आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

18 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स। 17 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स। 16 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स

 

Current Affairs 2024


16-18 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स 

अगस्त 2024 तक पंजाब, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल ने अभी तक शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम, 2009 को लागू नहीं किया है।

78वां स्वतंत्रता दिवस:- 15 अगस्त 2024

हाल ही शाहरुख खान 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अवॉर्ड मिला।

प्रेरणा कार्यक्रम 
• जनवरी 2024 में शुरू।
• यह कार्यक्रम, NEP 2020 से भारतीय शिक्षा सिद्धांतों और मूल्य-आधारित शिक्षा को एकीकृत करता है।
• यह कक्षा IX से XII के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है, जो विरासत और नवाचार को जोड़ता है।

हाल ही राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा सांसद भीम सिंह की पुस्तक 'भारत के 75 महान क्रांतिकारी' का विमोचन किया।

गैस्ट्रोडिया इंडिका
• यह एक अनोखी ऑर्किड प्रजाति है, जो हाल ही सिक्किम के फम्बोंगल्हो वन्यजीव अभयारण्य में खोजी गई है। 
• यह भारत की पहली ऑर्किड है जो कभी अपना फूल नहीं खोलती।

हाल ही यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का निधन हो गया।

हाल ही पीआर श्रीजेश जूनियर पुरुष हॉकी टीम के नए मुख्य कोच बने है।

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में छठी भारत-ऑस्ट्रेलिया समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की गई।

हाल ही नई दिल्ली में आतंकवाद-निरोध पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्य समूह की 14वीं बैठक आयोजित की गई।

हाल ही अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक में AIM-174B, एक अत्यंत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, पेश की है।

हाल ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने केंद्रीय जल आयोग (CWC) द्वारा विकसित फ्लडवॉच इंडिया 2.0 ऐप लॉन्च किया।

हाल ही भारत ने वर्चुअली तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।

हाल ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान की बात नामक एक मासिक रेडियो कार्यक्रम लॉन्च किया। 

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने सितंबर में इस्तीफा देने की घोषणा की है।

हाल ही केंद्र सरकार ने एआई आधारित राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS) का शुभारंभ किया, जो किसानों को अपने फोन का उपयोग करके कीटों को नियंत्रित करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से जुड़ने में मदद करेगी।

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए National Pest Surveillance System (NPSS) का उद्देश्य क्या है?
उत्तर:- किसानों की कीटनाशक विक्रेताओं पर निर्भरता कम करना।

विजय मोहन क्वात्रा अमेरिका में भारत के राजदूत बने है।

हाल ही पैरा शटलर प्रमोद भगत को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया।

पैतोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं है।

राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक बने है।

कैलिफोर्नियम
• यह एक अत्यधिक रेडियोधर्मी तत्व है।
• कैलिफोर्नियम एक कृत्रिम, चांदी-सफेद धातु है जिसका परमाणु क्रमांक 98 है, जिसे पहली बार 1950 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में संश्लेषित किया गया था।
• हाल ही बिहार पुलिस ने 50 ग्राम कैलिफोर्नियम जब्त किया। 

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments