आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

9 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स। 8 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स। 7 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स

 Current Affairs 2023


7 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स

तीसरा राष्ट्रीय जैवेलिन दिवस:- 7 अगस्त
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस:- 7 अगस्त

हाल ही बेंगलुरु के 13 वर्षीय बाइक राइडर श्रेयस हरीश का रेसिंग दुर्घटना में निधन हो गया।

बिहार में गैंडों के संरक्षण के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स’ गठित किया जाएगा।

हाल ही तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का निधन हो गया।

FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023
• आयोजन:- चेंगदू (चीन)
• चीन ने सर्वाधिक पदक जीते। (160)
• भारत ने कुल 26 पदक जीते।

इराक ट्रेकोमा को खत्म करने वाला 18वां देश बना है।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने चीयर4इंडिया।अभियान के तहत हल्ला बोल नामक एक शॉर्ट मूवी सीरीज़ लॉन्च की है। यह सीरीज एशियन गेम्स के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों की यात्रा पर आधारित है।

नीराक्षी
• माइन डिटेक्शन के लिए भारत ने ‘नीराक्षी’ नामक अपना पहला ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) लॉन्च किया है। 
अर्थ:- पानी में आंखें।
उपयोग:- खदान का पता लगाने एवं पानी के नीचे सर्वेक्षण के लिए। 
• यह गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (AEPL) का एक सहयोग है। 


8 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) ने अपने 108वें स्थापना दिवस के अवसर पर 75 एंडेमिक बर्ड्स ऑफ इंडिया।नामक रिपोर्ट प्रकाशित की‌।
• इसके अनुसार भारत में 5% पक्षी एंडेमिक (स्थानिक) हैं।

हाल ही केंद्रीय कैबिनेट ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत 6.4 लाख गांवों को शामिल किया है।
• इन्हें ऑप्टिकल फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

भारतीय मूल के वैभव तनेजा टेस्ला के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) बने है।

हाल ही ब्रिटेन में ईजी.5.1 नाम का कोविड-19 का एक नया वेरिएंट फैल रहा है। इसे एरिस (Eris) नाम दिया गया है। 
EEG.5.1 वेरिएंट को ओमिक्रॉन के परिवार का ही माना जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा मामलों की जांच की निगरानी महाराष्ट्र के पूर्व IPS अफसर दत्तात्रेय पद्सालजिलकर को सौंपी है।
• सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में राहत और पुनर्वास का काम देखने के लिए 3 पूर्व हाई कोर्ट जजों की कमिटी भी बनाई है, जिसकी तीनों सदस्य महिला हैं।
1. CJ गीता मित्तल (जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट)
2. शालिनी (बॉम्बे हाईकोर्ट)
3. आशा मेनन (दिल्ली हाईकोर्ट)

कंबोडिया के राजा ने हुन मैनेट को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है। 

लुंबिनी (नेपाल) में भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
शिलान्यास:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ किया।

संजय कुमार अग्रवाल केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के चयरमैन बने है।

भू-विजन (Bhu-Vision)
• यह एक क्रांतिकारी IoT-आधारित स्वचालित मृदा परिक्षण और कृषि उपाय प्लेटफ़ॉर्म है।
• इसे कृषि-रस्ता मृदा परीक्षण प्रणाली के रूप में भी जाना जाता है।
• ICAR-IIRR हैदराबाद में लॉन्च।
• इसे ICAR-IIRR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान) और कृषितंत्र द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है‌।
भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान:- हैदराबाद
• यह प्रणाली 30 मिनट में 12 प्रमुख मृदा पैरामीटर परीक्षण करने में सक्षम है।


9 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स

स्वाति माउंटेन
• भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित हथियार लोकेटिंग रडार (WLR-M) का हल्का और अधिक कॉम्पैक्ट संस्करण "स्वाति माउंटेन" शामिल किया।
• इसे विशेष रूप से पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑपरेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
• इसे बेंगलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा विकसित किया गया है।
• हाल ही सेना स्टाफ के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जेबी चौधरी ने रडार प्रणाली को हरी झंडी दिखाई।

सुभाशीष तलपात्रा उड़ीसा उच्च न्यायालय के 33वें मुख्य न्यायाधीश बने है।

मालाबार अभ्यास
• 11 से 21 अगस्त 2023 तक पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।
पहली बार भारत के बाहर आयोजित किया जाएगा।
• यह क्वाड देशों (भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया) के बीच आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक नौसैनिक अभ्यास है।
• इसके तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्वि-वार्षिक नौसैनिक अभ्यास AUSINDEX शुरू होगा।
• इसमें INS सह्याद्री और स्वदेशी डेस्ट्रॉयर INS कोलकाता भाग लेंगे।
• मालाबार अभ्यास 1992 में भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ। जापान 2015 में एवं 2020 में ऑस्ट्रेलिया शामिल हुआ।
गौरतलब है कि 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस अभ्यास में भाग लिया था परंतु चीन के विरोध के कारण 2008 में अलग हो गया।

हाल ही प्रसिद्ध मलयालम डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया।

हाल ही इराक ने होमोसेक्सुअलिटी शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।

विश्व आदिवासी दिवस:- 9 अगस्त
थीम:- Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination.

गृह लक्ष्मी योजना:- तेलंगाना
• यह SC, ST और BC समुदायों की महिलाओं के लिए एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम है।

हवाना सिंड्रोम
• भारत सरकार रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम की जांच कराएगी। 
गौरतलब है कि यह बीमारी मुख्यरूप से अमेरिकी राजनयिकों में देखी जाती रही है।
लक्षण:- माइग्रेन, मतली, याददाश्त में कमी, चक्कर आना, बिना किसी बाहरी शोर के आवाज सुनना और चक्कर।
• 2016 में पहली बार हवाना सिंड्रोम के मामले क्यूबा के हवाना में तैनात अमेरिकी खुफिया अधिकारियों और दूतावास के कर्मचारियों में रिपोर्ट किए गए थे। 

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments