विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा वार्षिक कैलेण्डर 2025 का विमोचन किया।
लोकायुक्त, प्रताप कृष्ण लोहरा ने दिनांक 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि का 36 वां वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह:- 1 से 31 जनवरी 2025
मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना
• 14 दिसंबर 2024
• इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष आयु के 17 लाख बच्चों को सप्ताह में 3 दिन गर्म दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है।
• इससे बच्चों को बेहतर पोषण मिल रहा है।
मोना अग्रवाल
• जयपुर की पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल को वर्ष 2024 का अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
• मोना ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में शूटिंग में महिलाओं की 10मीटर एयर राइफल SH1 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था।
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान
• यह अभियान जल संचयन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए “कैच द रेन“ से प्रेरित है।
• गत अक्टूबर माह में सूरत में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने 'कर्मभूमि से जन्मभूमि-जल संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन' कार्यक्रम की रूपरेखा रखी थी।
• इस अभियान के तहत जन सहयोग से, राजस्थान में 45 हजार रैन वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर वर्ष 2027-28 तक बनाए जाने हैं, जो वर्षा का पानी संग्रहित कर भूमिगत पानी के स्तर को बढ़ाएंगे।
• शुरुआती स्तर पर इस अभियान के अंतर्गत सिरोही, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और जयपुर जिलों में कार्य प्रारम्भ किए गए हैं।
यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, सड़क हादसों में कमी लाने एवं जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जयपुर परवाह (केयर) अभियान का संचालन किया जा रहा है।
हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सावित्रीबाई फुले जयंती (3 जनवरी) के अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय सावंगी में सावित्रीबाई फुले अभ्यास केंद्रों का लोकार्पण किया।
राजस्थान के कृषि उत्कृष्टता केंद्र, राज्य की जलवायु के अनुकूल देशी वृक्षों के रोपण को बढ़ावा देने के लिये तमिलनाडु के नर्सरी मॉडल का अध्ययन करेंगे।
राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024
• लागू:- 9 दिसंबर 2024
• लक्ष्य:- 2029-30 तक 125GW
सौर ऊर्जा:- 90GW
पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा:- 25GW
हाइड्रो पम्प स्टोरेज ऊर्जा:- 10GW
• लागू:- 9 दिसंबर 2024
• लक्ष्य:- 2029-30 तक 125GW
सौर ऊर्जा:- 90GW
पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा:- 25GW
हाइड्रो पम्प स्टोरेज ऊर्जा:- 10GW
सुपोषित मां अभियान (तीसरा चरण)
• 3 जनवरी 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में गरीब एवं वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित ‘‘सुपोषित मां’’ अभियान के तीसरे चरण का शुभारम्भ किया।
• उल्लेखनीय है कि ओम बिरला ने वर्ष 2020 में सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की थी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति
• परिवर्तित बजट घोषणा:- 2024-25
• जारी:- 5 जनवरी 2025
• विभाग:- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
• राजस्थान सरकार ने पहली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति जारी की है।
• इस नीति के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (नव प्रसारकों) को दो श्रेणियों में बांटा गया है:-
1. श्रेणी ए:- जिनके 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स है।
इन्हें प्रतिमाह ₹25,000 मिलेंगे
2. श्रेणी बी:- जिनके 7000 से लेकर 1लाख तक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स है।
इन्हें प्रतिमाह ₹15,000 मिलेंगे
• बीच माह में छोड़ने वालों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
2. श्रेणी बी:- जिनके 7000 से लेकर 1लाख तक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स है।
इन्हें प्रतिमाह ₹15,000 मिलेंगे
• बीच माह में छोड़ने वालों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
• जिला स्तर पर दोनों श्रेणी में एक-एक नव प्रसारक और संभाग स्तर पर श्रेणी ए में दो एवं श्रेणी बी में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा।
• जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी इन नव प्रसारकों के मेंटर के रूप में इनके कार्य की निगरानी करेंगे।
• विभाग इन नव प्रसारकों को कंटेंट क्रिएशन का कौशल हासिल करने में मदद करेंगे
• नव प्रसारक फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों से संबंधित एक पोस्ट प्रतिदिन अपलोड करेंगे।
साथ ही, सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट्स को प्रतिदिन शेयर अथवा री-पोस्ट कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
राज्य में 25000 नंद घर स्थापित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने वेदांता समूह अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के साथ एमओयू किया है।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छत्रपति संभाजी नगर में राष्ट्रीय सौर दिनदर्शिका कैलेंडर का लोकार्पण किया।
राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024
• इस दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए।
• निवेश सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षरित प्रस्तावों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की देखरेख में 3 स्तरीय निगरानी संरचना तैयार की गई हैं।
1. ए श्रेणी में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में की जाएगी।
2. बी श्रेणी में 100 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ रुपये तक के निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में की जाएगी।
3. सी श्रेणी:- 100 करोड़ रुपये से कम के निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा।
युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के SMS स्टेडियम में राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए अध्यायों को क्रियाशील करने और 12 मौजूदा अध्यायों को पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए,
5 नए घरेलू चैप्टर:- भुवनेश्वर, दिल्ली, पुणे, रांची और गुवाहाटी
9 नए अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर:- दुबई (यूएई), म्यूनिख (जर्मनी), रियाद (सऊदी अरब), टोक्यो (जापान), सिंगापुर, दोहा (कतर), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), नैरोबी (केन्या) और कंपाला (युगांडा)
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का शुभारंभ किया।
• प्रदेश में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी।
• साथ ही, प्रदेश में हस्तशिल्प, हैंडलूम और MSME के 50 नए क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।
देश की सबसे बड़ी इंफ्रारेड वेधशाला
• माउंट आबू में 1680 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित देश की पहली इंफ्रारेड वेधशाला में देश का दूसरा सबसे बड़ा 2.5 मीटर का टेलीस्कोप "ब्रह्मा" वर्ष 2025 में काम करना शुरू कर देगा।
• देश का सबसे बड़ा टेलीस्कोप (3.6m):- देवस्थल (नैनीताल)
• माउंट आबू में दूसरा सबसे बड़ा स्टीयरेबल टेलीस्कोप है जिसे फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री (PRL) और बेल्जियम के AMOS (एडवांस्ड मैकेनिकल एंड ऑप्टिकल सिस्टम) ने विकसित किया है।
• इसमें PRL में बना एशिया का सबसे एडवांस स्पेक्ट्रोग्राफ पारस-2 भी लगा है।
हाल ही पश्चिम बंगाल में आयोजित 43वीं जूनियर (अंडर 19) नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में गर्ल्स टीम ने पहली बार रजत पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
• गर्ल्स टीम दूसरे स्थान पर और बॉयज टीम तीसरे स्थान पर रही।
67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप
• आयोजन:- नई दिल्ली
• राजस्थान का प्रदर्शन
कुल पदक:-9 (5G, 2S, 3B)
जयपुर में 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए आपरेशन फ्री स्काई अभियान चलाया जाएगा।
हाल ही वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने भीलवाड़ा में हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले का उदघाटन किया।
प्रवासी राजस्थानी डॉ. रामनिवास को भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
डॉ. रामनिवास ने राजस्थान में अपनी शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में म्यांमार में भिक्षुओं को संस्कृत पढ़ा रहे हैं।
हाल ही उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जोधपुर में भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ, राजस्थान के 63वां वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उदयपुर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के चिंतन शिविर का उद्घाटन किया।
मरू उड़ान अभियान (बाड़मेर)
• बाड़मेर की जिला कलक्टर टीना डाबी की महिला सशक्तिकरण के लिए अभिनव पहल।
• बाड़मेर में शुरू:- 9नवंबर 2024
• उद्देश्य:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राशि लेप्स होने से बचाने हेतु इसका सदुपयोग करते हुए 11 तरह के विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू किए गए जिसमें सेल्फडिफेंस, ड्राइविंग, ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान, एंटरप्रेन्योरशिप, वित्तीय प्रबंधन वर्कशॉप, साइबर अपराधों से बचाव, करियर काउंसलिंग, मिलेट कुकीज प्रशिक्षण, जैसे महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम शामिल है।
राजस्थान मरू उड़ान:-
राजस्थान के संपूर्ण जिलों में शुरू:- 9जनवरी 2025 से
ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम 2025
• संस्करण:- 10वां
• आयोजन:- 9-10 जनवरी
• किशनगढ़ (अजमेर) में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स और रीको द्वारा आयोजित।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर बेसिन से ऑयल रिकवरी बढ़ाने के लिए मंगला इनफिल में एक नए वेलपैड की आधारशिला रखी है।
ऊंट महोत्सव
• बीकानेर (10-12 जनवरी, 2025)
• यह महोत्सव आवण री मनुहार के साथ शुरू होता है।
प्रदेश की पहली सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजना:- मेज नदी (बूंदी)
ख्वाइश शर्मा (सीकर)
• भोपाल में आयोजित 67वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप स्वर्ण और रजत पदक जीते।
चीन के शेनझेन में आयोजित वर्ल्ड इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड में जयपुर के छात्र अरमान मलिक ने रजत पदक जीता।
खेलों को प्रोत्साहन
• ग्रामीण बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में आवासीय बालिका खेल संस्थान स्थापित करेंगी।
• एक जिला-एक खेल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी भी स्थापित की जा रही है।
• ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
• कोेच और खेल विशेषज्ञ तैयार करने के लिए शीघ्र ही महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जाएगी।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 11 युवाओं को यूथ आइकॉन से सम्मानित किया है।
मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी (युवा दिवस) को बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित चतुर्थ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया।
ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर के अनुसार सौर ऊर्जा उत्पादन और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान देश में नम्बर वन है।
देश में रूफटॉप स्थापित क्षमता में गुजरात पहले, महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर है।
स्वामी विवेकान्द की जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर स्थित कोटड़ा स्थित विवेकानन्द पार्क में स्वामी विवेकानन्द की 13 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025
• आयोजन:- जोधपुर
• सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक एवं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की अध्यक्षता में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के तहत सहकार भारती जोधपुर महानगर की ओर से बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियाँ (पैक्स )और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पांच सदस्यीय एथलीट कमीशन में निर्विरोध सदस्य चुना गया है।
13 जनवरी 2025 को जयपुर जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए लाडेसर अभियान का शुभारंभ किया गया।
महिला आयोग आपके द्वार अभियान
• हाल ही महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित कर राहत देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से प्रारंभ किए गए महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत उदयपुर में महिला आयोग की ओर से संभाग स्तरीय जनसुनवाई रखी गई।
• राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष:- विजया के. रहाटकर।
हाल ही भीलवाड़ा में फ्लाइंग स्कूल को मंजूरी मिली है।
भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा।
• प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा की तलवाड़ा हवाई पट्टी में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
नोट:- प्रदेश की पहली फ्लाइंग अकैडमी किशनगढ़ एयरपोर्ट में खोली गई है इसका नाम अव्याना एविएशन अकादमी है।
• हाल ही मुख्यमंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए रीको को पचपदरा तहसील (बालोतरा) के ग्राम सिन्धियों की ढाणी में 74.50 हैक्टेयर भूमि और ग्राम खेमाबाबा नगर में 102 हैक्टेयर भूमि के आंवटन की स्वीकृति दी है।
• साथ ही भीलवाडा जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम पीपलून्द में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भी रीको को भूमि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
• इसके साथ ही उन्होंने 2000 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को जैसलमेर जिले की तहसील नाचना के ग्राम बोडाना में भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मकर संक्रांति के पर्व पर जल महल की पाल पर पतंग उत्सव (काइट फेस्टिवल) का ग़ुब्बारे एवं पतंग उड़ाकर शुभारंभ किया।
राजस्थान विधानसभा पेपरलैस
• विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अथक प्रयासों से राजस्थान विधानसभा को पेपरलैस बनाने की दृष्टि से 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र से नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) लागू किया जाएगा।
• विधायकगण सूचना तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से कार्य सम्पादित करेंगे।
• सदन में विधायकगण की सीटों पर आइपेड लगाये गये हैं।
प्रत्येक विधायक इस एप्लिकेशन के माध्यम से सदन से जुड़ी सभी जानकारी आईपेड पर देख सकेंगे।
• ऑनलाइन कार्य सम्पादन में उत्कृष्टता लाने के लिए विधायकगण 15 जनवरी को सदन में आइपेड पर भौतिक प्रशिक्षण भी लेंगे।
कंपोजिट रीजनल सेंटर
• केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने जामडोली स्थित केन्द्र सरकार के समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) के भवन का शिलान्यास किया।
• इस केंद्र के माध्यम से राजस्थान के दिव्यांगजनों तथा अन्य जरूरतमंद लाभार्थियों की पुनर्वास आवश्यकताओं की पूर्ति तो होगी ही, साथ ही भविष्य में पुनर्वास क्षेत्र में शैक्षिक पाठ्यक्रम संचालित करके नये पुनर्वास पेशेवरों की फसल भी तैयार की जाएगी।
कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व
• प्रदेश का छठा टाइगर रिजर्व होगा।
• 5 जिलों में रहेगा दायरा।
• कोर एरिया:- राजसमंद, पाली और उदयपुर।
• बफर एरिया:- ब्यावर और सिरोही।
भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के पर्वतारोही नीरज चौधरी को राजस्थान स्टेट इलेक्शन आइकॉन घोषित किया है।
• राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी:- नवीन महाजन।
यूनिटी मॉल
• जयपुर में ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ के तहत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा।
• जयपुर में भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम का निर्माण भी किया जाएगा।
राजकीय स्कूल्स को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करने की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की गई है।
समिति के अध्यक्ष व संयोजक:- डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा।
अन्य मंत्री शामिल:- मंत्री गजेंद्र सिंह, मदन दिलावर, सुमित गोदारा।
एग्रीस्टैक योजना
• 5 फरवरी 2025 से सम्पूर्ण राज्य में एग्रीस्टैक योजना का शुभारम्भ होगा।
• इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहाँ किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आई.डी. बनवाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।
• उल्लेखनीय है कि एग्रीस्टैक कृषि से संबंधित डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार की परियोजना है। इसके अंतर्गत डिजिटल रूप में क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री एवं भू-संदर्भित नक्शे का डेटाबेस निर्माण कर प्रत्येक किसान को विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी।
• इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर डेटा तैयार करने से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि में ऑटोमेशन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक किसानों की पहुंच आसान हो सकेगी।
• राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर दिसम्बर में सीकर जिले से इस मिशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया।
हाल ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में भारत सोलर एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया।
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पटना में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तिरुपति में अखिल भारतीय भोई समाज के प्रथम राष्ट्रीय महाधिवेशन का शुभारंभ किया।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण की शुभारम्भ किया।
राजस्थान वर्ष 2023-24 में देश भर में एक्जेम्प्लेरी परफॉरमेंस इन मिनरल ब्लॉक ऑक्शन में प्रथम स्थान पर रहा है।
देश का पहला अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग टेस्ट सेंटर
• अजमेर के सिंगावल में स्थित देश के पहले रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को देश के पहले अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के रूप में मान्यता मिली है।
• भारत और सऊदी अरब सरकार के बीच हुए समझौते के तहत सऊदी अरब में ड्राइविंग के लिए जाने वाले भारतीयों को इसके केंद्र पर अनिवार्य ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
• अजमेर के सिंगावल में स्थित देश के पहले रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को देश के पहले अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के रूप में मान्यता मिली है।
• भारत और सऊदी अरब सरकार के बीच हुए समझौते के तहत सऊदी अरब में ड्राइविंग के लिए जाने वाले भारतीयों को इसके केंद्र पर अनिवार्य ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) में यशराज चोपड़ा को 2025 का आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
हाल ही ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में एक राजसखी बायर-सेलर मीट आयोजित की गयी।
राजस्थान के प्रसिद्ध रंगकर्मी भानु भारती और नाट्य निर्देशक दौलत वेद को संस्कृति मंत्रालय की नेशनल अप्रेजल समिति (NAC) में सदस्य मनोनीत किया गया है।
• यह समिति टैगोर कल्चरल परिसर के कार्यों को सहायता प्रदान करेगी।
नारायण सागर बांध:- अजमेर
राजसमन्द जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शुरू किए गए 'प्रोजेक्ट श्रम संबल' के तहत 'निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना' से श्रमिकों के बच्चों को मिशन मोड पर जोड़ने का कार्य किया गया है।
हाल ही राजस्थान रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान और एमजीडी गर्ल्स स्कूल डेल्फिक क्लब द्वारा आयोजित क्राफ्ट डेमोंस्ट्रेशन, फॉरगॉटन स्टोरीज का उद्घाटन किया।
रामजल सेतु लिंक परियोजना
• 22 जनवरी 2025 को भगवान श्रीराम की अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का नामकरण रामजल सेतु लिंक परियोजना किए जाने की घोषणा की है।
• उल्लेखनीय है कि गत 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में संशोधित पीकेसी परियोजना के एमओए के अवसर पर पार्वती, काली सिंध और चंबल नदियों का जल रामसेतु जल संकल्प कलश में प्रवाहित किया गया था।
• रामसेतु जल परियोजना के पूर्ण होने पर प्रदेश की 40% आबादी को पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा।
• इस लिंक परियोजना में चंबल और इसकी सहायक नदियों कुन्नू, कूल, पार्वती, कालीसिंध और मेज के सरप्लस वर्षा जल को बनास, मोरेल, बाणगंगा, रूपारेल, पार्वतनी, गंभीर नदी बेसिनों में भेजा जाएगा।
• इस परियोजना में 522 एमसीएम पुनर्चक्रित जल सहित कुल 4102 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध हो सकेगा।
• इस परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों में वर्ष 2054 तक पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
• इसमें लगभग सवा तीन करोड़ लोगों को सुलभ पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ लगभग ढाई लाख हैक्टेयर नये क्षेत्र में सिंचाई तथा लगभग डेढ़ लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु अतिरिक्त पानी की व्यवस्था हो सकेगी।
साथ ही, इन जिलों में स्थापित होने वाले उद्योगों के विकास के लिए भी पानी मिल सकेगा।
• परियोजना की लागत:- 70 हजार करोड़ रुपये
• सहयोग:- केंद्र (90) : राज्य (10)
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रीय पर्यावरण पर दो दिवसीय युवा संसद आरंभ हुई।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में 'अहिल्या बाई होल्कर' त्रिशताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ सीजन में बाढ़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 20 जिलों के 33% या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए हैं।
हाल ही केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) द्वारा 23 से 26 जनवरी 2025 तक जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) में आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टेफैक्ट्स), जोधपुर-2025 के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।
हाल ही पूर्व विधायक फुलेरा विधानसभा निर्मल कुमावत और अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा ने गुब्बारे उड़ाकर "सांभर महोत्सव 2025" का विधिवत शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति में आयोजित एट होम कार्यक्रम में शिरकत की।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के उप समादेष्टा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के घनश्याम सिंह को सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की घोषणा की है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस-2025 की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस से आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है।
गिव अप अभियान
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले अपात्र व्यक्ति के लिये खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 3 दिसम्बर, 2024 से गिव अप अभियान चलाया जा रहा है।
• उक्त अभियान के अन्तर्गत अपात्र व्यक्ति अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति में फतहसागर की पाल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। इससे पहले उन्होंने फ्लॉवर शो का शुभारंभ किया।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम:- उदयपुर
यूनेस्को ने उदयपुर (राजस्थान) और इंदौर (मध्यप्रदेश) को वेटलैंड सिटी घोषित किया है।
• दुनिया के 31 शहरों में शामिल, दोनों संयुक्त रूप से भारत के पहले वेटलैंड शहर बने हैं।
BAP को राज्य पार्टी का दर्जा
• भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को राज्य पार्टी का दर्जा मिला है।
• बीएपी के राजस्थान में एक सांसद और चार विधायक है। इसी आधार पर बीएपी को राज्य पार्टी का दर्जा मिला है।
• वर्तमान में चौरासी, धरियावाद, आसपुर और बागीदौरा में बीएपी के विधायक हैं।
• बीएपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा था।
राजस्थान की तीन हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार 2025
1. जोधपुर के शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा) (साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र)
2. जयपुर की बेगम बतूल (कला क्षेत्र)
नागौर के केराप गांव की भजन एवं मांड गायिका।
2022 में राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार दिया।
वर्तमान में जयपुर में रह रही हैं।
3. सीकर के बैजनाथ महाराज (अध्यात्म क्षेत्र)
राज्य में आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है।
ऑनलाइन इन्वेस्टर इंटरफ़ेस
• राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न किया था जिसमें रिकॉर्ड 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए।
• सरकार ने समिट में हस्ताक्षरित सभी एमओयू को शीघ्रता और सफलता से लागू करने के लिए व्होल ऑफ़ गवर्नमेंट एप्रोच अपनाया है।
• एमओयू की प्रगति पर नज़र रखने के लिए एक ऑनलाइन इंटर एक्टिव इंटरफ़ेस लॉन्च किया।
• यह इंटरफ़ेस उद्योग विभाग की नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (BIP) द्वारा लॉन्च किया गया है।
• यह निवेशकों को उनके एमओयू की वर्तमान स्थिति जांचने, संबंधित विभाग को क्वेरी भेजने, प्रतिक्रिया या सुझाव देने और विभागीय सचिवों से अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा प्रदान करेगा।
स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान (जयपुर)
• 30 जनवरी से 13 फरवरी तक
विशेष अभियान
• रूट्स ऑफ राजस्थान:- पर्यटन को बढ़ावा।
• स्वच्छता का होमवर्क:- जयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण।
• मिशन सन-रक्षण:- पशु-पक्षियों को लू से बचाना।
• ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते:- गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाना।
• रूट्स ऑफ राजस्थान:- पर्यटन को बढ़ावा।
• स्वच्छता का होमवर्क:- जयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण।
• मिशन सन-रक्षण:- पशु-पक्षियों को लू से बचाना।
• ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते:- गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाना।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आईवाईसी-राज्य एपेक्स समिति का गठन किया गया है।
मुख्य सचिव सुधांशु पंत को राज्य सहकारी विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
26 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः प्रारंभ किया गया।
हाल ही में राजस्थान के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक दुर्लभ और अनोखा मांसाहारी पौधा 'यूट्रीकुलेरिया' खोजा गया है।
फर्जी और पिछली तारीख की डिग्री जारी करने के आरोपों की जाँच के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को नए Ph.D. छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया है।
• OPJS विश्वविद्यालय, चूरू,
• सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर
• सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू।
राजस्थान हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर OBC आरक्षण पर नोटिस जारी किया
• एक ट्रांसजेंडर महिला ने सार्वजनिक शिक्षा और रोज़गार में आरक्षण के लिये ट्रांसजेंडर लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के रूप में वर्गीकृत करने के सरकार के निर्णय को चुनौती दी है।
• राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रूप में शामिल होने वाली पहली ट्रांसवुमन गंगा कुमारी ने याचिका दायर की।
• मुद्दे का परिचय:- राजस्थान सरकार के जनवरी 2023 के परिपत्र में ट्रांसजेंडर लोगों को आरक्षण के लिये OBC के तहत वर्गीकृत किया गया है, जिसके बारे में याचिकाकर्त्ता का तर्क है कि इससे OBC और ट्रांसजेंडर दोनों से संबंधित लाभों से बहिष्कार हो सकता है।
• कानूनी आधार:- याचिकाकर्त्ता का कहना है कि यह वर्गीकरण सर्वोच्च न्यायालय के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बनाम भारत संघ (2014) के निर्णय का उल्लंघन करता है, जिसमें ट्रांसजेंडर लोगों को आरक्षण के लिये पात्र एक अलग समूह के रूप में माना जाता है, लेकिन जरूरी नहीं कि वे OBC श्रेणी में ही हों।
राजस्थान सरकार कोचिंग छात्रों के लिये आत्महत्या रोकथाम विधेयक पेश करेगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण के लिये एक वेब पोर्टल शुरू करने का निर्देश दिया है।
आदेश का कारण:- कई लिव-इन जोड़ों को परिवार और समाज से धमकियों का सामना करना पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप वे अनुच्छेद 226 के तहत याचिका दायर कर अनुच्छेद 21 के तहत सुरक्षा की मांग करते हैं।
राजस्थान में नई सौर परियोजना
• जैक्सन ग्रीन (भारत) और ब्लूलीफ एनर्जी (सिंगापुर) ने राजस्थान में 1 गीगावाट के सौर परियोजनाओं के विकास के लिये साझेदारी की है, जिसमें 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर (3,400 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा।
• 1 गीगावाट पोर्टफोलियो में ऋण और इक्विटी के माध्यम से वित्तपोषित तीन सौर परियोजनाएँ शामिल हैं।
SAVE WATER
0 Comments