आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

व्यापार सुगमता सूचकांक

व्यापार सुगमता सूचकांक, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस



व्यापार सुगमता सूचकांक

यह सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
• इस सूचकांक में किसी भी देश के प्रदर्शन को 0-100 का स्कोर दिया जाता है।
0 - सबसे खराब प्रदर्शन
100 - सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

• व्यापार सुगमता सूचकांक 2019 में भारत को 190 देशों में 63वां स्थान प्राप्त हुआ था।


व्यापार सुगमता सूचकांक के मानक

यह सूचकांक 10 मानको के आधार पर जारी किया जाता है -
1. व्यापार प्रारंभ करना (Starting a business)
2. संपत्ति का पंजीकरण (Registry of property)
3. निर्माण परमिट (Construction permit)
4. बिजली प्राप्त करना (Getting Electricity)
5. वित्तीय सहायता (ऋण) प्राप्त करना (Getting credit)
6. करों का भुगतान (Paying taxes)
7. सीमा पार व्यापार (Trade across borders)
8. समझौता लागू करना (Enforcing contract)
9. विवादों का समाधान (Resolving insolvency)
10. अल्पसंख्यक निवेशकों का संरक्षण (Protecting minority investors)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक मानक नहीं है ?
(अ) करों का भुगतान
(ब) सीमा पार व्यापार
(स) समझौते लागू करना
(द) कानून व्यवस्था का प्रबंधन

उत्तर - (द) कानून व्यवस्था का प्रबंधन

नोट - विश्व बैंक ने दो नए मानको को शामिल किया है -
1. सरकार के साथ समझौते (Contract with government)
2. कार्यरत कर्मचारी (Employing workers)
परंतु वर्ष 2019 की रैंकिंग और स्कोर में इन दोनों मानको को शामिल नहीं किया गया।

नोट - दिल्ली और मुंबई के अतिरिक्त कोलकाता और बेंगलुरु के आंकड़ों को भी शामिल करने का प्रस्ताव है।

Update
विश्व बैंक ने अगस्त 2020 में डेटा संग्रह अनियमितताओं की आशंका के चलते अपनी व्यापार सुगमता रैंकिंग के प्रकाशन को रोक दिया है।
• विश्व बैंक आंकड़ों की जांच करेगा उसके बाद यह सूचकांक जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ करने वाले देशों में चीन के साथ अजरबैजान, यूएई और सऊदी अरब को शामिल बताया जा रहा है।


व्यापार सुगमता बढ़ाने हेतु भारत के प्रयास

• जीएसटी कर व्यवस्था का क्रियान्वयन
• व्यवसाय शुरू करना आसान बनाने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
• वर्ष 2019 में कॉरपोरेट करो में कटौती
• मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा योजना जैसी योजना शुरू की गई। इन योजनाओं की सहायता से लोगों द्वारा व्यापार करना और व्यापार के लिए पूंजी एकत्रित करना आसान हो हुआ है।
• केंद्र के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी व्यापार सुगमता सुधार किए गए है।


राज्यों का व्यापार सुगमता सूचकांक

• केंद्र सरकार ने विश्व बैंक की मदद से 2015 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए व्यापार सुगमता रैंकिंग शुरू की।
2015 में गुजरात शीर्ष स्थान पर था।
• यह रैंकिंग उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआइआइटी) द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से तैयार की जाती है।
• यह रैंकिंग प्रति वर्ष मार्च में जारी की जाती है।

• इसके मानक निम्नलिखित है -
1. निर्माण परमिट
2. श्रम कानून नियमन
3. पर्यावरण संबंधित पंजीयन
4. सूचना व भूमि की उपलब्धता
5. सिंगल विंडो

5 सितंबर 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए व्यापार सुगमता रैंकिंग 2019 जारी की।
यह रैंकिंग कारोबार सुधार कार्रवाई योजना 2019 के क्रियान्वयन के आधार पर दी गई है।
• कोरोना महामारी के कारण इस बार मार्च के स्थान पर यह सितंबर में जारी की गई है।


व्यापार सुगमता रैंकिंग में राज्यों का प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर है।
लगातार तीसरी बार पहले स्थान पर आया है।
• उत्तर प्रदेश दूसरा
• तेलंगाना तीसरा
• मध्य प्रदेश चौथा
• झारखंड पांचवा
• छत्तीसगढ़ छठा
• हिमाचल प्रदेश सातवां
• राजस्थान आठवां
• पश्चिम बंगाल नवां
• गुजरात 10वां
• उत्तराखंड 11वां
• दिल्ली 12वां
• हरियाणा 16वां
• असम 20वां
• जम्मू-कश्मीर 21वां
• गोवा 24वां
• बिहार 26वां
• केरल 28वां
• त्रिपुरा 36 वां (सबसे नीचे)

नोट - यह रैंकिंग राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में सहायक है, जिससे वे घरेलू के साथ विदेशी निवेश आकर्षित कर सकें।
आत्मनिर्भर भारत योजना को लागू करने की दिशा में भी इस तरह की रैंकिंग का विशेष महत्व है।
• जापान, आस्ट्रेलिया व भारत ने साथ मिलकर चीन के मुकाबले एक ग्लोबल सप्लाई चैन बनाने की पहल शुरू की है। इसका फायदा व्यापार सुगमता रैंकिंग के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य को ज्यादा मिलेगा।

• हाल ही जारी की गई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की व्यापार सुगमता रैंकिंग में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है ? - आंध्रप्रदेश

• • हाल ही जारी की गई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की व्यापार सुगमता रैंकिंग में कौन सा राज्य सबसे नीचे स्थान पर है ? - त्रिपुरा

• हाल ही जारी की गई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की व्यापार सुगमता रैंकिंग में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है ? - आठवां

• विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ? - डेविड माल्पास

• विश्व बैंक का मुख्यालय कहां पर है ? - वाशिंगटन डी सी

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments