आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

Rajasthan Current Affairs 2023 । अप्रैल 2023 । राजस्थान करेंट अफेयर्स

 
Rajasthan Current Affairs 2023


Rajasthan Current Affairs 2023

April 2023 Rajasthan Current Affairs

राजस्थान का 74वाँ स्थापना दिवस
• 30 मार्च 2023
• 30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था।

हाल ही केंद्रीय युवा मामले, खेल, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के IIT रोपड़ से युवा उत्सव-इंडिया@2047 लॉन्च किया है।
युवा उत्सव इंडिया @2047 का पहला स्तर 150 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जैसे:- राजस्थान में हनुमानगढ़, झारखंड में सरायकेला, पंजाब में कपूरथला, महाराष्ट्र में जलगांव आदि।

ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना
• हाल ही भारत और विश्व बैंक ने चार राज्यों (हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश) में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना के निर्माण के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
• इन राज्यों में 781 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
• वेदांता की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जयपुर के चोंप गांव में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
• जयपुर में 75 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम मोटेरा और मेलबर्न के बाद दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा।
• स्टेडियम के फर्स्ट फेज के निर्माण में 40 हजार और दूसरे चरण में 35 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित होगी।

एसओजी में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण रोकने और नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिये स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में स्पेशल टास्क फोर्स (एंटी चीटिंग) के गठन के  प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार विधानसभा में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) विधेयक, 2022 पारित करा चुकी है। इसमें परीक्षार्थियों को कारावास, सार्वजनिक परीक्षाओं से डिबार तथा दोषियों की संपत्ति ध्वस्त करने जैसे कड़े प्रावधान किये गए हैं।

पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन
• अफगानिस्तान में पैदा होने वाले एकमात्र भारतीय टेस्ट क्रिकेटर।
• अर्जुन अवार्ड से सम्मानित।
• उन्होंने वर्ष 1956-1978 तक राजस्थान के लिए रणजी मैच खेले हैं।
• बजट 2023-24 में उनके नाम से प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित करने की घोषणा की गई है।

2 अप्रैल को राजस्थान आवासन मण्डल और Dनज (DNudge) नामक संस्था ने मिलकर जयपुर चौपाटी, मानसरोवर में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे) मनाया।

हाल ही पाली जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने पाली में  बास्केटबॉल मैदान और सूर्य नमस्कार पेडस्टल का लोकार्पण किया।
साथ ही उन्होंने 5 साल की चिरंजीवी लाभार्थी बालिका प्रियंका से पाली में तीन जनता क्लीनिकों का लोकार्पण कराया।
1.ट्रांसपोर्टनगर 2.सर्वोदयनगर 3.मानपुरा भाकरी

प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज
बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद ज़िलों में नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
• 1 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना' के तहत ₹750 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
• इस योजना के तहत बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 1 अप्रैल, 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
• इससे राज्य के 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।
• राज्य सरकार द्वारा 'उज्ज्वला योजना' के कनेक्शनधारी परिवारों को प्रति गैस सिलेंडर ₹410 की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों को प्रति गैस सिलेंडर ₹610 की सब्सिडी देय होगी।
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

'राजस्थान गौरव' सम्मान समारोह
• आयोजन:- संस्कृति युवा संस्था द्वारा
• राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
• रिटायर्ड कर्नल वी.एस. बालोठिया
• अजिताभ शर्मा (IAS)
• राजीव पचार (IPS)
• आशु सिंह राठौड़ (IES)
• इंटरनेशनल वुडबॉल प्लेयर अजय सिंह
• मांड गायिका बेगम बतूल
• फुटबाल खिलाड़ी अजय सिंह मीणा।

हाइब्रिड नेपियर घास की प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन’ के अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में हाइब्रिड नेपियर घास (बहुवर्षीय चारा फसल) की प्रदर्शनी लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

स्कॉच अवॉर्ड
• राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड।
• सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तीन योजनाओं यथा कोरोना सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा अनुप्रति योजना को Order of Merit Certification देकर सम्मानित किया गया है।

राजस्थान नगरपालिका संशोधन बिल 2023
• इसमें पार्षदों और निकाय प्रमुखों को अयोग्य होने पर जांच के बाद कभी भी हटाने का प्रावधान जोड़ा गया है।
• अब तक पार्षदों और निकाय प्रमुखों को अयोग्य होने पर चुनाव याचिका दायर करने पर ही हटाने का प्रावधान था।
• गौरतलब है कि नगरपालिका एक्ट की धारा 31 में पार्षदों और निकाय प्रमुखों को हटाने के प्रावधान दिए गए हैं।

'स्वास्थ्य का अधिकार' बिल
• राज्य सरकार एवं चिकित्सकों के बीच वार्ता हुई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति व्यक्त की गई।
• इसी के साथ स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है।
• समझौतेे के अनुसार ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ लागू करने के प्रथम चरण में 50 बेड से कम के निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जाएगा। जिन निजी अस्पतालों ने सरकार से कोई रियायत नहीं ली है या अस्पताल के भू-आंवटन में कोई छूट नहीं ली है, उन पर भी इस कानून की बाध्यता नहीं होगी।
• समझौते के अनुरूप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, पीपीपी मोड पर संचालित अस्पताल, निःशुल्क या अनुदानित दरों पर भू-आवंटन वाले अस्पताल, ट्रस्ट द्वारा संचालित वे अस्पताल जिन्हें रियायती या अनुदानित दरों पर भूखण्ड प्राप्त हुए हैं, इन सभी अस्पतालों पर यह कानून लागू होगा।
• प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर चल रहे अस्पतालों का 'कोटा मॉडल' के अनुरूप नियमितीकरण पर विचार किया जाएगा। कोटा मॉडल के तहत उन अस्पतालों के भवनों को नियमों में शिथिलता प्रदान कर नियमित करने पर विचार किया जाएगा, जो आवासीय परिसर में चल रहे हैं।
• निजी अस्पतालों को लाइसेंस एवं अन्य स्वीकृतियां जारी करने के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम लाए जाने पर विचार किया जाएगा। निजी अस्पतालों को फायर एनओसी प्रत्येक पांच साल में देने के बिंदु पर विचार किया जाएगा। 
• साथ ही, यह भी सहमति व्यक्त की गई कि भविष्य में स्वास्थ्य के अधिकार कानून से संबंधित नियमों में बदलाव आईएमए के प्रतिनिधियों से चर्चा कर किया जाएगा।

स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर विद्यालय
• राजसमंद जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री नरेन्द्रपाल चौधरी के नाम पर किया गया है।
• चूरू जिले की ग्राम पंचायत फोगा भरथरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री गोपाल सिंह राजवी के नाम पर किया गया है।  

मोटे अनाज (सुपर फूड) के उत्पादन में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है।

पुलिस थानों में पैरा लीगल वॉलन्टियर्स
• लापता बच्चों एवं उनके विरूद्ध अपराधों के संबंध में उन्हें विधिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश के पुलिस थानों में पैरा लीगल वॉलन्टियर्स नियुक्त करेगी। 
• राज्य के जिला मुख्यालयों के 66 पुलिस थानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 99 पुलिस थानों में एक-एक (कुल-165) वॉलन्टियर लगाए जाएंगे।

रेरा में 100 प्रोजेक्ट पंजीकृत होने पर राजस्थान आवासन मंडल देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन गई है। 
100वीं परियोजना जोधपुर के चौपासनी में उद्यान अपार्टमेंट रही।

जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का ने जिला मोर संरक्षण समिति के हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया।

प्रदेश की चार हस्तियाँ को पद्म श्री
• गज़ल गायकी और शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जयपुर के अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मिला।
हुसैन बंधुओं का पहला एल्बम गुलदस्ता 1980 में रिलीज हुआ था। वर्ष 2000 में इनको संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
• डूंगरपुर के मूलचंद लोढ़ा (सामाजिक कार्य)
मूलचंद लोढ़ा ने आदिवासियों के उत्थान के लिये जागरण जन सेवा मंडल नामक संस्था स्थापित कीट।
• जयपुर के लक्ष्मण सिंह लापोडिया (जल संरक्षण)

राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना
• इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार और फ्रांस डेवलपमेंट एजेंसी के बीच समझौता हुआ है।
• इस परियोजना के अंतर्गत आगामी 8 वर्ष में 13 ज़िलों में 1693.91 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
फ्रांस डेवलपमेंट एजेंसी (70) : राज्य (30)
• शामिल जिलें:- भरतपुर, कोटा, टोंक, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली एवं सवाई माधोपुर।
• 55000 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण के साथ ही वन विभाग के अधिकृत क्षेत्रों के अतिरिक्त बाहरी क्षेत्रों में भी 55 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा।

ठीकरिया में क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में राज्य के बाँसवाड़ा ज़िले के ठीकरिया में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन हुआ, जिसका नामकरण हरिदेव जोशी के नाम पर करने की घोषणा की गई है।

राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आर्थिक अपराधों की रोकथाम और राजस्व के स्त्रोतों पर अधिक मजबूती से निगरानी रखने के लिये राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
• राज्य स्तर पर निदेशालय का नोडल व प्रशासनिक विभाग वित्त (राजस्व) विभाग होगा।
• निदेशालय के प्रमुख कार्य-
(i) निदेशालय द्वारा आर्थिक अपराधों के नियंत्रण, अनुसंधान, जांच व अभियोजन के कार्य किये जाएंगे।
(ii) इसमें भूमि पर अवैध कब्जा करने, रियल एस्टेट में धोखाधड़ी या अनियमितता करने, बैंक, बीमा या जमापूंजी संबंधी कार्य में धोखाधड़ी या अनियमितता करने, झूठा दिवालियापन घोषित करने, फर्जी कंपनियों का गठन करने, सरकारी साख समितियों के कार्य में धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
(iii) राज्य में राजस्व रिसाव की विभिन्न स्त्रोतों से सूचना प्राप्त कर उनका विश्लेषण एवं अन्वेषण किया जाएगा।
(iv) राजस्व के समस्त स्त्रोतों पर निगरानी रखने तथा कर अपवंचना को रोकने संबंधी कार्य भी किये जाएंगे।

राजस्थान में जवाहर कला केंद्र की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर - 1993
जवाहर कला केंद्र की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 8 से 10 अप्रैल तक तीन दिवसीय उत्सव आयोजित किया जा रहा है।
शुभारंभ:- गायत्री राठौड़

1 जून 2023 से इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरु की जाएगी। 

राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डिग्गी, फार्म पौंड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिये राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत लगभग 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
• आगामी 2 वर्षों में फार्म पौंड निर्माण के लिये 30 हज़ार किसानों को लाभान्वित करने के लक्ष्य को बढ़ाकर 50 हज़ार किया गया है।
• इस पर कुल ₹261.75 करोड़ खर्च होंगे।
• योजना में अनुसूचित जाति-जनजाति के गैर लघु-सीमांत कृषकों को भी अब लघु-सीमांत किसानों के समान 10% अतिरिक्त अनुदान मिलेगा।

डीडवाना (नागौर), नावाँ (नागौर) एवं कोटपूतली (जयपुर) में तीन नवीन महिला थाने खुलेंगे।

शीनू झावर इंडस एंट्रीप्रेनर्स (टीआईई) राजस्थान की पहली महिला अध्यक्ष बनीं है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने जगतपुरा में अरावली होम्योपैथी अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर का लोकार्पण किया।

व्हाट्सएप चैटबॉट
• सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने एम-गवर्नेंस के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर विभागीय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने हेतु व्हाट्सएप चैटबॉट का वर्चुअल शुभारंभ किया।
• मोबाईल नंबर:- 9462745980

राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।  

प्रदेश में 2 हजार टैक्स मित्र नियुक्त होंगे
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियोजन की योग्यताओं तथा शुल्क निर्धारण संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। 
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यवहारियों को सेल्फ टैक्स स्क्रूटनी की प्रथम स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित 'ई-टैक्स ऑफिसर सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म' विकसित करने की स्वीकृति भी दी है।
• अब जीएसटी और मूल्यवर्धित कर (वैट) जमा कराना आसान हो जाएगा।
• टैक्स मित्र के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य में स्नातक रखी गई है। आयु 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

हाल ही जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय धातु मूर्तिकला सिंपोजियम आयोजित किया गया।

हाल ही जयपुर में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) में 'ओपन हाउस स्टेकहोल्डर्स डायलॉग' कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संरक्षित खेती को बढ़ावा
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिये दो वर्षों में 60 हज़ार किसानों को 1 हज़ार करोड़ रुपए के अनुदान देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
• वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 हज़ार किसानों को 501 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2021-22
• केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के.सिंह ने जारी किया।
• इस सूचकांक में 5 राज्य - आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और तेलंगाना-सबसे आगे की श्रेणी (>60 अंक) में हैं, जबकि 4 राज्य - असम, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब – उपलब्धि प्राप्त करने वालों की श्रेणी (50-60 अंक) में हैं।

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने 'आपणी धरोहर-आपणो गौरव' पुस्तक का विमोचन किया।

राजस्थान की पहली वंदे भारत रेल का शुभारंभ
• 12 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से), केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर राज्य की प्रथम वंदे भारत रेल का शुभारंभ किया।
• यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी।
• इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई।
• यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गाँव में ठहराव-स्टेशनों के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।
• यह दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। 
• अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) टेरीटरी पर दुनिया की पहली अर्ध-उच्च गति यात्री ट्रेन होगी।
• यह राजस्थान की प्रथम सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।
• इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में मेमू कोच फैक्ट्री की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा 323 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की जा चुकी है। 

पीएम श्री योजना में राजस्थान प्रथम
• पीएम श्री योजना के प्रथम चरण में राजस्थान के सबसे ज्यादा 402 सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है, इनमें माध्यमिक शिक्षा के 346 और प्राथमिक शिक्षा के 56 सरकारी स्कूल शामिल हैं।
• इस योजना के प्रथम चरण में चयनित प्रदेश के 402 सरकारी स्कूलों में जयपुर के सर्वाधित 28 स्कूलों का चयन किया गया है। 
• प्रदेश के कुल 718 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। जुलाई माह में द्वितीय चरण में शेष स्कूलों का चयन प्रस्तावित है।
• ऑनलाइन आवेदन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान ने 13,931 सरकारी स्कूलों का सत्यापन कराया।
राजस्थान के बाद आंध्र प्रदेश के 7892 स्कूलों का सत्यापन किया गया।

11वीं पावर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग 2022
• भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी।
• अजमेर डिस्कॉम ने 19वाँ (स्कोर 62.1)
• जयपुर डिस्कॉम को 29वाँ 
• जोधपुर डिस्कॉम को 39वाँ स्थान मिला।

12 अप्रैल 2023 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंद्रहवी राजस्थान विधानसभा के अष्टम सत्र में  निम्नलिखित विधेयकों को अनुमति प्रदान की:-
1. राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022
2. राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक 2023
3. बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर विधेयक 2023
4. राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापन और प्रवर्तन का सुकरीकरण) (संशोधन) विधेयक 2023

साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंद्रहवी राजस्थान विधानसभा के अष्टम सत्र में 21 मार्च 2023 को पारित  "राजस्थान अधिवक्ता संरक्षण विधेयक 2023" को केंद्रीय अधिनियम के प्रावधानों के संशोधन से संबंधित होने के कारण राष्ट्रपति को विचारार्थ भेजा है।
विधानसभा द्वारा पारित इस विधेयक पर भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 के उपबंध लागू होते हैं, इसलिए इसे राष्ट्रपति को विचारार्थ प्रेषित किया गया है।

हाल ही राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया।

ढोला मारू टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स:- जैसलमेर

प्रदेश में गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बजट वर्ष 2023-24 में उदयपुर, जोधपुर, अजमेर-पुष्कर, माउंट आबू एवं अलवर में गोल्फ कोर्स बनाने की घोषणा की गई।

जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं अजमेर में MICE (मीटिंग, इन्सेन्टिव, कान्फ्रेंस, एक्जीबिशन) सेंटर्स की स्थापना की जा रही है।

वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 6 स्थानों को ईको-एडवेंचर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
• जयपुर का कानोता बांध, 
• भरतपुर का बंध बारेठा बांध, 
• जोधपुर का कायलाना व सुरपुरा बांध,
• पाली का हेमावास बांध,
• झुंझुनू का कोट बांध।

अजमेर की फॉयसागर झील पर वाटर टूरिज्म गतिविधियाँ एवं कोटा के चंबल फ्रंट पर क्रूज संचालित करने की योजना है।
पुष्कर को अंतर्राष्ट्रीय कैंप सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाहर कला केन्द्र में डाॅ. अम्बेडकर के जीवन पर आधारित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
अंबेडकर की 132वीं जयंती:- 14 अप्रैल 2023

हाल ही रायपुर (छत्तीसगढ़) में शुरू हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रथम पुरस्कार मिला है।
योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य में 80% फसल बीमा पॉलिसियां 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' शिविर में वितरित की गई।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर सियाराम चौधरी को राष्ट्रीय स्तर पर हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

हाल ही झालवाड़ एवं भीलवाड़ा जिलों में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (RIAL) का निर्माण किया जायेगा।

एनआरआई क्लब- 21:- जयपुर

श्री गुरु नानक देव सिक्ख कल्याण बोर्ड का गठन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैशाखी पर्व के अवसर पर श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है। 
प्रशासनिक विभाग:- अल्पसंख्यक मामलात विभाग।
• इस बोर्ड में कुल मनोनीत 7 सदस्य होंगे, जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं 5 सदस्य होंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि इसमें सदस्य के रूप में शामिल होंगे। 
• इस बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा।

राज्य स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार वितरण समारोह
• अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरस्कार वितरित किये।
• नत्थूलाल वर्मा को अंबेडकर सेवा पुरस्कार
• सुनीता छाबड़ा को अंबेडकर महिला कल्याण पुरस्कार
• हरिलाल बैरवा को अंबेडकर न्याय पुरस्कार

राजस्थान पुलिस 
• स्थापना दिवस:- 16 अप्रैल
• मुख्यालय:- जयपुर
• प्रतीक चिन्ह:- विजय स्तम्भ
• आदर्श वाक्य:- सेवार्थ कटिबद्धता
• ध्येय:- अपराधियोँ में डर, आमजन में विश्वास।

फरार कुख्यात अपराधियों पर इनामी राशि में वृद्धि
राज्य सरकार ने प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनामी राशि में वृद्धि की है। अब ऐसे फरार अपराधियों पर पुलिस महानिदेशक 5 लाख रूपए तक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) 1 लाख रूपए तक, पुलिस रेंज महानिरीक्षक 50 हजार रूपए तक और जिला पुलिस अधीक्षक 25 हजार रूपए तक की इनामी राशि की घोषणा कर सकेंगे। 

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किया। 
• दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।  
• मुख्यमंत्री ने सेंटर में स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने सेंटर के ब्रॉशर का भी विमोचन किया। 
• इससे पहले मुख्यमंत्री ने झालाना स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस का भी लोकार्पण किया। अत्याधुनिक तकनीकों एवं उपकरणों से युक्त इस सेंटर के माध्यम से आँकडे़ आधारित नीतियों पर शोध तथा इनके राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन में सुगमता हो सकेगी।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका योजना
• हाल ही सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने राजस्थान सहकारी ग्रामीण परिवार आजीविका योजना के लिए ऋण आवेदन पोर्टल का लोकार्पण किया है।
• राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका योजना के तहत 1.50 लाख परिवारों को अकृषि कार्यां के लिए 3 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
• पात्र आवेदक को 25 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
     
कोटा जिले में चम्बल रिवरफ्रंट का निर्माण किया जा रहा है जोकि दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने 19 समितियों का गठन किया 
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के तहत 19 समितियों का गठन किया है।
इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च, 2024 अथवा 15वीं विधानसभा के कार्यकाल समाप्त होने तक होगा।

कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तर पर निकाली गई ऑनलाइन लॉटरी में कोटा खंड की भवानी मंडी के कृषक प्रदीप को 2 लाख 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार मिला।

जेईसीसी में राष्ट्रीय आरोग्य मेले का शुभारंभ
20 अप्रैल 2023 को राजस्थान के आयुष राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में केंद्रीय आयुष मंत्रालय, राज्य के आयुष विभाग तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय आरोग्य मेले का शुभारंभ किया।

सीकर में शेखावाटी युवा महोत्सव:- 18-19 अप्रैल

अजमेर मेगा जॉब फेयर:- 20-21 अप्रैल को आयोजित।
इससे पहले 5 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए गए हैं।

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष:- सीताराम लांबा

SAVE WATER

अपडेट जारी.......................................................
पूरे महीने की Complete PDF टेलीग्राम ग्रुप और मोबाइल ऐप पर डाल दी गई है।
टेलीग्राम ग्रुप:- DevEduNotes2
प्ले स्टोर पर मोबाइल ऐप:- DevEduNotes

Post a Comment

0 Comments