आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

सतत विकास लक्ष्य। राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2020-21

 
Sustainable development goals


सतत विकास लक्ष्य

सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य (MDG)
Millennium development goals.
वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा गरीबी के विभिन्न आयामों से लड़ने के लिए 8 सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों को अपनाया गया जो कि वर्ष 2015 तक प्राप्त किये जाने थे।

सतत विकास लक्ष्य (SDG)
Sustainable development goals.
सितंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में वर्ष 2030 के लिए सतत विकास लक्ष्य का एजेंडा अपनाया गया, जिसे एजेंडा 2030 भी कहा जाता है।
• इस बैठक का एजेंडा 'Transforming our world' था।

कुल 17 goals निर्धारित किए गए जो 169 targets से संबद्ध है।
• एसडीजी 5P पर आधारित है - लोग (People), ग्रह (Planet), समृद्धि (Prosperity), शांति (Peace), परस्पर सहयोग (Partnership)।

सतत विकास लक्ष्य निम्नलिखित है -
1. गरीबी का अन्त (No poverty)
2. भुखमरी समाप्त करना (No hunger)
3. आरोग्य एवं कल्याण (Good health)
4. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality education)
5. लैंगिंक समानता (Gender equality)
6. शुद्ध जल-एवं स्वच्छता (Clean water and sanitation)
7. किफायती और स्वच्छ ऊर्जा (Clean energy)
8. सम्मानजनक कार्य और आर्थिक विकास (Good jobs and economic growth)
9. उद्योग, नवाचार और अवसंरचना (Innovations and infrastructure)
10. असमानता में कमी लाना (Reduces inequality)
11.संधारणीय शहर और समुदाय (Sustainable cities and community)
12. उत्तरदायी उपभोग एवं उत्पादन (Responsible consumption and production)
13. जलवायु कार्यवाही (Protect the planet)
14. जल में जीवन (Life blow water)
15. भूमि पर जीवन (Life on land)
16. शान्ति, न्याय और सुदृढ़ संस्थाएं (Peace and justice)
17. गोल्स के लिए भागीदारियाँ (Partnerships for the goals)

भारत की सतत विकास लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता:-
नीति आयोग को भारत में एसडीजी के क्रियान्वयन के लिए सहयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
• नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट के आधार पर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी करता है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके एसडीजी इंडिया इंडेक्स स्कोर के आधार पर 4 तरीके से वर्गीकृत किया जाता है -
1. प्रतियोगी (Aspirant):- 0-49
2. प्रदर्शन करने वाला (Performer):- 50-64
3. सबसे आगे चलने वाला (Front runner):- 65-99
4. लक्ष्य हासिल करने वाला (Achiever):- 100

एसडीजी इंडिया इंडेक्स 1.0
• दिसंबर 2018 में जारी।
• 13 गोल्स पर आधारित।
(12,13,14,17 शामिल नहीं)
• राजस्थान का स्कोर - 59 (Performer)
• भारत का स्कोर - 57

एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2.0
• दिसंबर 2019 में जारी।
• 16 गोल्स पर आधारित।
(17 शामिल नहीं)
• राजस्थान का स्कोर - 57 (Performer)
• भारत का स्कोर - 60

एसडीजी इंडिया इंडेक्स 3.0
• शीर्ष रैंक - केरल (75)
• अंतिम स्थान पर - बिहार
• केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष - चंडीगढ़ (79)
• राजस्थान का स्कोर - 60 (Performer)
• भारत का स्कोर - 66

एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21, भारत में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से विकसित किया गया है।
इसे जारी करने के लिए सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के द्वारा राष्ट्रीय संकेतक फ्रेमवर्क (NIF - National Indicator Framework) विकसित किया गया है।

राष्ट्रीय संकेतक फ्रेमवर्क (NIF) किससे संबंधित है ? - सतत विकास लक्ष्य

सतत विकास लक्ष्य के प्रति राजस्थान की प्रतिबद्धता:-
• राजस्थान सरकार "कोई भी पीछे ना रहे" के उद्देश्य से एसडीजी एजेंडा 2030 को साकार करने के प्रयास कर रही है। (Leaving no one behind)

संस्थागत व्यवस्था:-
• राजस्थान सरकार ने एसडीजी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयोजना विभाग (Planning department) को नोडल विभाग बनाया गया है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है।
• जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतत विकास गोल्स कार्यान्वयन और निगरानी समिति का गठन किया गया है।

राजस्थान एसडीजी इंडेक्स 1.0
• 12 गोल्स के 31 संकेतकों का उपयोग किया गया है।
• शीर्ष 2 जिले - झुंझुनू (69.66) व जयपुर (69.36)
• अंतिम 2 जिले - बारां (52.19) व जैसलमेर (51.57)

राजस्थान एसडीजी इंडेक्स 2.0
• शीर्ष 2 जिले - कोटा व चुरू।
• अंतिम 2 जिले - बाड़मेर व जैसलमेर।

नोट:- किसी भी प्रकार की अपडेट के लिए www.devedunotes.com को देखें। (क्योंकि PDF शेयर करने के बाद PDF में कुछ नहीं किया जा सकता है।
• वेबसाइट पर सभी महीनों का राजस्थान करेंट अफेयर्स एवं राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स भी उपलब्ध है।
• टॉपिकवाइज (खेल जगत, पर्यावरण, Sci-tech, योजनाएं, सूचकांक,...) भी उपलब्ध है।

SAVE WATER

राजस्थान आर्थिक समीक्षा की ऑनलाईन क्विज के लिए 👉 Click Here

Post a Comment

0 Comments