मानवाधिकार दिवस: 10 दिसंबर
हाल ही महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने समग्र छात्र विकास के लिए द्वारा पांच स्कूल पहल शुरू की है।
इन पांच पहलों में "मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला", "महा वचन उत्सव", "एक स्कूल अपनाएं अभियान", "माझी शाला माझी पारसबाग" और "स्वच्छता मॉनिटर अभियान" शामिल हैं।
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) ने एक सीड फंड योजना शुरू की है।
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने शहरी नियोजन और विकास पर इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर रिपोर्ट (आईआईआर) 2023 रिपोर्ट जारी की है।
सीमा पर अशांति बढ़ने पर थाईलैंड और म्यांमार द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
वैश्विक जलवायु वार्ता COP28 के दौरान जारी रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन सूचकांक में भारत एक पायदान की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर आ गया है।
हाल ही महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने समग्र छात्र विकास के लिए द्वारा पांच स्कूल पहल शुरू की है।
इन पांच पहलों में "मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला", "महा वचन उत्सव", "एक स्कूल अपनाएं अभियान", "माझी शाला माझी पारसबाग" और "स्वच्छता मॉनिटर अभियान" शामिल हैं।
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) ने एक सीड फंड योजना शुरू की है।
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने शहरी नियोजन और विकास पर इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर रिपोर्ट (आईआईआर) 2023 रिपोर्ट जारी की है।
हाल ही आईबीएम द्वारा 1,000 से अधिक क्यूबिट वाले पहले क्वांटम कंप्यूटर का अनावरण किया गया है जिसका नाम कोंडोर रखा गया है।
हाल ही भारतीय सेना ने नई दिल्ली में आसियान की महिला अधिकारियों/शांतिरक्षकों के लिए एक टेबल-टॉप अभ्यास (टीटीएक्स) का आयोजन किया है।
हाल ही केन्द्र सरकार ने आरबीआई के परामर्श से किस्तों में नए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) जारी करने का निर्णय लिया है।
हाल ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन(एनएमसीजी) ने मिसिसिपी रिवर सिटीज एंड टाउन्स इनिशिएटिव (एमआरसीटीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह ने ऊर्जा संरक्षण के लिए जम्मू के छात्रों के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय आंदोलन 4ई वेव(4E WAVE) लॉन्च किया है।
• 4ई वेव में चार आवश्यक घटक शामिल हैं - पर्यावरण-मित्रता, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और सशक्तिकरण
• 4ई वेव आंदोलन कार्बन उत्सर्जन के हानिकारक प्रभाव को कम करने और टिकाऊ ऊर्जा भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्बन तीव्रता को कम करने और सभी प्रमुख बंदरगाहों पर पर्यावरण-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने हरित बंदरगाह(ग्रीन पोर्ट) दिशा-निर्देश "हरित सागर" जारी किए हैं।
11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स
यूनिसेफ दिवस: 11 दिसंबर
यूनिसेफ(UNICEF) : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष ।
हाल ही छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बने हैं।
हाल ही दामोदर राजनरसिम्हा को तेलंगाना का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है।
हाल ही उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल अगले वर्ष जनवरी में दावोस(स्विट्जरलैंड) में आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ है।
भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे को अमेरिकी सरकार द्वारा 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया है।
हाल ही नीति आयोग ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम(एबीपी) की पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की है जिसमें तेलंगाना के तरियानी ब्लॉक ने नीति आयोग की पहली डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
हाल ही भारतीय नौसेना ने मुंबई तट पर द्वि-वार्षिक अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है।
कारगिल विजय के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने 10 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में ‘ऑनर रन – इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन’ का आयोजन किया है।
हाल ही पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक ‘नये भारत का संवेदना’ का विमोचन किया है।
अमेरिकी कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 76% अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को सही मानते हुए बरकरार रखा है। केंद्र ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से 370 हटा दिया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था।
दिल्ली में 11-14 दिसंबर तक चार दिवसीय 27वें विश्व निवेश सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
हाल ही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विजयवाड़ा के तुम्मलापल्ली कलाक्षेत्रम में कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का उद्घाटन किया है।
हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में पहले भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक (आईएएडीबी) 2023 का उद्घाटन किया है।
हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज जो सोलोमन का निधन हुआ है।
12 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स
हाल ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में 'वन भारत साड़ी वॉकथॉन' को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है।
हाल ही बिहार के पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अमित शाह ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
हाल ही भारतीय प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
हाल ही राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने आठ सदस्यीय पैनल में 50% महिला सांसदों की उपस्थिति के साथ उपराष्ट्रपति के पैनल का पुनर्गठन किया है।
ये सदस्य अब सभापति या उपसभापति की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
हाल ही विधुत मंत्रालय के आरईसी लिमिटेड ने वितरण क्षेत्र में सुधार के लिए जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 200 मिलियन यूरो ऋण का समझौता किया है।
वैश्विक बाजार में ट्रैक्सन द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार 2023 में स्टार्टअप विकास के लिए स्टार्टअप फंडिंग में भारत, वैश्विक रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गया है।
हाल ही आईटीसी लिमिटेड 68.6 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको(बीएटी) को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान तंबाकू कंपनी बन गई है।
मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी बनाए गए हैं। तथा नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।
हाल ही COP 28 के दौरान प्रकृति, भूमि उपयोग और महासागर दिवस में भाग लेने वाले नेताओं ने सामूहिक रूप से जलवायु कार्रवाई और प्रकृति संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने और प्रकृति को बनाए रखने का संकल्प लिया है।
हाल ही आईसीजीएस सजग खाड़ी क्षेत्र में तीन दिवसीय सद्भावना यात्रा में यूएई के साथ समुद्री सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज पोर्ट, अद दम्मम से दुबई के पोर्ट मीना राशिद पहुंचा है।
• आईसीजीएस सजग, गुजरात के पोरबंदर में भारत के पश्चिमी तट पर स्थित अपतटीय गश्ती जहाजों के भारतीय तटरक्षक बेड़े का हिस्सा है।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बनाए गए हैं।
भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया है।
हाल ही पाकिस्तानी क्रिकेटर असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।
हाल ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है जिसका लक्ष्य कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन प्रदान करके 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सशक्त बनाना है।
हाल ही चीन ने विश्व के पहले चौथी पीढ़ी के परमाणु रिएक्टर 'शिदाओ बे परमाणु ऊर्जा संयंत्र' का अनावरण किया है। यह चीन के पूर्वी शेडोंग प्रांत में स्थित है।
हाल ही भारतीय वैज्ञानिक डॉ. हेमाचंद्रन रविकुमार को दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों – कर्मवीर चक्र पदक और रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
• यह सम्मान उन्हें भौतिक और अनुसंधान एवं विकास और जैव-विज्ञान और सूक्ष्मजैविक अध्ययन में उनके असाधारण योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से ICONGO द्वारा प्रदान किया गया।
हाल ही भारत-वियतनाम की सेनाओं का 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास VINBAX-23 हनोई में शुरू हुआ है।
बैंक ऑफ इंडिया ने महिलाओं के लिए नारी शक्ति बचत खाता लॉन्च किया है।
प्रसिद्ध लेखिका पुष्पा भारती को उनके संस्मरण ‘यादें, यादें और यादें’ के लिए 2023 का व्यास सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान के के बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
पोलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में डोनाल्ड टस्क को चुना गया है।
टाटा पावर और इंडियन ऑयल इंक ने देश भर में 500 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट तैनात करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
हाल ही बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी को इटली के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मेरिट’ (The Order of the Marit) सम्मान से सम्मानित किया गया है।
ICC ने नवंबर 2023 के लिए आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड को मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ जबकि बांग्लादेश की स्पिनर नाहिदा अख्तर को ICC वूमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
हाल ही प्रसिद्ध एड्स कार्यकर्ता व चीनी डॉक्टर डॉ. गाओ याओजी का निधन हुआ है।
SAVE WATER
0 Comments