आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

Rajasthan Current Affairs 2024 । अगस्त 2024 । राजस्थान करेंट अफेयर्स

 
August 2024 Rajasthan Current Affairs


Rajasthan Current Affairs 2024

August 2024 Rajasthan Current Affairs 

हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक वर्ष में वीर सावरकर जयंती और अनुच्छेद 370 के निरसन का उत्सव मनाने की घोषणा की।
• 28 मई को स्कूलों में वीर सावरकर जयंती का उत्सव मनाया जाएगा और 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरसित किये जाने के उपलक्ष्य में स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस मनाया जाएगा।

हाल ही गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग प्राणी उद्यान से शेर का जोड़ा उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया।
• इस जोड़े में शेर का नाम सम्राट तथा शेरनी का नाम सुनैना है।

लाडो प्रोत्साहन योजना
• राजश्री योजना के स्थान पर।
• शुरू:- 1 अगस्त 2024
• उद्देश्य:- कन्या भ्रूण हत्या को रोकना व बालिकाओं के प्रति समाज की मानसिकता बदलना।
• इस योजना के तहत 21 वर्ष की उम्र तक 7 किस्तों में लड़कियों को ₹1 लाख तक की राशि दी जाएगी।
• पहली:- जन्म पर ₹2,500
• दूसरी:- 1वर्ष की आयु व टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹2,500
• तीसरी:- स्कूल में प्रवेश पर ₹4,000
• चौथी:- छठी कक्षा में प्रवेश पर ₹5,000
• पाँचवी:- 10वीं कक्षा में प्रवेश पर ₹11,000
• छठी:- 12वीं कक्षा में प्रवेश पर ₹25,000
• सातवीं:- 21 वर्ष आयु पूर्ण होने या स्नातक उत्तीर्ण करने पर ₹50,000 
• पात्रता:- इस योजना के लिए 1 अगस्त 2024 के बाद प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियां पात्र होंगी।


राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट
• राज्य सरकार आगामी 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी।
• हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में ‘सिंगल-प्वाइंट निवेशक इंटरफेस’ लॉन्च किया, ताकि निवेशक सरकार के साथ आसानी से एमओयू कर सकें। 

16वां वित्त आयोग
• अध्यक्ष:- अरविंद पनगडिया।
• सदस्य:- अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा एवं डॉ. सौम्य कांति घोष।
• सचिव:- रित्विक पाण्डे

संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल (पीकेसी) लिंक परियोजना के तहत राजस्थान को 3400 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। वर्तमान में परियोजना की अनुमानित लागत 48 हजार करोड़ रुपये है तथा इसमें वृद्धि होने की भी संभावना है। परियोजना की लागत का 90% पैसा केन्द्र सरकार देगी।

राज्य मंत्रिमंडल बैठक में निर्णय 
• मेट्रो रेल नीति 2017 के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य के बीच संयुक्त उद्यम (जेवी) कंपनी के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
इस जेवी को भारत सरकार से मेट्रो परियोजना लागत में वित्तीय सहयोग (अंशपूंजी एवं ऋण के रूप में) प्राप्त हो सकेगा। साथ ही, राज्य की मेट्रो परियोजनाओं के लिए तकनीकी एवं प्रशासनिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
• बैठक में भारत सरकार की विभिन्न पीएसयू के साथ ज्वाइंट वेंचर कंपनियों के गठन के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इन परियोजनाओं में राज्य सरकार की कंपनियों की हिस्सेदारी 26% और केन्द्रीय पीएसयू कंपनियों की हिस्सेदारी 74% रहेगी। 
• कोल इंडिया लिमिटेड और RVUNL के बीच दो अलग-2 जेवी की स्थापना की जाएगी। 
• NTPC ग्रीन एनर्जी एवं RVUNL के मध्य ज्वाइंट वेंचर बनाई जाएगी। 

'तरंग शक्ति' वायु अभ्यास
• यह भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अभ्यास होगा, जिसमें 51 देशों को निमंत्रण दिया गया है।
• अभ्यास का पहला चरण 6 अगस्त से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलूर में आयोजित किया जाएगा।
• दूसरा चरण 1 से 14 सितंबर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।

हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अव्याना एविएशन एकेडमी के फ्लाइट स्कूल का उद्घाटन किया।

प्रदेश में बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का प्रथम चरण 31 अगस्त तक संचालित किया जायेगा।

कैलाश चंद मीणा RPSC के कार्यवाहक अध्यक्ष बने है।

हरियालो राजस्थान मिशन
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाली तीज (7 अगस्त 2024) को दूदू जिले के गाडौता में 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव समारोह में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियालो राजस्थान की शुरुआत की। 
• इस अवसर पर एक दिन में एक करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।
• इस अभियान के तहत वर्ष 2024-25 में राजस्थान में 7 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) वाउचर योजना
• शुभारंभ:- 8 अगस्त 2024, सम्पूर्ण राजस्थान में।
• शुभारंभकर्ता:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
• प्रावधान:- गर्भवती महिलाओं के लिये अधिकृत निजी केंद्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा।
• उल्लेखनीय है कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन जिलों बारां, भरतपुर और फलौदी में 8 मार्च 2024 को लागू किया गया था।

• खेजड़ली-जोधपुर में अमृतादेवी बिश्नोई इंडिजनस प्लांट म्यूजियम की स्थापना की जायेगी।
• आमजन की सहभागिता से स्मृति वन की तर्ज पर प्रत्येक जिले में मातृ वन की स्थापना की जायेगी। 
• पौधों की देखरेख के लिए 2 हजार वन मित्र लगाए जा रहे हैं। 

अमृता देवी बिश्नोई स्मृति पुरस्कार 2024
विजेता:- पवन कुमार जैन

राज जियो ट्री एप
• मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए जाने वाले पौधों की मॉनिटरिंग के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा राज जिओ ट्री एप लॉन्च किया गया।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया गया।

हाल ही सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया।

नवम्बर-2024 में जेईसीसी (जयपुर) में राष्ट्रीय स्तर का डेयरी और स्वीट एक्सपो आयोजित किया जायेगा।

पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत पहले राजस्थान को केंद्र सरकार श से 500 इलेक्ट्रिक बसें मिली थी, लेकिन अब 175 अतिरिक्त बसों का और आवंटन किया गया है।

नागौर के मेड़तासिटी में 520वां मीरा महोत्सव आयोजित किया गया।

हाल ही पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह का निधन हो गया।

राजस्थान सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पंप स्टोरेज परियोजनाओं पर नई नीति लाने जा रही है।
• राज्य को 1,800 मेगावाट क्षमता की अपनी पहली स्वतंत्र पंप भंडारण परियोजना शुरू करने की मंज़ूरी मिल गई है, जो कुनो नदी बेसिन के भीतर बारां ज़िले के शाहबाद क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।

मिशन मधुहारी 
• शुरूआत:- 12 अगस्त 2024
• शुभारंभ:- स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर  
• उद्देश्य - टाइप-1 डायबिटीज से बचाव के लिए
• संचालन - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा क्लिंटन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में

हाल ही उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने देशभक्ति संगीत वीडियो "हिंद की सेना" को लॉन्च किया।

हाल ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ किया।

हाल ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी में सांसद सुविधा केंद्र की स्थापना की।

प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 'गिव अप' अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकता है। 
• खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री:- सुमित गोदारा।

राजस्थान डिजिटल हैल्थ मिशन 
• शुभारंभ:- 14 अगस्त 2024
• चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने।
• इसके तहत आभा आईडी बनाने, हैल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हैल्थ केयर फेसिलिटी रजिस्ट्री, आईएचएमएस, एआई डैशबोर्ड, टेलीकंसलटेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 
इससे चिकित्सा तंत्र तकनीकी रूप से तो मजबूत होगा ही, साथ ही आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में भी आसानी होगी।   

राष्ट्रपति पुलिस पदक
• 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाली 2 महिला पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
• 1. स्मिता श्रीवास्तव 2. बिनीता ठाकुर

कंज्यूमर केअर अभियान
त्यौहारी सीज़न (रक्षाबंधन) में मिठाई के साथ डिब्बे तोलने और माप तौल में गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य में कंज्यूमर केअर अभियान शुरू किया गया है। 

हाल ही केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शाहपुरा के नाथावाला ग्राम पंचायत में जन पोषण केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया।

हाल ही में वन विभाग ने एक साहसिक रैली के दौरान रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 14 SUV मालिकों पर 1-1 लाख रुपए का ज़ुर्माना लगाया।

महिला अधिकारिता निदेशालय एवं पंचायती राज विभाग द्वारा मंजरी संस्थान की भागीदारी में यूनीसेफ राजस्थान के तकनीकी व वित्तीय सहयोग से 'पंचायत संग साथिन' (राष्ट्रीय ग्राम स्वराज) अभियान के अंतर्गत सरपंच एवं साथिनों के लिए बाल एवं महिला हितैषी पंचायत विषय पर 22 और 23 अगस्त 2024 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना
• पुराना नाम:- मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना।
• बजट घोषणा:- 2024-25
• लागू:- 21 अगस्त 2024
• उद्देश्य:- राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना।
• प्रदेश में घटित सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय (गोल्डन ऑवर) में राज्य के निकटतम सरकारी एवं निजी चिकित्सालय पहुंचाने वाले भले व्यक्ति को राज्य सरकार 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देगी।
• एक से अधिक भले व्यक्ति होने की स्थिति में सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि सभी को समान रूप से विभाजित की जाएगी। 
• भले व्यक्ति द्वारा सामान्य घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर केवल प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

वैष्णवी शर्मा ने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2024
का खिताब जीता है।
• वैष्णवी शर्मा को राज्यपाल द्वारा वुमन आइकन 2024 अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
• मिस राजस्थान:- हर्षिका बत्रा
• मिस यूनिवर्स राजस्थान:- मानिका सुथार

बीकानेर ज़िले के भरूखीरा गांव में दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल ग्रीन हाइड्रोजन-ग्रीन अमोनिया प्लांट बना है।
• निर्माता:- ACME ग्रुप 
• यह प्लांट सौर ऊर्जा से हाइड्रोजन बनाता है, जिसे फिर अमोनिया में बदला जाता है, इस पूरी प्रक्रिया में कार्बन उत्सर्जन नहीं होता।




हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में उत्तर भारत के पहले विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का उद्घाटन किया। 

राजस्थान IV-A पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट
• REC लिमिटेड की सहायक कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (RECPDCL) ने राजस्थान IV-A पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (AEPL) को हस्तांतरित कर दी।
• यह परियोजना राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा ज़ोन फेस IV से विद्युत की निकासी को सुविधाजनक बनाने हेतु तैयार की गई है, जिसमें जैसलमेर और बाड़मेर परिसर शामिल हैं।

हाल ही उदयपुर के केवड़ा की नाल में विकसित किए जा रहे बॉटनिकल गार्डन लोकसभा सांसद डॉ.मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में कैक्टस गार्डन का शुभारंभ किया गया।

राजस्थान बनेगा चिकित्सा पर्यटन का केंद्र
• हाल ही में राजस्थान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये शीघ्र ही 'हील इन राजस्थान' नीति शुरू करके चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।
• यह नीति तैयार करने के लिये एक मेडिकल वैल्यू ट्रैवल समिति नियुक्त की गई है, जिसमें विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हाल ही में घरेलू पर्यटकों को जैसलमेर ज़िले में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित तनोट-बाबलीयान पर्यटन सर्किट का भ्रमण कराने के लिये ऑनलाइन पास प्रणाली शुरू की गई है।

प्रदेश में ई-औषधि सॉफ्टवेयर के माध्यम से निःशुल्क दवा योजना का बेहतर संचालन करने के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (RMSC) को प्रौद्योगिकी सभा उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है। 

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह के दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का उद्घाटन एवं डिजिटल इंडिया से प्रेरित आई.टी. प्लेटफॉर्म ‘त्वरित’ का शुभारम्भ किया।

श्रीकृष्ण गमन पथ
• मथुरा से सांदीपनि आश्रम (उज्जैन) तक जाने वाले मार्ग को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की सरकार संयुक्त रूप से श्रीकृष्ण गमन पथ के रूप में विकसित करेंगी।

राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के उप निर्वाचन में भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

हाल ही राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (जयपुर) में राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की राज्य स्तरीय पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस आयोजित की गई।
• थीम:- पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड।
• इसमें बदलते समय के साथ पुलिस बल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया।

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल की शुरूआत की।
• गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गोपालक किसान परिवार को ₹1 लाख तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है। 
• उद्देश्य:- गोपालक किसान परिवारों को गाय/भैंस हेतु शैड, खेली निर्माण एवं चारा/बांटा सहित आवश्यक उपकरण खरीदने के लिये आर्थिक सहायता करना।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।
• राज्य में RSS में शामिल होने पर प्रतिबंध वर्ष 1972 से लागू है। 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री  सुमित गोदारा ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को पुरस्कार योजना के तहत पुरुस्कार दिये जायेंगे।
• राज्य स्तर पर क्रमशः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार रुपये की राशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेंगे।

स्वदेशी कदन्न खेती की पहल
• यह उदयपुर ज़िले के झाड़ोल ब्लॉक में शुरू की गई एक पहल है। इस पहल के तहत, स्थानीय आजीविका को बढ़ाने और सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए रागी, प्रोसो बाजरा, कंगनी बाजरा, और कोदो बाजरा जैसी बाजरा किस्मों की खेती को फिर से शुरू किया गया है।
• इसके तहत आजीविका प्रोत्साहन के साथ-2 प्राकृतिक खेती (नेचुरल फार्मिंग) पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त 2024 को मुंबई में आयोजित किया गया।
• इस ‘इन्वेस्टर मीट’ के दौरान राजस्थान में निवेश के लिए राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और विभिन्न उद्योगपतियों के बीच 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। 
• इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगले 5 वर्षों में राजस्थान 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।

अवनि लेखरा (पैरा निशानेबाज, जयपुर)
• पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर नेशनल अलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन कमीशन एक्ट, 2021 के तहत राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन किया है।

हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आदिनाथ कैंसर मेडिसिटी का शुभारम्भ किया।

जयपुर पांच सफारी वाला एकमात्र शहर बनेगा 
1.झालाना में लेपर्ड सफारी
2.आमागढ़ में लेपर्ड सफारी
3.आमेर में एलिफेंट सफारी
4.नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लायन सफारी
5.टाइगर सफ़ारी

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments