शिक्षा संजीवनी बीमा योजना
• राजस्थान सरकार द्वारा शुरू।
• उद्देश्य:- स्कूली बच्चों को दुर्घटना बीमा प्रदान करना।
• शुभारंभ:- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
• तिथि:- 26 फरवरी, 2025
• स्थान:- उदयपुर, रेजीडेंसी स्कूल।
• कक्षा 1-5 के छात्रों को कवर किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य:-
बच्चों की शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करना।
बाल श्रम को रोकना।
डिजिटल इंडिया के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
हाल ही बीकानेर में पहला बाल महोत्सव 'आजू गुजा' आयोजित किया गया।
भारतीय वायु सेना ने 24 से 28 फरवरी, 2025 तक वायु सेना स्टेशन जोधपुर में एकीकृत त्रि-सेवा विशेष बल अभ्यास, एक्सरसाइज़ डेज़र्ट हंट- 2025 का आयोजन किया।
उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025
का शुभारंभ किया।
कोटा केयर्स पहल ने कोचिंग केंद्र में छात्रों की सहायता के लिये नई गाइडलाइंस जारी कीं, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर हेल्पडेस्क उपलब्ध कराए जाएंगे और शहर भर में छात्र सहायता केंद्रों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।
1 मार्च को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उदयपुर में नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (NMO) के 44वें राष्ट्रीय अधिवेशन नमोकॉन-2025 का उद्घाटन किया।
राजस्थान के नाड़ी वैद्य ताराचंद शर्मा को भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद के सर्वोच्च 'धन्वन्तरि' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्हें पुरस्कार स्वरूप पाँच लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
12वाँ क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम
• आयोजन:- 3-5 मार्च 2025 तक जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में।
• विषय: एशिया-प्रशांत में SDG और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में चक्रीय समाजों को साकार करना।
• केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन किया।
• यह एक क्षेत्रीय मंच है जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 3R (Reduce, Reuse, Recycle) सिद्धांतों और सर्कुलर अर्थव्यवस्था की प्रक्रियाओं को बढ़ावा देता है।
• इसे 3R सिद्धांतों और संसाधन दक्षता को बढ़ावा देने के लिये 2009 में लॉन्च किया गया था।
• उद्देश्य: संसाधन-कुशल, कम कार्बन और लचीले एशिया-प्रशांत के लिये स्वैच्छिक, गैर-बाध्यकारी "3R और सर्कुलर अर्थव्यवस्था घोषणा (2025-2034)" पर चर्चा करना और सहमति बनाना।
हर साल, विश्व सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष, 2025 में इसका आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में किया जा रहा है।
इस दौरान एसबीएम वेस्ट टू वेल्थ पीएमएस नामक पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
• इस पोर्टल को परियोजना निगरानी को बढ़ाने, डेटा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने और संसाधन साझा करने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे वेस्ट टू वेल्थ के मिशन के व्यापक उद्देश्य का समर्थन किया जा सके।
‘जयपुर घोषणा’ को अपनाना
• एशिया-प्रशांत देशों को सर्कुलर अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए एक ऐतिहासिक नीति रूपरेखा (2025-34)
• इस घोषणा के तहत C-3 (सिटीज कोलिशन फॉर सर्कुलरिटीज) के मापदण्डों पर बल दिया जाएगा।
सर्कुलरिटी के लिये शहरों का गठबंधन (C-3)
• हाल ही केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने सर्कुलरिटी के लिये शहरों का गठबंधन (C-3) की घोषणा की।
• यह सतत् शहरी विकास के लिये शहर-दर-शहर सहयोग, ज्ञान-साझाकरण और निजी क्षेत्र की साझेदारी के लिये एक बहुराष्ट्रीय गठबंधन है।
• इसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नगरों को अपशिष्ट प्रबंधन एवं संसाधन दक्षता से जुड़ी चुनौतियों के समाधान में सहयोग प्रदान करना है।
सिटीज 2.0
• जयपुर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम के दौरान CITIIS 2.0 के लिये एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गये, जो शहरी स्थिरता पहलों में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में स्थापित होगा।
• इस पहल के तहत सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन 2.0 (CITIIS 2.0) के लिये 1,800 करोड़ रुपए के समझौतों की घोषणा की गई।
इसके तहत 14 राज्यों के 18 शहरों में समयबद्ध रूप से परियोजनाओं को लागू कर कचरा प्रबंधन संयत्र लगाने, कचरे से खाद, कचरे से ऊर्जा बनाने पर जोर दिया गया है।
सर्कुलर (चक्रीय) अर्थव्यवस्था
• चक्रीय अर्थव्यवस्था एक ऐसी प्रणाली है, जहाँ सामग्री कभी भी अपशिष्ट में परिवर्तित नहीं होती और प्राकृतिक संसाधनों का पुनरुद्धार संभव होता है।
• इस प्रणाली में उत्पादों एवं सामग्रियों को रखरखाव, पुनः उपयोग, नवीनीकरण, पुनर्निर्माण, पुनर्चक्रण और खाद निर्माण जैसी प्रक्रियाओं के माध्यम से सतत् परिसंचरण में बनाए रखा जाता है।
• चक्रीय अर्थव्यवस्था का उद्देश्य सीमित संसाधनों के अत्यधिक दोहन से मुक्त आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है।
• यह जलवायु परिवर्तन, जैवविविधता की हानि, अपशिष्ट प्रबंधन और प्रदूषण जैसी वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटने में सहायक सिद्ध होती है।
राजस्थान में सर्कुलर इकोनॉमी
• राज्य में पर्यावरण प्रबंधन केंद्र की स्थापना की गई है, ताकि कचरा प्रबंधन और रिसाइक्लिंग को ज्यादा प्रभावी तरीके से किया जा सके।
• ट्रीटेड वॉटर के उपयोग के लिए नई नीति तैयार की जा रही है।
• मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों के जरिए नागरिकों को अनुपयोगी वस्तुओं के दान और पुनरुपयोग की सुविधा दी जा रही है।
• शहरी क्षेत्रों में एमआरएफ प्लांट्स के जरिए प्लास्टिक और रिसाइकल योग्य सामग्री को अलग कर ई-वेस्ट, बैटरी वेस्ट और खतरनाक कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।
• राजस्थान पहला राज्य है जिसने ग्रीन बजट पेश किया है।
• राज्य सरकार सर्कुलर इकॉनमी इंसेंटिव स्कीम लेकर आएगी, जो MSME और स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये तक की सहायता देगी।
• इसके साथ ही राजस्थान व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के माध्यम से पुराने वाहनों के निष्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारत में सर्कुलर इकोनॉमी
• स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता अभियान चलाया है। इसके साथ ही, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, सौर पैनल और कृषि अपशिष्ट जैसे 11 प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित सर्कुलर इकॉनमी रोडमैप तैयार किया गया है।
स्वावलंबन पोर्टल
• विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए भारत सरकार का पोर्टल।
3 मार्च को पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर टोंक रोड स्थित पशुधन भवन में पक्षियों के लिए चुग्गे और पानी के परिंडे बांधकर अभियान की शुरूआत की।
हाल ही बीकानेर में चतुर्थ राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित किया गया।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रो. (डॉ.) प्रमोद येवले को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति पद पर नियुक्त किया है।
हाल ही राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) तथा केन्द्र सरकार और तेलंगाना सरकार के उपक्रम सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के बीच एक एमओयू किया गया।
• एमओयू के तहत 1600 मेगावाट क्षमता की थर्मल आधारित परियोजनाएं तेलंगाना में स्थापित होंगी।
• इसमें से 800-800 मेगावाट बिजली तेलंगाना एवं राजस्थान दोनों राज्यों को मिलेगी।
स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 में राजस्थान द्वारा 2030 तक 125 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
हाल ही राज्य सरकार एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मध्य ऑस्ट्रेलिया इंडिया वाटर सेंटर (AWIC) के माध्यम से जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान हेतु साझा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
हाल ही राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर स्थित सुप्रसिद्ध फॉयसागर झील का नाम परिवर्तित कर 'वरुण सागर' कर दिया।
अजमेर में ट्रांसजेंडरों का पहला अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
बीबीसी अवार्ड्स 2024
• इंडियन पैरा-स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर:– अवनि लेखरा (निशानेबाजी)
राजस्थान-एमपी में चीता कॉरिडोर
• चीतों के लिए कूनो से गांधीसागर अभयारण्य तक लैंडस्केप निर्धारित कर दिया गया है। इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान का 17 हजार वर्ग किमी क्षेत्र आएगा।
• MP (61%) तथा राजस्थान (37%) तथा कुछ क्षेत्र यूपी का भी शामिल किया गया है।
• राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र कोटा संभाग का होगा।
राजस्थान का दूसरा हैंगिंग ब्रिज
• बांसवाड़ा जिले में गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा पर माही व अनास नदी के संगम पर कोटा के बाद राजस्थान का दूसरा हैंगिंग ब्रिज लेकिन सेंसर सपोर्ट टेक्नोलॉजी वाला पहला हैंगिंग ब्रिज बन रहा है।
• कोटा का ब्रिज डेढ़ किलोमीटर लंबा है और यह 906 मीटर लंबा है।
विकसित भारत युवा संसद
• माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
राज्य में सहकारिता एवं वन विभाग के सामंजस्य से मध्य प्रदेश का मॉडल लागू किया जा सकता है। इससे प्रदेश के तेंदू पत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहित उत्पाद का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।
राजीविका रंगोत्सव - 2025
• शुभारंभ:- मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा।
पालीघाट (सवाई माधोपुर) में घड़ियाल रियरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
• इस केंद्र में घड़ियाल के अण्डों को नदी के आसपास के क्षेत्रों से उठाकर इन्क्यूबेशन पिट में रख कर उनका पालन किया जाएगा तथा उसके बाद उन्हें नदी में छोड़ा जाएगा।
बर्लिन (जर्मनी) में पेसिफिक एशिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन' ने राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया के सम्मान से सम्मानित किया है।
पशुधन में दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार सेक्स सोर्टेड सीमन तकनीक को बढ़ावा दे रही है।
इस तकनीक से बछड़ी पैदा होने की संभावना 85 से 90% तक हो जाती है।
• सेक्स सोर्टेड सीमन के उत्पादन के लिए बस्सी में एनडीडीबी के सहयोग से लैब स्थापित किया जाएगा जिसमें स्थानीय स्तर पर सीमन का उत्पादन होगा।
बीकानेर की एंजिला स्वामी मिसेज यूनिवर्स 2025 बनी है।
राजस्थान रोडवेज को मिले 3 श्रेणियों में पुरस्कार
• नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट अवार्ड श्रेणी में राजस्थान रोडवेज को रोड सेफ्टी, नॉन ट्रैफिक रिवेन्यू एवं एम्पलाई प्रोडक्टिविटी अवार्ड (ग्रामीण) श्रेणी में रनर अप का पुरस्कार दिया जाएगा।
हाल ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधान सभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शुभारंभ किया।
राजस्थान ऐसा पहला प्रदेश है जहां विधायकों और पूर्व विधायकों के लिए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया है।
प्राणी मित्र और जीव दया पुरस्कार समारोह कार्यक्रम
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड शुरू।
जीवन पर्यंत पशु सेवा (व्यक्तिगत):- हरनारायण सोनी (ओसियां, जोधपुर)
पन्नाधाय जयंती:- 8 मार्च
पन्नाधाय का एकमात्र पैनोरमा उनके ससुराल कमेरी गांव में है। उनके पीहर (चित्तौड़गढ़ के पांडोली) में भी पन्नाधाय का पैनोरमा बनाया जा रहा है।
जानकीलाल भांड (भीलवाड़ा)
• बहुरूपिया कलाकार
• मंकी मैन के नाम से प्रसिद्ध।
• पद्मश्री से सम्मानित।
• 1990 में ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में पॉपुलर सेलिब्रेशन ऑपरेशन आर्ट एंड कल्चर सम्मान।
IIFA अवार्ड्स 2025
• 8 से 9 मार्च, 2025 तक जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया।
• इस कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित करते हुए अपनी 25वीं वर्षगाँठ (सिल्वर जुबली) मनाई गई।
• किरण राव की सोशल ड्रामा फिल्म लापता लेडीज़ को सर्वाधिक पुरस्कार मिले, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कई पुरस्कार शामिल हैं।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया 3 के लिये सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (पुरुष) का पुरस्कार जीता, जबकि राघव जुयाल ने फिल्म किल के लिये सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका का पुरस्कार जीता।
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुरा स्थित रीको परिसर में आईफा गार्डन का उद्घाटन किया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान विधान सभा द्वारा प्रकाशित ‘’राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नवाचारों का एक वर्ष ‘’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
तेरे मेरे सपने
• राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला दिवस (8 मार्च 2025) के अवसर पर देश के 9 राज्यों में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र 'तेरे मेरे सपने' की शुरुआत की है।
• उद्देश्य:- युवकों व युवतियों को विवाह के पहले मानसिक व भावनात्मक रूप से तैयार करना।
• राजस्थान सहित 9 राज्यों में 21 केंद्र के साथ शुरुआत की गई है।
• राजस्थान में केंद्र:- बीकानेर, उदयपुर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च)
• मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर लाडो प्रोत्साहन योजना में प्रदान की जाने वाली राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए किये जाने की घोषणा की गई।
• राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में आंगनबाडी कार्यकर्ता, साथिनों और मानदेय कर्मियों का मानदेय 10% बढ़ा दिया गया है।
• बजट 2025-26 के तहत मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना में अब सप्ताह में तीन दिन दूध के स्थान पर सप्ताह में पांच दिन दूध दिया जाएगा।
• महिला सशक्तिकरण की शुरुआत घर से ही होती है और जब महिलाओं को परिवार से ही समान अवसर मिलेंगे तभी वे समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी।
8 मार्च को मंत्रिमण्डल की बैठक के निर्णय
राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट्स (कंट्रोल एण्ड रेगुलेशन) विधेयक 2025 लाया जाएगा।
• हाल ही राजस्थान मत्रिमंडल ने राज्य के कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने और विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं उनके अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिये ‘राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक-2025 को मंजूरी दी।
• यह विधेयक राज्य सरकार के नियंत्रण में आने वाले सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और संस्थानों पर लागू होगा।
• राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक-2025 के तहत सभी कोचिंग संस्थानों के लिये पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।
50 या 50 से अधिक अध्ययनरत छात्रों वाले कोचिंग सेन्टर्स को कानूनी दायरे में लाया जायेगा
• इसके अलावा, नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान कोचिंग सेंटर (कंट्रोल एण्ड रेगुलेशन) अथॉरिटी का गठन किया जाएगा।
अथॉरिटी के अधीन प्रत्येक जिले में जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक जिला समिति का गठन किया जाएगा।
विधेयक का उद्देश्य:
इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।
यह कोचिंग संस्थानों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के साथ-साथ छात्रों के लिये सुरक्षित और सहयोगी वातावरण प्रदान करने पर केंद्रित है।
पारदर्शिता और निगरानी:
कोचिंग संस्थानों की पारदर्शिता और निगरानी के लिये राज्य स्तरीय पोर्टल और 24x7 हेल्पलाइन की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता और अन्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
दंड और अनुपालन:
नियमों के उल्लंघन पर सख्त दंड का प्रावधान किया गया है, जिसमें पहले अपराध पर ₹2 लाख, दूसरे अपराध पर ₹5 लाख का जुर्माना और बार-बार उल्लंघन करने पर पंजीकरण रद्द करने का दंड शामिल है।
राजस्थान कौशल विकास नीति-2025
• राजस्थान मंत्रिमंडल ने राज्य में युवाओं के कौशल विकास और रोज़गार सृजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान कौशल विकास नीति-2025 को मंजूरी दी है।
• उद्देश्य:- युवाओं को आधुनिक औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित करना और उन्हें रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।
इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिये कार्यबल तैयार करते हुए औद्योगिक विकास में तेज़ी लाना है।
• इस नीति के माध्यम से ITI को नए युग के उन्नत कौशल केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।
ITI में नए कोर्स, मॉड्यूल और उद्योगों के साथ ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
सभी संभागीय मुख्यालयों में मॉडल कैरियर सेंटर स्थापित कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, कैरियर परामर्श, इंटर्नशिप और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।
राज्य कौशल नीति के अन्तर्गत ऑटोमेशन, AI, मशीन लर्निंग, आईओटी, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक तकनीक वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर युवाओं को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार किया जाएगा।
स्थानीय औद्योगिक क्लस्टरों के पास कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
रिक्रूट, ट्रेन, डेप्लॉय मॉडल के तहत स्थानीय उद्योगों की जरूरतों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
• इस नीति में अनुभवी श्रमिकों के कौशल प्रमाणीकरण, पुन: कौशल (Reskilling) और कौशल उन्नयन (Upskilling) कार्यक्रमों पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि श्रमिक बदलते औद्योगिक वातावरण में तालमेल बिठा सकें।
दिव्यांगजन के लिए समान अवसर नीति
मंत्रिमण्डल की बैठक में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में दिव्यांगजन के लिए समान अवसर नीति को मंजूरी प्रदान की गई।
• यह नीति सरकारी कार्यालयों में विशेष योग्यजन के प्रवेश हेतु बाधा मुक्त पहुँच की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
• सरकारी कार्यालयों में भवन, फर्नीचर, साधन-सुविधाओं सहित सभी भौतिक और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित की जाएगी।
हाल ही 'आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान' द्वारा 'नेत्रदानी परिवार सम्मान समारोह' आयोजित किया गया।
संविधान निर्माण के 75 साल पूर्ण होेने के अवसर पर कोरो इंडिया द्वारा समता महोत्सव 2025 आयोजित किया गया।
देशी पशुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पाली जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंडिजिनस फार्म की स्थापना की जाएगी
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बस्सी के ग्राम हिंगोनिया स्थित गौ पुनर्वास केंद्र में पौधारोपण कर इको फ्रेंडली क्लब हाउस का शुभारंभ किया।
पहचान पोर्टल
• इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन का कार्य ऑनलाईन किया जाता है।
हाल ही जाम्बिया के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में सहकारी बैंकों और समितियों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष:- 2025
हाल ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में पाटली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।
हाल ही राज्य के गौ तथा भैंस वंशीय पशुओं के लिए एफएमडी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। यह सघन अभियान 18 मार्च से 17 मई तक चलेगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने “पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना” के तहत प्रदेश के 5000 गाँवों को गरीबी मुक्त बनाने की घोषणा की है।
• इस योजना के अंतर्गत चिह्नित गाँवों के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के उद्देश्य से 300 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
• इसके तहत अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को पट्टे प्रदान किये जाएंगे।
• योजना के प्रथम चरण में 5,000 गाँवों को शामिल किया जाएगा, जहाँ सरकार द्वारा विकास योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों, कौशल विकास कार्यक्रमों तथा वित्तीय सहायता की व्यवस्था की जाएगी।
• इसके अतिरिक्त, प्रमुख ज़िला सड़कों (MDR) के माध्यम से गाँवों को बेहतर परिवहन सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी, जिससे संपर्क और आजीविका के अवसरों में वृद्धि होगी।
उद्देश्य:-
यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगी और राज्य को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगी।
सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना तथा गरीबी उन्मूलन करना है।
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस
• 21 मार्च, 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
• इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वन संरक्षण, पर्यटन एवं जलवायु परिवर्तन से जुड़ें कई कार्यक्रमों की शुरुआत की।
• मुख्यमंत्री ने जयपुर में वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास किया।
• सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में इको टूरिज्म फैसिलिटीज़ एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की शुरुआत की गई।
• डीजी-वन एप का उद्घाटन किया गया, जो वन विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु आईटी तकनीक पर आधारित है।
राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, 2024
• 21 मार्च, 2025 को राजस्थान विधानसभा ने "राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, 2024" को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• इस विधेयक का उद्देश्य आपातकाल (25 जून, 1975 - 21 मार्च, 1977) के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिये संघर्ष करने वाले सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित करना है।
• सभी पात्र लोकतंत्र सेनानियों को ₹20,000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
बाजरा उत्पादन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।
मिशन हरियालो राजस्थान
• राजस्थान सरकार ने "हरियालो राजस्थान अभियान" के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
• हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज के अवसर पर की गई।
• मुख्यमंत्री ने दूदू ज़िले के गाहोता में एक पीपल का पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
• 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान से प्रेरित होकर, राज्य सरकार ने 'मिशन हरियालो राजस्थान' के तहत अगले पाँच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
• इसके अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 7 करोड़ पौधे लगाए गए।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान
• यह एक विशेष देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान है, जिसे 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया है।
राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए 21 मार्च से 23 मार्च तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र में ‘विजयदान देथा साहित्य उत्सव’ का आयोजन किया गया।
हाल ही राजस्थान की सुनीता धोबी ने ग्रेटर नोएडा (UP) में आयोजित 22वीं सीनियर पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 79 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पानी देवी
• राजस्थान की पानी देवी (93 वर्ष) ने बेंगलुरु में संपन्न मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 90 प्लस आयु वर्ग में डिस्कस थ्रो, शॉट पुट और 100 मीटर दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीते।
• 100 मीटर दौड़ 45 सैकंड में पूरी की।
नागौर के डेगाना की रेवंत पहाड़ी में टंगस्टन के 13.39 व लिथियम के 6.33 मिलियन टन के भंडार उपलब्ध है।
लिथियम
• यह एक नॉन फेरस मेटल है जिसका उपयोग मोबाइल लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है।
राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (RMSCL) को ET गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
हाल ही उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया। उन्हें उदयपुर को वेडिंग डेस्टिनेशन सिटी बनाने व रणजी खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है।
हाल ही रामनिवास बाग स्थित जयपुर जंतुआलय में राजस्थान में पहली बार अंडे से शुतुरमुर्ग बाहर आया है।
चेन्नई से लाए गए शुतुरमुर्ग के जोड़े का प्रजनन सफल रहा है।
गौरतलब है कि शुतुरमुर्ग अवंतिका ने फरवरी में 11 अंडे दिए थे।
हाल ही भारत की सबसे दुर्लभ वाइल्ड कैट्स में से एक कैराकल को पहली बार राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में देखा गया।
यह मध्यम आकार की और स्थानीय रूप से संकटग्रस्त बिल्ली है।
एकमुश्त समझौता योजना (OTS)
• राजस्थान सरकार ने किसानों एवं लघु उद्यमियों के लिये एकमुश्त समझौता योजना (OTS) लागू करने की घोषणा की है।
• प्रमुख उद्देश्य:- किसानों और लघु उद्यमियों को वित्तीय संकट से बचाना और भूमि विकास बैंकों की स्थिरता सुनिश्चित करना है।
• इस योजना के तहत, यदि ऋणी 1 जुलाई, 2024 तक अवधिपार हो चुके मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण के मूलधन की 100% राशि जमा करते हैं, तो उन्हें ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।
• इसके अलावा, 5 प्रतिशत अनुदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पात्र ऋणी सदस्य पुनः ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
अभिमान अवार्ड
• राजस्थान क्रिकेट संघ ने 25 मार्च 2025 को पहली बार बेस्ट क्रिकेटरों को अवार्ड प्रदान किए।
• पुरस्कार:- ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और ₹51,000
• सीनियर कैटेगरी में हनुमंत सिंह अवार्ड महिपाल लोमरोर और सुमन मीणा को दिया गया।
• अंडर-23 में सलीम दुर्रानी अवार्ड मोहित छांगरा और उषा परेरिया को दिया गया।
• अंडर-19 में किशन रूंगटा अवार्ड जतिन सैनी और मैना सियोल को दिया गया।
• अंडर-16 में लक्ष्मण सिंह अवार्ड यथार्थ भारद्वाज और धृति माथुर (अंडर-15) को दिया गया।
• एमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड कार्तिक शर्मा और आयुषि गर्ग को दिया गया।
• मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड:-
कमल मोरारका, अशोक ओहरी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, राकेश अग्रवाल को दिया गया।
पहली बार एक पूर्व खेल पत्रकार एस एल मथुरिया को भी मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में एक लाख रुपए, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
SL मथुरिया
• राजस्थान में खेल पत्रकारिता की नींव रखने वाले एस एल मथुरिया को राजस्थान में खेल पत्रकारिता का जनक माना जाता है।
• उन्होंने 60, 70 और 80 के दशक में खेल पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
नोट:- मथुरा दास माथुर के नाम से राजस्थान में पुरुष क्रिकेटरों और सुंदर कांति जोशी के नाम से महिला क्रिकेटरों को अवार्ड भी दिए जाते हैं।
राजस्थान दिवस उत्सव (25 से 31 मार्च)
• 25 मार्च को मरूधरा बाड़मेर में मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन’ आयोजित किया गया।
• 26 मार्च को बीकानेर में ‘किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम’
• 27 मार्च को भरतपुर में ‘गरीब एवं अन्त्योदय’ का मुख्य कार्यक्रम।
• 28 मार्च को भीलवाड़ा में ‘सुशासन समारोह’
• 29 मार्च को कोटा में ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’
• राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को एवं राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
25 मार्च को पर्यटन विभाग और राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के शिल्पग्राम में क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार का आगाज हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भविष्य में भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही 'राजस्थान दिवस' मनाने की घोषणा की है।
राजस्थान की तीन युवतियों का राष्ट्रीय युवा संसद के लिए चयन हुआ है।
जयपुर की हर्षिता शर्मा, बीकानेर की मनीषा जोशी और अलवर की रिंकी खातून।
राजस्थान हाई कोर्ट को वकील कोटा से 4 न्यायाधीश मिले हैं।
• अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है।
1. आनंद शर्मा
2. सुनील बेनीवाल।
3. मुकेश राजपुरोहित।
4. संदीप शाह।
स्टेट रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन केंद्र का उपकेंद्र
(राज्य सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र का उपकेंद्र)
• जयपुर में बनाया जा रहा है।
• सैटेलाइट इमेजरी एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से विभिन्न काम किए जा सकेंगे -
1. जंगल एवं प्राकृतिक संसाधनों की सही सीमाएं तय करने में मदद ताकि उनकी सुरक्षा की जा सके।
2. मिट्टी की गुणवत्ता का पता किया जा सकेगा।
3. जल संरक्षण की अच्छी योजनाएं बनाई जा सकेंगी।
4. मास्टर प्लान हेतु हाई रेजोल्यूशन डेटा उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
5. सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग।
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट
• राज्य सरकार ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का दायरा बढ़ाते हुए उसमें 250 यूनिट की और मंजूरी दे दी है अब पेट्रोलिंग यूनिटों की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी।
• सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं बाजारों में महिला एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए कालिका यूनिट का गठन किया गया है।
• यूनिट वर्तमान में दो शिफ्ट में चलती है।
राजस्थान पर्यटन को विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरूस्कार
• आमेर किले को बेस्ट हेरिटेज श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ विरासत गंतव्य श्रेणी) में, कुंभलगढ़ को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ पर्वतीय गंतव्य श्रेणी) तथा बीकानेर का बेस्ट कलीनेरी डेस्टीनेशन श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ पाक-कला) श्रेणी में।
भीलवाड़ा में विकास एवं सुशासन उत्सव को
• इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए जिलों में डीएमएफटी के गठन, हरित अरावली विकास परियोजना, अन्नपूर्णा भण्डार, रजिस्ट्रार कार्यालय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलने के दिशा-निर्देश जारी किए।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने "हेल्थकेयर पायनियर्स ऑफ राजस्थान" कॉफी बुक का लोकार्पण किया।
गिव अप अभियान
• शुरुआत:- नवंबर 2024
• सक्षम एवं अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ स्वेच्छा से छोड़ने के लिये प्रेरित करना।
• राजस्थान में ‘गिवअप अभियान’ के तहत 13 लाख से ज्यादा सक्षम लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटाया, जिससे सरकार पर 246 करोड़ रुपये का वित्तीय भार कम हुआ।
राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर अमर जवान ज्योति पर रन फॉर फिट दौड़ आयोजित की गई।
हाल ही जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने उदयपुर जिले के बाल चिकित्सालय के सिकल सेल एक्सीलेंस सेंटर में भारत के पहले सिकल सेल वेलनेस हब का शुभारंभ किया।
आनासागर
• हाल ही सर्वोच्च नयायालय ने राजस्थान सरकार को अजमेर की आना सागर झील किनारे बने सेवेन वंडर्स और फूड कोर्ट को हटाने का आदेश दिया।
• सर्वोच्च नयायालय ने सेवन वंडर पार्क को छह महीने के भीतर हटाने या अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है, जबकि फूड कोर्ट को 7 अप्रैल, 2025 तक पूरी तरह • ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, नयायालय ने स्पष्ट किया कि वेटलैंड क्षेत्र को जितना नुकसान पहुँचा है, उतना ही नया वेटलैंड सिटी एरिया में विकसित किया जाए।
कर्रा रोग (बॉटूलिज्म) का प्रसार राजस्थान के पश्चिमी ज़िलों – जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा और फलौदी में देखा गया है। ये ज़िले शुष्क और अर्ध-शुष्क जलवायु वाले क्षेत्र हैं, जहाँ पशुपालन मुख्य रूप से आजीविका का आधार है।
हाल ही में इस रोग के कारण जैसलमेर में 36 और फलौदी में 2 पशुओं की मृत्यु हो गई।
राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025
• हाल ही विधानसभा में कोचिंग सेंटरों को नियंत्रित और विनियमित करने के लिये राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025 प्रस्तुत किया गया।
• उद्देश्य:-
इस विधेयक का उद्देश्य कोचिंग संस्थानों के व्यावसायीकरण पर अंकुश लगाना, छात्र कल्याण सुनिश्चित करना तथा छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकना है।
आवश्यकता
राजस्थान, विशेषकर कोटा में हर साल लाखों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन अत्यधिक दबाव, मानसिक तनाव और असफलता के भय के कारण आत्महत्या की घटनाएँ बढ़ रही हैं।
विधेयक के प्रमुख प्रावधान
अनिवार्य पंजीकरण: सभी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। विशेष रूप से, 50 या अधिक छात्रों वाले कोचिंग सेंटर कानूनी दायरे में आएंगे।
जुर्माने का प्रावधान: यदि कोई कोचिंग सेंटर पंजीकरण शर्तों का उल्लंघन करता है, तो पहली बार 2 लाख रुपए और दूसरी बार 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बार-बार नियमों के उल्लंघन पर पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।
विनियमन प्राधिकरण की स्थापना: नए नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये ‘राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन प्राधिकरण’ का गठन किया जाएगा।
शुल्क नियंत्रण:
कोचिंग सेंटरों द्वारा मनमाने शुल्क वसूलने पर रोक लगेगी और शुल्क को उचित एवं तर्कसंगत बनाया जाएगा।
शुल्क के सभी प्रकार के भुगतान पर रसीदें देना अनिवार्य होगा।
यदि कोई छात्र बीच में कोर्स छोड़ता है, तो 10 दिनों के भीतर आनुपातिक आधार पर शेष शुल्क वापस करना होगा।
संपूर्ण शुल्क एकमुश्त लेने की मनाही होगी और छात्रों को कम-से-कम चार किस्तों में भुगतान का विकल्प देना होगा।
भ्रामक विज्ञापनों पर रोक: झूठे दावों, उच्च रैंक या अंकों की गारंटी वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
कक्षा की अधिकतम समय-सीमा: छात्रों में थकान कम करने के लिये, कोचिंग कक्षाओं की अधिकतम अवधि प्रति दिन 5 घंटे तय की गई है। साथ ही, सप्ताह में एक दिन अवकाश अनिवार्य होगा।
काउंसलिंग प्रणाली: छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोचिंग सेंटरों में काउंसलिंग सिस्टम विकसित करने का प्रावधान किया गया है।
शिकायत निवारण समिति: छात्र, अभिभावक एवं शिक्षकों की शिकायतों के निवारण के लिये ज़िला स्तर पर एक समिति गठित की जाएगी, जो 30 दिनों के भीतर समाधान प्रदान करेगी।
SAVE WATER
0 Comments