आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

31 मई 2021 करेंट अफेयर्स। 30 मई 2021 करेंट अफेयर्स

 मई 2021 करेंट अफेयर्स

30 मई 2021 करेंट अफेयर्स

25 मई, 2021 को ट्राइफेड ने भारत के सभी आकांक्षी जिलों में जनजातीय समूहों के लिए वन धन पहल को लागू करने के लिए नीति आयोग के साथ साझेदारी करने का निर्णय लिया है।
• वन धन विकास योजना, वनोपज आधारित जनजातियों के लिए स्थायी आजीविका सृजन हेतु एक कार्यक्रम है, जिसके तहत वन धन केंद्रों की स्थापना करके लघु वन उपज का मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन किया जाता है। इसे 14 अप्रैल, 2018 को शुरू किया गया था।

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में पांच खिलाड़ी शामिल
युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 24 मई, 2021 को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
• टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, रोवर्स (नाविक) अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह और पहलवान सीमा बिस्ला और सुमित मलिक को TOPS के कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।
• ओलंपिक और पैरालिंपिक में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना शुरू की थी।
• एथलीटों को समग्र समर्थन प्रदान करने के लिए 2018 में इस योजना को नया रूप दिया गया था। इस योजना के तहत टोक्यो, पेरिस और लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों के लिए पहचान किये गए एथलीटों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
• भारतीय रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने ‘पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा’ में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

ब्लैक फंगस एक अधिसूचित रोग
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 मई, 2021 को राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों को म्यूकोरमायकोसिस (Mucormycosis) या ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग (notifiable disease) घोषित करने के लिए कहा है।
महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत अधिसूचित रोग (notifiable disease) घोषित किये जाने के बाद सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं, मेडिकल कॉलेज को इसकी स्क्रीनिंग, निदान व प्रबंधन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
अधिसूचित रोग: एक अधिसूचित रोग कोई भी ऐसा रोग है, जिसे कानूनी तौर सरकारी अधिकारियों को सूचित करने की आवश्यकता होती है।
स्वास्थ्य राज्य का विषय है, केवल राज्य सरकारों को अधिसूचित रोग घोषित करने का अधिकार है। हालांकि, केंद्र सरकार अधिसूचित रोगों की एक सूची रखती है।
ब्लैक फंगस: ब्लैक फंगस एक दुर्लभ लेकिन गंभीर फंगल संक्रमण है, जो कुछ राज्यों में कोविड -19 रोगियों में अपेक्षाकृत बार-बार पाया जा रहा है।
यह म्यूकोरमायसेट (mucormycete) नामक एक प्रकार के फंगस/फफूंद के कारण होता है, जो पर्यावरण में प्रचुर मात्रा में होता है।
यह आमतौर पर साइनस, मस्तिष्क और फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन कई मामलों में यह शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है जैसे कि जठरांत्र संबंधी मार्ग (gastrointestinal tract), त्वचा आदि।


31 मई 2021 करेंट अफेयर्स

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
2021 का विषय -  "छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध (Commit to quit)"

भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम (51 किग्रा) ने दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीता है।
पूजा रानी (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता है।

PM-केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना
सरकार ने COVID-19 के कारण माता-पिता या सर्वाइविंग माता-पिता या कानूनी अभिभावकों या दत्तक माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को सहायता देने के लिए PM-केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की घोषणा की है।
• इसके तहत PM-केयर्स फंड से ऐसे बच्चों के नाम पर सावधि जमा खोली जाएगी।
प्रत्येक बच्चे के लिए का कोष 10 लाख रुपये का कोष बनाया जाएगा।
जब बच्चा 18 वर्ष का होगा, उसे इस कोष से 5 साल तक मासिक आर्थिक मदद दी जाएगी।
23 वर्ष की आयु होने पर, बच्चे को व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए इस कोष की 10 लाख रुपए की राशि एकमुश्त दी जाएगी।
• आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत प्रत्येक बच्चे को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ लाभार्थी के रूप में नामांकित किया जाएगा।
इन बच्चों के लिए प्रीमियम राशि का भुगतान PM केयर्स द्वारा किया जाएगा, जब तक कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते।
• 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे का नजदीक के केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा।
• 11 से 18 वर्ष के बच्चों का एडमिशन केंद्र सरकार के किसी भी आवासीय स्कूल जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि में कराया जाएगा।
• उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाएगी। इस ऋण पर ब्याज का भुगतान PM-केयर्स फंड से किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को सलाह देने के लिए युवा पीएम योजना शुरू की है।
• 30 वर्ष से कम आयु के युवा और उभरते लेखकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

UAE सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है। 
यूएई सरकार गोल्डन वीज़ा  अनिवार्य रूप से उत्कृष्ट प्रतिभा वाले लोगों को दीर्घकाल तक निवास हेतु प्रदान करती है।

CBSE ने कोविड-19 से निपटने के लिए युवा योद्धा आंदोलन शुरू किया है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में माउंट नीरागोंगा नामक ज्वालामुखी फट गया।
माउंट नीरागोंगा विरुंगा नेशनल पार्क के अंदर स्थित है।

'लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ: एसेज 2003-2020' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? - सलमान रुश्दी

किस देश की पर्वतारोही त्सांग यिन-हंग ने 26 घंटे से कम समय में एक महिला द्वारा दुनिया की सबसे तेज एवरेस्ट चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया है ? - हांगकांग

फ्रांस में स्थित दुनिया में सबसे बड़ी संग्रहालय लव्रू संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ? - लॉरेंस डेस कार्स
 
SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments