राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने शेखावाटी क्षेत्र के शहीद परिवारों एवं किसानों के सम्मान समारोह के विषय में पोस्टर विमोचन किया है।
आईस्टार्ट राजस्थान ने एनईएन वाधवानी फाउंडेशन के साथ राज्य के 45 प्रोटोटाइप एवं एमवीपी स्टेज उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए नेशनल उद्यमशीलता नेटवर्क (NEN) इग्नाइट प्रोग्राम लॉन्च किया है।
राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन
1 जून 2022 को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने जयपुर में सिरसी रोड स्थित अलंकार महाविद्यालय में राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
राज स्किल 2022 प्रतियोगिता
• राजस्थान के कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने प्रशिक्षणार्थियों में आपसी प्रतिस्पर्द्धा की भावना बढ़ाकर कौशल में अधिक दक्ष बनाने के लिये ‘राज स्किल, 2022’ प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है।
• यह प्रतियोगिता आईटीआई एवं तकनीकी दक्ष नाॅन-आईटीआई युवाओं के लिए जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।
• इस प्रतियोगिता का पहला चरण जिला स्तर पर 8 एवं 9 जून को आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री ने जोधपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस के भवन निर्माण के लिए 77.31 करोड़ रूपए स्वीकृत किए है।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य को अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर (स्काउट) के पद पर मनोनीत किया गया है।
हाल ही में भारत सरकार के फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने राजस्थान आवासन मंडल की मानसरोवर चौपाटी को ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ का सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
• ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ टैग दो साल के लिये वैध है।
विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून
• UNEP द्वारा थीम:- Only One Earth.
• राज्य सरकार द्वारा विशेष थीम:- सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध।
• इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ‘स्टेट क्लाइमेंट चेंज एक्शन प्लान’ का विमोचन किया।
कल्प तरूह अभियान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा कल्प तरूह अभियान आयोजित किया गया।
• इस अभियान के तहत 25 अगस्त 2022 तक 75 लाख लोगों द्वारा 75 लाख मानवीय उपयोगी प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
पर्यावरण जन-जागृति दौड़
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से सुबह अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) से पर्यावरण जन-जागृति दौड़ का आयोजन किया गया।
राजस्थान को एनीमियामुक्त करने के लिये हर माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजसमंद जिले के गोदाम एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया है।
विश्व खाद्य दिवस - 7 जून
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का चौथा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) जारी किया।
• बड़े राज्यों के बीच तमिलनाडु 82 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।
• बड़े राज्यों की श्रेणी में राजस्थान 50.5 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।
• छोटे राज्यों में गोवा ने अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी।
• यह सूचकांक 5 मानकों पर आधारित है - मानव संसाधन और संस्थागत डेटा, अनुपालन, खाद्य परीक्षण सुविधा, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण और उपभोक्ता सशक्तीकरण।
7 जून 2022 को भारत की स्टार पैरा-शूटर टोक्यो पैरालंपिक्स चैंपियन अवनी लेखरा ने फ्रांस के चेटियारो में पैरा-शूटिंग वर्ल्ड कप में आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता।
• इस जीत के साथ ही उन्होंने 2024 के पेरिस पैरालंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया।
राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए अधिवक्ता पुरूषोत्तम शर्मा को एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल, जयपुर के पद पर तथा राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में राज्य सरकार की ओर से दीवानी प्रकरणों में पैरवी के लिए अधिवक्ता राजीव खोखर को डिप्टी गवर्नमेंट कौंसिल, जोधपुर के पद पर नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नौ जिलों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वीडियो सखी रिसोर्स पर्सन के रूप में चिन्हित कर वीडियो प्रॉडक्शन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्यसभा चुनाव 2022
राज्य की चार सीटों के लिए 10 जून को विधानसभा में मतदान के बाद हुई मतगणना के पश्चात कांग्रेस के तीन तथा भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी घोषित किया गया।
• कांग्रेस के प्रत्याशी मुकुल बालकृष्ण वासनिक को 42 मत, रणदीप सुरजेवाला को 43, प्रमोद कुमार को 41 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को 43 मत प्राप्त हुए।
• हारने वाले र्निदलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्रा को 30 मत प्राप्त हुए। एक मत गणना के समय खारिज किया गया। 199 मत वैध पाये गये।
• पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी:- प्रवीण गुप्ता।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक - 11 जून
• राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलोजी (R-CAT) के रूप में युवाओं के लिए फिनिशिंग स्कूल की स्थापना होगी।
• पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के नाम पर भरतपुर के मेडिकल कॉलेज और स्कूल का नामकरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि पहाड़िया बिहार व हरियाणा के पूर्व राज्यपाल भी रहे है।
• 1000 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए जैसलमेर के बांधा गांव में 2397.54 हैक्टेयर भूमि का आवंटन।
इसकी स्थापना अडानी रिन्यूवेबल एनर्जी होल्डिंग फॉर लिमिटेड द्वारा की जाएगी।
गौरतलब है कि करीब 13 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित कर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। वहीं, सौर ऊर्जा नीति 2019 के अंतर्गत वर्ष 2024-25 तक 30 हजार मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
• वर्ष 2022 की बजट घोषणा की पालना में नाथद्वारा में 'मेडि-टूरिज्म वेलनेस सेंटर' की स्थापना की जाएगी।
• राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम, 2021 में संशोधन
मंत्रिमंडल ने ‘राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम, 2021‘ में संशोधन करने का निर्णय लिया। इस प्रस्ताव की क्रियान्विति के क्रम में दिनांक 01-01-2004 एवं उसके पश्चात नियुक्त राज्य कर्मचारियों पर राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम, 2021 के प्रावधान लागू होंगे। ये कार्मिक निर्धारित जीपीएफ अभिदान की कटौती कराते हुए जीपीएफ के प्रावधानों के अंतर्गत दिनांक 01-01-2004 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों के समान ही जीपीएफ की परिधि में आ जाएंगे।
प्रदेश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
12 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद ज़िले की खमनोर तहसील के बिल्ली की भागल गाँव में प्रदेश के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
कुवौ पुस्तक का विमोचन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजस्थानी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी बोराणा द्वारा राजस्थानी भाषा में लिखित 'कुवौ' पुस्तक का विमोचन किया है।
राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के अध्यक्ष:- राजीव अरोड़ा।
• राज्य सरकार द्वारा 17 जुलाई 2019 से राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग अधिनियम (MSME Act) लागू किया गया।
इसके तहत नए उद्योगों को किसी भी राजकीय विभाग की स्वीकृति एवं निरीक्षण से 3 वर्षों की अवधि के लिए मुक्त रखा गया था। मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तुत बजट में इस अवधि को 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर कर दिया गया है।
• मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (MLUPY 2019) के तहत 25 लाख रुपए तक के ऋण पर 8%, 5 करोड रुपए तक के ऋण पर 6% तथा 10 करोड रुपए तक के ऋण पर 5% ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने सीकर जिले के नीमकाथाना में भूदोली-कुरबड़ा रोड़ पर 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आश्रम जनजाति बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया है।
जल जीवन मिशन के तहत हैल्थ सेंटर्स को जल कनेक्शन से जोड़ने में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर है।
14 जून को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (उदयपुर) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भक्ति उत्सव का शुभारम्भ किया।
भक्ति उत्सव की शुरुआत 'चारकोल चित्रांकन कला प्रदर्शनी' के आयोजन से हुई।
15 जून को राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत वरिष्ठ नागरिक की उम्र 65 वर्ष के स्थान पर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु पढ़ी जाने के संशोधित आदेश जारी किये है।
• वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन यात्रा के दौरान अपने साथ एक सहायक साथ ले जा सकेंगे।
राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 प्रकरण के तहत नागौर में विशेष न्यायालय सृजित कर स्थापित किया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से 'आईस्टार्ट राजस्थान' के तहत 16 जून को जयपुर में 'ड्रोन एक्सपो-2022' आयोजित किया गया।
जनजाति क्षैत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बांसवाड़ा शहर में मधुबन और बाहुबली कॉलोनी में राजकीय जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया।
करौली जिले की सपोटरा तहसील क्षेत्र में खूबपुरा को नया गांव बनाया गया है।
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट-2021 (NeSDA) रिपोर्ट के तहत राज्य सेवा पोर्टलों के मूल्यांकन में राजस्थान अपने सेवा पोर्टलों के लिए सभी मानकों में 75% से अधिक के अनुपालन के साथ अग्रणी राज्य है।
रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप बी राज्यों में राजस्थान ने समाज कल्याण (Social Welfare) के क्षेत्र में रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
• इस रिपोर्ट में 7 क्षेत्रों जैसे वित्त, श्रम और रोजगार, शिक्षा, स्थानीय शासन तथा उपयोगिता सेवाएं, समाज कल्याण, पर्यावरण एवं पर्यटन क्षेत्रों की सेवाएं शामिल है।
20 अगस्त 2020 को 'कोई भूखा ना सोय' की संकल्पना के साथ इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया।
• इस योजना के तहत 8 रूपये में गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था करवाई जाती है।
15 जून को राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत जैसलमेर में तीन जल वितरण समितियों का गठन किया।
नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) के वित्तीय सहयोग से राज्य के तीन जिलों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में कॉपर, गोल्ड, लेड, जिंक व सिल्वर जैसे खनिजों का राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (RSMET) द्वारा खोज का कार्य किया जाएगा।
15 जून को राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RHDC) की ओर से चौमूँ हाउस स्थित कार्यालय में पाँच दिवसीय 'हैंडलूम प्रदर्शनी-कम सेल' का शुभारंभ किया गया।
• RHDC की सीएमडी:- नेहा गिरि।
देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना
• 19 जून, 2022 को राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने देशभर में अनूठी एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पशुपालकों के लिये पहली बार तैयार की गई देवनारायण एकीकृत आवासीय योजना में कब्जा सौंपकर आवंटियों को गृह प्रवेश कराया।
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 300 करोड़ रुपए की लागत से कोटा शहर के पशुपालकों के सुव्यवस्थित शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु देवनारायण एकीकृत आवास योजना विकसित करने की घोषणा की गई थी।
• परियोजना की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा 17 अगस्त, 2020 को रखी गई थी
राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस संभाजी शिवाजी शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने है। (39वें)
• राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई।
• गौरतलब है कि हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अकील कुरैशी की सेवानिवृत्ति के बाद से जस्टिस एम एम श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर जोधपुर के कांकाणी में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया है।
ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के कल्याण व उत्थान के लिए 10 करोड़ रुपये के ट्रांसजेंडर उत्थान कोष का गठन किया गया है।
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में ट्रांसजेंडर उत्थान कोष के गठन की घोषणा की गई थी।
जोधपुर व डूंगरपुर जिले के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले की सैखाला पंचायत समिति के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिलाकौर का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री मंगल सिंह के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
• गहलोत ने डूंगरपुर जिले की झौथरी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करावाडा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री धुल भाई वर्मा के नाम पर करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।
राजस्थान वन विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में लगभग 2-2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लव-कुश वाटिकाओं के निर्माण कार्य की शुरुआत 1 जुलाई 2022 से की जाएगी।
सौर कृषि आजीविका योजना (स्काय)
22 जून, 2022 को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने प्रधानमंत्री कुसुम-कंपोनेंट-सी (फीडर लेवल सोलराइज़ेशन) के तहत सौर कृषि आजीविका योजना (स्काय) पर आयोजित समीक्षा बैठक में योजना के अंतर्गत 1 लाख सोलर पंप स्थापित करने के निर्देश दिये।
• स्काय योजना की प्रमुख विशेषताएं -
किसान को ज़मीन के लिये आकर्षक लीज़ मनी दी जाएगी।
किसानों को 8 लाख रुपए तक की ज़मीन (डीएलसी रेट के अनुसार) पर 80 हज़ार रुपए प्रति हेक्टेयर वार्षिक लीज़ किराया।
20 लाख रुपए से अधिक की ज़मीन पर 1 लाख 60 हज़ार रुपए तक का प्रति हेक्टेयर लीज़ किराया।
हर दो साल में लीज़ किराया में 5 प्रतिशत की वृद्धि।
सम्पर्क पोर्टल (हेल्पलाइन 181) पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में मई माह की रैंकिंग में सवाई माधोपुर जिला द्वितीय स्थान पर रहा।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
• मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में घोषित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को मंजूरी दी है।
• इस योजना के तहत प्रदेश में मिड डे मील योजना से जुडे़ राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
• पाउडर से तैयार दूध सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को उपलब्ध करवाया जाएगा। इन दिनों में अवकाश होने पर अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
• कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर एवं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध वितरित किया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान अप्रैल माह से लगातार देश भर में पहले स्थान पर है। (लगातार तीन महीने से)
24 जून को मुख्य न्यायाधीश एस एस शिंदे ने राज्य के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय सवाई मानसिंह में स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रिमोट पोईण्ट का ई-उद्धाटन किया।
डेल्फिक कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से जवाहर कला केंद्र में 'रंग सार आर्ट एग्जिबिशन एवं डेमोंस्ट्रेशन' का आयोजन किया गया।
बाल संरक्षण संकल्प यात्रा
24 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास पर बाल संरक्षण संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
7 जिलों की 140 ग्राम पंचायतों में इस यात्रा के द्वारा राज्य सरकार द्वारा बाल संरक्षण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा ताकि गांव-ढ़ाणी तक बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता लाई जा सके।
• राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष:- संगीता बेनीवाल।
मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना
25 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के प्रारूप का अनुमोदन किया।
वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश में सार्वजनिक कार्यों को गति देने व आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए इस योजना की घोषणा की गई थी।
इसके अंतर्गत आगामी वर्षों में 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र स्थित कोठ्यारी गांव में पूर्व विधायक स्व. सांवर मल मोर की मूर्ति का अनावरण किया।
फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन्स एण्ड टेक्नोलॉजीज ऑफ राजस्थान
राज्य में नवाचारों को बढ़ावा देने उद्देश्य से प्रदेश के जिलों में होने वाले सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को हर वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही हर वर्ष 21 अप्रेल को वर्ल्ड क्रिएटिविटी एण्ड इनोवेशन डे के अवसर पर राज्य में फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन्स एण्ड टेक्नोलॉजीज ऑफ राजस्थान आयोजित किया जाएगा।
• स्टेट इनोवेशन काउंसिल की समिति की अध्यक्ष:- मुख्य सचिव ऊषा शर्मा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास किया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र को सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. अरूण शुक्ला और उनके पुत्र कवि वीर शुक्ला ने अपने लिखे अंग्रेजी कविता संग्रह लाइफ सिंग्स की प्रथम प्रति भेंट की है।
स्पंदन 2022
28 जून को महिला अधिकारिता विभाग एवं फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली के संयुक्त तत्वावधान में बिरला ऑडिटोरियम सभागार में स्पंदन 2022 के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
• इस आयोजन में जयपुर दौसा और सिरोही के राजकीय विद्यालयों के लगभग 800 छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्र भक्ति, लड़कियों की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतियां दी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने एक परिपत्र जारी कर जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) के निर्माण के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में शिथिलता प्रदान की है।
राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड -2022
एमएसएमई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिए गए 26 श्रेणी के पुरस्कारों में राजस्थान ने विभिन्न 4 श्रेणियों में कब्जा जमाया।
• करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा की दिव्यांग सुनीता गुप्ता को मैन्युफैक्चरिंग दिव्यांग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।
• इस दौरान अशोक पारीक एवं अनीता लूनिया को भी विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
• विश्व MSME दिवस:- 27 जून।
राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के अनुसार आगामी 7-8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 आयोजित की जाएगी।
30 जून को डीडी राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बेमिसाल 35 साल कार्यक्रम को संबोधित किया।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में राजकीय उपक्रम समिति का गठन किया है।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने सभी राजकीय कार्यालयों में 1 जुलाई से एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है।
राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना-2022
• बजट घोषणा 2022-23
• हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना-2022 के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स)-2019 के लाभ दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया।
• ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को रिप्स-2019 का पूर्ण लाभ प्रदान किये जाने के लिये इनके निवेश की न्यूनतम सीमा एक करोड़ रुपए रखा जा सकेगा। साथ ही देय एवं जमा एसजीएसटी का 10 वर्षों तक 100% पुनर्भरण भी हो सकेगा।
यूरेनियम खनन के क्षेत्र में राजस्थान का प्रवेश
26 जून 2022 को राजस्थान यूरेनियम खनन के क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
• गौरतलब है कि सीकर ज़िले की खंडेला तहसील के रोहिल में 1086.46 हेक्टेयर क्षेत्र में यूरेनियम के विपुल भंडार मिले हैं। आरंभिक अनुमानों के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 12 मिलियन टन यूरेनियम के भंडार संभावित हैं।
• देश में अभी झारखंड के सिंहभूमि के जादूगोडा और आंध्र प्रदेश में यूरेनियम का उत्खनन किया जा रहा है।
• वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक यूरेनियम का उत्पादन कज़ाखस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में होता है।
• यूरेनियम का उपयोग:- बिजली बनाने में, परमाणु ऊर्जा, दवाईयां, रक्षा उपकरणों, फोटोग्राफी आदि में।
मिशन बुनियाद
27 जून को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने डिजिटल शिक्षा पर आधारित मिशन बुनियाद कार्यक्रम को प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू करने के संबंध में चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन को संशोधित प्रस्ताव पर कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
• वर्तमान में ‘मिशन बुनियाद’ का संचालन राज्य के 6 ज़िलों- भीलवाड़ा, धौलपुर, सीकर, करौली, सिरोही व उदयपुर में किया जा रहा है।
• इस मिशन के अंतर्गत 8वीं से 12वीं तक की छात्राओं को अध्ययन करने हेतु टैबलेट दिये जा रहे हैं।
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष:- सीताराम लांबा।
जून महीने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निम्नलिखित नई तहसीलों एवं उप तहसीलों के सृजन तथा उप तहसीलों को तहसीलों में क्रमोन्नत करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी:- (Not Important)
नवीन उप तहसील बनाना:-
• भीलवाड़ा जिले के टोंकरवाड तथा सुवाणा को।
• झुन्झुनूं जिले की पिलानी एवं गुड़ा को।
• भरतपुर जिले के जालूकी, खरैरी, गोपालगढ़ तथा खोह को।
• दौसा ज़िले की आभानेरी को।
• राजसमंद ज़िले के बार तथा सवाई माधोपुर ज़िले के टोडरा को।
• बीकानेर जिले की रणजीतपुरा को।
• जैसलमेर जिले के नाचना एवं मोहनगढ़ को।
• चूरू जिले के हमीरवास बड़ा को।
• नागौर जिले के बडू एवं मारोठ को।
• कोटा जिले में बपावरकलां को,
बारां जिले में मिर्जापुर को तथा
भीलवाड़ा जिले में पोटलां को।
तहसील में क्रमोन्नत करना:-
• झुन्झुनूं जिले की बिसाऊ उप-तहसील को।
• दौसा ज़िले की निर्झरना एवं बांदीकुई उप-तहसील को।
• सीकर जिले की पाटन एवं रींगस उप तहसील को।
• जालोर जिले की भाद्राजून उप-तहसील को।
• जैसलमेर जिले की रामगढ़ एवं फलसूण्ड उप-तहसील को।
• चूरू जिले की भानीपुरा उप-तहसील को।
• नागौर जिले की मौलासर एवं डेह उप-तहसील को।
• अलवर जिले की खैरथल उप तहसील को।
• सवाईमाधोपुर जिले की बरनाला एवं तलावड़ा उप तहसील को।
• अलवर जिले की हरसौली उप तहसील को।
• सीकर जिले में नवीन तहसील सीकर ग्रामीण बनाना।
• डूंगरपुर जिले में नवीन तहसील पालदेवल बनाना।
• पाली जिले में तखतगढ़ एवं जेतपुर को तथा बाड़मेर जिले में विशाला को नवीन उप तहसील बनाना।
• बीकानेर जिले में हदां, दंतौर एवं सूडसर को नवीन उप तहसील बनाना।
• अलवर जिले में साहडोली को नवीन उप तहसील बनाना।
Reminder:-
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 राजस्थान
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
• दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के विजेता:-
झुंझुनू जिला परिषद (50 लाख रूपए)
पंचायत समिति:- सलूंबर (उदयपुर) एवं चिड़ावा (झुंझुनूं) को 25-25 लाख रुपए
ग्राम पंचायत:- चित्री (डूंगरपुर), रेंदडी (पाली), खाखड (उदयपुर), कुंदनपुर (कोटा), बाकरा (झुंझुनू), कतिसोर (झुंझुनू)
• नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार
बारां जिले की बास्थूनी ग्राम पंचायत।
• ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार
बारां की पंचायत समिति छीपा-बरोड की ग्राम पंचायत गगचाना।
• बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना
झुंझुनू की पंचायत समिति मंडावा की ग्राम पंचायत दिलोई।
SAVE WATER
0 Comments