थीम:- बचत, राहत और बढ़त।
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दसवीं बार बजट पेश किया।
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण 3 घंटे 20 मिनट दिया।
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
एक करोड़ NFSA (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) परिवारों को आगामी वर्ष निःशुल्क राशन के साथ-2 प्रतिमाह मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे।
इस पैकेट में एक-एक किलो दाल, चीनी और नमक, 1 लीटर खाद्य तेल तथा मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे।
व्यय:- 3,000 करोड़ रुपये।
BPL तथा पीएम उज्जवला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के लगभग 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष से LPG गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध करवाया जाएगा।
व्यय:- 1500 करोड़ रुपये।
मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
• बजट घोषणा:- 2023-24
• इसके तहत 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली दी जायेगी।
इससे प्रदेश के 1 करोड़ 19 लाख में से 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिलेगी।
युवा विकास एवं कल्याण
• नवीन युवा नीति बनाई जायेगी।
इस नीति के तहत 500 करोड रुपये के युवा विकास एवं कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
(i) 200 करोड़ रुपये दक्षता विकास कौशल प्रशिक्षण में रोजगार और मुख्य संसाधन उपलब्ध कराने,
(ii) 100 करोड़ रुपये समग्र व्यक्तित्व विकास,
(iii) 200 करोड रुपए शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं संबंधित संसाधनों हेतु खर्च किए जाएंगे।
• भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की दुष्प्रवृत्ति को रोकने के लिए SOG (Special Operations Group) के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया जायेगा।
• प्रत्येक जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
• One Time Registration (OTR) के तहत एक बार निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद अप्लाई करने पर सभी भर्ती परीक्षाओं को नि:शुल्क करने की घोषणा।
• आगामी वर्ष 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे।
• मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब 15,000 युवाओं के स्थान पर 30,000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
• प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ रुपये की लागत से 100-100 आवासीय क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे।
गौरतलब है कि इसी क्रम में दिल्ली में Nehru Youth Transit and Facilitation Centre बनाया जा रहा है।
• सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय डिजिटल लाइब्रेरी के साथ स्थापित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना
• बजट घोषणा:- 2023-24
• 18 से 35 वर्ष के उद्यमियों हेतु शुरू की जायेगी।
• 5 हजार युवा उद्यमी लाभान्वित होंगे।
• व्यय:- 100 करोड़ रुपये।
• इसमें युवाओं के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (MLUPY) के तहत उपलब्ध लाभ के साथ-2 पुरुष व महिला उद्यमियों को क्रमश: 10 एवं 15% मार्जिन मनी भी 5 लाख रुपये की सीमा तक दी जाएगी।
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना
• बजट घोषणा 2023-24
• अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग, केश कला व माटी कला कारीगर एवं घुमंतू आदि को स्वरोजगार के लिए शुरू की जाएगी।
(i) आवश्यक औजार (जैसे सिलाई मशीन) खरीदने के लिए 5-5 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इससे एक लाख युवा लाभान्वित होंगे।
(ii) 30,000 हस्तशिल्पी एवं कारीगरों को उनके उत्पादों के विपणन (Marketing) हेतु 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी।
• युवाओं को स्टार्टअप तथा आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए Rajasthan Venture Capital Fund (RVCF) के तहत 250 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
• ग्रामीणों तथा स्कूल के विद्यार्थियों हेतु चयनित विद्यालयों/महाविद्यालयों में iStart लॉन्चपैड नेस्ट की स्थापना और संचालन किया जायेगा।
• गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर स्थापित किया जायेगा।
• जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के Science Parks का 30 करोड़ रुपये से विकास किया जायेगा।
• कोटा, जोधपुर और उदयपुर में 10-10 करोड़ की लागत से Planetariums (ताराघर/तारामंडल/नक्षत्रालय) का निर्माण किया जायेगा।
• जयपुर में 300 करोड़ रुपए की लागत से एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (APJ Abdul Kalam Institute of Bio Technology) की स्थापना की जायेगी।
• बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी 2023 लाई जायेगी।
• जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी (Rajiv Gandhi Aviation University) बनाई जायेगी।
• कोटा संभाग में राज्य सरकार के उपक्रम RSMML के सहयोग से Mining University स्थापित की जाएगी।
• राजस्थान ILD Skills University का नाम विश्वकर्मा Skill University किया जायेगा।
• विद्यार्थियों को विश्व के प्रसिद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के अवसर देने के लिए शुरू की गई Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence योजना के तहत 200 विद्यार्थियों के स्थान पर 500 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
TIE कार्यक्रम
• राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में Research एवं Training की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Teacher's Interface for Excellence (TIE) कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।
• इसके लिए 500 शिक्षकों का चयन किया जायेगा।
• जयपुर में Faculty Development Academy स्थापित की जाएगी।
• प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक ITI को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा।
• कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की जायेगी।
इन बालिकाओं को Electric Scooty लेने का का विकल्प भी दिया जायेगा।
• छात्राओं को अध्ययन के लिए आवास से महाविद्यालय आने-जाने की सुविधा हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम लागू की जायेगी।
• छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी Right to Education (RTE) के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने के उपरांत कक्षा 1 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी।
इसके लिए कक्षा 9 से 12 में शिक्षण के लिए देय फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
व्यय:- 75 करोड़ रुपये।
• Rajasthan Talent Search Exam (RTSE) Scholarship शुरू की जायेगी। इसके तहत 10,000 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जायेगी।
• शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जायेंगे।
• राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
• प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना की जायेगी।
• भरतपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जायेगा।
• बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइक्लिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़ (चुरू) में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू की जायेगी।
• बीकानेर, भरतपुर व जोधपुर संभागीय मुख्यालयों पर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जायेगा।
• धौलपुर, जालोर व नागौर में Multipurpose Indoor Halls बनाये जायेंगे।
• स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, जोधपुर में all weather swimming pool बनाया जायेगा।
• मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण पर Matching Grant की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की जायेगी।
• युवाओं को भारतीय कलाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से Rajiv Gandhi National Youth Exchange Programme शुरू किया जायेगा।
इसके तहत 10,000 युवाओं को संपूर्ण देश में Exposure visit के लिए भेजा जायेगा।
• जिला एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए जायेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
• मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रति परिवार बीमा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष किया जायेगा।
• सभी EWS परिवारों को भी चिरंजीवी योजना का लाभ निःशुल्क दिया जायेगा।
• मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा।
• राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS), जयपुर के अधीन Centre for Post-Covid Rehabilitation स्थापित किया जायेगा।
• साथ ही RUHS, जयपुर में Institute of Respiratory Diseases बनाया जायेगा।
• मानसिक तनाव या अवसाद से बचाने के लिए जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर शुरू किए जायेंगे।
• प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमंद में राज्य के खर्च से मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। इससे प्रदेश के सभी 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे।
• 500 करोड़ रुपये की लागत से जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी।
यह राजस्थान की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी।
• Institute of Dermatology, जयपुर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा।
• जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय में Ophthalmic Centre of Excellence का निर्माण किया जायेगा।
• आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में Centre of Excellence for Sickle Cell Disease का निर्माण किया जायेगा।
• सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय, कोटा में Neuro Science Centre की स्थापना की जायेगी।
• बेगूं (चित्तौड़गढ़) में ब्लड बैंक की स्थापना की जायेगी।
• चाकसू (जयपुर) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म खोला जायेगा।
• डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के परिसर में यूनानी महाविद्यालय तथा बालोतरा (बाड़मेर) में यूनानी चिकित्सालय खोला जायेगा।
सड़क सुरक्षा
• जिला स्तर पर Road Safety Task Force का गठन किया जायेगा।
• सभी स्कूल बसों में कैमरे लगाना अनिवार्य होगा।
• जयपुर व जोधपुर में राजकीय Automated Fitness Testing Stations खोले जायेंगे।
उपभोक्ता संरक्षण
• उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए जयपुर में राज्यस्तरीय Facilitation and Mediation Centre की स्थापना की जायेगी।
द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर इन Centres की स्थापना Hub and Spoke Model पर की जायेगी।
सामाजिक सुरक्षा
महात्मा गांधी मिनिमम गारंटीड इनकम योजना
• बजट घोषणा:- 2023-24
• यह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित शहरी एवं ग्रामीण रोजगार गारंटी के साथ सभी पेंशन योजनाओं को समाहित करते हुए कानून बनाकर पात्र परिवारों के लिए लागू की जायेगी।
• इस योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को 125 दिवस प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी तथा वृद्ध/दिव्यांग/एकल महिला होने की स्थिति में न्यूनतम ₹1000 प्रति माह की पेंशन प्राप्त होगी।
• इस हेतु आगामी वर्ष 2500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वह किया जायेगा। इस प्रकार -
1. नरेगा में 100 दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों को 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया एवं विशेष योग्यजन को स्थायी रूप से 100 दिवस के स्थान पर 200 दिवस का रोजगार मिलेगा।
2. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 100 दिवस के स्थान पर 125 दिवस का रोजगार मिलेगा।
3. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के समस्त लाभान्वितों को आगामी वर्ष से न्यूनतम ₹1000 प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी।
हर वर्ष पेंशन राशि में स्वत: 15% वृद्धि की जायेगी।
Gig workers
• Ola, Uber, Swiggy, Zomato तथा Amazon जैसी कंपनियों में संविदा पर Per Transaction के आधार पर लगे हुए कर्मियों को Gig workers कहते हैं।
• Gig workers को शोषण से बचाने के लिए Gig workers Welfare Act लाया जायेगा।
इसके अंतर्गत Gig workers Welfare Board की स्थापना के साथ-साथ 200 करोड़ रुपये की लागत से Gig workers Welfare and Development Fund का गठन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना
• बजट घोषणा:- 2023-24
• उद्देश्य:- पंजीकृत श्रमिकों एवं Street Vendors के परिवारों के 25 से 60 वर्ष के सदस्यों को हॉस्पिटलाइजेशन के दौरान उनकी दैनिक मजदूरी समाप्त होने पर रोजमर्रा की आवश्यकता पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना।
• बजट:- 100 करोड़ रुपये
• इसके तहत बिना किसी प्रार्थना पत्र के Auto DBT के माध्यम से 7 दिवस तक ₹200 प्रतिदिन सहायता दी जायेगी।
इंदिरा रसोइयों का ग्रामीण कस्बों में भी विस्तार करते हुए इनकी संख्या बढ़ाकर 2000 की जायेगी।
व्यय:- 700 करोड़ रुपये वार्षिक।
• SC एवं ST विकास कोषों की राशि को 500-500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपये किया जायेगा।
• सफाई कर्मचारियों के विकास के लिए गठित वाल्मिकी कोष की राशि 20 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड रुपये की जायेगी।
• बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जामडोली (जयपुर) की तर्ज पर जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी।
• कोटा, भरतपुर एवं उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय खोले जायेंगे।
• कामकाजी महिलाओं की रहने की सुविधा हेतु संभाग मुख्यालयों पर 100 एवं जिला मुख्यालयों पर 50 महिलाओं के लिए Indira Gandhi working women hostels बनाये जायेंगे।
प्रियदर्शिनी डे केयर सेंटर योजना
• बजट घोषणा:- 2023-24
• उद्देश्य:- कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल।
• व्यय:- 60 करोड़ रुपये
• 500 डे-केयर सेंटर खोले जायेंगे।
• सामूहिक विवाह अनुदान योजना में देय अनुदान राशि को ₹18000 हजार से बढ़ाकर ₹25000 प्रति जोड़ा किया जायेगा।
• मिड डे मील के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना के तहत 1000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की लागत से बच्चों को सप्ताह में प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराया जायेगा।
• मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी दी जायेगी।
पालनहार योजना
• 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली ₹500 की सहायता राशि बढ़ाकर ₹700 प्रतिमाह की जायेगी।
• 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए सहायता राशि ₹1000 के स्थान पर ₹1500 प्रतिमाह की जायेगी।
औद्योगिक विकास
• राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आगामी वर्ष इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव (IRC) आयोजित किया जायेगा।
• राजसिको के माध्यम से उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना की जायेगी।
• बीकानेर व पचपदरा (बाड़मेर) में इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना की जायेगी।
• राजसिको दोबारा जयपुर में विश्वकर्मा MSME टावर विकसित किया जायेगा।
• राजस्थान एकीकृत कलस्टर विकास योजना लागू करते हुए आगामी वर्ष में दौसा व टोंक में चमड़े के उत्पाद, चूरू व बीकानेर में बंधेज तथा बाड़मेर में कशीदाकारी के क्लस्टर विकसित किए जायेंगे।
• ब्लू पॉटरी के लिए जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी।
• अलवर व पुष्कर (अजमेर) में ग्रामीण हाट की स्थापना की जायेगी।
• आगामी वर्ष भी 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक खादी उत्पादों पर 50% छूट दी जायेगी।
नोट:- संपूर्ण बजट 2023-24 की PDF और Free Mock test मोबाइल ऐप DevEduNotes पर डाल दिया गया है।
** ऐप पर सभी टेस्ट फ्री है।**
0 Comments