आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

दिसंबर 2020 । राजस्थान करंट अफेयर्स। Rajasthan Current Affairs


Rajasthan Current Affairs December 2020



Rajasthan Current Affairs

वर्तमान में राजस्थान का मुख्य सूचना आयुक्त कौन है ?
उत्तर - डीबी गुप्ता
4 दिसंबर 2020 को राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया।
गुप्ता के साथ 2 नए सूचना आयुक्त भी नियुक्ति किए गए -
वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनकड़

30 नवंबर को संभागीय आयुक्त जयपुर सोमनाथ मिश्रा अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए।

शहीद मेजर शैतान सिंह
1 दिसंबर 1924 को मेजर शैतान सिंह का जन्म राजस्थान में हुआ।
18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध में 13वीं कुमाऊंनी बटालियन की सी कंपनी ने रेजांग ला में चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसका नेतृत्व मेजर शैतान सिंह कर रहे थे। इस दौरान मेजर शैतान सिंह शहीद हो गए। उनके साहसिक नेतृत्व की वजह से इस मोर्चे पर भारतीय सेना ने 1000 से अधिक चीनी सैनिकों को मार गिराया। मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के नए विद्युतीकृत ढिगावड़ा-बांदीकुई रेल खंड का उद्घाटन किया है। ढिगावड़ा-बांदीकुई खंड जयपुर से होकर जाने वाले दिल्ली-अजमेर रेल मार्ग पर है।

इस वर्ष कोरोना के कारण जान गंवाने वाली राजस्थान की हस्तियां:-
• किरण माहेश्वरी - भाजपा विधायक, राजसमंद
• हेमसिंह महाबार - भाजपा नेता, बाड़मेर
• माणिकचंद सुराणा - पूर्व वित्त मंत्री व विधायक (लूणकरणसर)
• अर्जुन प्रजापति - पद्मश्री एवं प्रख्यात मूर्तिकार, जयपुर
• कैलाश त्रिवेदी - कांग्रेसी विधायक (सहाड़ा, भीलवाड़ा)
• डॉ. एस एल तोलानी - राजधानी में पहला किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले।
 
अभिनेता और फिल्म मेकर राहुल सूूूूद की डॉक्यूमेंट्री मजार ए लैला मजनू का चयन इंटरनेशनल कल्चरल आर्टीफैक्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 पुणे के लिए हुआ है। यह फिल्म श्री गंगानगर जिले की अनूपगढ़ तहसील में स्थित एक मजार पर आधारित है, जो कि लैला मजनू की मजार मानी जाती हैै।

केंद्र सरकार के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ने राजस्थान में 16 रेलवे साइडिंग टर्मिनल बनाने की मंजूरी दी है।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मुकुंदरा नेशनल टाइगर रिजर्व की 1 किलोमीटर परिधि क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन (ईएसजेड) घोषित किया है।
मंत्रालय ने इको सेंसेटिव जोन की सीमा 10 किलोमीटर से घटाकर 1 किलोमीटर करने के संबंध में अंतिम गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

1 दिसंबर को पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने जयपुर से सीकर रोड स्थित राजावास के पास पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया।

आर्किटेक्ट शरद कुमार शर्मा को बेस्ट आर्किटेक्ट एंड प्लानर इन राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

हाल ही कमलेश खटीक को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर का पद मिला है उनका संबंध किस खेल से है ? - वॉलीबॉल
गौरतलब है कि राजस्थान में पहली बार 30 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी मिल रही है।

जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय की दूसरी पत्नी के बेटे और पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज का 2 दिसंबर को ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया।

चंद्रलोई किसकी सहायक नदी है ? - चंबल

8 दिसंबर को भारतीय सेना और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में देश में निर्मित उन्नत युद्धक टैंक अर्जुन मार्क-1ए का परीक्षण किया है। 
इसे हंटर किलर भी कहा जाता है।
गौरतलब है कि देश में ही निर्मित अर्जुन टैंक को 2004 में सेना में शामिल गया था।

4 से 7 दिसंबर को अमरावती (महाराष्ट्र) में आयोजित विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की तरफ से दीपक सिंह तथा पूनम शर्मा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
इनका संबंध भरतपुर जिले से है।

राजस्थान के करौली जिले के पैरा एथलीट सुंदर गुर्जर को फिक्की द्वारा पैरा एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सुंदर अकेले खिलाड़ी है जो कि लगातार दो पैरा वर्ल्ड कप में मेडल जीत चुके हैं।

जयपुर के युवा लेखक सीएस प्रतीक भंसाली को विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। 
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 21 (1) के तहत मार्च 2000 को हुआ।
मुख्यालय - जयपुर
इसमें कुल 3 सदस्य (एक अध्यक्ष तथा 2 सदस्य) होते हैं।
वर्तमान में इसके कार्यवाहक अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा है।
अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति एक समिति की सिफारिश के आधार पर राज्यपाल करता है परंतु बर्खास्त करने का अधिकार केवल राष्ट्रपति को है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जयपुर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।

14 दिसंबर को राजस्थान की पहली इलेक्ट्रॉनिक बस का ट्रायल जयपुर से अजमेर के बीच किया गया।

डॉ अपूर्व टाक जोधपुर की पहली गायनोकोलॉजिस्ट बनी है।

महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) के तहत 16 दिसम्बर 2020 से 15 फरवरी 2021 तक के लिए 'पूरा काम पूरा दाम' विशेष अभियान शुरू किया गया।

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
इस योजना के तहत अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाती है।
इसमें से एक लाख 25 हजार रुपए केंद्र सरकार तथा 3 लाख 75 हजार रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाते है।

इंस्पायर अवार्ड योजना
इंस्पायर अवार्ड योजना में राजस्थान देश का नंबर वन राज्य बना है। इंस्पायर अवार्ड योजना 2010 में शुरू की गई थी। इस योजना में कक्षा 6 से दसवीं तक के स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। और अपने आइडियाज भेजते हैं।
• राजस्थान में इंस्पायर अवार्ड योजना में जयपुर जिला टॉप पर है।

16 दिसंबर को बीकानेर के पवन व्यास ने दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी (450 मीटर लंबी) बांधने का रिकॉर्ड बनाया।

पूर्व न्यायाधीश डॉ बसंती लाल बाबेल को उनकी पुस्तक भरण पोषण कानून के लिए विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से राज पुरस्कार प्रदान किया गया है।

देश को कोरोना से बचाव के लिए नमस्ते अभियान देने वाले वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस मटोरिया को बेस्ट कोविड वॉरियर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

राजसमंद जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में टॉप किया है।

18 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर डेयरी के नवीन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

18 दिसंबर 2020 को जनकल्याण पोर्टल (पब्लिक वेलफेयर पोर्टल) की शुरुआत की गई।
18 दिसंबर को राजस्थान में गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूर्ण हो गए।

18 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थर्मल पावर की 660 मेगावाट की सातवीं इकाई का लोकार्पण किया गया।

18 दिसंबर 2020 तक मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत 713 प्रकार की दवाइयां तथा 90 प्रकार की जांच निःशुल्क की जा रही है।

राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019 के तहत पीड़ित व्यक्ति को प्रतिमाह ₹1500  की पेंशन सहायता तथा पुनर्वास के लिए 3 लाख की सहायता दी जा रही है।

राजस्थान में कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारियों के आश्रितों को कितनी सहायता दी जा रही है ? - 50 लाख
• गौरतलब है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां संविदा या मानदेय कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख की सहायता दी जा रही है।
 
केंद्र सरकार की ओर से निर्भया फंड का पूर्ण इस्तेमाल करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है।

प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के 5 हजार जनजाति कृषकों को बिजली के बिलों से निजात दिलाने व खेती कार्य हेतु समय पर उर्जा उपलब्ध करवाने हेतु 'कुसुम योजना' के तहत सोलर पम्प स्थापित करने हेतु 11.85 करोड़ रूपये का अनुदान उपलब्ध करवाया जायेगा। 
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया के अनुसार जनजाति कृषकों को 2 कम्पोनेन्ट के माध्यम से लाभान्वित किया जावेगा।

हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा
राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सुरक्षित और ‘हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों’ के निर्माण के लिए भारत सरकार और विश्व बैंक ने 22 दिसंबर, 2020 को 500 मिलियन डॉलर की एक परियोजना पर हस्ताक्षर किए।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 24 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास तथा तीन का लोकार्पण किया।
इसमें सीमावर्ती संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर की चार सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।

राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के 4 जिलाें के 74 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया है। 

21 साल की आर्या राजेंद्रन तिरुअनंतपुरम की महापौर बनी है।
उनसे पहले सुमन कोली 2009 में 21 साल की उम्र में राजस्थान में भरतपुर निगम की महापौर बन गई थी।

राजस्थान का पहला मास्क बैंक बीकानेर में स्थापित किया गया है।

डॉ अमृता मयंगर राजस्थान की सबसे कम उम्र की एचओडी  बनी है। (HOD - Head of department)

राजस्थान में यूरेनियम का भंडार
राजस्थान में सीकर के खंडेला में रोयल सुहागपुरा इलाके में 10000 टन यूरेनियम का भंडार मिला है। इससे 40 साल तक बिजली ली जा सकेगी।

राजस्थानी गीतों के रचयिता, साहित्यकार माधव दरक का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 
माधव दरक का संबंध राजसमंद जिले था।
उनकी प्रसिद्ध रचनाएं - मायड़ थारो वो पूत कठे, ऐडो मारो राजस्थान।

जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

देश की पहली वाटर टनल झालावाड़ में बनाई गई है। 9 किलोमीटर लंबी इस टनल को बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए।

पवन ऊर्जा में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।

बाड़मेर के सिवाना, मोकलसर, सिणधरी क्षेत्र में दुनिया के सबसे दुर्लभ खनिज मोनोजाइट का खजाना मिला है।
इसमें थोरियम, जर्मेनियम, सीरियम, यूरेनियम समेत 16 दुर्लभ मृदा तत्व पाए जाते हैं।
चीन में मोनोजाइट के 95% भंडार है।
शेष 5% में श्रीलंका, भारत समेत अन्य देश शामिल है।
अभी तक भारत में केवल केरल में मोनोजाइट का उत्पादन होता है।

रावतभाटा में एशिया का सबसे बड़ा न्यूक्लियर फ्यूल कांपलेक्स निर्माणाधीन है।

राजस्थान में सर्वप्रथम 2001 में सरस्वती तेल क्षेत्र की खोज गुडामालानी क्षेत्र में की गई।
इसके बाद केयर्न एनर्जी द्वारा 2004 में विशाल तेल भंडार मंगला की खोज हुई।

रानी जी की बावड़ी कहां स्थित है ?
बूंदी में रानी जी की बावड़ी का निर्माण बूंदी के राजा अनिरुद्ध सिंह की पत्नी लाडकंवर (नाथावती) ने करवाया था। 1695 में राजा की मृत्यु हो गई। पुत्र बुद्धसिंह के समय 1699 में दो मंजिला बावड़ी तैयार हुई।
पन्ना की बावड़ी कहां स्थित है ? - जयपुर

राजस्थान का बाजरा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है।

राजस्थान में नई खनिज नीति लागू की जाएगी इसका प्रारूप तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष है ? - एन कोठारी

राजस्थान के झुंझुनू जिले के राजवीर भालोठिया का संबंध किस खेल से है ? - डिस्कस थ्रो

नीति आयोग के अनुसार देश में चांदी के भंडारों में राजस्थान में कितने प्रतिशत भंडार है ? - 98%

राजस्थान मूल के डॉक्टर जो विदेश में रह रहे हैं, उन सभी डॉक्टरों को अपनी जमीन से जोड़ने के लिए राजस्थान फाउंडेशन द्वारा डोरी (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल) का गठन किया गया है।

ईसरदा बांध पेयजल आपूर्ति परियोजना किन जिलों की परियोजना है ? - दौसा और सवाई माधोपुर

समर्थ योजना
18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने वाले बच्चों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा समर्थ योजना लांच की गई। इसे शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

राजस्थान नई सौर ऊर्जा नीति कब लागू की गई ? - 2019
राजस्थान में विशेष योग्यजनों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण 3% से बढ़ाकर कितना कर दिया गया ? - 4%
SAVE WATER 

Post a Comment

0 Comments