गधे के लिए प्रसिद्ध है।
• विश्व में जंगली गधे की 3 प्रजातियां पाई जाती हैं।
• भारत में पाई जाने वाली प्रजाति का वैज्ञानिक नाम 'इकस हेमियोनस खूर' है।
(1) बीसलपुर (टोंक)
(2) जोहड़बीड (बीकानेर)
(3) सुंधामाता (जालौर व सिरोही)
(4) गुढ़ा विश्नोई (जोधपुर)
(5) शाकम्भरी (सीकर व झुंझुनू)
(6) गोगेलाव (नागौर)
(7) बीड़ (झुंझुनू)
(8) रोटू (नागौर)
(9) उम्मेद गंज पक्षी विहार (कोटा)
(10) जवाई बांध लेपर्ड (पाली)
(11) बसियांल-खेतड़ी (झुंझूनू)
(12) बांसियाल (झुंझूनू)
(13) जवाई बांध लैपर्ड - II (पाली)
(14) मनसा माता (झुंझुनु)
(15) शाहबाद के जंगल - बारां (2021)
(16) रणखार (जालौर) - सबसे नवीनतम।
आगे के करेंट अफेयर्स सहित पूरे अप्रैल महीने की PDF टेलीग्राम ग्रुप DevEduNotes2 पर डाली जा रही है।
Join Telegram Group 👉 Click Here
SAVE WATER
2 Comments
आर्थिक समीक्षा वाली pdf में सर 2018 की जगह 2019 के जन्म मृत्यु के आंकड़े आ गए
ReplyDeleteSir managerial economics ki pdf chaiye
ReplyDelete