आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

मार्च 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स


राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च 2019, March 2019 Rajasthan Current Affairs


मार्च 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स


ग्रीनपीस दक्षिण-पूर्व एशिया और स्विट्जरलैंड के संगठन आईक्यूएयर की एयर विजुअल 2018 विश्व एयर क्वालिटी रिपोर्ट (ग्लोबल एयर पॉल्यूशन रिपोर्ट 2018) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर 2018 में दुनिया का सबसे प्रदूषित क्षेत्र है।
इस रिपोर्ट में ग्रीनपीस ने 62 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है।
इस रिपोर्ट को हवा में उपस्थित पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 के आधार पर जारी किया गया है।
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के शहर शामिल है।
पहला स्थान - गुडगाव/गुरुग्राम , हरियाणा
पांचवा स्थान - भिवाडी , राजस्थान
राजस्थान का जयपुर 37वें और जोधपुर 12वें स्थान पर है।
आज 6 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पालडी खीचियान (जोधपुर) में  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019

6 मार्च को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रिपोर्ट में 500 शहरों में इंदौर शहर (मध्यप्रदेश) लगातार तीसरे वर्ष पहले स्थान पर रहा है।
दूसरा स्थान - अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
तीसरा स्थान - मैसूर (कर्नाटक)
6 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान भवन में स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किए।
देश की सबसे स्वच्छ राजधानी - भोपाल (मध्य प्रदेश)
उज्जैन (मध्य प्रदेश) को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान मिला है।
राजस्थान के डूंगरपुर को छोटे शहरों की श्रेणी में तीसरा स्थान जबकि सिटीजन फीडबैक में पहला स्थान मिला है।
टॉप-100 शेयरों में राजस्थान से सिर्फ जयपुर (44 वीं रैंक) शामिल है। पिछले वर्ष जयपुर की रैंंक - 39वीं।
सबसे स्वच्छ राज्य - छत्तीसगढ़ (प्रथम स्थान)
सबसे स्वच्छ राज्यों में राजस्थान का स्थान - 11वां।

सांगानेर (जयपुर) की किरण अग्रवाल को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय उदयपुर (राजस्थान) में है।

राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल 8 साल से घटाकर 5 साल कर दिया गया है।

राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने संपर्क-पुस्तिका का विमोचन किया है।

शिक्षा विभाग ने 7 मार्च को  राजस्थान  के 15  स्कूलों का नामकरण शहीदो के नाम से किया।
इसमें चुरू,झुंझुनूं, नागौर के 3-3 स्कूल,   अलवर एवं सीकर के 2-2 ,तथा जैसलमेरऔर जोधपुर के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीदो के नाम से किया गया है।

टोंक (राजस्थान) के खलील अहमद राजस्थान के पहले खिलाडी बने है, जिसे बीसीसीआई ने अपने अनुबंध में ग्रेड-सी में सालाना 1 करोड़ रुपए में अनुबंधित किया है।

बाड़मेर (राजस्थान) की ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है।

डॉ. पाल टी. क्रैडॉक को राजस्थान में महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का 37वां वार्षिक सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कर्नल जेम्स टॉड पुरस्कार दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की लोक गायिका मालिनी अवस्थी को भी महाराणा मेवाड़ सम्मान से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान में मेवाड (उदयपुर) ने  2018 में 3 लाख 29 हजार 250 कपड़े जुटाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
मेवाड़ ने 2016 में दुबई द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जैसलमेर - दिल्ली एक्सप्रेस का नाम रुणीचा एक्सप्रेस करने की स्वीकृति दी है।

जयपुर की शेफ सुषमा के के को शान ए हिंदुस्तान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

सीकर (राजस्थान) के किसान जगदीश प्रसाद को भी पद्मश्री पुरस्कार मिला है।
झालावाड (राजस्थान) के हुकुम चंद को 16 मार्च को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रश्न.हाल ही राजस्थान की किस महिला को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर - रुमा देवी (बाड़मेर) 

राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डीसी जैन को सीबीआई में जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।



राजस्थान के गौरीसर गांव, (रतनगढ, चूरू) के शहीद राजेंद्र नैण को मरणोपरांत कीर्ति चक्र मिला है।

राजस्थान के रामगढ़ (बारां) में 3800 मिलियन वर्ष पूर्व उल्कापिंड टकराया था। जिसके कारण यहां यूरेनियम के भंडार मिले है।
अत: यहां जल्द ही यूरेनियम का उत्खनन शुरू होगा।
गौरतलब है कि हाल ही जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने रामगढ़ को जिओ हेरिटेज साइट  घोषित किया था।

उल्का पिंड क्या होते है ?

अंतरिक्ष से कभी-कभी आकाशीय पिंड पृथ्वी पर गिरते हुए दिखाई देते हैं और जिन्हें उल्का कहते है।
साधारण बोलचाल में इन्हें टूटता तारा कहा जाता है।
ये पिंड वायुमंडल में प्रवेश करते समय जल उठते हैं और कुछ बचकर पृथ्वी तक पहुंच जाते हैं, जिन्हें उल्कापिंड कहा जाता है।

मानपुर गांव (झालावाड़राजस्थान) के किसान हुकम चंद पाटीदार को पद्मश्री सम्मान मिला है।

जयपुर (राजस्थान) के अजय डाटा को यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस स्टीयरिंग ग्रुप (यूएएसजी) का चेयरमैन चुना गया है।

झालावाड़, राजस्थान की डॉक्टर रेहाना बेगम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत नेपाल में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान दिया गया।

हाल ही गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 10वें नवाचार पुरस्कार समारोह 2019 का आयोजन किया गया।
इस दौरान राजस्थान के गुरमीत सिंह को कृषि क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

श्रीगंगानगर (राजस्थान) में सूरतगढ़ सुपर थर्मल परियोजना की 660 मेगावाट की सातवीं नई इकाई में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बीकानेर (राजस्थान) में रूसी टैंक टी-55 को पर्यटन के लिए रखने की मंजूरी दी है।
गौरतलब है,कि वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस टैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर आईपीएल में मांकडिंग रन आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने है।

प्रश्न.राजस्थान में प्रथम लोकसभा चुनाव कब संपन्न हुए ?
उत्तर - 27 मार्च 1952

प्रश्न.हाल ही चित्रकार हाकू शाह का निधन हो गया उन्होंने राजस्थान के किस जिले में 1980 में शिल्प ग्राम की स्थापना की थी ?
उत्तर – उदयपुर

राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, बीकानेर के नाल और बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के लिए बम व मिसाइल प्रूफ शेल्टर (ब्लास्ट पेन) बनाए जाएंगे।

ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड जूनियर भारतीय टीम ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है।
इस टीम में जयपुर के यश और मध्यप्रदेश की श्रेया शामिल है।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने राजस्थान के टोंक में संस्कृति कॉलेज को देश का 100वां स्टडी सेंटर बनाया है।

प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।
गौरतलब है कि 30 मार्च 1949 को राजस्थान की स्थापना की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नदराजोग का मुंबई हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश की है।

सिरोही (राजस्थान) के मुकुल मालवीय ने सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप में बग (तकनीकी कमी) ढूंढा है।

30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान रत्न पुरस्कार सरकार दोबारा से शुरू कराएगी।

जोधपुर की ऐश्वर्या भाटी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता बनने वाली राजस्थान की पहली महिला अधिवक्ता बनी है।


SAVE WATER

घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Post a Comment

0 Comments