विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा वार्षिक कैलेण्डर 2025 का विमोचन किया।
लोकायुक्त, प्रताप कृष्ण लोहरा ने दिनांक 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि का 36 वां वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह:- 1 से 31 जनवरी 2025
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान
• यह अभियान जल संचयन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए “कैच द रेन“ से प्रेरित है।
• गत अक्टूबर माह में सूरत में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने 'कर्मभूमि से जन्मभूमि-जल संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन' कार्यक्रम की रूपरेखा रखी थी।
• इस अभियान के तहत जन सहयोग से, राजस्थान में वाटर रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
• शुरुआती स्तर पर इस अभियान के अंतर्गत सिरोही, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और जयपुर जिलों में कार्य प्रारम्भ किए गए हैं।
यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, सड़क हादसों में कमी लाने एवं जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जयपुर परवाह (केयर) अभियान का संचालन किया जा रहा है।
हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सावित्रीबाई फुले जयंती (3 जनवरी) के अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय सावंगी में सावित्रीबाई फुले अभ्यास केंद्रों का लोकार्पण किया।
राजस्थान के कृषि उत्कृष्टता केंद्र, राज्य की जलवायु के अनुकूल देशी वृक्षों के रोपण को बढ़ावा देने के लिये तमिलनाडु के नर्सरी मॉडल का अध्ययन करेंगे।
सुपोषित मां अभियान (तीसरा चरण)
• 3 जनवरी 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में गरीब एवं वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित ‘‘सुपोषित मां’’ अभियान के तीसरे चरण का शुभारम्भ किया।
• उल्लेखनीय है कि ओम बिरला ने वर्ष 2020 में सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की थी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति
• परिवर्तित बजट घोषणा:- 2024-25
• जारी:- 5 जनवरी 2025
• विभाग:- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
• राजस्थान सरकार ने पहली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति जारी की है।
• इस नीति के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (नव प्रसारकों) को दो श्रेणियों में बांटा गया है:-
1. श्रेणी ए:- जिनके 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स है।
इन्हें प्रतिमाह ₹25,000 मिलेंगे
2. श्रेणी बी:- जिनके 7000 से लेकर 1लाख तक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स है।
इन्हें प्रतिमाह ₹15,000 मिलेंगे
• बीच माह में छोड़ने वालों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
2. श्रेणी बी:- जिनके 7000 से लेकर 1लाख तक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स है।
इन्हें प्रतिमाह ₹15,000 मिलेंगे
• बीच माह में छोड़ने वालों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
• जिला स्तर पर दोनों श्रेणी में एक-एक नव प्रसारक और संभाग स्तर पर श्रेणी ए में दो एवं श्रेणी बी में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा।
• जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी इन नव प्रसारकों के मेंटर के रूप में इनके कार्य की निगरानी करेंगे।
• विभाग इन नव प्रसारकों को कंटेंट क्रिएशन का कौशल हासिल करने में मदद करेंगे
• नव प्रसारक फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों से संबंधित एक पोस्ट प्रतिदिन अपलोड करेंगे।
साथ ही, सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट्स को प्रतिदिन शेयर अथवा री-पोस्ट कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छत्रपति संभाजी नगर में राष्ट्रीय सौर दिनदर्शिका कैलेंडर का लोकार्पण किया।
राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024
• इस दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए।
• निवेश सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षरित प्रस्तावों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की देखरेख में 3 स्तरीय निगरानी संरचना तैयार की गई हैं।
1. ए श्रेणी में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में की जाएगी।
2. बी श्रेणी में 100 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ रुपये तक के निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में की जाएगी।
3. सी श्रेणी:- 100 करोड़ रुपये से कम के निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा।
युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के SMS स्टेडियम में राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए अध्यायों को क्रियाशील करने और 12 मौजूदा अध्यायों को पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए,
5 नए घरेलू चैप्टर:- भुवनेश्वर, दिल्ली, पुणे, रांची और गुवाहाटी
9 नए अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर:- दुबई (यूएई), म्यूनिख (जर्मनी), रियाद (सऊदी अरब), टोक्यो (जापान), सिंगापुर, दोहा (कतर), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), नैरोबी (केन्या) और कंपाला (युगांडा)
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का शुभारंभ किया।
• प्रदेश में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी।
• साथ ही, प्रदेश में हस्तशिल्प, हैंडलूम और MSME के 50 नए क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।
जयपुर में 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए आपरेशन फ्री स्काई अभियान चलाया जाएगा।
हाल ही वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने भीलवाड़ा में हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले का उदघाटन किया।
प्रवासी राजस्थानी डॉ. रामनिवास को भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
डॉ. रामनिवास ने राजस्थान में अपनी शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में म्यांमार में भिक्षुओं को संस्कृत पढ़ा रहे हैं।
हाल ही उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जोधपुर में भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ, राजस्थान के 63वां वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उदयपुर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के चिंतन शिविर का उद्घाटन किया।
ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम 2025
• संस्करण:- 10वां
• किशनगढ़ (अजमेर) में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स और रीको द्वारा आयोजित।
अपडेट जारी....
0 Comments