आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

जनरल नॉलेज मई 2021। चर्चित महिलाएं 2021। चर्चित पुस्तकें 2021

      General knowledge 2021


जनरल नॉलेज मई 2021

General knowledge 2021

हाल ही किस स्थान पर विश्व के सबसे बड़े हवाई जहाज का परीक्षण किया गया है ? - कैलिफोर्निया

पुर्तगाल में दुनिया के सबसे लंबे पैदल यात्री पुल का उद्घाटन किया गया है। यह पुल पेवी नदी पर बनाया गया है।

हाल ही में कौन सा देश कम गति वाली ड्राइवरलेस कारों को चलाने की अनुमति देने वाला पहला देश बन गया है ? - ब्रिटेन

5 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की अधिकतम 50% सीमा समाप्त करने की राज्यों की मांग पर विराम लगा दिया। पांच जजों की संविधान पीठ में आरक्षण के अधिकतम 50% सीमा तय करने वाले इंदिरा साहनी फैसले को पुनर्विचार के लिए बड़ी पीठ को भेजने से इनकार कर दिया।
कोर्ट ने 2018 के 102वें संविधान संशोधन को संवैधानिक ठहराते हुए 3-2 के बहुमत से दिए फैसले में कहा कि पिछड़ों के बारे में सिर्फ एक ही केंद्रीय सूची होगी जो राष्ट्रपति अधिसूचित करेंगे। यानी राज्य और केंद्र की पिछड़ा वर्ग की अलग-अलग सूची नहीं होगी।
• मंडल जजमेंट:- 1992 में इंदिरा साहनी फैसले जिसे मंडल जजमेंट भी कहते है, में नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा था कि आरक्षण 50% से ज्यादा नहीं हो सकता हालांकि फैसले में अपवाद परिस्थितियों में 50% सीमा का अपवाद स्वरूप अतिक्रमण करने की इजाजत दी गई थी।
• सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में मराठों को नौकरी व शिक्षा में दिए गए आरक्षण को असंवैधानिक ठहरा दिया।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि मराठा आरक्षण देने के मामले में ऐसी कोई अपवाद की परिस्थितियां नहीं है जिससे आरक्षण की तय 50% सीमा का उल्लंघन किया जाए।

सांसद राहुल शेवाले ने मुंबई में देश के पहले 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर’ का उद्घाटन किया है।

रवींद्रनाथ टैगोर:-
जन्म - 7 मई 1861 (कलकत्ता)
• 1913 में गीतांजलि के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
• 1915 में जॉर्ज पंचम ने नाइटहुड की उपाधि दी।
• अपने चित्रों में रहस्मयी मानवीय चेहरों, प्रकृति और गूढ भू परिदृश्यों को अभिव्यक्त किया।
• टैगोर ने भारत (जन मण गण) व बांग्लादेश (आमार सोनार बांग्ला) का राष्ट्रगान लिखा।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 14 मई 2021 को मलेरकोटला को राज्य का 23वां जिला घोषित किया है।

भारत के पहले कृषि निर्यात सुविधा केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया है ? - पुणे (महाराष्ट्र)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी है। वर्तमान में केवल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद है।

राजा राममोहन राय
22 मई 1772 को बंगाल में जन्म हुआ।
1816 में देश के पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की, जिसे बाद में एंग्लो हिंदू स्कूल के तौर पर जाना गया।
गोपाल कृष्ण गोखले ने उन्हें आधुनिक भारत का पिता कहा था। 1828 में ब्रह्म सभा की स्थापना की जिसे बाद में ब्रह्म समाज के नाम से जाना गया।

डार्विन का मेहराब
17 मई, 2021 को 'गैलापागोस द्वीप समूह' पर स्थित एक प्रसिद्ध प्राकृतिक पत्थरों की संरचना 'डार्विन का मेहराब' ढह गया है।
गैलापागोस द्वीप समूह, जिसे 1978 में पहले यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में से एक के रूप में घोषित किया गया था, इक्वाडोर का हिस्सा है।

गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2021
22 मई, 2021 को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उस संशोधन विधेयक को अपनी स्वीकृति दे दी है, जिसमें विवाह के माध्यम से जबरन या कपटपूर्ण धर्मांतरण के लिए दस साल तक की कैद की सजा का प्रावधान है। गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 को इस वर्ष 1 अप्रैल को राज्य विधान सभा द्वारा पारित किया गया था।
• धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में संशोधन के अनुसार, ''शादी, या किसी व्यक्ति की शादी कराके, या किसी व्यक्ति को शादी करने में सहायता करके जबरन धर्मांतरण करने पर" तीन से पांच साल के कारावास और 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
यदि पीड़ित नाबालिग, महिला, दलित या आदिवासी है, तो अपराधी को चार से सात साल के कारावास और कम से कम 3 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

हाल ही किस राज्य सरकार ने मिट्टी के खिलौनों को जीआई टैग देने की घोषणा की है ? - तमिलनाडु

हाल ही किस राज्य के हापुस आम को जी आई टैग दिया गया है ? - महाराष्ट्र


चर्चित महिलाएं 2021


भारत की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ? - अन्ना चांडी

हाल ही असम की पहली महिला IAS अधिकारी पारुल देबी दास का निधन हो गया।

केरल की सबसे पुरानी विधायक और पहली केरल सरकार की अंतिम जीवित सदस्य केआर गौरी अम्मा का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

सना रामचंद पाकिस्तानी प्रशासनिक सेवा में चयन होने वाली पहली हिंदू लड़की बनी है।

भारतवंशी नीरा टंडन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की वरिष्ठ सलाहकार बनी है।

अरुणाचल प्रदेश की ताशी यांगजोम 2021 में माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।

मार्था करंबु कूम, केन्या की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी है।

भारतीय मूल की अन्वी भूटानी ऑक्सफोर्ड छात्र संघ की अध्यक्ष बनी है।

आश्रिता वी ओलेटी भारत की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर बनी है।

क्रिस्टीन वरमुथ अमेरिका की पहली महिला सेना सचिव बनी है।

फ्रांस में स्थित दुनिया में सबसे बड़ी संग्रहालय लव्रू संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ? - लॉरेंस डेस कार्स


चर्चित पुस्तकें 2021


8 जून को मेघन मार्कल 'द बेंच' नामक अपनी नई पुस्तक जारी करेंगी, जो कि बच्चों से संबंधित है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अपनी पहली पुस्तक "एलीफेंट इन द वोम्ब" लिखी है।

'व्हेयरअबाउट्स: ए नोवेल' - झुम्पा लाहिड़ी
'द ऑटोमोबाइल: एन इंडियन लव अफेयर' - गौतम सेन

'अंडरग्राउंड एशिया: ग्लोबल रिवोल्यूशनरीज एंड द असॉल्ट ऑन एम्पायर' (Underground Asia: Global Revolutionaries and the Assault on Empire) -- टिम हार्पर

'द वॉर दैट मेड आर एंड ऐडब्ल्यू' (The War That Made R&AW) -- अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत

'अख्तरी: द लाइफ एंड म्यूजिक ऑफ बेगम अख्तर' (Akhtari: The Life and Music of Begum Akhtar) -- यतींद्र मिश्रा और मनीषा तनेजा

'कर्मा: ए योगीज गाइड टू क्राफ्टिंग योर डेस्टिनी' (Karma: A Yogi's Guide to Crafting Your Destiny) – सद्गुरु जग्गी वासुदेव

'इंडिया ऑन माय माइंड' (India on my Mind) -- उदय बालकृष्णन

'मी और मा' (Me and Ma) -- दिव्या दत्ता

'ब्रिंगिंग गवर्नमेंट्स एंड पीपल क्लोजर’ (Bringing Governments and People Closer)-- डॉ. एम. रामचंद्रन

"सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यू एंड अलायंस (Sikkim: A History of Intrigue and Alliance)" पुस्तक के लेखक कौन है ? - प्रीत मोहन सिंह मलिक

 "नेहरू, तिब्बत और चीन" पुस्तक के लेखक कौन है ? - अवतार सिंह भसीन

 'इंडिया एंड एशियन जियोपॉलिटिक्स: द पास्ट, प्रेजेंट' नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - शिवशंकर मेनन

"सच कहूं तो" पुस्तक की लेखिका कौन है ? - नीना गुप्ता

"7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट - एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस" पुस्तक के लेखक कौन है ? - पर्वतारोही आदित्य गुप्ता

'लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ: एसेज 2003-2020' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? - सलमान रुश्दी।

"लाइफ इन द क्लॉक टॉवर वैली" पुस्तक के लेखक कौन है ? - शकूर राथेर।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments