पार्वती- कालीसिंध- चम्बल पूर्वी राजस्थान नहर लिंक परियोजना (PKC-ERCP)
• हाल ही राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता "संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी" (PKC-ERCP) प्रोजेक्ट का है।
• इस प्रोजेक्ट को केंद्र की नदी जोड़ो परियोजना में शामिल किया गया है।
• इसके लिए 90% राशि केंद्र देगा।
• हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने भी इस समझौते पर मुहर लगा दी है।
• इस परियोजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुल 5.60 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
• इस परियोजना के तहत पूर्वी राजस्थान के 13 जिले और मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र के 13 जिलों में पेयजल और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
राजस्थान को लाभ:-
• 2.80 लाख हैक्टेयर में सिंचाई का पानी मिल सकेगा।
• 25 लाख किसान परिवारों को सिंचाई का पानी और राज्य की 40% आबादी को पेयजल मिल सकेगा।
• 32 बांध भरे जा सकेंगे।
• 26 बांधों का पुनरूद्धार होगा।
ERCP में शामिल रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नवनैरा बैराज, मेज बैराज, राठौड़ बैराज, डूंगरी बांध, ईसरदा बांध का क्षमता वर्धन एवं पूर्वनिर्मित 26 बांधों का पुनरूद्धार किया जाएगा।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP)
• यह एक महत्त्वाकांक्षी पेयजल और सिंचाई जल परियोजना है, जिसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा राज्य बजट 2017-18 में की गई।
• उद्देश्य:- पूर्वी राजस्थान के 13 ज़िलों में पेयजल तथा सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना।
दक्षिणी राजस्थान में चंबल, कुन्नू, पार्वती, कालीसिंध सहित इसकी सहायक नदियों में बरसात के मौसम में उपलब्ध अतिरिक्त जल का संचयन करना और इस जल का उपयोग राज्य के दक्षिण-पूर्वी ज़िलों में करना है, जहाँ पीने तथा सिंचाई के लिये जल की कमी है।
• पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्देश्य वर्ष 2051 तक दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मानव तथा पशुधन हेतु पीने के जल तथा औद्योगिक गतिविधियों हेतु जल की आवश्यकताओं को पूरा किया जाना है।
हाल ही रीको के 6 औद्योगिक क्षेत्रों का नाम श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र किया गया है।
1. कुंज बिहारीपुरा (दूदू)
2. सत्तासर (बीकानेर)
3. बलरिया (सवाई माधोपुर)
4. जटलाव-गोठडा (सवाई माधोपुर)
5. रामसर (बाड़मेर)
6. राजास (डीडवाना-कुचामन)
• गौरतलब है कि हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रीको के 6 औद्योगिक क्षेत्रों का नाम श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र करने की घोषणा की थी।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता को प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये वार्षिक करने की घोषणा की।
हाल ही कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में राष्ट्रीय बागवानी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
12वां इंडिया स्टोनमार्ट-2024
• आयोजन:- जेईसीसी (जयपुर)
• उद्धाटन:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
• इसका आयोजन सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन, रीको और फिक्की के सहयोग से किया गया।
हाल ही कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर रबी 2023-24 की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रेरणा स्कूल
• राजस्थान सरकार गुजरात के मेहसाणा ज़िले के अनुभव से सीख लेते हुए प्रेरणा स्कूल विकसित करने की योजना बना रही है।
• इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न छात्रों के साथ बातचीत करके तकनीकी प्रगति, जीवन कौशल और अन्य कौशल के विषय में सीखाना है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों में 'असुरक्षित स्पर्श' के प्रति जागरूकता के लिए 'सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान' अभियान का तीसरा और अंतिम चरण शनिवार (3 फरवरी) को 'नो बैग डे' एक्टिविटी के तहत आयोजित किया गया।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15वीं जयपुर मैराथन को फ्लैग ऑफ किया।
हाल ही श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर और डॉ वाईएसआर बाग़वानी विश्वविद्यालय, आंध्रप्रदेश ने दोनों कृषि विश्वविद्यालयों के बीच वैज्ञानिक और शैक्षणिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
हाल ही उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा क्राफ्ट विलेज, कुण्डा आमेर का लोकार्पण किया गया।
बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम
• राजस्थान के स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और स्टेयर्स फाउंडेशन द्वारा लॉन्च किया गया है।
• शुरुआत:- स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने की।
राजस्थान में नए एक्सप्रेसवेज के मार्गो की पहचान करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को राज्य महाधिवक्ता नियुक्त किया है।
राज्य महाधिवक्ता
• नियुक्ति:- अनुच्छेद 165 के तहत।
• राज्य का सर्वोच्च विधि अधिकारी।
• कानूनी मामलों पर राज्य सरकार को सलाह देना।
• राज्य से जुड़े सभी मामलों में महाधिवक्ता राज्य की ओर से न्यायालय में उपस्थित होता है।
• राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के सत्रों को संबोधित कर सकता है और उनमें भाग ले सकता है।
सदस्य नियुक्त होने पर उसे राज्य विधानमंडल की किसी भी समिति की गतिविधियों में भाग लेने का विशेषाधिकार है।
लेकिन उसे मताधिकार प्राप्त नहीं है।
राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश
• 6 फरवरी 2024 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।
जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली।
• जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश बने है।
• एमएम श्रीवास्तव ने ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह (41वें) का स्थान लिया।
संयुक्त अरब अमीरात का पहला हिंदू मंदिर
• राजस्थान के मकराना के गाँवों के कारीगरों ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के निर्माण में काम किया है।
• मंदिर का निर्माण BAPS स्वामीनारायण संस्था द्वारा दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखा में किया गया है।
किसान साथी पोर्टल
• कृषि क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के उपयोग के साथ, 'किसान साथी' पोर्टल ने राजस्थान में किसानों के लिये एकल खिड़की मंच के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है।
• "कृषि करने में आसानी" की पहल के रूप में वर्ष 2021 में इस पोर्टल को लॉन्च किया गया।
हाल ही कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पांचवें ब्रासिका सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।
हाल ही सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान आईटी गेम्स 2024 का शुभारंभ किया।
वायु शक्ति 2024
• यह भारतीय वायुसेना का एक त्रिवार्षिक अभ्यास है।
• हाल ही जैसलमेर में पोखरण एयर टू ग्राउंड रेंज में आयोजित किया गया।
• राफेल लड़ाकू जेट और प्रचंड अटैक हेलिकॉप्टर सहित सभी फ्रंटलाइन विमानों ने भाग लिया।
• उद्देश्य:- भारतीय वायुसेना की पूर्ण स्पेक्ट्रम संचालन (दिन और रात) करने की क्षमता का प्रदर्शन करना।
हाल ही में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केंद्र सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ रेल मंत्रालय की 6 परियोजनाओं को स्वीकृति दी।
6 राज्यों यानी राजस्थान, असम, तेलंगाना, गुजरात, आंध्र प्रदेश और नगालैंड के 18 ज़िलों को शामिल करने वाली परियोजनाएँ भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को बढ़ाएँगी।
करौली में आयरन ओर
• हाल ही करौली में आयरन ओर के बड़े भंडार मिलें हैं।
• करौली के हिण्डोन के पास खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी में आरंभिक संकेतों के अनुसार आयरन ओर के 840 मिलियन टन से अधिक डिपोजिट है।
हाल ही राजस्थान टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का पुरस्कार मिला है।
हाल ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की पुण्य स्मृति में बीकानेर के नोखा में निर्मित प्रेरणालय पदम स्मारक का शिलान्यास किया।
मिशन ओलंपिक 2028
• बजट घोषणा:- 2024-25
• इस योजना के तहत 50 प्रतिभाशाली युवाओं को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
• चयनित युवाओं को जयपुर में एक्सेलेरेशन सेंटर और एक्सेलेरेशन कोच तक पहुँच प्रदान की जाएगी, जहाँ उन्हें ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिता के लिये तैयार किया जाएगा।
• जयपुर में खेल उत्कृष्टता केंद्र (CoE for Sports) स्थापित किया जाएगा।
• वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में कई अन्य पहलों की भी घोषणा की, जैसे 10 लाख छात्रों को मुफ्त खेल किट प्रदान करना, ग्रामीण क्षेत्रों में 500 खेल के मैदानों का निर्माण करना और जोधपुर में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करना।
नोट:- राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) की PDF अलग से टेलीग्राम ग्रुप Devedunotes2 पर डाल दी जाएगी।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय परिसर में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का लोकार्पण किया।
सूर्य नमस्कार अनिवार्य
• राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह प्रार्थना सभा या सभा के दौरान 10 मिनट तक सूर्य नमस्कार अनिवार्य कर दिया है।
• 15 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में आयोजित सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
• घोषणा:- 22 जनवरी 2024
• लक्ष्य:- एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना।
• बिजली बिल पर होने वाले खर्चे को कम या बिल्कुल ज़ीरो करना।
• प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से देश में 30 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के संयंत्र स्थापित किए जाएंगे जिससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
• प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा जिनकी आय 2 लाख रुपए से कम है।
ताजेवाला हैड समझौता
• हाल ही यमुना का पानी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र को देने को लेकर केंद्र सरकार, हरियाणा और राजस्थान सरकार के बीच सहमति बनी है।
• यमुना जल समझौते की पालना में बनी सहमति के अनुसार हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज के ताजेवाला हैड से यमुना का पानी शेखावाटी में सबसे पहले चूरू जिले के हांसियावास गांव में आएगा। हांसियावास व ताम्बाखेड़ी गांव के निकट बांध बनाया जाएगा। यह कृत्रिम बांध चूरू जिले का सबसे बड़ा बांध होगा।
दुनिया का पहला ॐ आकार वाला शिव मंदिर
• पाली के जाडन में ॐ के आकार का दुनिया का पहला व एकमात्र शिव मंदिर बनाया गया है।
• यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग, नंदी की प्रतिमा और सूर्य मंदिर भी बनाया गया है।
• यहां पहाड़ और तालाब भी कृत्रिम बनाए गए हैं
राजस्थान में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
• जयपुर से अयोध्या धाम दर्शन के लिए विशेष विमान सेवा एवं सात संभाग मुख्यालयों से बस सेवा प्रारंभ की गई है।
• सरकार द्वारा इसी वर्ष के बजट (लेखानुदान) में पूँछरी का लौठा, मेहंदीपुर बालाजी, गोविन्द देव जी सहित विभिन्न मन्दिरों के जीर्णोद्धार के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
• साथ ही महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की गई है।
राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव- 2024
• राज्यसभा की तीन सीटों पर निर्वाचिन किया गया।
• दो सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया व मदन राठौड और एक सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया गया।
सौर ऊर्जा संयंत्र
• हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बरसिंगसर में NLC (नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) इंडिया लिमिटेड की 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी।
• इस सौर परियोजना को सितंबर 2024 में चालू किया जाना है।
• यह परियोजना रणनीतिक रूप से मौजूदा बरसिंगसर थर्मल पावर स्टेशन के पास स्थित है।
चालकनेची माता पैनोरमा
• हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर के चालकना गांव में चालकनेची माता के पैनोरमा का अनावरण किया।
तनोट माता मंदिर, भादरियाराय माता मंदिर एवं चालकनेची माता मंदिर को शामिल करते हुए धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा।
राजस्थान सरकार और आईआईटी कानपुर के बीच ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए हुआ एमओयू
हाल ही राजस्थान सरकार के राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) और आईआईटी कानपुर के बीच ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
सड़क अवसंरचना का वित्तपोषण
• राजस्थान सरकार अपने सड़क नेटवर्क को मज़बूत करने के लिए इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) परियोजनाओं के साथ मिलकर कार्य करेगी।
• राजस्थान राज्य राजमार्गों के मामले में सातवें स्थान पर है और राष्ट्रीय राजमार्गों के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है।
रामगढ़ क्रेटर (बारां)
• निर्माण:- उल्कापिंड गिरने से।
• रामगढ़ क्रेटर को जियो हेरिटेज साइट (भू विरासत स्थल) के रूप में विकसित किया जायेगा।
• इसी के साथ रामगढ़ क्रेटर को "राज्य भू-विरासत पार्क" घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यदि यह योजना सफल होती है तो रामगढ़ क्रेटर दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र का पहला जियो हेरिटेज पार्क होगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना
• इसके अंतर्गत 41000 करोड़ रुपये की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।
• इस योजना के तहत राजस्थान में 21 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।
• इनमें अजमेर जंक्शन, पाली मारवाड़, सांगानेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंह नगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ़, खेड़ली, बूंदी तथा झालावाड़ सिटी शामिल हैं।
हाल ही महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यूनाइटेड किंगडम के चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (CIFF) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
• इसके तहत अगले 5 वर्षों में किशोरियों, महिलाओं और बच्चों के पोषण में सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे।
हाल ही वन, पर्यावरण एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय शर्मा ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान सीरी, जयपुर के परिसर में राजस्थान विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया।
धर्म गार्जियन वार्षिक सैन्य अभ्यास
• संस्करण:- 5वां
• भारतीय और जापानी थल सेना के बीच।
• बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित।
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पड़ोस युवा संसद का शुभारम्भ किया।
राजस्थान पुलिस और मीसो के बीच करार
• राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में 'ऑनलाइन फ्रॉड' के बारे में लोगों में जागरूकता के जरिए इसके प्रकरणों पर लगाम कसने के लिए ई-कॉमर्स कम्पनी 'मीसो' के साथ एक करार (एमओयू) किया है।
राजस्थान पर्यटन विभाग को उदयपुर से माउंट आबू, सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय सड़क स्थलों की श्रेणी में इंडिया टुडे पर्यटन सर्वेक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
ऑपरेशन स्माइल
• प्रदेश के सभी पुलिस रेंज एवं आयुक्तालय में ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं पुलिस के नोडल अधिकारियों को उनके साथ संवेदनशील व्यवहार करने के लिए राज्यव्यापी अभियान 'ऑपरेशन स्माइल' चलाया जा रहा है।
सांस सेंसर
• आईआईटी जोधपुर ने देश का पहला अपनी तरह का ह्यूमन ब्रीथ सेंसर (Human Breath Sensor) बनाया है।
• यह मेटल ऑक्साइड और नैनो सिलिकॉन से बना है।
• सेंसर का मशीन लर्निंग एल्गोरिदम डाटा प्रोसेस करके कार्बनिक यौगिक में से एल्कोहल अलग कर देता है। इससे शराब की पुष्टि हो जाती है।
SAVE WATER
पूरे महीने की PDF टेलीग्राम ग्रुप DevEduNotes2 पर डाल दी गई है।
0 Comments