आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

अप्रैल 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स

april 2019 rajasthan current affairs, अप्रैल 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स



अप्रैल 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स


31 मार्च को झीलों की नगरी उदयपुर से झीलों के शहर भोपाल के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है।
शिवगंज ,सिरोही (राजस्थान) में लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश हुआ है।

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग का बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण हो गया है।

करियर 360 की रैंकिंग में बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज को राजस्थान में पहली जबकि देश में 18वीं सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेज की रैंक मिली है।
इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एम्स देश का सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेज है। जबकि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लूर देश का सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है।
इस रैंकलिस्ट के अनुसार राजस्थान के टॉप तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज निम्न है - 
1.एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
2.जोधपुर एम्स
3.एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर

हाल ही राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन आईपीएल सीजन-12 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने है।

जयपुर (राजस्थान) के कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी 2018 के परिणामों में शीर्ष रैंक हासिल की है।

प्रश्न.राजस्थान में ताल छापर की तर्ज पर किस जिले में चिंकारा अभ्यारण्य बनेगा  ?
उत्तर - झुंझुनूं।

हाल ही राजस्थान हाईकोर्ट से तबादला होकर गए प्रदीप नंद्राजोग बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार उच्च शिक्षण संस्थानों की चौथी राष्ट्रीय रैकिंग की घोषणा की है।
इस रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को पहला स्थान मिला है।
टॉप तीन संस्थान निम्न है - 
1.आईआईटी मद्रास।
2.भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरू)
3.आईआईटी दिल्ली।
शीर्ष 10 संस्थानों में 7 आईआईटी शामिल हैं जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को इस सूची में क्रमशः 7वां और 10वां स्थान मिला है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की तरफ से 9 केटेगरी में  रैंकिंग जारी की गई है।
कॉलेज केटेगरी में राजस्थान के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय को जगह नहीं मिली है।

सिविल सेवा परीक्षा-2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया मूल रूप से किस जिले के हैं ? - सीकर (राजस्थान)

जोधपुर के डॉक्टर इम्तियाज के बाद झुंझुनू के रवि सिंह को भ्रूण हत्या कराने के कारण राजस्थान का दूसरा हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर घोषित किया गया है।


राजस्थान में चिकित्सा विभाग की फरवरी महीने के लिए जारी रैकिंग में सीकर को पहला स्थान मिला है।

बिजटोर मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा हाल ही जारी देश की शीर्ष 50 महिला स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर्स की सूची में जयपुर (राजस्थान) की सुनीता साहनी भी शामिल है।

प्रश्न.सास बहू का मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर - उदयपुर (राजस्थान)

राजस्थान में चिकित्सा विभाग मिलावट रोकने के लिए मुखबिर योजना शुरू करेंगा।

सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम बेसलाइन सर्वे 2014 के अनुसार शाकाहारी राज्यों में राजस्थान पहले स्थान पर है।
राजस्थान में कुल आबादी के 74.9% लोग शाकाहारी है।
शीर्ष पांच शाकाहारी राज्य -
1.राजस्थान 2.हरियाणा 3.पंजाब 4.गुजरात 5.मध्यप्रदेश
शीर्ष पांच मांसाहारी राज्य - 
1.पश्चिम बंगाल (98.55%) 2. आंध्रप्रदेश 3.तेलंगाना 4.तमिलनाडु 5.ओडिशा

16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया।
राजस्थान के नितेश पूनिया ने हैमर थ्रो का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
मंडावर राजस्थान में शराब बंदी कराने वाली तीसरी पंचायत बनी है।

सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे को 1.75 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है।
अतः अब इस्लामी देश पाकिस्तान से भी ज्यादा हज यात्री भारत से जा सकेंगे।
राजस्थान का हज कोटा 1,336 लोग है।
इसी साल भारत सरकार ने हज यात्रा पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर 5% की थी।

हांगकांग में चल रही एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उदयपुर, राजस्थान के गौरव साहू ने 53 कि.ग्रा. वर्ग में एक स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीता है
सनराइजर्स हैदराबाद के खलील अहमद (निवासी टोंक, राजस्थान) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने दो नवनियुक्त जजों अभय चतुर्वेदी और नरेंद्रसिंह ढड्डा को शपथ दिलाई है।
राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित अधिकतम 50 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत है।
प्रश्न.वर्तमान में राजस्थान के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
उत्तर - मोहम्मद रफीक।

हाल ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज (जयपुर) के डॉक्टर सीएल नकल को अमेरिका की फेलोशिप मिली है।

हाल ही राजस्थान के प्रसिद्ध कवि मनीष मूंदड़ा के कविता संग्रह कुछ अधूरी बातें मन की का विमोचन किया गया है।

आज 23 अप्रैल को मंदाकिनी आमटे को 2019 का कस्तूरबा गांधी सेवा पुरस्कार दिया जाएगा

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक स्कोर (105 रन) बनाने वाले खिलाड़ी बने है।

6 मई से 11 मई 2019 तक इस वर्ष के महिला आईपीएल के चारों मैच जयपुर में खेले जाएंगे।

28 अप्रैल को बीसीसीआई की टीम जोधपुर (राजस्थान) के बरकतउल्लाह खान स्टेडियम का दौरा करेगी।
बीजिंग (चीन) में चल रहे  निशानेबाजी विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
अंजुम मुदगल एवं जयपुर के दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

पिछले सप्ताह भारतीय शिक्षा महोत्सव में मोदी विश्वविद्यालय को सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च द्वारा राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिला है।
साथ ही मोदी स्कूल को राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ आवासीय विद्यालय का पुरस्कार मिला है।

वायर एवं केवल निर्माता कंपनी केईआई ने राजस्थान रॉयल्स के साथ सहयोग की घोषणा की है।

चीन के बीजिंग में चल रहे निशानेबाजी विश्व कप में जयपुर (राजस्थान) के दिव्यांश सिंह पंवार रजत पदक जीतकर 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले राजस्थान के पहले पुरुष बने है।

सरिस्का बाघ संरक्षित क्षेत्र में फिर से गूंजी दहाड़ पुस्तक के लेखक कौन है ? -सुनयन शर्मा।

29 अप्रैल को राजस्थान में लोक चुनाव 2019 के पहले चरण की 13 सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ है ? - 68.22%
गौरतलब है कि यह राजस्थान में 1952 से लेकर अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक मतदान है।
13 सीटों में राजस्थान में सबसे ज्यादा 73.13% वोट बाड़मेर और सबसे कम 62.42% वोट पाली में पड़े हैं।


SAVE WATER

घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Post a Comment

0 Comments