आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

Rajasthan Current Affairs 2023 । मई 2023 । राजस्थान करेंट अफेयर्स

 
Rajasthan Current Affairs May 2023


Rajasthan Current Affairs 2023

May 2023 Rajasthan Current Affairs

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना
• महंगाई राहत कैम्प के तहत प्रमुख 10 योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस का भी बीमा किया जायेगा।
• प्रति दुधारू पशु 40 हजार रूपए तक का बीमा निःशुल्क किया जायेगा।
• बीमा प्रीमियम की राशि का भार राज्य सरकार वहन करेगी।

नरेडको और राजस्थान आवासन मंडल के बीच हुआ एमओयू
• केंद्रीय एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डवेलपमेंट काउंसिल  (NAREDCO)  और राजस्थान आवासन मंडल के मध्य एक एमओयू साइन किया गया है।
• इस एमओयू के तहत आगामी 2 वर्षों में 'निपुण' (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ अपस्किलिंगं ऑफ निर्माण वर्कर्स) कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों संस्थाएँ मिलकर राज्य के 20 हज़ार निर्माण श्रमिकों को ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगी।
• नोडल एजेंसी:- राजस्थान आवासन मंडल
• प्रशिक्षण के बाद निर्माण श्रमिकों को 3 साल के लिये 2 लाख रुपए का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा भी करवाया जाएगा।
• इस एमओयू के बाद आवासन मंडल देशभर में पहली ऐसी संस्था बन जाएगी जो सरकारी, गैर सरकारी, देहाड़ी पर आने वाले, बिल्डरों के निर्माण श्रमिकों को नरेडको के सहयोग से प्रोफेशनल तरीके से प्रशिक्षित कराएगी।

जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति 1 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बनी है।

स्ट्रोक इंटरवेंशन लैब
• बजट घोषणा:- 2023-24
• जयपुर के सवाई मानसिंह एसएमएस चिकित्सालय में स्ट्रोक इंटरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी।
• स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसे तत्काल मेडिकल केयर देने की आवश्यकता रहती है क्योंकि इस स्थिति में मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन या न्यूट्रेंट्स प्राप्त नहीं होते हैं। जिससे मस्तिष्क की कोशिकाएं (ब्रेन सेल) मर जाती हैं।

खेल एवं खिलाड़ियों के लिए स्वीकृतियाँ
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा बारां के शाहबाद में स्टेडियम व खेल छात्रावास बनाने के लिये वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

'संस्था आधार योजना' का पोर्टल
• लोकार्पण:- गोविंद राम मेघवाल 
• NIC के सहयोग से तैयार
• अब राज्य के समस्त संस्थान/विभाग ऑनलाइन आधार या अन्य आई.डी. के द्वारा पंजीयन करवाकर इस पोर्टल br.raj.nic.in पर संस्था आधार नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।

5 मई 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिवसीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। 

आर्गेनिक फूड फेस्टिवल
राजस्थान में पहली बार आर्गेनिक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
• जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में सहकारिता विभाग एवं कॉनफैड के संयुक्त तत्वाधान में 5 से 7 मई, 2023 तक आयोजित।
• 7 मई को राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 और आर्गेनिक फूड फेस्टिवल के समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ डिसप्ले के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में इफको, कृभको तथा शीर्ष सहकारी संस्थाओं में राजफैड, कॉनफैड, तिलम संघ, जयपुर डेयरी एवं अपैक्स बैंक को सम्मानित किया गया।  
• ले-आउट के आधार पर ज़िला उपभोक्ता भंडारों की श्रेणी में उदयपुर, भरतपुर व भीलवाड़ा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
• सहकार मसाला मेले में सर्वाधिक बिक्री के लिये अन्य प्रदेशों में केरल स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फैडरेशन, शीर्ष संस्थाओं में प्रथम कॉनफैड व द्वितीय स्थान पर तिलम संघ रहा।  
• क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में प्रथम मथानिया, दूसरा नागौर एवं तीसरा स्थान किशनगढ़ का रहा। 
• इसी तरह से ज़िला उपभोक्ता भंडारों की श्रेणी में कोटा, उदयपुर व जोधपुर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
• इस मेले में जयपुरवासियों ने 2.10 करोड़ रुपए से अधिक के मसालों की खरीद की। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में 'राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण' की स्थायी पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। 

राज्यपाल कलराज मिश्र ने उदयपुर में युद्धक टैंक टी 55 का अनावरण किया। 

सिलोरी में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल 
पुलिस कर्मचारियों की कार्य क्षमता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर के सिलोरी (किशनगढ़) में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की जाएगी। 

पुलिसकर्मियों में फायरिंग क्षमता वृद्धि के लिए जयपुर की राजस्थान पुलिस अकादमी में अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज बनेगी।

हाल ही हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर इलाके में वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 
• इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन मीठा गर्म दूध पिलाया जा रहा है। 
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के तहत प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराने के लिए 864 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। 
• अब नए शैक्षणिक सत्र से शेष चार दिन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
• मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बाल गोपाल योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को किया था।

हाल ही जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी पुस्तक 'मॉडर्न प्रैक्टिसेज ऑफ प्लांट पैथोलॉजी'। की प्रति भेंट की।

महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति 
• हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान के लिये राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में एक महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की कार्ययोजना के प्रारूप का अनुमोदन किया है।  
• प्रत्येक समिति की अंशदान की 3 लाख रुपए राशि भी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस तरह राज्य में 351 ब्लॉक में बनने वाली ग्राम सहकारी सेवा समितियों के लिये कुल 10.53 करोड़ रुपए का वित्तीय भार राज्य सरकार वहन करेगी।
• समिति के कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक ग्राम पंचायत होगी तथा न्यूनतम सदस्य संख्या 300 होगी। न्यूनतम हिस्सा राशि 3 लाख रुपए होगी।  
• सामान्य क्षेत्रों में सदस्यों से न्यूनतम अमानत राशि 1 लाख रुपए तथा अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में अमानत राशि 75 हज़ार रुपए होगी।
• किसी भी एक ग्राम पंचायत में दो ग्राम सहकारी सेवा समितियाँ नहीं होंगी।  

कोचिंग हब के प्रथम चरण का लोकार्पण
जयपुर के प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग स्थित बन रहे देश के पहले कोचिंग हब के प्रथम चरण का लोकार्पण आगामी जून माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल द्वारा किया जाएगा।

हाल ही मुख्यमंत्री गहलोत महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारती विद्यापीठ पुणे के 60वें स्थापना दिवस समारोह एवं मेडिकल कॉलेज विस्तार भवन के शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि बने‌।

हाल ही राजस्थान सरकार की मुख्य आवासीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह और आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने दिल्ली में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानी लोगों के लिए बीकानेर हाउस परिसर में ई-मित्र और मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना केंद्रों के शुभारंभ के साथ-साथ पत्रकारों के बैठने के लिए एक पत्रकार कक्ष का उद्घाटन किया।

प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लिये भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा राजस्थान के सभी ज़िलों के राजकीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  

जोधपुर का 565वां स्थापना दिवस:- 12 मई 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा में
• 10 मई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में 5500 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया।  
• प्रधानमंत्री ने राजसमंद और उदयपुर में दो-लेन वाली सड़क में उन्नयन से जुड़ी सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 
• उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। 
• प्रधानमंत्री ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें शामिल हैं- एनएच-48 के अंतर्गत उदयपुर से शामलाजी तक 114 किमी लंबी छह लेन वाली परियोजना; एनएच-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड में दुपहिया आदि वाहनों के लिये सड़क को चौड़ा करने (पेव्ड शोल्डर) के साथ 110 किमी लंबी सड़क को 4 लेन का बनाने के लिये चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना और एनएच 58ई में पेव्ड शोल्डर खंड के साथ 47 किमी लंबी सड़क का दो लेन वाली सड़क निर्माण परियोजना। 

चार जिलों के चिकित्सालयों में ब्लड बैंक 
• राज्य सरकार प्रदेश के चार जिलों के चिकित्सालयों में ब्लड बैंक खोलेगी।
1. बेंगू (चित्तौड़गढ़)
2. नोहर (हनुमानगढ़)
3. जायल (नागौर)
4. नवलगढ़ (झुंझुनू)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालयों के खोले जाने की स्वीकृति दी है। 

सातवां मेगा जॉब फेयर
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 13 मई को सवाई माधोपुर जिले में 'राजस्थान मेगा जॉब फेयर' आयोजित किया गया। 

हाल ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागौर के मेड़ता सिटी में स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण किया।

कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजनों को अब प्रतिमाह 1500 रुपए के स्थान पर 2500 रुपए पेंशन राशि मिलेगी। बढ़ी हुई पेंशन राशि 1 जून, 2023 से मिलेगी।   

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 225 ब्लॉक मुख्यालयों पर होम्योपैथिक औषधालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  

द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवार्ड्स
हाल ही मलेशिया के पूलमैन क्वालालमपुर सिटी सेंटर होटल एंड रेजिडेंसेस में आयोजित कार्यक्रम में वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को दो प्रोजेक्ट के लिए ‘द गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया है। 
1. सिटी पार्क (मानसरोवर) को ‘बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स’ श्रेणी में और
2. कोचिंग हब (प्रताप नगर) को ‘एक्सीलेंस इन इनोवेशन’ की श्रेणी के लिए चयनित किया। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों का मानदेय 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 5 हज़ार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।  

हाल ही शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर में संभाग स्तरीय हज हाउस कल्चर सेंटर का शिलान्यास किया।

बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में राज्य के प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित किए जायेंगे।

करौली के अन्धपुरा (आननपुरा) में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय शुरू किया जाएगा।

हाल ही प्रो. धर्मचन्द जैन ने अपनी तीन भागों में प्रकाशित पुस्तक 'भारत में राज्यों की राजनीति' की प्रथम प्रतियां राज्यपाल कलराज मिश्र को भेंट की।

मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान-समारोह-2023
• हाल ही जयपुर में स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सभागार में ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय की ओर से ‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023’ आयोजित किया गया।
• 'Retrofit to Twin Pit' अभियान में सराहनीय कार्य करने पर समारोह में बीकानेर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  
• मॉडल विलेज श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर उदयपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 
• स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में स्टार कैटेगरी की श्रेणी में सिरोही ज़िले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  
• स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में  उदयपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 
• स्वच्छता से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023’ से सम्मानित किया गया।
• ग्रे-वाटर प्रबंधन में ग्राम पंचायत नाडोल, पंचायत समिति देसूरी, ज़िला पाली की सरपंच फुल कँवर व ग्राम पंचायत ताखोली, पंचायत समिति टोंक, ज़िला टोंक, जैविक अपघटनीय अपशिष्ट श्रेणी में ग्राम पंचायत लखा हाकम, पंचायत समिति रायसिंह नगर, ज़िला श्रीगंगानगर की ग्रामीण महिला तारावंती व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के घटकों की मॉनिटरिंग में सराहनीय कार्य करने पर सुमन चौधरी को ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 प्रदान किया गया। 

आहूस एवं राजस्थान सरकार के बीच एमओयू
हाल ही शहरी जल प्रबंधन के लिये आहूस, डेनमार्क एवं राजस्थान सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए।

बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में अजमेर में बूढ़ा पुष्कर क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स एवं पुष्कर के होकरा क्षेत्र में एमआईसीई सेन्टर स्थापित किया जा रहा है।
नोडल एजेंसी:- आरटीडीसी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी ज़िलों में दो-दो लवकुश वाटिकाएँ विकसित करने हेतु 66 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

चार शहर बनेंगे 3D सिटी
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चार शहरों जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में जीआईएस आधारित थ्री डी सिटी और राजधरा सैटेलाइट इमेजरी रिपोजिटरी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये 106.46 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
• विकसित थ्री डी मॉडल का ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी (AR/VR) द्वारा शहर का वर्चुअल टूर भी किया जा सकेगा।

सभी जिलों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय
हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिलों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का उद्घाटन किया।
• राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में शान्ति और अहिंसा विभाग की स्थापना की। राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जहां शांति और अहिंसा विभाग का गठन किया गया है। 

महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती:- 22 मई

राज्य स्तरीय कला महोत्सव
हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा भारतीय लोक कला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मंडल (उदयपुर) के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ किया।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड की घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा की है। 
उद्देश्य:- प्रताप के शौर्य के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करना। 
महाराणा प्रताप पेनोरमा:- चावण्ड में।

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस:- 22 मई
• इस अवसर पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला ने झुंझुनूं के बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी का शुभारम्भ  किया। 
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में जयसमन्द वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का उद्घाटन किया।

हाल ही विज्ञान और मानविकी व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा विभाग और मैनचेस्टर विश्वविद्यालय (यूके) के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। 

कहानी-संग्रह 'चौराहे के तीन रास्ते'
• लेखक:- डॉ. विनोद सोमानी
• विमोचन:- अजमेर के कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित।

जोधपुर मेगा जॉब फेयर:- 23-24 मई।

25 जून को राज्य में चिन्हित 24 जिलों में उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस आयोजित किया जाएगा।

कृषि अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन योजना
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'कृषि अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन योजना' में नवाचार करते हुए बजट घोषणा 2023-24 में 'राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्द्धन मिशन' की शुरुआत की है, जिसके तहत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में तीन गुणा तक बढ़ोतरी की गई है।
• मिशन के तहत राज्य में कृषि विषय को लेकर अध्ययन करने वाली 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं को प्रतिवर्ष 5 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 15 हज़ार की राशि प्रोत्साहन प्रदान की जाएगी।  
• कृषि विज्ञान से स्नातक के विषयों जैसे कि उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण के साथ ही स्नातकोत्तर (एम.एस.सी. कृषि) में अध्ययन करने वाली छात्राओं को 12 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 25 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष दिये जाएंगे।  
• इसी प्रकार कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 40 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष (अधिकतम 3 वर्ष) प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है। 

राज्य के 5 संभागों में आर-केट केन्द्र
प्रदेश के अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभागों में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-केट) केन्द्र खोले जाएंगे। 
• इस निर्णय से युवाओं को ब्लॉक चेन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी आदि की एडवांस्ड तकनीकों के बारे में जानकारी मिलेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर बनने वाले राजस्थान सरकार के राजकीय गेस्ट हाउस 'नवीन राजस्थान हाउस' का शिलान्यास किया। 

पालनहार योजना
• पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
• अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है।
• सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। 
• गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के बच्चों को 1500 एवं 2500 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है और अब अन्य श्रेणी के बच्चों को भी अधिक सहायता राशि का लाभ मिलेगा। 

पूरे महीने के करेंट अफेयर्स की PDF टेलीग्राम ग्रुप और मोबाइल ऐप पर डाल दी गई है।.......
टेलीग्राम ग्रुप:- DevEduNotes2
मोबाइल ऐप:- DevEduNotes

Post a Comment

0 Comments