एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने एआई-संचालित चैट असिस्टेंट “6एस्काई” का अनावरण किया है।
हाल ही भारतीय तटरक्षक बल(आईसीजी) की ओर से गुजरात के वाडीनगर में नौवां ‘राष्ट्रीय स्तर का प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास’ (NATPOLREX-IX) आयोजित किया गया है।
हाल ही में रेडबुल रेसर मैक्स वेरस्टैपेन ने अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स का खिताब जीता है।
गुजरात वन विभाग ने “प्रोजेक्ट लायन” के रूप में बरदा वन्यजीव अभयारण्य (बीडब्ल्यूएलएस) को एशियाई शेरों का दूसरा घर बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
हाल ही ब्रिटेन में सुअरों में पाया जाने वाला H1N2 स्वाइन फ्लू वायरस पहली बार इंसानों में मिला है।
हाल ही रजत कुमार जैन को फिनो पेमेंट्स बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
हाल ही भारतीय मूल के पूर्व सांसद डेव शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई के न्यू साउथ वेल्स लिबरल सीनेट सीट पर जीत हासिल की है।
हाल ही केंद्र सरकार ने मौजूदा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) का नाम बदलकर ‘आरोग्यम परमं धनम्’ टैगलाइन के साथ ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का निर्णय लिया है।
हाल ही में केरल स्थित धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड के निदेशक सी. के. गोपीनाथन का निधन हो गया है।
24 दिसंबर से शुरू होने वाले अल्टीमेट खो खो सीजन 2 की मेजबानी ओडिशा करेगा।
हाल ही में विद्या पिल्लयी ने वर्ल्ड सिक्स रेड विमैन स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता है।
हाल ही एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने नाबार्ड के पूर्व अध्यक्ष हर्ष कुमार भानवाला को अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। तथा वी श्रीनिवास रंगन को तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
मरियम-वेबस्टर ने 2023 के लिए वर्ड ऑफ द ईयर “ऑथेन्टिक" को चुना है।
हाल ही एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अमेज़ॅन वेब सर्विसेज(एडब्ल्यूएस) क्लाउड पर अपना मोबाइल ट्रेडिंग ऐप, एचडीएफसी स्काई लॉन्च किया है।
कंबोडिया का अंग्कोरवाट मंदिर, इटली के पोम्पेई को पछाड़कर दुनिया का आठवां अजूबा बन गया है।
• अंकोरवाट मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में राजा सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में किया गया था। मूल रूप से यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन समय के साथ-साथ यह हिंदू मंदिर, एक बौद्ध मंदिर में परिवर्तित हो चुका है।अंकोरवाट मंदिर को अपनी शानदार वास्तुकला की वजह से ही दुनिया का 8वां अजूबा कहा गया है।
भारतीय प्रतिरक्षा विज्ञानियों(इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स) ने खसरा और रूबेला से बच्चों के बचाव के लिए ‘माबेला’ वैक्सीन का अनावरण किया है।
2023 का बुकर पुरस्कार आयरिश लेखक पॉल लिंच को उनके उपन्यास 'पैगंबर सॉन्ग' के लिए दिया गया है।
8वां भारत जल प्रभाव सम्मेलन(IWIS) का आयोजन 22-24 नवंबर तक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन(एनएमसीजी) तथा गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन केंद्र(सीगंगा) द्वारा किया किया गया है।
हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एलसीए तेजस उड़ाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं।
29 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स
हाल ही में इटली ने 47 साल बाद डेविस कप-2023 का खिताब जीता है। उसने फाइनल में 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय पहुंच के अंतर को पाटने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यापक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘एएमए बैंक’ योजना शुरू की है।
चेन्नई स्थित स्टार्टअप अग्निकुल ने दुनिया का पहला 3डी-प्रिंटेड इंजन युक्त रॉकेट अग्निबाण को दिसंबर में लॉन्च करने की घोषणा की है।
अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म "एंडलेस बॉर्डर्स" को 54वें आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार मिला है।
• भारतीय फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म कांतारा के लिए स्पेशल जूरी पुरस्कार मिला है।
हाल ही भारत-श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्रशक्ति 2023’ संपन्न हुआ है।
हाल ही टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने टीका अनुसंधान पहल बढ़ाने, शैक्षणिक-उद्योग साझेदारी को मजबूत करने और संक्रामक रोगों से निपटने के मे सहयोग के लिए सिडनी विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है।
भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से अगले वर्ष में पृथ्वी अवलोकन के लिए नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (NISAR/निसार) उपग्रह लॉन्च करेंगे।
• NISAR एक माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग उपग्रह है,जिसे भारत के जीएसएलवी से लॉन्च किया जाएगा।
बेंगलुरु में भारत की सबसे लंबे सर्कुलर रेलवे(287Km) की स्थापना की योजना बनाई है, जिसके पश्चात यह चेन्नई के 235.5 किलोमीटर लंबे सर्कुलर रेलवे को पछाड़कर देश का सबसे बड़ा उपनगरीय नेटवर्क बन सकता है।
हाल ही में इंडोनेशिया के सुंडा जलडमरूमध्य में स्थित अनाक क्राकाटाऊ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।
अमृतसर अगले वर्ष सैन्य साहित्य महोत्सव की मेजबानी करेगा।
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना की आइएनएस इंफाल के क्रेस्ट (शिखा) का अनावरण किया है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 29 नवंबर
नई दिल्ली में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के 42वें संस्करण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्युत(उर्जा) मंत्रालय को आईआईटीएफ 2023 में विशेष प्रशंसा पदक से सम्मानित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘हॉट कुक्ड मील’ योजना का शुभारंभ किया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी) ने मार्च 2024 तक देश के वित्तीय बाजारों(स्टॉक मार्केट) में सेम डे ट्रेड सेटलमेंट शुरू करने की योजना बनाई है।
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को पर्यावरणीय स्थिरता और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के लिए भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल(आईजीबीसी) द्वारा प्लैटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है।
30 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनवाड़ी प्रोटोकॉल’ का शुभारंभ किया है।
एंथनी चेन द्वारा निर्देशित “ड्रिफ्ट” को 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक से सम्मानित किया गया है।
हाल ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में अपनी तरह के सबसे बड़े पर्यटक व लक्जरी जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का वर्चुअल उद्घाटन किया है।
हाल ही में आरबीआई ने 19 अवैध विदेशी मुद्रा व्यापार संस्थाओं पर चेतावनी जारी की है।
नेपाल आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बना है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में महिलाओं की श्रम शक्ति भागीदारी में ऐतिहासिक वृद्धि के साथ 24% के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है।
सोमाली शरणार्थी अब्दुल्लाही मायर को विस्थापित बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकारों की वकालत करने के लिए 2023 यूएनएचसीआर नानसेन शरणार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कोरोना महामारी के समय गरीबों को मुफ्त खाद्यान वितरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सरकार ने 5 साल आगे बढ़ा दिया है।अब इस योजना का लाभ दिसंबर 2028 तक मिलेगा।
हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में ‘संत कवि भीम भोई और महिमा पंथ की विरासत’ पर 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया है।
हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता तथा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का निधन हो गया है।
अडाणी पावर लिमिटेड(एपीएल) ने गुजरात के मुंद्रा संयंत्र में 330 मेगावाट का बॉयलर चलाने के लिए कोयले के साथ हरित अमोनिया का उपयोग करने की योजना बनाई है जिससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी।
रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएमएआई) ने अपनी 18वीं वार्षिक आम बैठक में पुनीत विद्यार्थी को 2023-2025 की अवधि के लिए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
हाल ही डीआरडीए द्वारा दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स(SWGH) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है।
हाल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान(पीएम-जनमन) को मंजूरी दी है, जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने तथा बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंताओं को दूर करने के लिए रेल मंत्रालय की स्वदेशी टक्कर-रोधी प्रणाली "कवच" को 4जी/5जी (एलटीई-आधारित) तकनीक में अपग्रेड करने की योजना की घोषणा की।
• भारतीय रेलवे पर स्वचालित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली "कवच" को तैनात करने के लिए दो बहुराष्ट्रीय कंपनियों सीमेंस एजी(जर्मनी) और क्योसन इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी(जापान) को मंजूरी दी है।
हाल ही केन्द्रीय कैबिनेट ने महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी दी है।
एजुकेट गर्ल्स की संस्थापक सफीना हुसैन को शिक्षा के लिए WISE पुरस्कार प्रदान किया गया है।
हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैवल्यधाम के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यौन अपराधों की सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों को 3 साल तक जारी रखने को मंजूरी दी है। फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (एफटीएससी) योजना 2019 में शुरू की गई थी जिसे 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
इसरो के एस्ट्रोसैट अंतरिक्ष दूरबीन ने गत 8 वर्षों में 600 से अधिक गामा-किरण विस्फोटों का पता लगाया है। हाल ही एस्ट्रोसेट के कैडमियम जिंक टेलुराइड इमेजर (सीजेडटीआई) डिटेक्टर ने गत नवंबर माह में 600वें जीआरबी का पता लगाया गया था।
संयुक्त राज्य अमेरिका के अमेरिकी दूतावास और उसके वाणिज्य दूतावासों ने गत एक वर्ष(अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023) के बीच भारतीय छात्रों को रिकॉर्ड 1.40 लाख वीजा जारी किए है।
SAVE WATER
0 Comments