आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

21 मई 2021 करेंट अफेयर्स। 20 मई 2021 करेंट अफेयर्स। 19 मई 2021 करेंट अफेयर्स

 मई 2021 करेंट अफेयर्स

19 मई 2021 करेंट अफेयर्स

चर्चित पुस्तकें:-
'व्हेयरअबाउट्स: ए नोवेल' - झुम्पा लाहिड़ी
'द ऑटोमोबाइल: एन इंडियन लव अफेयर' - गौतम सेन

'अंडरग्राउंड एशिया: ग्लोबल रिवोल्यूशनरीज एंड द असॉल्ट ऑन एम्पायर' (Underground Asia: Global Revolutionaries and the Assault on Empire) -- टिम हार्पर

'द वॉर दैट मेड आर एंड ऐडब्ल्यू' (The War That Made R&AW) -- अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत

'अख्तरी: द लाइफ एंड म्यूजिक ऑफ बेगम अख्तर' (Akhtari: The Life and Music of Begum Akhtar) -- यतींद्र मिश्रा और मनीषा तनेजा

'कर्मा: ए योगीज गाइड टू क्राफ्टिंग योर डेस्टिनी' (Karma: A Yogi's Guide to Crafting Your Destiny) – सद्गुरु जग्गी वासुदेव

'इंडिया ऑन माय माइंड' (India on my Mind) -- उदय बालकृष्णन

'मी और मा' (Me and Ma) -- दिव्या दत्ता

'ब्रिंगिंग गवर्नमेंट्स एंड पीपल क्लोजर’ (Bringing Governments and People Closer)-- डॉ. एम. रामचंद्रन

स्मार्ट सिटी मिशन
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर आया है।
• पहला स्थान - झारखंड

ईरान ने अपना सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर "सीमुर्ग़" बनाया है।

भारत के पहले कृषि निर्यात सुविधा केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया है ? - पुणे (महाराष्ट्र)

प्रसिद्ध तमिल लोकगीतकार और लेखक कि. राजनारायणन का निधन हो गया।

MMA खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर कौन बने है ? - अर्जन भुल्लर

ईथीरियम क्या है ? - क्रिप्टो करेंसी
कोवैक्सीन का निर्माण किस कंपनी ने किया है ? - भारत बायोटेक
Mice rain क्या है ? - चूहों की आबादी में तेजी से वृद्धि

छठा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक यातायात सुरक्षा सप्ताह कब से कब तक मनाया जा रहा है ? - 17 से 23 मई के बीच।
यह एक द्विवार्षिक वैश्विक सड़क सुरक्षा अभियान है।
थीम - #Love30 टैगलाइन के तहत स्ट्रीट्स फॉर लाइफ

हाल ही में किस अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी को मरणोपरांत नाइस्मिथ मेमोरियल बॉस्केटबॉल हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है ? - कोबे ब्रायंट


20 मई 2021 करेंट अफेयर्स
2021 का अंतरराष्ट्रीय अजय स्वर्ण पदक किसे दिया गया है ? - केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को

प्रतिवर्ष 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है।
दुनिया के खाद्य उत्पादन का लगभग 33% मधुमक्खियों पर निर्भर करता है।

संवेदना हेल्पलाइन का उद्देश्य क्या है ?
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए संवेदना (सेंसटाइजिंग ऑन मेंटल हेल्थ वलनर एबिलिटी थ्रू इमोशनल डेवलपमेंट एंड नेसेसरी एक्सेप्टेंस) नामक हेल्पलाइन शुरू की है।

मोक्टर ओउने को माली के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।

हर साल 20 मई को विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी है। वर्तमान में केवल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद है।

श्रीलंका में जून में होने वाले एशिया कप T20 टूर्नामेंट को कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार 2009-10 और 2020-21 के बीच पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल कितने हाथियों की मौत हो गई ? -186

MMA प्रमोशन में विश्व खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर कौन बने है ? - अर्जन भुल्लर


21 मई 2021 करेंट अफेयर्स
21 मई को भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक पोत आईएनएस राजपूत को 41 साल की सेवा के बाद नौसेना की सेवा से हटाया गया। काशिन श्रेणी के पोत का निर्माण यूएसएसआर ने किया था और इसे 4 मई, 1980 को नौसेना में शामिल किया गया था।
प्रमुख मिशन:-
अमन: भारतीय शांतिरक्षक बलों की सहायता के लिए श्रीलंका में चलाया गया
ऑपरेशन कैक्टस: मालदीव में बंधकों की समस्या के समाधान के लिए चलाया गया
ऑपरेशन पवन: श्रीलंका के तट पर पैट्रोलिंग ड्यूटी

साइबर अपराध स्वयंसेवक कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि, ‘पुलिस’ संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत एक ‘राज्य का विषय’ है, इसलिए वह ‘साइबर अपराध स्वयंसेवक कार्यक्रम’ नामांकित होने वाले स्वयंसेवकों की केंद्रीकृत सूची नहीं बनाता है।
• भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Indian Cyber Crime Coordination Centre- I4C) द्वारा देश की सेवा करने का जूनून रखने वाले नागरिकों को एक साथ एक मंच पर लाने और देश में साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने हेतु ‘साइबर अपराध स्वयंसेवी कार्यक्रम’ की परिकल्पना की गई है।

इजरायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष में दोनों पक्षों द्वारा हवाई हमले और रॉकेट हमले किए गए हैं। 11 मई, 2021 को गाजा पट्टी से दागे जाने वाले रॉकेटों को ‘इजरायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली’ द्वारा बीच में ही रोक दिया गया।
आयरन डोम क्या है? - यह एक कम दूरी की, जमीन से हवा में मार करने वाली, वायु रक्षा प्रणाली है, जो एक रडार और तामिर इंटरसेप्टर मिसाइल शामिल से लैस है।
यह प्रणाली इजरायल पर हमला करने वाली मिसाइलों या रॉकेटों को ट्रैक और बेअसर कर देती है।
आयरन डोम रक्षा प्रणाली 2011 में तैनात की गई।
कार्य प्रणाली: आयरन डोम में तीन मुख्य प्रणालियाँ होती है। इसमें, आने वाले किसी भी खतरे की सूचना देने और उसका ट्रैक करने के लिए एक ‘रडार’; एक युद्ध प्रबंधन और हथियार नियंत्रण प्रणाली (battle management and weapon control system- BMC); तथा एक ‘मिसाइल फायरिंग यूनिट’ लगी होती है।
• आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली, दिन-रात और सभी मौसम में कार्य करने में सक्षम है।

धुआंरहित शवदाह प्रणाली
मई 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रोपड़ ने एकगतिशील विद्युत शवदाह प्रणाली का एक मॉडल विकसित किया है, जिसमें लकड़ी का इस्तेमाल करने के बावजूद धुआंरहित शवदाह (smokeless cremation) होता है।
• यह शवदाह के लिए जरूरी लकड़ी की आधी मात्रा का ही इस्तेमाल करता है और दहन वायु प्रणाली के उपयोग के चलते यह पर्यावरण अनुकूल भी है।
यह बत्ती-स्टोव प्रौद्योगिकी (wick-stove technology) पर आधारित है, जिसमें जब बत्ती जलती है तो पीली चमकती है। इसे बत्तियों के ऊपर स्थापित दहन वायु प्रणाली की मदद से धुआंरहित नीली लौ में परिवर्तित किया जाता है।
शवदाह प्रणाली या भट्टी 1044 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होता है, जो पूर्ण रोगाणुनाश सुनिश्चित करता है।

भारतीय भाषा सीखने वाला एक ऐप बनाने हेतु एक इनोवेशन चैलेंज
भारत सरकार के नागरिक जुड़ाव मंच MyGov, ने 17 मई, 2021 को उच्च शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी में 'भारतीय भाषा सीखने वाला एक ऐप बनाने हेतु एक इनोवेशन चैलेंज' लॉन्च किया है।

21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है‌।

भारतीय कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद ने 'वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020' जीता है, (जिसे कोरियो अवार्ड्स भी कहा जाता है)।
वह यह प्रतिष्ठित सम्मान जीतने वाले पहले भारतीय बने है।

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

हाल ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का COVID-19 के कारण निधन हो गया। ​उन्होंने 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।
• वो राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे।

मार्था करंबु कूम, केन्या की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी है।

झारखंड ने अस्पताल के बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए 'अमृत वाहिनी' ऐप लॉन्च किया है।

आयुष्मान भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कर्नाटक को पहला स्थान मिला है।

भारत की यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में छह विरासत स्थल शामिल
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हाल ही में घोषणा की है कि छह सांस्कृतिक विरासत स्थलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में जोड़ा गया है. इसके साथ, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में साइटों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई है -
वाराणसी के गंगा घाट,
तमिलनाडु में कांचीपुरम के मंदिर,
मध्य प्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व,
महाराष्ट्र सैन्य वास्तुकला
हायर बेंकल मेगालिथिक साइट,
मध्य प्रदेश में नर्मदा घाटी के भेड़ाघाट लमेताघाट

पिनाराई विजयन दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बने है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments