जसवंत सिंह राठी
• हाल ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य जसवंत सिंह राठी का कैंसर से निधन हो गया।
• राठी पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे।
• उन्होंने कैंसर रोगियों के मार्गदर्शन के लिए "मेरा युद्ध-कैंसर के विरूद्ध" नाम से एक पुस्तक भी प्रकाशित की।
कमला बेनीवाल का निधन
• जन्म:- झुंझुनूं
• राजस्थान की पहली महिला मंत्री (1954)
(मोहन लाल सुखाडिया सरकार)
• राजस्थान की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (2003)
(अशोक गहलोत सरकार)
• त्रिपुरा, मिजोरम व गुजरात की राज्यपाल रही।
• 7 बार विधायक रही।
पीएम ई-बस योजना
• शुरू:- अगस्त 2023
• योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित है।
• योजना के तहत राजस्थान को 500 ई बस मिलेंगी।
• योजना में प्रदेश के 8 जिले शामिल है:-
जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर
• उदयपुर जिले में प्रदूषण मुक्त डिपो बनाया जायेगा।
सौंफ उत्पादन
एक शोध के बाद यह बात सामने आई है कि राजस्थान के चार रेगिस्तानी ज़िले, जहाँ किसान सिंचाई के लिये लवणीय जल पर निर्भर हैं, सौंफ उत्पादन का केंद्र बन सकते हैं।
• यह शोध बीकानेर, नागौर, चूरू और बाड़मेर ज़िलों में किया गया।
• सौंफ की किस्म, RF-290, लवणीय जल की सिंचाई के लिये उपयुक्त पाई गई।
• टैक्सोनॉमिक रूप से फोनीकुलम वल्गेर के रूप में वर्गीकृत, सौंफ एक कठोर, बारहमासी औषधीय पौधा होता है।
• भारत में सौंफ का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य राजस्थान और गुजरात हैं, जहाँ कुल उत्पादन का लगभग 96% उत्पादन किया जाता हैं।
• राजस्थान में, सौंफ की सबसे अधिक खेती नागौर ज़िले में की जाती है। इसकी खेती सिरोही, जोधपुर, जालौर, भरतपुर और सवाई माधोपुर ज़िलों में भी की जाती है।
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान
• शुरुआत:- 5 जून 2024 (विश्व पर्यावरण दिवस)
• अभियान के तहत 7 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें 3 करोड़ आमजन को रियायत दर पर उपलब्ध होंगे 3 करोड़ राजकीय भूमि पर तथा 1 करोड़ चारागाह तथा ओरण भूमि पर लगाए जाएंगे।
• इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल हैकेथोन 2.0 का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
• 27 जनवरी 2016 को झालावाड़ ज़िले के गरदान खेड़ी गाँव से इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
• यह अभियान फोर वाटर्स कांसेप्ट (Four Waters Concept) पर आधारित है -
1.संग्रहीत जल का उपचार,
2.मौजूदा जल संचयन संरचनाओं का उचित उपयोग,
3.गैर-कार्यात्मक जल संचयन संरचनाओं का नवीनीकरण,
4.नई जल संचयन संरचनाओं का निर्माण।
• मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0
इसके तहत अगले 4 वर्षों में 20 हजार गाँवों में 5 लाख जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जायेगा।
टेलीमानस हेल्पलाइन
• प्रदेश में टेलीमानस हैल्पलाईन के माध्यम से मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
• कोई भी व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए टोल फ्री नं. 14416 या 1-800-891-4416 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा ई-बुलेटिन का लोकार्पण किया।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में महाराणा प्रताप जयंती समारोह के उद्घाटन के दौरान महाराणा प्रताप पर्यटन सर्किट के विकास के लिये 100 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।
महाराणा प्रताप का जन्म:- 9 मई 1540
हाल ही स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन ने विश्व रिकॉर्ड का सटिफिकेट प्रदान किया।
गौरतलब है कि 15 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में आयोजित सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, हाल ही में राजस्थान के सीकर में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।
राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक कृषक परिवार को दी जाने वाली राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 प्रति वर्ष कर दिया है।
• 24 फरवरी, 2019 को PM-किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (राजस्थान)
• 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान हुआ।
• भाजपा ने 14 सीट जीती।
• INDIA गठबंधन ने 11 सीट जीती।
8 सीट कांग्रेस ने जीती।
1 सीकर - अमराराम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) (माकपा)
1 नागौर- हनुमान बेनीवाल (RLP)
1 बांसवाड़ा- राजकुमार रोत (BAP)
• महिला सांसद:- 3
1. भाजपा की मंजु शर्मा (जयपुर शहर)
2. भाजपा की महिमा कुमारी (राजसमंद)
3. कांग्रेस की संजना जाटव (भरतपुर)
• सबसे बड़ी जीत - राजसमंद से महिमा कुमारी
• सबसे छोटी जीत - जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह
• सबसे युवा सांसद - संजना जाटव - भरतपुर
• सबसे वृद्ध - जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह
हाल ही 18वीं लोकसभा के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल राजस्थान के चारों सांसदों ने संबंधित मंत्रालयों में पदभार ग्रहण किया।
• जोधपुर से नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया।
• अलवर से नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार ग्रहण किया।
• बीकानेर से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया।
• अजमेर से नवनिर्वाचित सांसद भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।
राजस्थान से बने चार मंत्री
1. गजेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री
2. भूपेंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री
3. अर्जुन मेघवाल, स्वतंत्र प्रभार
4. भागीरथ चौधरी, राज्य मंत्री
नोट:- अश्विनी वैष्णव एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बने है परन्तु वे ओडिशा से राज्यसभा सांसद है।
लोकप्रिय मसाला ब्रांड कीटनाशकों से युक्त
हाल ही में राजस्थान में भारतीय मसालों के लेबल पर कैंसर उत्पन्न करने वाले रसायन एथिलीन ऑक्साइड (Ethylene Oxide- ETO) की संदिग्ध उपस्थिति के कारण उन्हें मानव उपभोग के लिये अनुपयुक्त माना गया है।
हाल ही संभागीय आयुक्त, जयपुर संभाग डॉ. आरुषि मलिक ने राजस्थान एक्साइज सिटीजन एप का विमोचन किया। आबकारी विभाग द्वारा बनाया गया राजस्थान एक्साइज सिटीजन एप राजस्थान में शराब की प्रमाणिकता एवं अधिकतम खुदरा मूल्य की जानकारी हासिल करने में आमजन के लिए कारगर साबित होगा।
इंडिया स्टोनमार्ट के 5 फरवरी, 2026 से प्रस्तावित 13 वें संस्करण के आयोजन के लिए को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सीडॉस एवं लघु उद्योग भारती के मध्य समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।
उद्देश्य:- प्रदेश के पत्थर उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना।
4 सोलर प्रोजेक्ट
• राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस एनर्जी स्टेट बनाने के संकल्प को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने 4 सोलर प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
• प्रस्ताव के अनुसार बीकानेर जिले में राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी द्वारा 2450 मेगावाट के 3 सोलर पार्कों की स्थापना की जाएगी।
• एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड द्वारा फलौदी जिले में 500 मेगावाट के एक सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी।
1. पूगल तहसील के ग्राम सूरासर में 1000 मेगावाट
2. सूरासर ग्राम तथा भणावतावाला ग्राम में 1000 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित किया जाएगा।
3. छत्तरगढ़ तहसील के ग्राम सरदारपुरा में 450 मेगावाट
4. फलौदी जिले की बाप तहसील में ग्राम भड़ला में 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा।
• ये सोलर पार्क राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय (केन्द्र सरकार) की सौर पार्क योजना के अन्तर्गत 3 चरणों में विकसित किये जायेंगे।
हाल ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने कल्पतरू संस्थान द्वारा आयोजित वृक्ष मित्र सम्मान समारोह में संस्थान की ओर से वृक्ष मित्र के रूप में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक सम्मान के रूप में प्रतिदिन एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने वाली उमा व्यास को सम्मानित किया।
साथ ही उन्होंने परिंदो के लिए परिण्डा अभियान की भी शुरूआत की।
हाल ही ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बाड़मेर के भिंडा में प्रधानमंत्री-कुसुम ए योजना अंतर्गत 2 मेगावाट तथा 1 मेगावाट के सौर संयंत्र का उद्घाटन किया।
केंद्रीय साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2024
राजस्थानी भाषा:- सुध सौंधु जग आंगणे (कविता संग्रह) के लिए सोनाली सुथार को देने की घोषणा।
विश्व सिकल सेल दिवस:- 19 जून।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सिकल सेल:- उदयपुर।
हाल ही नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, गुजरात एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य नव प्रवर्तन परिषद, राजस्थान के बीच एमओयू हस्ताक्षर किये गए।
एमओयू से राज्य के नव-प्रवर्तनों को ढूंढकर उनको आगे बढ़ाने एवं प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा।
हाल ही 5वीं राष्ट्रीय पीएसयू समिट 2024 के दौरान राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (RMSC) को प्रतिष्ठित ईटी गवर्नमेंट पीएसयू लीडरशिप और एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के तहत 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में नेतृत्व' श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
आपणी लाडो प्रोजेक्ट
• लॉन्च:- 21 जून 2024
• इस प्रॉजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की वंचित बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। यह प्रॉजेक्ट राज्य के 69 हजार 401 सरकारी स्कूलों में संचालित किया जाएगा।
• आपनी लाडो प्रोजेक्ट का पहला चरण जुलाई में होगा
• यह योजना समुदाय जागृति कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है।
नारी शक्ति के हित में सरकार के फैसले
• प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹5,000 से बढ़ाकर अब ₹6,500 दिये जा रहे हैं।
• लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रूपये का सेविंग बॉन्ड।
• पंचायती राज, नगरीय निकाय एवं आंगनबाडी कर्मियों के मानदेय में 10% की वृद्धि की गयी।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने अभियान के अंतर्गत अपनी माताजी गोमती देवी के साथ बेल का पौधा लगाया।
• गौरतलब है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया था।
राज्य की उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया के सम्मान से आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा।
• साथ ही राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ़ द ईयर रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
• पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स संगठन (पटवा)
हाल ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेवानिवृत न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और अशोक गुप्ता को सदस्य के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
राज्यपाल ने इन दोनों को पद धारण करने की तारीख से 3 वर्ष की अवधि अथवा 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो के लिए यह नियुक्ति की है।
आनासागर झील (अजमेर), लूणकरणसर (बीकानेर), खींचन (फलोदी-जोधपुर) और चांदलाई (जयपुर) हेतु लेक मैनेजमेंट सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जायेगा।
हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित हैं ? - जयपुर
हाल ही जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में प्रथम बार राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह आयोजित किया गया।
चिकित्सा विभाग के तीन अभियान
• 30 जून 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग के तीन अभियानों का शुभारम्भ किया।
1. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
2. स्टॉप डायरिया अभियान-2024
राज्य में दस्त संबंधी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जाएगा।
3. आभा आईडी बनाओ अभियान
भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हैल्थ अकाउंट यानी आभा आईडी बनाई जा रही है।
इस 14 अंकों की आईडी की सहायता से आमजन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अपने पुराने स्वास्थ्य रिकॉर्ड साझा कर सकेंगे। इससे उनके बेहतर उपचार में मदद मिलेगी।
चिकित्सा विभाग की ओर से यह अभियान 2 माह तक चलाया जाएगा।
• चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री:- गजेन्द्र सिंह खींवसर
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
• 30 जून 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया।
• इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 6 हजार रुपये की राशि के साथ ही, 2 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
• इस योजना के तहत, 1,000 रुपए की पहली किस्त वितरित की गई है, इसके बाद 500 रुपए की दो किस्तें वितरित की गई हैं।
• योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये सहकारिता विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है।
हाल ही स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अजमेर नगर निगम द्वारा आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुम्भ-2024 का शुभारम्भ किया।
SAVE WATER
0 Comments