स्वच्छता पखवाड़ा:- 1-15 सितंबर तक
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में एक अगस्त 2022 से चल रहे मतदाता पहचान-पत्र से आधार संख्या जोड़ने के अभियान में राजस्थान ने 3 करोड़ के आँकड़े को पार कर लिया है।
जयपुर में वंशावली संरक्षण व संवर्धन अकादमी का कार्यालय शुरू किया जाएगा।
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज (जोधपुर) में राजस्थान का पहला CPR ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में सास बहू सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है।
पुष्कर (अजमेर) में राजस्थान का पहला सैंड आर्ट पार्क बनाया गया है।
कोटा के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज डूंगरपुर से बांसवाड़ा के बीच बन रहा है।
यह पुल चीखली (डूंगरपुर)-आनंदपुरी (बांसवाड़ा) सडक़ पर संगमेश्वर में माही नदी पर बनाया जा रहा है।
हाल ही कोटा में पशुपालकों के लिए देवनारायण एकीकृत आवासीय योजना शुरू की गई।
हाल ही चर्चा में रहे आदिबद्री व कनकाचल खनन क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में है ? - भरतपुर
जयपुर के किसान सुरेन्द्र अवाना (उपनाम - पेड़ बाबा) को “वृक्ष मानव राष्ट्रीय अवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया।
बजट घोषणा के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना की शुरुआत की जा रही है।
इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना
• इस योजना में राइट टू एजुकेशन (RTE) एक्ट के तहत पढ़ाई कर रही 9वीं से 12वीं कक्षा तक की बालिकाओं की स्कूल फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी।
1 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसएस शिंदे रिटायर हो गए। (42 दिन कार्यकाल)
2 अगस्त से राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन बने ? - मनिंदर मोहन श्रीवास्तव।
हाल ही सुधांश पंत को राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (RIPA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
हाल ही अंतरर्राष्ट्रीय विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए बीकानेर के कोच भुवनेश गहलोत का चयन हुआ
हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर के नोख क्षेत्र में NTPC द्वारा बनाए जा रहे 735 मेगावाट के सोलर पार्क का शिलान्यास किया।
• सितंबर 2023 तक यहां से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
हाल ही झुंझुनू जिले के दुष्यंत जाखड़ को भारतीय सीनियर वॉलीबॉल टीम का कप्तान बनाया गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबंध राजस्थान के किस गांव से है ? - किठाना गांव (झुंझुनू)
हाल ही जयपुर के अशोक चौधरी ने काराकोरम रेंज की कांगयात्से 2 चोटी पर तिरंगा फहराया।
राजस्थान पुलिस की पूजा सियाग (मूल निवासी - हरियाणा) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीता।
मेहरानगढ़ दुर्ग में विश्व का 28वां शांति का पौधा (Tree of Peace) लगाया गया है।
हाले केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा जोधपुर के सालावास निवासी अन्नदाराम भोभरिया को संत कबीर पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया।
प्रो बनवारीलाल गौड को संस्कृत साधना शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।
पुष्कर को छोटे शहरों में पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
हाल ही बीकानेर में देश की पहली मोबाइल डेमोस्ट्रेशन यूनिट (वाटर ट्रीटमेंट यूनिट) स्थापित की गई।
राजस्थान की नई ऊर्जा नीति तैयार करने हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष कौन है ? - भास्कर ए सावंत
राजस्थान में कुपोषित बच्चों की पहचान करने के लिए अम्मा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बाड़मेर में उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाएगा।
ब्रह्माजी मंदिर (पुष्कर) को विश्व के 10 प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल किया गया है।
हाल ही डूंगरपुर के हर्षवर्धन सिंह को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय एथलेटिक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हाल ही 26 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना एवं पोर्टल का शुभारंभ किया।
हाल ही 26 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला निधि का लोकार्पण किया।
महिला निधि का संचालन:- राजीविका द्वारा।
सर्वप्रथम इसकी शुरुआत 6 जिलों (जोधपुर, करौली, अलवर, कोटा, डूंगरपुर, राजसमंद) से की जाएगी।
हनुमानगढ़ के आशीष पुरोहित को उनके कविता संग्रह अैनांण के लिए राजस्थानी भाषा का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 दिया गया है।
कुम्भलगढ़ और चित्तौडगढ़़ किलों को बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022 मिला है।
हाल ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवर्धन सागर (उदयपुर) में पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण किया।
जयपुर की हिंगोनिया गौशाला में देश के पहले लंपी केयर सेंटर की शुरुआत की गई है।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022
• बजट घोषणा 2022-23
• 1 सितम्बर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 के प्रारूप को मंजूरी दी।
• योजना के अंतर्गत दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) आदि के सहयोग से दलित एवं आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना होगी।
• चयनित उद्योगों में रीको/राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड की 10% भागीदारी, अधिकतम 25 लाख रूपए प्रति इकाई किए जाने के विकल्प का प्रावधान होगा।
• रीको औद्योगिक क्षेत्रों में दलित एवं आदिवासी वर्ग के उद्यमियों को आवंटित होने वाले भूखंडों की निर्धारित सीमा 2000 वर्गमीटर से बढ़ाकर 4000 वर्गमीटर की जाएगी।
साथ ही, उद्यमियों को वर्तमान में भूखंड आवंटन में देय आरक्षण की सीमा को भी 5% से बढ़ाकर 6% किया जाएगा।
भूमि आवंटन की देय राशि की किश्तों पर ब्याज में पूर्ण छूट तथा भूमि रूपान्तरण शुल्क में 100 प्रतिशत रियायत का भी प्रावधान होगा।
• योजना के तहत दलित एवं आदिवासी वर्ग के उद्यमियों द्वारा लगाई जाने वाली इकाइयों के राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) का 7 वर्ष तक के लिए 100% पुनर्भरण किया जाएगा।
• साथ ही मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (MLUPY) के तहत 1% अतिरिक्त ब्याज अनुदान एवं 25% (अधिकतम 25 लाख रूपए) तक मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा।
• इस योजना से राज्य सरकार पर आगामी 5 वित्तीय वर्षों में कुल 525 करोड़ रूपए का भार आएगा।
मनरेगा मेटों की मज़दूरी दर में वृद्धि
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम, 2005 के तहत वर्ष 2022-23 के लिए मनरेगा मेटों की मज़दूरी दर 235 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 240 रुपए प्रतिदिन करने को मंजूरी दी है।
• मनरेगा में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अर्द्धकुशल श्रमिकों (मेट) पर किये गए व्यय को सामग्री की श्रेणी में माना जाता है। सामग्री व्यय का 75% केंद्र सरकार द्वारा तथा 25% राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (REPC)
3 सितंबर 2022 को उद्योगों के निर्यात संबंधी मामलों की मॉनिटरिंग व उनसे संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिये राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया गया।
• राजीव अरोड़ा को काउंसिल का पहला अध्यक्ष चुना गया है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के दो शिक्षकों को सम्मानित किया।
1. राजकीय उच्च माध्यमिक मूक-बधिर विद्यालय, बीकानेर की शिक्षिका सुनीता गुलाटी
2. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारगियापाड़ा, उदयपुर के शिक्षक दुर्गाराम मुवाल
इन्होंने बालश्रम के खिलाफ गाँव में जागरूकता अभियान चलाया और बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया।
• पुरस्कार के तौर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को 50 हज़ार रुपए की राशि और सिल्वर मेडल दिया जाएगा।
राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान अलग-अलग वर्गों में 98 शिक्षकों को सम्मानित किया।
• साथ ही आर. केस एम. बी. के. ऐप को लॉन्च किया।
यह ऐप कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
पिलानी (झुंझुनू) की दो शिक्षिकाओं डॉ संध्या व्यास और हेमा जोशी को सीबीएसई (CBSE) का सर्वोच्च शिक्षक अवार्ड मिलेगा।
मिशन बुनियाद
5 सितंबर 2022 को शिक्षा मंत्री डॉ. बी- डी- कल्ला ने स्कूली बच्चों के लिये मिशन बुनियाद का शुभारंभ किया।
• मिशन बुनियाद डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी की समझने की क्षमता के आधार पर उसे व्यक्तिगत पढ़ने की सामग्री सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे बच्चे स्वयं अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।
• उद्देश्य:- डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करके विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाना, जेंडर गैप कम करना, ड्रॉप आउट रेट कम करना है।
• इसके माध्यम से प्रदेश के लगभग 20 लाख विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
• मिशन बुनियाद को राजस्थान सरकार द्वारा चिल्ड्रेन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (CIFF), कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन (पीरामल फाउंडेशन), जी.डी.आई. पार्टनर्स तथा कोंन्वेजीनियस के सहयोग से शुरू किया गया है।
• यह कार्यक्रम भारत का सबसे बड़ा पर्सनलाइज्ड ऐडेप्टीव लर्निंग (P.A.L) कार्यक्रम है।
• इस कार्यक्रम की शुरुआत दिसंबर 2020 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 ज़िलों- उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, सीकर, धौलपुर और करौली में की गई थी।
हाल ही राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों और IMT गाज़ियाबाद के मध्य खेल संस्कृति के विकास हेतु एक एम.ओ.यू. हुआ है -
1. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (उदयपुर),
2. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (उदयपुर)
3. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (बांसवाड़ा)
• इस एमओयू के तहत प्रदेश के उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ ज़िलों में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिये जाने पर कार्य होगा।
जन आधार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के मामले में राजस्थान पूरे देश में चौथे स्थान पर है।
29वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड 2021-22
• सीनियर वर्ग:- अनिकेत चौधरी
• जूनियर वर्ग:- अनिरुद्ध सिंह
• उप-जूनियर वर्ग:- रोहन राजभर
• चयन समिति के अध्यक्ष:- पूर्व रणजी क्रिकेटर वेद आहुजा
यह पुरस्कार राज्य के दिवंगत राजनेता मथुरा दास माथुर की जयंती 6 सितंबर को प्रदान किए गए।
• पुरस्कार में सीनियर वर्ग में 15 हजार रुपये और जूनियर वर्ग और उप-जूनियर को साढ़े सात हजार रुपये नकद, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया गया।
7 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिये निम्नलिखित के गठन के प्रस्तावों को मंजूरी दी है -
1. नशा मुक्त राजस्थान निदेशालय/आयुक्तालय
• आयुक्त:- पदेन शासन सचिव, गृह
• निदेशालय/आयुक्तालय द्वारा नशा नियंत्रण के लिये केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत प्रदत्त वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न विभागों की आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।
2. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF)
• अध्यक्ष:- अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह
• यह टास्क फोर्स, नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) सचिवालय के रूप में कार्य करेगी। यह एनसीओआरडी की विभिन्न बैठकों के निर्णयों की क्रियान्विति सुनिश्चित करेगी।
3. एंटी नारकोटिक्स यूनिट (ANU)
• मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की रोकथाम के लिये एसओजी में महानिरीक्षक पुलिस की अध्यक्षता में इसका गठन किया जाएगा।
इन्वेस्ट राजस्थान समिट आगामी 7 और 8 अक्टूबर 2022 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
• थीम:- कमिटेड एंड डिलिवर्ड
राजीव गांधी जल संचय योजना (द्वितीय चरण)
7 सितम्बर को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
• द्वितीय चरण की कार्य अवधि 2 वर्ष रहेगी।
इसके प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
• इसके साथ ही कार्य योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यकारी समिती का गठन भी किया गया है।
• प्रशासनिक विभाग:- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग
• नोडल विभाग:- जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग
• नोडल अधिकारी:- जिला कलक्टर
• द्वितीय चरण में राजस्थान की 352 पंचायत समितियों के लगभग 4500 गाँवों को इस अभियान में शामिल किया गया है।
• गौरतलब है कि राज्य में वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने हेतु 20 अगस्त 2019 को राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरुआत हुई थी।
जोड़ बीड़ गिद्ध सरंक्षण क्षेत्र:- बीकानेर
इस क्षेत्र में गैर लम्पी अर्थात सामान्य रूप से मृत पशु डाले जा रहे हैं ताकि गिद्ध एवं रेप्टर्स आदि इन पशुओं के अवशेषों को अपना आहार बना सकें।
हाल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर में श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया।
जलदा माईनर लिफ्ट योजना:- बांसवाड़ा
सिंचाई व पेयजल जलापूर्ति योजना।
हाल ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह शरीफ पर जियारत के लिए आई।
स्टेट मास्टर प्लान पोर्टल
उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान स्टेट कॉन्फ्रेंस में वर्चुअली शिरकत हुए हुए स्टेट मास्टर प्लान पोर्टल को लॉन्च किया।
• इस पोर्टल को बीआईएसएजी-एन (भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो इनफॉरमेटिक्स) द्वारा एक डिजिटल मास्टर प्लानिंग टूल के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की कार्य योजना पर व्यापक डेटाबेस है।
मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना
8 सितंबर 2022 को नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर-26 में मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण किया।
• इस योजना के तहत शिक्षकों तथा पुलिस जवानों को रियायती दरों पर आवास सुविधा प्रदान करने के लिये 15 लाख 70 हज़ार रुपए की रियायती दर पर फ्लैट आवंटित किये गए हैं।
27 सितंबर से राजस्थान में तहसील स्तर पर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
• इस कार्यक्रम की शुरुआत बीकानेर संभाग की नोखा तहसील से की जाएगी। कार्यक्रम प्रदेश के 7 संभागों की कुल 392 तहसीलों में आयोजित किया जाएगा।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022
• बजट घोषणा 2022-23
• 9 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के टनल चौराहा स्थित अंबेडकर भवन में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगरा रोड स्थित 18वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक खानिया की बावड़ी में करनी चलाकर योजना का शुभारंभ किया।
• इस योजना को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से की तर्ज पर शुरू किया गया है।
• इस योजना के जरिए शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
• जॉब कार्ड धारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए पात्र होंगे।
• योजना में अनुमत कार्य
इस योजना में पर्यावण सरंक्षण, जल संरक्षण संबंधी, स्वच्छता और सेनिटेशन संबंधित, संपति विरूपण रोकने से संबंधित, कंवर्जेंस, सेवा संबंधित, हैरिटेज संरक्षण संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे।
• अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
अकुशल श्रमिक की मजदूरी:- 259 रुपये प्रतिदिन
मेट की मजदूरी:- 271 रुपये प्रतिदिन
कुशल श्रमिक की मजदूरी:- 283 रुपये प्रतिदिन
ई-मित्र से भी जनाआधार कार्ड के जरिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा।
हाल ही शहरी क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देने वाला पहला राज्य बना है ? - राजस्थान
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने आने वाले आगन्तुकों के लिए राजभवन में स्वागत ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट सॉफ्टवेयर लागू किया जाएगा और जनजातीय क्षेत्र के 49 गांवों को आदर्श ग्रामों के रूप में विकसित किया जाएगा।
• प्रदेश में विश्वविद्यालयों के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए राज्य सरकार के सहयोग से ‘स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम’ (SUMS) लागू होगा। राजभवन की पहल पर विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचारों की मोनिटरिंग हेतु ‘ई-समीक्षा’ तंत्र भी विकसित होगा।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘‘संकल्प से सिद्धि-प्रतिबद्धता के तीन वर्ष‘‘ पुस्तक, उनके भाषणों एवं व्याख्यानों के संकलन ‘‘अप्प दीपो भव‘‘ और अंग्रेजी पुस्तक ‘‘कंस्टीट्यूशन, कल्चर एण्ड नेशन‘‘ का लोकार्पण किया।
9 सितम्बर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का वर्चुअल शुभारम्भ किया।
• इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि वर्ष 2025 तक तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लक्ष्य की ओर काम करते हुए राजभवन स्तर पर भी टी.बी. नियंत्रण सैल का गठन किया जाएगा।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस:- 10 सितंबर
थीम:- क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन (कर्म के द्वारा आशा जगाना)
IAS अधिकारी पी एन भंडारी की पुस्तक:- कमिटमेंट एंड क्रिएटिविटी
11 सितंबर को बाड़मेर के स्मृति उद्यान में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस का आयोजन किया गया।
14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. गुंजन गर्ग एवं डॉ. गोपाल काबरा को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया तथा ‘भाषा विमर्श’ के स्वर्ण जयंती विशेषांक का विमोचन किया।
हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3106 करोड़ रूपये की धौलपुर-भरतपुर चंबल पेयजल परियोजना से संबंधित स्वीकृति जारी की है।
राजस्थान स्टेट कॉन्क्लेव
14 सितंबर को राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की पहल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ESC) और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) द्वारा राजस्थान स्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
• उद्देश्य:- स्टार्टअप समिट्स - बिल्डिंग द नेक्स्ट यूनिकॉर्न के लिये मंच तैयार करना।
हाल ही कोटा में राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
उद्घाटन:- ओम बिरला
हाल ही जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जोधपुर में नेशनल यूथ कांक्लेव का आयोजन किया गया।
14 सितंबर को राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (बायर-सेलर मीट) का आयोजन किया गया।
सवाई माधोपुर की तर्ज़ पर राज्य के प्रत्येक ज़िले में दो ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।
सवाई माधोपुर की सात ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया गया है।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को भारतीय छात्र संसद द्वारा पुणे में 'आदर्श विधानसभा अध्यक्ष' के सम्मान से सम्मानित किया गया।
हाल ही मन की उड़ान संस्था द्वारा फ्यूचरिस्टिक इंडिया सम्मिट 2022 का आयोजन किया गया।
राजस्थान की पहली हस्तशिल्प नीति और राजस्थान एमएसएमई नीति-2022 जारी
• 17 सितंबर 2022 को एमएसएमई दिवस के अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान की पहली हस्तशिल्प नीति और राजस्थान एमएसएमई नीति-2022 जारी की।
• इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ-2 शिल्पकार, दस्तकार और कारीगरों के लिए रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
• वाणिज्य मंत्री ने इस अवसर पर राजस्थान की हस्तकलाओं पर तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘राजस्थानी कारीगरी’ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश में निर्यात संवर्धन के प्रोत्साहन के लिये 29 निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन अवार्ड और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये 13 उद्यमियों को उद्योग रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
• उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य की प्रथम हस्तशिल्प नीति लागू होने से टेक्सटाइल, मेटल एंड वुड, कारपेट, दरी, नमदा, सेरेमिक एवं क्लेआर्ट, पेन्टिंग, लेदर क्राफ्ट, ज्वैलरी आदि के दस्तकारों को लाभ होगा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में आगामी 5 वर्षों में 50 हज़ार से अधिक नए रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022 का उद्देश्य हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिये बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था, परंपरागत कलाओं एवं विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जिवित करना और रोज़गार के नए अवसर सृजित करना है।
राजस्थान हस्तशिल्प नीति 2022 जारी करने वाला देश का तीसरा राज्य बना है।
राजस्थान एमएसएमई नीति-2022
राजस्थान एमएसएमई नीति-2022 में 10 हजार करोड़ के संचयी निवेश और 1,00,000 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ 20,000 नई एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने की परिकल्पना की गई है। नीति में शून्य दोष शून्य प्रभाव (जेडईडी) प्रमाणन प्राप्त करने के लिए 9,000 एमएसएमई उद्यमों को सुविधा देना प्रस्तावित है।
राजस्थान में निर्यात संवर्धन के प्रयास:-
• हाल ही राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमेाशन काउंसिल का गठन किया गया।
• प्रदेश में एक जिला-एक उत्पाद को बढ़ाने पर व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है।
• राज्य सरकार द्वारा इनलैंड कंटेनर डिपो बनाए जा रहे हैं।
• उदयपुर में एयर कार्गो कॉम्लेक्स बनाया जा रहा है।
29 श्रेष्ठ निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन अवार्ड दिया गया।
• लाइफटाईम एचीवमेंट एक्सपोर्ट रत्न अवार्ड की श्रेणी में मै. राजस्थान टैक्सटाईल्स मिल्स, भवानी मंडी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
13 को मिला उद्योग रत्न अवार्ड
• सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणियों में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के आधार पर पुरस्कार दिये गए।
• साथ ही उत्कृष्ट महिला उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया।
• इनके अतिरिक्त हस्तशिल्प एवं बुनकर श्रेणी में भी राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार दिया गया।
वर्ष 2019-20 के लिए
1. सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए मै. हैण्डीक्राफ्ट विला, जयपुर को तथा लघु उद्यम श्रेणी में मै. एसएस ब्लोकेम प्रा.लि. हनुमानगढ़ एवं मै. सोमी कन्वेयर बेल्टिंग्स लि., जोधपुर को पुरस्कृत किया गया।
2. लघु उद्यम श्रेणी में उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु मै. खण्डेलवाल मिनरलस, अलवर को पुरस्कृत किया गया।
3. राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के बाबूलाल मारोटिया को तथा राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार दौसा के गंगासिंह गौतम को दिया गया है।
वर्ष 2020-21 के लिए
1. सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए मै. एक्यूरेट सेंसिंग टेक्नोलोजी प्रा.लि., माद्री, उदयपुर को, लघु उद्यम श्रेणी में मै. बृज केमिकल एण्ड मिनरल्स, देशनोक, बीकानेर को तथा मध्यम उद्यम श्रेणी में मै. युनिवर्सल ऑटोफाउन्ड्री लि., वी.के.आई. ऐरिया, जयपुर को पुरस्कृत किया गया।
2. सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु मै. सालासर इंडस्ट्रीज, सरना डूंगर, जयपुर तथा लघु उद्यम श्रेणी में मै. यूनिक पावर टेक्नोलॉजी, रीको औ.क्षे. सीतापुरा, जयपुर को पुरस्कृत किया गया।
3. राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के रामस्वरूप शर्मा को दिया गया है।
राज्य सरकार ने डूंगर राम गेदर को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
हाल ही में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने राजस्थान सरकार पर 3,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने के लिये लगाया गया है।
राजस्थान में उप राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान
• प्रथम चरण:- 19 जून 2022 (चार जिलों अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, जोधपुर में आयोजित)
• द्वितीय चरण:- 18 सितंबर 2022 (21 जिलों में आयोजित)
512 नवीन इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ
• हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 512 नई इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किया। इन नवीन रसोइयों के संचालन के बाद प्रदेश में इंदिरा रसोइयों की संख्या बढ़कर 870 हो जाएगी।
• गौरतलब है कि ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प के साथ शुरू की गई ‘इंदिरा रसोई योजना’के माध्यम से आमजन को मात्र 8 रुपए में पौष्टिक एवं भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा है। सरकार इस योजना में 17 रुपए प्रति थाली अनुदान दे रही है।
अब तक 358 इंदिरा रसोइयों से 7 करोड़ से ज़्यादा पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन की थालियाँ आमजन को परोसी जा चुकी हैं। 512 नई रसोइयों की स्थापना से इस संख्या को लगभग 14 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जल्द ही और रसोइयाँ शुरू कर बजट घोषणा के अनुसार इंदिरा रसोइयों की संख्या 1000 की जाएगी।
हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा की।
• बरकतुल्लाह खाँ स्टेडियम:- जोधपुर
• राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष:- वैभव गहलोत
हाल ही हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का जयपुर में निधन हो गया।
राजस्थान सरकार, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के मध्य त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार बारां जिले में गोडावण संरक्षण क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियाँ और पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2022
20 सितंबर 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियाँ और पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया।
• इस संशोधित विधेयक के अनुसार राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियाँ और पेंशन) अधिनियम 1956 धारा 4-घ में नई उप-धारा (2) जोड़ी गई है।
इस संशोधन के बाद राजस्थान के पूर्व सदस्य रेल, वायुयान, पोत या स्टीमर में किसी भी श्रेणी में विदेश यात्रा करने पर वास्तविक किराए का पुनर्भरण प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन ऐसी यात्रा के लिये विधानसभा अध्यक्ष से अनुमोदन आवश्यक होगा। पूर्व में यह सुविधा भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर यात्रा के लिये ही देय थी।
राजस्थान सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022
20 सितंबर 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• सहकारिता मंत्री आंजना उदयलाल ने विधेयक सदन में प्रस्तुत किया था।
• संशोधित विधेयक में सहकारी समितियों के दक्ष कार्यकरण के लिये लंबी सेवा वाले एवं अनुभवी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दृष्टि से राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2001 की धारा 28 की उप धारा (7-क) को हटाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2001 (2002 का अधिनियम सं. 16) की धारा 28 की विद्यमान उप-धारा (7-क) यह उपबंध करती थी कि कोई भी व्यक्ति समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचन के लिये पात्र नहीं होगा, यदि वह राजस्थान सहकारी सोसाइटी (संशोधन) अधिनियम, 2016 (2016 का अधिनियम सं. 11) के प्रारंभ के पश्चात् उसी सोसाइटी की समिति के सदस्य के रूप में लगातार दो बार के लिये निर्वाचित या सहयोजित किया जा चुका है, जब तक कि ऐसी समिति के सदस्य के रूप में उसका दूसरा कार्यकाल समाप्त होने की तारीख से पाँच वर्ष की कालावधि व्यतीत नहीं हो चुकी है।
राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2022
21 सितंबर, 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री और विधायक बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी तरह से राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (एफबीआरएम) का पालन किया है। राज्य का राजकोषीय घाटा 5% से कम रहा है, जबकि 2016-17 में यह 9% था।
राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक, 2020
21 सितंबर 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक, 2020 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया।
राजस्थान कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक, 2022
21 सितंबर 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया।
• यह नया विधेयक केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी लाए गए तीन कृषि कानूनों से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये लाया गया है। केंद्रीय कानूनों के निरस्त होने के बाद इस कानून के माध्यम से पुन: पहले वाली स्थिति को अस्तित्व में लाया जा रहा है।
राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2022
22 सितंबर, 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
• इस विधेयक में इनपुट क्रेडिट टैक्स में सुधार किया गया है। व्यवहारी द्वारा इनपुट क्रेडिट टैक्स के गलत दावे प्रस्तुत करने पर क्रेडिट टैक्स का उपयोग करने के बाद अब ब्याज देय होगा। साथ ही, क्रेडिट नोट जारी करने की व्यवस्था को भी विधेयक में शामिल किया गया है।
• इस विधेयक में यह प्रावधान भी शामिल किया गया है कि 6 महीने तक रिटर्न नहीं भरने पर पंजीयन को रद्द नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही जीएसटी आर-1, 3 एवं 8 की विवरणियों में भी सुधार किया गया है, जिससे विवरणियों में विसंगतियों को रोका जाएगा।
• गत वर्ष की तुलना में राज्य के जीएसटी कलेक्शन में 5% की वृद्धि भी दर्ज की गई है, जो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व हरियाणा से अधिक है।
24 सितंबर को मान पैलेस जयपुर में 10वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) का आयोजन किया गया।
• अभिनेता संजय मिश्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
इन्वेस्ट राजस्थान क्विज
7 सितंबर को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज की शुरुआत की।
• इस क्विज का आयोजन 25 सितंबर तक किया जाएगा।
यह क्विज राज्य में निवेश आकर्षित करने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं पहलों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करेगी।
नागौर की प्रमिला चौधरी इन्वेस्ट राजस्थान क्विज की प्रथम विजेता रही है।
शिल्पांगन क्राफ्ट बाजार
ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) द्वारा पहली बार अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 7 दिवसीय शिल्पांगन क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
राजस्थान महिला निधि
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय प्रबंधन के लिए ‘राजस्थान महिला निधि’ की स्थापना हेतु 25 करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
• गहलोत ने 26 अगस्त 2022 महिला समानता दिवस के अवसर पर राजीविका के माध्यम से राजस्थान महिला निधि की शुरूआत की थी।
• गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में महिला निधि की स्थापना के लिए आगामी 2 वर्षों में 50 करोड़ रूपये का अंशदान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी।
पीएम श्री योजना
पीएम श्री योजना अर्थात् प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत राजस्थान में 716 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पूरी भावना समाहित होगी।
• प्रधानमंत्री द्वारा 5 सितम्बर 2022 को पीएम श्री योजना शुरू करने की घोषणा की गई।
• इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
• पीएम श्री योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालय चयनित किए जायेंगे। एक विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा व एक विद्यालय माध्यमिक शिक्षा का होगा। चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय होगी। यू-डाईस प्लस डाटा के आधार पर विद्यालयों का चयन होगा।
• विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन चैलेंज पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जायेगा, पोर्टल 1 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ होगा।
• यह योजना 2022-23 से 2026-27 तक के लिये मंजूर हुई है तथा 5 वर्ष के लिए 27360 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान है।
• राजस्थान के लिए लगभग 1500 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान है।
विश्व पर्यटन दिवस:- 27 सितंबर
झाबुआ एवं गोमती नदी:- सिरोही
राजसिको द्वारा माह फरवरी मार्च 2023 में जोधपुर में प्रथम राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जायेगा।
• यह मेला ग्रेटर नोएडा में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मेले की तर्ज पर आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
• अब केंद्र के समान ही राज्य कर्मचारियों को भी 1 जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
समेकित बाल विकास सेवाएं तथा यूनिसेफ़ के समन्वय से राज्य स्तरीय पंचम पोषण माह (सितम्बर 2022) आयोजित किया गया।
29 सितंबर को खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से ‘फिट राजस्थान-हिट राजस्थान’ के निर्माण का सपना साकार होगा।
इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों के गांवों में खेल मैदान विकसित करने के लिए 25-25 लाख रूपए की घोषणा की।
करौली धौलपुर चीता परियोजना में शामिल
करौली व धौलपुर जिलों को मध्यप्रदेश स्थित कूनो-पालपुर राष्ट्रीय अभयारण्य चीता परियोजना से जोड़ा गया है।
• करौली जिले का करीब 160 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र व धौलपुर में सरमथुरा व चंबल के आसपास का क्षेत्र इसमें शामिल किया गया है।
• करौली-धौलपुर के सांसद:- डॉ. मनोज राजोरिया
अनुजा निगम का ऑनलाइन पोर्टल
हाल ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
• इस पोर्टल के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, विशेष योग्यजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति ऋण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• गौरतलब है कि अनुसूचित जाति के विकास एवं उत्थान के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 करोड़ रुपए के अनुसूचित जाति विकास कोष का गठन किया है।
अलवर ज़िले में मिनी फूड पार्क स्थापित किया जाएगा।
आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर में देश का पहला कोचिंग हब विकसित किया जा रहा है।
हाल ही राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया।
36वें नेशनल गेम में रजत चौहान राजस्थानी दल के ध्वजवाहक बने है, इनका संबंध किस खेल से है - तीरंदाज
मिशन सुरक्षित बचपन अभियान
• बूंदी पुलिस का नवाचार
• देलूंदा गांव से शुरूआत।
• उद्देश्य:- पोक्सो और जेजे एक्ट के केस कम करने के लिए गांवों में जाकर प्रयास करना।
• इसके लिए हर मंगलवार को बूंदी पुलिस द्वारा किसी एक गांव में चौपाल लगाई जाएगी।
वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना-2022
• योजना के तहत प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
• पहली ट्रेन में प्रथम चरण में जयपुर, सवाईमाधोपुर और बारां जिले के 991 यात्री भ्रमण कर सकेंगे।
• दूसरी ट्रेन 11 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी के लिए जोधपुर से वाया जयपुर व कोटा होते हुए जाएगी।
• योजना के तहत रेल यात्रा द्वारा देश के 14 धार्मिक स्थलों की व हवाईजहाज के द्वारा पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी।
• 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अपने साथ एक सहायक ले जा सकते हैं।
सौर कृषि आजीविका योजना
30 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहायता करने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना को मंजूरी दी है।
इस योजना से किसानों को अपनी अनुपयोगी भूमि लाभकारी लीज दर पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए देकर आजीविका उपार्जित करने में सुविधा होगी तथा उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
• योजना के अंतर्गत एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। जहां किसान/भूमि मालिक अपनी जमीन को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए लीज पर देने हेतु पंजीकृत करा सकते हैं।
सौर कृषि आजीविका योजना से विकासकर्ता भी संयंत्र स्थापित करने के लिए सुगमता से पीएम कुसुम योजना के तहत केन्द्रीय अनुदान (लागत का 30 प्रतिशत) प्राप्त कर सकेंगे।
• प्रदेश सरकार द्वारा भूमि मालिक/किसान, विकासकर्ता तथा संबंधित डिस्कॉम या कंपनी के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध किया जाएगा ताकि भूमि मालिक/किसान को जोखिम से सुरक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित हो सके।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:-
अजमेर मिलिट्री स्कूल की पहली गर्ल्स कैडेट कौन बनी ? - ऋतु यादव
शिक्षा प्रकाश एक अभियान:- नागौर जिला
किसानों के लिए माटी परियोजना:- बीकानेर
सजग आंगनवाड़ी अभियान:- बीकानेर
शमशीर अली, हर अली:- पोलो खिलाड़ी
भारत में निर्मित पहला कृषि ड्रोन:- विसरॉन
मिसेज राजस्थान 2022:- ज्योति सिंह
कंप्यूटर सखी प्रोग्राम:- चुरू
राजस्थान पुलिस अकादमी:- जयपुर
हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार में राजस्थान देश में नंबर एक पर है।
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने संयुक्त राष्ट्र संसदीय संघ के 65वें सम्मेलन में भाग लिया।
हाल ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन (आबू रोड) में विश्व शांति का अग्रदूत भारत विषय पर चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।
उद्घाटनकर्ता:- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई
राजस्थान में पहली बार कोटा यूनिवर्सिटी में सांपों पर कोर्स (रेप्टाइलियन साइंस कोर्स) करवाया जाएगा।
खेजड़ी सहेजो अभियान:- गहरी फाउंडेशन
जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेंद्र भल्ला ने देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड जीता है।
पण्डित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी:- जयपुर
राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड का कार्यालय:- झालाना (जयपुर)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केश कला बोर्ड के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया।
यूनेस्को तथा राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध जोधपुर के सालावास में दरी फेस्टिवल आयोजित किया गया।
शिक्षिका शोभा कंवर अमिताभ बच्चन के केबीसी में पहुंची, उनका संबंध किस जिले से है ? - बूंदी
वाणासुर किला:- बयाना (भरतपुर)
SAVE WATER
0 Comments