आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

9 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स। 8 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स। 7 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

 Current Affairs 2021


7 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (TRIFED) ने 6 अगस्त को अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया। 
ट्राइफेड (TRIFED) की स्थापना जनजातीय उत्पादों, हस्तशिल्प और गैर-इमारती वनोपज के लिए विपणन सहायता के माध्यम से जनजातीय विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

भारत, बांग्लादेश के साथ आपदा प्रबंधन में समझौता ज्ञापन लागू करेगा।

भारत का पहला हार्ट फैल्यर बायोबैंक केरल के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) में शुरू किया गया है।

उत्तराखंड के लाभांशु शर्मा ने तमिलनाडु में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 जीता है। 

RBI ने की द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा
• रेपो दर: 4.00%    • रिवर्स रेपो दर: 3.35%
• सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर:4.25 %
• बैंक दर: 4.25%  • सीआरआर:4 %
• एसएलआर:18.00 %

दो बार के ओलंपियन फुटबॉलर शंकर सुब्रमण्यम उर्फ "बाबू" नारायण का निधन हो गया। वह 1956 और 1960 के ओलंपिक के दौरान भारत के गोलकीपर थे। 

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के दौलत नियाज़बेकोव को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता है। 

नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है।
• यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
• इससे पहले ब्रिटिश इंडिया की ओर से खेलते हुए नॉर्मन प्रीटचार्ड ने 1900 के ओलंपिक में एथलेटिक्स में दो मेडल जीते थे, परंतु वह भारतीय नहीं अंग्रेज थे।
• नीरज चोपड़ा ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना जीतने वाले दूसरे भारतीय और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने  हैं।


8 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

अमेरिका ने भारत को एंटी शिप मिसाइल हार्पून बेचने की मंजूरी दी है।
नागार्जुन सागर बांध
• तेलंगाना में कृष्णा नदी पर बना है। (1967)
• यह पत्थरों की चिनाई से बना विश्व का सबसे बड़ा बांध है।

हाल ही में मल्टीपल वर्ल्ड मास्टर्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट किस 105 वर्षीय एथलीट का निधन हो गया ? - मान कौर

इसरो-नासा का संयुक्त मिशन निसार (NASA - ISRO Synthetic Aperture Radar) उपग्रह, किस वर्ष लांच किया जाएगा ? - 2023

भारत के नए लेखा महानियंत्रक (CGA) कौन बने ? - दीपक दास।

भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख कौन बने है ? -  एसएन घोरमडे।

हाल ही में किस बैंक ने 'दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना' शुरू की ? - HDFC बैंक।

हाल ही में भारत और अमेरिका ने वैश्विक विकास भागीदारी समझौते की अवधि को कितने साल के लिए बढ़ा दिया है? - 5 साल।

हाल ही में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध कथकली कलाकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी।

भारतीय पैरालंपिक दल के लिए थीम सॉन्ग 'कर दे कमाल तू' को किसने लिखा है ? - संजीव सिंह।

हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस विमान के दूसरे स्क्वाड्रन को पश्चिम बंगाल के हासीमारा में शामिल किया ? - राफेल।

हाल ही में जारी आकड़ो के अनुसार भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता (nuclear power capacity) मौजूदा 6,780 मेगावाट से 2031 तक 22,480 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है।

'बालाकोट एयर स्ट्राइक: हाउ इंडिया एवेंज्ड पुलवामा' पुस्तक किसने लिखी है ? - मनन भट्ट।

हाल ही किस देश के रत्नापुरा में दुनिया का सबसे बड़ा नीलम (एक कीमती रत्न) मिला है? - श्रीलंका।

हाल ही में भारत और किस देश के बीच 50 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़े हल्दीबाड़ी - चिलाहाटी रेलवे मार्ग की बहाली के माध्यम से मालगाड़ियों का नियमित संचालन शुरू किया गया? - बांग्लादेश।

भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को किस वर्ष तक भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा ? - अगस्त 2022 तक।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) कब मनाया जाता है ? - 7 अगस्त को।

हाल ही में किस देश की मंगदेछु जलविद्युत परियोजना को ब्रुनेल मेडल से सम्मानित किया गया ? - भूटान
यह परियोजना भारत द्वारा सहायता प्राप्त है।


9 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

जॉन अब्राहम MotoGP के ब्रांड एंबेसडर बनें है।

भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया गया ? - 8 अगस्त 1942 को।

जापान हर साल 9 अगस्त को नागासाकी दिवस के रूप में मनाता है। 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के नागासाकी  पर फैट-मैन परमाणु बम गिराया था।

भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना ने 7 अगस्त, 2021 को अबू धाबी के तट पर द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'जायेद तलवार 2021' का आयोजन किया। 

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार  ने 'पीएम-दक्ष (PM-DAKSH)' नामक पोर्टल लांच किया है।
(PM-DAKSH - Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi)

हाल ही केरल के प्रसिद्ध मूर्तिकार, कार्टूनिस्ट पी.एस. बनारजी का निधन हो गया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने है।
• उन्होंने भारत के अनिल कुंबले (619 विकेट) को पीछे छोड़ा है। उनसे आगे अब मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न है।
• एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज है।

हाल ही अभिनेता अनुपम श्याम का निधन हो गया। उन्हें टीवी शो मन की आवाज: प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जनसिंह की भूमिका के लिए जाना जाता है।

एमएस धोनी होमलेन के पहले ब्रांड एंबेसडर बने है।

 SAVE WATER

Post a Comment

1 Comments