वोल्कर टर्क संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के नए प्रमुख बने है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु सिम्फोने नामक वर्चुअल सम्मेलन का उद्धाटन किया है।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन एवार्ड मिला है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्व पर्यटन दिवस पर 2018-19 के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए है।
हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2020-21 के लिए कुल 42 राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार प्रदान किए।
झूलन गोस्वामी
हाल ही भारतीय महिला क्रिकेट की आलराउंडर झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
• झूलन ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला।
• उपनाम:- चकदा एक्सप्रेस
• वह महिला क्रिकेट में 250 से अधिक वनडे विकेट लेने वाली एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।
भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के आवागमन के समय की स्वचालित ट्रैकिंग के लिए इसरो के सहयोग से एक वास्तविक समय सूचना प्रणाली (RTIS) स्थापित की है।
दिग्गज अभिनेत्री एवं पद्म श्री आशा पारेख को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने साइन लर्न स्मार्टफोन ऐप जारी किया है, जो भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) के लिए 10,000 शब्दों का शब्दकोष है।
असम सरकार नवजात शिशुओं की मौत को रोकने हेतु विशेष उपकरण ‘सांस’ का इस्तेमाल करेगी।
29 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ‘जलदूत’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे ग्राम रोजगार सहायक मानसून से पहले और बाद में साल में दो बार चयनित कुओं के जल स्तर को माप सकेंगे।
• उद्देश्य:- देश भर में भूजल स्तर की निगरानी करना।
विनायक गोडसे को भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नया CEO नियुक्त किया गया है।
वेस्ट जोन ने साउथ जोन को हराकर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा स्थापित एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण केंद्र (ICMF) का उद्घाटन किया है।
यहां इसरो के लिए एक ही स्थान पर पूरे रॉकेट इंजन का उत्पादन किया जा सकेगा।
अनिल चौहान नए CDS नियुक्त
केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।
पिछले साल हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से ही यह पोस्ट खाली पड़ी थी।
बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे।
टीम वर्ल्ड ने टीम यूरोप को हराकर पहली बार लेवर कप 2022 टेनिस टूर्नामेंट जीता है।
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ टॉयकैथॉन का शुभारंभ किया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलौनों के निर्माण या निर्माण में कचरे के उपयोग के लिए समाधान तलाशना है।
• स्वच्छ टॉयकैथॉन प्रतियोगिता, ‘राष्ट्रीय खिलौना कार्य योजना’ (NAPT) और ‘स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के बीच एक संयोजन है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हैदराबाद में साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CCoE) में एथिकल हैकिंग लैब का उद्घाटन किया है।
केंद्र सरकार ने UAPA के तहत टेरर फंडिंग मामले की जांच का सामना कर रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर 5 साल का बैन लगा दिया है।
भारत के 15वें महान्यायवादी (Attorney General)
वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।
वह वर्तमान अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होगा।
• के के वेणुगोपाल के स्थान पर मुकुल रोहतगी को महान्यायवादी नियुक्त किया गया था परंतु उन्होंने यह पद स्वीकार करने से इंकार कर दिया।
बंडारू विल्सनबाबू को मेडागास्कर में भारत का अगला राजदूत बनाया गया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व अमेरिकी तकनीकी ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन को रूसी नागरिकता प्रदान की है।
• स्नोडेन पर अमेरिकी एनएसए से संबंधित गुप्त जानकारी लीक करने के आरोप है।
30 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स
स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश को ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ में आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया है।
हिताची एस्टेमो ने अपने जलगांव विनिर्माण संयंत्र में 3 मेगावाट का भारत का पहला ग्राउंड-माउंटेड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है।
सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान को शाही आदेश द्वारा देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
• रक्षा मंत्री:- खालिद बिन सलमान
पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात में 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन खेल समारोह का उद्घाटन किया।
• इसके साथ ही पीएम मोदी ने भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और ब्राउनफील्ड बंदरगाह की आधारशिला रखी।
• इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीसरी वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
गांधीनगर-मुंबई रूट पर तीसरी वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
• साथ ही प्रधानमंत्री ने अहमादाबाद मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 का भी उद्घाटन किया।
• सूरत में ड्रीम सिटी के फेज-1 का उद्घाटन भी किया।
इसका उद्देश्य हीरा व्यवसाय को बढ़ावा देना है।
13वां फिक्की ग्लोबल स्किल्स समिट 2022
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में 13वें फिक्की वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया।
• विषय:- एजुकेशन टू एम्प्लॉयबिलिटी – मेकिंग इट हैपन
विश्व रेबीज दिवस:- 28 सितंबर
विश्व हृदय दिवस:- 29 सितंबर
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस:- 30 सितंबर
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022
• जारीकर्ता:- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन
• शीर्ष रैंक:- 1. स्विट्जरलैंड 2. अमेरिका 3. स्वीडन
• भारत 132 देशों में 40वें स्थान पर रहा।
राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान
मध्य प्रदेश सरकार ने निम्नलिखित को सम्मानित किया है -
1. शैलेंद्र सिंह को साल 2019,
2. आनंद-मिलिंद को साल 2020 और
3. कुमार सानू को साल 2021 के लिए
कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
• बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38% हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट (MTP Act) में संशोधन करते हुए कहा है सभी महिलाओं विवाहित अथवा अविवाहित को MTP Act के तहत 24 सप्ताह के अंदर अनचाहे गर्भ का गर्भपात कराने का अधिकार है।
• पति द्वारा किया जाने वाला दुष्कर्म ‘मैरिटल रेप‘ की दशा में भी 24 सप्ताह की तय सीमा में पत्नी गर्भपात करा सकती है।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने यह व्यवस्था दी है।
कवि यतींद्र मिश्रा की पुस्तक:- लता:ए लाइफ इन म्यूज़िक
Hurun की Under 40 रिच लिस्ट में निखिल कामत पहले स्थान पर रहे है।
टाइम100 नेक्स्ट सूची
Jio टेलीकॉम के प्रमुख आकाश अंबानी टाइम की 100 उभरते नेताओं की सूची में एकमात्र भारतीय के रूप में शामिल हुए हैं।
भारत ने पौधे आधारित मांस उत्पादों की पहली खेप गुजरात के खेड़ा जिले से अमेरिका में कैलिफोर्निया को निर्यात की है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण (APEDA) ने शाकाहारी खाद्य श्रेणी के तहत पौधे आधारित मांस उत्पादों की पहली खेप के निर्यात की सुविधा प्रदान की।
Fridays for Future Movement
फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र आंदोलन है जिसका उद्देश्य सक्रिय अभियान और वकालत के माध्यम से तत्काल जलवायु कार्रवाई की ओर बढ़ना है।
फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर कार्यकर्ताओं ने जर्मनी और अन्य देशों में जलवायु परिवर्तन के विरोध प्रदर्शन शुरू किए हैं।
CBI ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए ऑपरेशन मेघ चक्र शुरू किया है।
ऑपरेशन गरुड़
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बहु-चरण ऑपरेशन गरुड़ शुरू किया है।
• इस वैश्विक अभियान की शुरुआत इंटरपोल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से की गई है।
Sample Registration System (SRS) Report 2020 के अनुसार, भारत में 2020 में पांच वर्ष से कम बच्चों की मृत्यु दर कितनी है ? – 32
किस देश ने चंद्रमा पर ‘चेंजसाइट-(Y)’ नाम के ‘लूनर क्रिस्टल’ की खोज की है ? – चीन
किस राज्य ने राख का उपयोग करके गैंडों के लिए ‘एबोड ऑफ द यूनिकॉर्न’ नाम से एक स्मारक बनाया है ? – असम
इसे असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में लॉन्च किया गया है।
हाल के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में मौजूद चींटियां सामूहिक रूप से लगभग 12 मिलियन टन शुष्क कार्बन का निर्माण करती हैं।
• दुनिया भर में चींटियों की संख्या लगभग 20 क्वाड्रिलियन या 20 हजार मिलियन मिलियन आंकी गई है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 2026 तक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme – NCAP) के तहत आने वाले शहरों में कणों की सांद्रता में 40% की कमी का नया लक्ष्य निर्धारित किया है।
हाल ही में खबरों में रहा ‘आईइन्वेंटिव’ (IInvenTiv) इवेंट क्या है ? - अनुसंधान और विकास मेला
तमीरापानी नदी – तमिलनाडु
बथुकम्मा उत्सव:- तेलंगाना
कुशियारा नदी:- भारत और बांग्लादेश की सीमा पर।
यह बांग्लादेश और असम में एक वितरिका नदी है।
यह बराक नदी की एक शाखा के रूप में भारत-बांग्लादेश की सीमा बनाती है जब बराक कुशियारा और सूरमा में अलग हो जाती है।
• हाल ही अगस्त 2022 में भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बँटवारे पर समझौता ज्ञापन (MoU) को अंतिम रूप दिया है।
जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेगी।
हाल ही पहली बार सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण Youtube पर शुरू हुआ है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) को और तीन महीने (दिसंबर 2022 तक) के लिए बढ़ा दिया है।
हाल ही दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
भारत सरकार द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित विशेष विमानन ईंधन AVGAS 100 LL लॉन्च किया गया है।
• इसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा पिस्टन इंजन वाले विमानों और मानव रहित हवाई वाहनों के लिए स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य हो जाएंगे
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के लिए CBI ने ऑपरेशन गरुड़ शुरू किया
हाल ही राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष जयंती पटनायक भुवनेश्वर में निधन हो गया।
अदाणी ग्रीन ने राजस्थान में सबसे बड़ा 600 मेगावाट का पवन-सौर संयंत्र चालू किया है।
MSME मंत्रालय ने गुजरात में एक राष्ट्रीय SC-ST हब कॉन्क्लेव का आयोजन किया।
उत्तरप्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चौथा टाइगर रिजर्व अधिसूचित किया गया है।
राज्य मंत्रिमंडल ने वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत चित्रकूट जिले के रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य में उत्तर प्रदेश के चौथे बाघ अभयारण्य की अधिसूचना को मंजूरी दी है।
VSHORADS मिसाइल
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ओडिशा में Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए।
VSHORADS एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) है।
पुल्लमपारा (केरल) अपने निवासियों के बीच पूर्ण डिजिटल साक्षरता प्राप्त करने वाली देश की पहली पंचायत बन गई है।
हाल ही ओडिशा ने अपना ‘जनजातियों का विश्वकोश’ (Encyclopedia of Tribes) जारी किया है।
SAVE WATER
0 Comments