आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

राजस्थान की प्रमुख पहाड़ियां

 
Mountain of Rajasthan


राजस्थान की पहाड़ियां

Mountains of Rajasthan.

जालौर की पहाड़ियां = पहाड़ी का नाम + भाकर
• रोजा भाकर
• इसराना भाकर
• झारोला भाकर 
• सुंडा पर्वत - यहां सुंधा माता मंदिर है। यहां 2006 में राजस्थान का पहला रोपवे स्थापित किया गया।
यह भालू संरक्षित क्षेत्र है।
• जसवंतपुरा पहाड़ी
जसवंतपुरा पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी डोरा पर्वत है। (ऊंचाई 869 मीटर)

बाड़मेर की पहाड़ियां
• छप्पन पहाड़ी / गोलाकार पहाड़ी - सिवाणा
• नाकोड़ा पर्वत - राजस्थान का मेवानगर
• पिपलूद पहाड़ी - राजस्थान का लघु माउंट आबू

नोट:- बाड़मेर-जालौर की पहाड़ियों में ग्रेनाइट व रायोलाइट चट्टाने पाई जाती है।

भाकर पहाड़ियां
सिरोही (दक्षिणी अरावली) में छोटी, तीव्र ढाल और उबड-खाबड पहाड़ियों को भाकर कहा जाता है।

मेवाड़ (उदयपुर) = पहाड़ी का नाम + मगरा/मगरी
• मोती मगरी - फतेह सागर झील
• माचला मगरा - पिछोला झील
यहां 2008 में राजस्थान का दूसरा रोपवे स्थापित किया गया। (करणी मंशापूर्ण माता)
• हिरण मगरी 
अपवाद - बेल का मगरा पहाड़ी सिरोही जबकि रेल का मगरा पहाड़ी राजसमंद में स्थित है।
• जरगा पहाड़ी
• रागा हिल्स 
देशहरो - उदयपुर में जरगा व रागा पहाड़ी के मध्य स्थित हरे-भरे क्षेत्र को देशहरो कहते हैं।
गो - गोगुंदा हिल्स - आयड/बेडच नदी का उद्गम
बी - बीछामेडा पहाड़ी - सोम नदी का उद्गम

राजसमंद की पहाड़ियां
• बिजराल हिल्स - खारी नदी का उद्गम
• दिवेर हिल्स - कोठारी नदी का उद्गम
• खमनौर हिल्स - बनास नदी का उद्गम

अजमेर की पहाड़ियां
• नाग पहाड़ी - लूनी नदी का उद्गम
• टॉडगढ़
• तारागढ़

जयपुर की पहाड़ियां = पहाड़ी का नाम + डूंगर/डूंगरी
• मोती डूंगरी
• झालाना डूंगरी
• बैराठ हिल्स - महादेव डूंगरी, गणेश डूंगरी, भीम डूंगरी, बीजक डूंगरी
यहां से बाणगंगा नदी निकलती है।
• सेवर हिल्स - साबी नदी का उद्गम
• मनोहरपुर हिल्स - मेथा नदी का उद्गम
• ईगल हिल्स (चील्ह का टीला) - जयपुर

अपवाद - काला भूरा डूंगर - पाली में स्थित है।

बाबाई पहाड़ी - जयपुर
बबाई पहाड़ी - झुंझुनू
बरवाडा हिल्स - जयपुर
चौथ का बरवाड़ा - सवाई माधोपुर (सीसा-जस्ता भंडारण)

सीकर की पहाड़ियां
मालखेत पहाड़ी
• खंडेला पहाड़ी - कातली नदी का उद्गम एवं यूरेनियम का भंडारण
• हर्ष पहाड़ी - सीकर
• हर्षनाथ पहाड़ी - अलवर

अलवर की पहाड़ियां
• उदयनाथ हिल्स - रूपारेल नदी का उद्गम
• भानगढ़ पहाड़ी
• भैरांच पर्वत
• खो-दरीबा (तांबा भंडार)

बीजासण पहाड़ी - भीलवाड़ा
परंतु बीजासण माता का मंदिर इंद्रगढ़ (बूंदी) में है।
आडावल पर्वत - बूंदी

चिड़ियाटूक पहाड़ी - जोधपुर - मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित
त्रिकूट पहाड़ी - जैसलमेर - सोनार दुर्ग स्थित
त्रिकूट पर्वत - करौली - कैला देवी मंदिर


विशेष आकृति की पहाड़ियां

• गोलाकार पहाड़ी - बाड़मेर
• घोड़े की नाल जैसी पहाड़ी - रामगढ़ (बारां)
• गिरवा पहाड़ी (तश्तरीनुमा) - उदयपुर
यह पर्वतों की श्रंखला है, जिसके मध्य उदयपुर शहर स्थित है।
• बूंदी हिल्स - बूंदी में स्थित अर्द्धचंद्राकार पहाड़िया।
• मुकुंदरा हिल्स - कोटा झालावाड़ में स्थित अर्द्धचंद्राकार पहाड़िया।
• नाग हिल्स - अजमेर में स्थित सर्पिलाकार पहाड़िया।

पूरा वीडियो देखें 👇👇👇👇👇👇


Post a Comment

0 Comments