आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

अगस्त 2020 । राजस्थान करंट अफेयर्स । Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

1 to 7 August Rajasthan Current Affairs

हाल ही अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई के अवसर पर राजस्थान वन विभाग द्वारा आयोजित टाइगर फोटो डिजिटल एग्जीबिशन में प्रथम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ? - अभिजीत सिन्हा 

हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

राजस्थान में "राष्ट्रीय स्मार्ट इंडिया हेकेथॉन-2020" का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
 A- जयपुर
 B- जोधपुर
 C- बीकानेर
 D- भरतपुर
सही उत्तर- (A) जयपुर

• इसका आयोजन 1 से 3 अगस्त तक किया गया है।
• इसमें महिला एवं बाल विकास पर 31 टीमें नवाचार पेश कर रही है।
• हेकेथॉन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समसामयिक मुद्दों को लेकर नवाचार की ठोस योजनाएं तैयार करना है।
• नारी शक्ति पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित बाड़मेर की रूमा देवी मुख्य अतिथि है।
• यह शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन का चौथा संस्करण है।
• हेकेथॉन एक ऐसी देशव्यापी पहल है, जो लोगों के रोजमर्रा जीवन में आने वाली कुछ समस्या को सुलझाने के लिए छात्रों को मंच प्रदान करती है। इससे उत्पादों के इन्नोवेशन की संस्कृति और समस्याओं को सुलझाने की मानसिकता विकसित होती है।
• 2017 में स्मार्ट इंडिया हेकेथॉन का पहला संस्करण आयोजित किया गया।

1 अगस्त 2020 को राजस्थान रॉयल्स ने 2019 की आईपीएल की यादों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है।
इस डॉक्यूमेंट्री का नाम इनसाइड स्टोरी, ए सीजन विद राजस्थान रॉयल्स है।

अयोध्या में राम मंदिर
• 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
• इस मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान से लगभग 50 धार्मिक स्थलों से मिट्टी मंगवाई गई है।
• फलोदी, जोधपुर में स्थित लटियाल माता मंदिर की मिट्टी अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजी गई है।

1 अगस्त को शिक्षा मंत्री रघु शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया है।
• जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के बाद यह राजस्थान का दूसरा प्लाज्मा बैंक है।

हाल ही राजस्थान के दूसरे प्लाज्मा बैंक की शुरुआत कहां पर की गई है ? - कोटा

2 अगस्त से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों को सम्बध्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पिछले 2 बजटों में राज्य सरकार द्वारा घोषित 37 नए महाविद्यालयों को इसी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से शुरू करने की मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दे दी है।

राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग में शामिल 5 जातियों के युवाओं को राज्य न्यायिक सेवा में 1% के स्थान पर 5% आरक्षण देने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित राजस्थान न्यायिक सेवा नियम - 2010 में संशोधन को मंजूरी दी है।

आईआईटी जोधपुर इस शैक्षणिक सत्र 2020-21 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व डाटा साइंस का स्कूल  शुरू करेगा।
• वर्तमान में देश में केवल आईआईटी हैदराबाद में ही एआई में बीटेक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

राजस्थान का सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन अजिताभ शर्मा है।

डायलॉग इनीशिएटिव फाउंडेशन ने राजस्थान का पहला लोक -गायन का रियलिटी शो आवाज राजस्थान री शुरू किया है।

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (कोटा) में 3 अगस्त को बाघिन एमटी-2 की मौत हो गई है।
• गौरतलब है कि हाल ही 12 दिन पहले बाघ एमटी-3 की भी मृत्यु हो गई थी।

सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट
यह राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल एजुकेशन देने के लिए शुरू किया गया एक प्लेटफॉर्म है।

हाल ही जुलाई 2020 में मिजोरम में ग्रीन-एजी परियोजना की शुरूआत की गई है।
इस परियोजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उत्सर्जन को कम करना और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करना है।
मिजोरम उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां परियोजना लागू की जानी है। मिजोरम के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड इस परियोजना का हिस्सा हैं।
इस परियोजना को ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी द्वारा वित्त पोषित किया गया है।

केंद्र सरकार राजस्थान में कृषि उत्सर्जन कम करने के लिए किस परियोजना को शुरू करेगी ? - ग्रीन एजी परियोजना।

इंदिरा रसोई योजना
राजस्थान में 20 अगस्त 2020 से इंदिरा रसोई योजना लॉन्च की जाएगी।
यह राजस्थान सरकार के "नो हंगर नो स्लीप" के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम है।
इस योजना के तहत, जरूरतमंद और गरीबों को 8 रुपये प्रति प्लेट में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिलेगा।
योजना पर राज्य सरकार प्रति वर्ष 100 करोड़ खर्च करेगी।
यह योजना राज्य के सभी 213 शहरी स्थानीय निकायों में चलाई जाएगी।

हाल ही रवि सोलंकी को जल संसाधन विभाग का चीफ इंजीनियर बनाया गया है।

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर 9 से 15 अगस्त 2020 तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

हाल ही राजस्थान में सरकारी एकल पुरुष कर्मचारियों को भी 720 दिनों की चाइल्ड केयर लीव की घोषणा की गई है।

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से राजस्थान का पहला वर्चुअल बिजनेस लाइव जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय जयपुर में लांच किया गया है।

आशा द्वितीय अभियान
जोधपुर पुलिस द्वारा राजस्थान में बाल श्रम रोकने के लिए 1 से 31 अगस्त तक ऑपरेशन आशा द्वितीय अभियान चलाया जा रहा है।
• गुमशुदा बच्चों की तलाश तथा बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

1 से 31 अगस्त तक राजस्थान में ई-साहित्य महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है।

रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाता है ? - श्रावण पूर्णिमा

डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा राजस्थान में संस्कृत शिक्षा के छात्रों के लिए देववाणी ऐप शुरू किया जा रहा है।

मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से 1 से 3 अगस्त तक आयोजित स्मार्ट इंडिया हेकेथॉन-2020 को अलवर की सामिया ने जीता है।
उनकी टीम को सीबीएसई परीक्षा में नकल रोकने के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर के लिए यह पुरस्कार मिला है।
गौरतलब है कि सामिया ऐप गुरु इमरान खान की बेटी है।

नाहरगढ़ जैविक उद्यान - जयपुर में राजा बाघ की मृत्यु हो गई है।

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बोर्ड
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के लाखों कामगारों के कल्याण के लिए स्टेट सोशल सिक्योरिटी बोर्ड फॉर अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स का गठन करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 हजार पंचायत सहायकों को मानदेय के रूप में 100 करोड रुपए की स्वीकृति दी है।

भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष की तृतीया को सातुड़ी तीज मनाई जाती है। इसे कजली तीज तथा बड़ी तीज भी कहा जाता है।
इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र तथा कुंवारी लड़कियां अच्छा पति पाने के लिए व्रत रखती हैं।
6 अगस्त को सातुड़ी तीज मनाई गई है।

बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में डीएनए लैब बनाई जाएगी ? - जोधपुर और अजमेर
डीएनए लैब में पोक्सो, बलात्कार और अन्य लैंगिक अपराधों की जांच होती है।
लैब बनाने से संबंधित प्रस्ताव जुलाई महीने में गृह विभाग को भेज दिया गया है।

हाल ही राजसमंद से सांसद दीया कुमारी को राजस्थान में भाजपा की महामंत्री नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्मृति ईरानी ने स्वच्छ भारत क्रांति पुस्तक का विमोचन किया है।
यह पुस्तक परमेश्वरन अय्यर की स्वच्छ भारत रिवॉल्यूशन का हिंदी अनुवाद है।

हाल ही राजस्थान में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का पद नाम बदलकर राज्य सेवा अधिकारी कर दिया गया है।

9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के सभी 29 स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार की ओर से उनके घर जाकर अभिनंदन किया जाएगा।


राजस्थान करंट अफेयर्स

राजस्थान के मथानिया जोधपुर के पारस सांखला को बीजिंग दूतावास के प्रथम सचिव पद पर केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है।

जोधपुर के राजेश परिहार को केंद्र सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सामान्य मुद्दों पर भारत की बात रखने, वक्तव्य देने व प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया है।

राजेश परिहार और पारस सांखला दोनों ही मथानिया गांव जोधपुर के हैं।

डूंगरपुर के अंतिम जीवित स्वतंत्रता सेनानी जीवा भाई का 22 जुलाई 2020 को निधन हो गया। उन्होंने वागड़ क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी भोगीलाल पंड्या के साथ कार्य किया था।

हलषष्ठी
भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी को हलषष्ठी का व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़ेेे भाई बलराम का जन्मदिन भी मनाया जाता है।
• महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं।
• मान्यता के अनुसार महाभारत में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा ने भगवान कृष्ण के कहने पर अपने गर्भस्थ शिशु की रक्षा के लिए हलषष्ठी का व्रत रखा था।
• 9 अगस्त को यह त्यौहार मनाया गया है।

राजस्थान में 33 में से 32 जिलों में टिड्डियों का प्रकोप है।
केवल बांसवाड़ा में टिड्डियां नहीं पहुंची है।
टिड्डियों से सर्वाधिक प्रभावित जिला नागौर है।

राजस्थान के 6 जूनियर निशानेबाजों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया है।
1. यशवर्षन सिंह
2. माननी कौशिक
3. विवान कपूर
4. मानवादित्य सिंह राठौड़
5. दर्शना राठौड़
6. कार्तिकी सिंह शक्तावत
नोट - टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश पवार पहले से ही साईं की टॉप्स स्कीम में शामिल है।

राजस्थान के कुल कितने निशानेबाज खिलाड़ियों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल किया गया है ? - 8

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स)
इस योजना का उद्देश्य ओलंपिक खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है।
देश भर से 12 खेलों के 285 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों को हर महीने ₹25000 पॉकेट अलाउंस दिया जाएगा।

शिवराज सिंह शक्तावत राजस्थान शूटिंग बाल संघ के नए अध्यक्ष चुने गए है।

राजस्थान खान एवं भूविज्ञान विभाग व जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बांसवाड़ा में मैंगनीज की खोज के लिए समझौता किया है।
प्रतिवर्ष बांसवाड़ा से 333.33 टन मैंगनीज निकाला जा रहा है।

राजस्थान का कौनसा शहर दिल्ली एनसीआर का नया रेजिडेंशियल हब बनेगा ? - अलवर
• एनसीआर के पास होने व बेहतर कनेक्टिविटी के कारण अलवर घर खरीदने के लिए श्रेष्ठ विकल्प है।
• राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण रोजगार के अवसरों की उपलब्धता अधिक है।

केंद्र सरकार ने चंबल नदी के बीहड को कृषि योग्य भूमि बनाने की घोषणा की है।
यह योजना विश्व बैंक के वित्तीय सहयोग से पूरी की जाएगी।
• गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का आगरा, राजस्थान का धौलपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और कुछ अन्य जिलें बीहड क्षेत्र में शामिल है।
• बीहड - नदी के बहाव के कारण मिट्टी के अपरदन से बने उबड़-खाबड़ टीले।

राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन) अधिनियम के तहत अब पूर्व सीएम रहे लोगों, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे नेता, लोकसभा या राज्यसभा के 2 बार सांसद रहे लोगों को विधानसभा पूल से आवास आवंटित किए जाएंगे।
• पूर्व मुख्यमंत्री रहा हो।
• पूर्व केंद्रीय मंत्री रहा हो।
• कम से कम 3 बार सदस्य और भारत सरकार का राज्य मंत्री रहा हो।
• कम से कम 2 बार सदस्य और राजस्थान का कैबिनेट मंत्री रहा हो।
• कम से कम 2 बार लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य रहा हो।

मुकुन्द लाठ
हाल ही राजस्थान के प्रमुख इतिहासकार व संगीतज्ञ मुकुन्द लाठ का निधन हुआ है। उन्हें पद्मश्री व संगीत नाटक अकादमी सम्मान से नवाजा गया था।
वे पंडित जसराज के निर्देशन में मेवात घराने की ख्याल गायकी से जुड़े थे।

राजस्थान की पहली विधानसभा अध्यक्ष कौन है ? - सुमित्रा सिंह।
सुमित्रा सिंह झुंझुनू से 9 बार विधायक रही।

जेलों में कैदियों से बार-बार मोबाइल व सिम कार्ड बरामद होने के कारण राज्य सरकार ने जेलों की तलाशी का जिम्मा जिला कलेक्टर को दिया है।

देश में हवाई यात्रियों की समस्याओं और सुविधाओं से संबंधित सलाह लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सलाहकार समिति के 24 सदस्य नियुक्त किए हैं जिनमें राजस्थान के आशीष मेहता भी शामिल है।

राजस्थान के किस व्यक्ति को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है ? - आशीष मेहता

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर में जनजाति छात्राओं के लिए 50 बेड का छात्रावास खोलने की घोषणा की।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर संभावित घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ द्वारा भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाया गया।

हाल ही मिस इंडिया की सेमीफाइनलिस्ट रही ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी में 93वीं रैंक प्राप्त की है, उनका संबंध किस जिले से है ? - चुरू

हाल ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने मेरा तिरंगा मेरा गौरव अभियान का शुभारंभ किया।

केंद्र सरकार की फेम योजना के तहत राजस्थान के किस जिले में सितंबर महीने में रोडवेज की पहली इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा ? - जयपुर
हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान इलेक्ट्रिक बस शुरू करने वाला देश का चौथा राज्य बनेगा।

FAME - Faster adoption and manufacturing electronic vehicles.
फेम योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2015 से हुई थी।

विश्व बायोफ्यूल दिवस
प्रतिवर्ष 10 अगस्त को विश्व बायोफ्यूल दिवस मनाया जाता है।
विश्व जैव ईंधन दिवस 2020 का विषय - जैव ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत
• राजस्थान बायोफ्यूल नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
• भारत के प्रथम बायोडीजल मोबाइल रिटेल आउटलेट स्पीडवेव फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा जोधपुर में किया गया।

बायोफ्यूल के लाभ
• हरित, स्वच्छ, प्रदूषणमुक्त स्वदेशी ईंधन।
• खनिज डीजल की तुलना में सस्ता तथा विदेशी मुद्रा की बचत।
• आदिवासी क्षेत्र के लोगों की आमदनी एवं रोजगार में वृद्धि।
• राज्य के राजस्व में वृद्धि।

अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बनने वाली भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति का निर्माण झुंझुनू जिले के मूर्तिकार मातूराम वर्मा एवं उनके पुत्र नरेश कुमार वर्मा करेंगे।

देश का पहला सबसे बड़ा दुर्लभ क्रेटर स्थित है ? - रामगढ़ (बारां)

देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के मामले में राजस्थान पांचवे स्थान पर है।
राजस्थान में इस वर्ष 22.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

हाल ही अगस्त 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर आग्रह किया है, कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मरुस्थलीय क्षेत्रों में 100% तथा अन्य क्षेत्रों में 90:10 के अनुपात में केंद्रीय हिस्सेदारी उपलब्ध कराई जाए।
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत केंद्र और राज्य के बीच निधि हिस्सेदारी का अनुपात 50:50 है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थी परिवारों को नवम्बर 2020 तक निःशुल्क अनाज देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एनएफएसए से जुड़े सभी परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिल रहे 5 किलो गेहूं प्रतिव्यक्ति तथा 1 किलो चना प्रति परिवार के साथ-साथ एनएफएसए के तहत देय अनाज का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

यूनेस्को की विश्व विरासत सूची
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में अभी तक 1121 स्मारकों के नाम दर्ज हैं। इनमें 869 कल्चरल, 213 नेचुरल, 39 मिश्रित है।
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स लिस्ट में जयपुर के जंतर-मंतर स्मारक और आमेर महल का नाम दर्ज है।
• जंतर-मंतर स्मारक यंत्रों की कार्यप्रणाली के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस कारण 31 जुलाई 2010 को इसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स की श्रेणी में शामिल किया गया।
• इसका निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह ने करवाया था।

विश्व हाथी दिवस (12 अगस्त) को राजस्थान के उदयपुर में हथिनी सोनकली की मृत्यु हो गई।

राजस्थान पर्यटन विभाग ने विश्व के तीसरे तथा देश एवं राजस्थान के प्रथम हाथी गांव आमेर के कुंडा गांव, जयपुर में 2 करोड रुपए की लागत से हाथियों के विश्राम के लिए 4 नए थान बनाने की घोषणा की है।

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

केंद्र सरकार ने राजस्थान में जनगणना वर्ष 2021 की जगह कब करने का निर्णय लिया है ? - 2022
• प्रथम जनगणना - 1872 (लॉर्ड मेयो)
• प्रथम व्यवस्थित जनगणना - 1881 (लॉर्ड रिपन)
• स्वतंत्र भारत की प्रथम जनगणना - 1951

हाल ही में राजस्थान का कौनसा जिला स्तनपान के मामले में भारत में तीसरे स्थान पर रहा है ? - झुंझुनू

हाल ही जयपुर यातायात पुलिस के जागरूकता अभियान से कौन सी अभिनेत्री जुड़ी हैं ? - रकुल प्रीत सिंह

पुलिस पदक
जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदक की घोषणा की है। इसवा साल 21 महिलाओं समेत 121 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें राजस्थान पुलिस के छह अफसरों के अलावा 15 सीबीआई, 10-10 मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र पुलिस के है।
यूपी पुलिस के 7 पुलिस कर्मी है।
गौरतलब है कि 2018 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 पुलिस पदक शुरू किए थे।
राजस्थान से पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी
1. एसपी प्रशांत कौशिक
2. इंस्पेक्टर संतरा मीणा
3. मुनिंद्र सिंह
4. राजेश यादव
5. पवन कुमार चौबे
6. सब इंस्पेक्टर मलकियत सिंह

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राजस्थान के कितने पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा की गई है ? - 6

राजस्थान के आईपीएस अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुनील दत्त और उपमहानिरीक्षक पुलिस संजय क्षोत्रिय का चयन राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए हुआ है।
• आईपीएस जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा सहित 16 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों का पुलिस पदक के लिए चयन हुआ है।

• केंद्रीय गुप्तचर संस्थान जयपुर में पुलिस प्रभारी कमल सिंह गुर्जर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह में राजस्थान पुलिस अकादमी के डायरेक्टर हेमंत प्रियदर्शी और हेड कांस्टेबल बनवारीलाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा निदेशालय, राजस्थान के उप नियंत्रक इंद्रमल को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल देने की घोषणा की है।
• इसके साथ ही सिविल डिफेंस के डिवीजन वार्डन भवानी शंकर शर्मा को नागरिक सुरक्षा में सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा।
• सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर महेंद्र सेवदा को राष्ट्रपति का गैलंट्री मेडल देने की घोषणा की गई। राजस्थान में पहली बार सिविल डिफेंस के महेंद्र को गैलंट्री पदक दिया जा रहा है।
• अजमेर के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर 2 में तैनात डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र मोहन शर्मा को वीरता का शौर्य पुरस्कार दिया गया है।
• केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में इंटेलिजेंस चीफ रहे बीएसएफ के डीआईजी रवि गांधी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
उनका संबंध राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र से है।

जोधपुर के जगदीश लोहार ने दिव्यांगों को मोटिवेट करने व उनके कल्याण के लिए देश के पश्चिम से पूर्व भारत की करीब 2935 किमी यात्रा की। उनके इस साहसिक यात्रा अभियान को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है।

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के नेट गेंदबाज के रूप में यूएई जाएंगे।

दुर्गादास राठौड़
13 अगस्त 1638 को सालवा ग्राम में दुर्गादास राठौड़ का जन्म हुआ।
इनके पिता आसकरण राठौड़ तथा माता नेतकंवर थी।
दुर्गादास राठौड़ ने अजीत सिंह को जोधपुर का राजा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

गोगानवमी
भाद्रपद कृष्ण पक्ष की नवमी को गोगा नवमी का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन ददरेवा चुरू में गोगाजी का जन्म हुआ था।
इनके पिता जेवर जी तथा माता बाछल थी।
पत्नी - केलमदे
गोगाजी सांप रक्षक देवता के रूप में विख्यात है।

राष्ट्रीय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत 22 अगस्त को ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन करने वाला पहला राज्य कौन बनेगा ? - राजस्थान


राजस्थान करंट अफेयर्स

तगाराम भील का संबंध है ? - अलगोजावादन

हाल ही बीएसएफ ने राजस्थान के किस जिले में कोविड केयर सेंटर बनाया है ? - बीकानेर

हाल ही में कौन सी यूनिवर्सिटी पहली सेल्सफोर्स सेंटर फॉर एक्सीलेंस यूनिवर्सिटी बन गई है ? - JECRC

15वीं विधानसभा का पांचवा अधिवेशन कब शुरू हुआ ? - 14 अगस्त।

डिफॉल्टर किसानों का 50% ब्याज होगा माफ
सहकारी भूमि विकास बैंकों के डिफॉल्टर किसानों का राजस्थान सरकार 50% ब्याज माफ करेगी।
योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 30 नवंबर तक अपना ऋण चुकाना होगा।
1 जुलाई 2019 तक के ऐसे कृषि और अकृषि ऋण जिनकी अवधि पार हो चुकी है, वह इस योजना के दायरे में आएंगे।
• इसके साथ ही ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका संपूर्ण बकाया ब्याज माफ किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को अविनाश पांडे की जगह राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।

सेंटर फॉर थे स्टडी आफ डेवलपिंग सोसाइटीज की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ (70%), उत्तराखंड (65%) और राजस्थान (59%) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार देने के मामले में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर रहा है ? - तीसरे

भारतीय रेलवे ने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 5.5 लाख श्रम दिवसों का सृजन किया है।
गौरतलब है कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान इन छह राज्यों के 116 जिलों में लागू किया जा रहा है।

खादी ग्रामोद्योग आयोग के बीकानेर मंडल के निदेशक बद्रीलाल मीणा को कोरोनाकाल में अच्छे कार्य के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।

जयपुर के द्रव्यवती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कोटा में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंबल रिवर फ्रंट का शिलान्यास किया है। चंबल रिवर फ्रंट की अनुमानित लागत 307 करोड़ रुपए है।

18 अगस्त को संस्कृत शिक्षा राज्य शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए देववाणी मोबाइल ऐप का ई-लोकार्पण किया है।

राज्य सरकार ने सेवा नियमों में परिवर्तन किया है। इसके अनुसार जून 2002 के बाद अगर किसी राज्य कर्मचारी ने पुनर्विवाह किया है और उसके तीसरी संतान हो गई है तो उसे दंड नहीं दिया जाएगा। परंतु तीसरी संतान सिंगल होनी चाहिए।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने राज्य के 20 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए है।

वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में सीटों की स्थिति


 सरकार के पास 125 विधायक हैं।
• कांग्रेस 107    • बीटीपी 2
• निर्दलीय 13   • माकपा 2
• आरएलडी 1
 विपक्ष के पास 75 विधायक हैं।
• भाजपा 72
• आरएलपी 3


राजस्थान में नई उच्च शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। उच्च शिक्षा सचिव शूचि शर्मा को इसका संयोजक बनाया गया है।

राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती कोरोना संक्रमित पाए गए है।
• राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना 29 अगस्त 1949 को हुई।
• इसकी मुख्य पीठ जोधपुर में है।
• 7 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन झालामंड, जोधपुर में किया।
• राजस्थान हाई कोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश - कमल कांत वर्मा
• सबसे लंबा कार्यकाल - कैलाशनाथ वांचू

डॉक्टर पदमजा शर्मा को वर्ष 2020 का प्रेम शंकर श्रीवास्तव श्रेष्ठ साहित्य सृजन पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्हें यह पुरस्कार उनकी कृति विश्वास का घर के लिए दिया जाएगा।
इस पुरस्कार की शुरुआत 1997 में हुई थी।

डॉक्टर गजेंद्र सिंह राजपुरोहित को उनकी कृति पलकती प्रीत के लिए 2020 का डॉक्टर नृसिंह राजपुरोहित श्रेष्ठ साहित्य सृजन पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रोफेसर जहूर खान मेहर को स्वामी कृष्णानंद स्मृति शिक्षा सेवा सम्मान दिया जाएगा।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही AMRUT योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की, इसमें राजस्थान किस स्थान पर रहा है ? - 11वां स्थान।

AMRUT योजना मिशन 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।

हाल ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है।

स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड्स 2020 के लिए अजमेर के सौरव सारस्वत की फिल्म बिट्टू को फाइनलिस्ट किया गया है।

राजस्थान में 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा।

हाल ही राजस्थान सरकार द्वारा पहले भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र की शुरुआत कहां से की गई है ? - जयपुर

नागौर जिले में सभी पुस्तकालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पहले ऑक्सीजोन की नींव कोटा जिले में रखी है।
ऑक्सीजोन में लगभग 15000 पौधे लगाए जाएंगे।

20 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर राज्य अभिलेखागार में अभिलेख म्यूजियम का वर्चुअल उद्घाटन किया है।
इस अभिलेख म्यूजियम का उद्देश्य आजादी से पूर्व के विविध राजपूत रजवाड़ों के मूल दस्तावेजों तथा मुगलकालीन इतिहास स्त्रोतों को सुरक्षित और संरक्षित रखना है।


राजस्थान करंट अफेयर्स

राजस्थान के किस व्यक्ति को राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है ? - किशन रूंगटा
किशन रूंगटा को राजस्थान क्रिकेट का पितामह कहा जाता है।

स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित
कोरोना महामारी के कारण राजस्थान के 129 स्थानीय निकायों के चुनाव अक्टूबर तक स्थगित कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश की स्थानीय निकायों का कार्यकाल अगस्त माह में ही समाप्त हो रहा है।

केंद्र सरकार ने जयपुर, गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे को 50 साल के लिए पीपीपी मॉडल पर अडानी ग्रुप को लीज पर दे दिया है।
इससे पहले लखनऊ, अहमदाबाद तथा बेंगलुरु हवाई अड्डे भी पीपीपी मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपे जा चुके हैं।

इंदिरा रसोई योजना
राजस्थान में 20 अगस्त 2020 से इंदिरा रसोई योजना लॉन्च की गई।
यह राजस्थान सरकार के "नो हंगर नो स्लीप" के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम है।
• भोजन में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी एवं अचार मिलेगा। एक प्लेट की कीमत ₹20 रहेगी। जिस में से राज्य सरकार ₹12 अनुदान देगी।
अत: इंदिरा रसोई योजना के तहत, शहरों में जरूरतमंदों और गरीबों को 8 रुपये प्रति प्लेट में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिलेगा।
• इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
• योजना के कार्यान्वयन के लिए गैर-सरकारी संगठनों को चुना जाएगा व आईटी की मदद से कार्यान्वयन की प्रभावी निगरानी की जाएगी।
यह योजना राज्य के सभी 213 शहरी स्थानीय निकायों में चलाई जाएगी।
• इस योजना के तहत प्रतिदिन 1.34 लाख एवं प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर व कोटा के लिए 37 मेडिकल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

साथ में मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की जांच के लिए विभिन्न जिलों में 19 माइक्रोबायोलॉजिकल लैब का भी लोकार्पण किया।

जगतपुरा (जयपुर) स्थित विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय ने हाल ही में जारी की गई इनोवेशन अचीवमेंट्स की अटल रैंकिंग में पूरे राजस्थान में गैर सरकारी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और पूरे भारत में 25वां स्थान प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 500 थानों में महिला हेल्प डेस्क के लिए 5 करोड रुपए मंजूर किए हैं।
इससे महिलाओं और बच्चों को खिलाफ अपराधों पर लगाम लगेगी।
हेल्प डेस्क के लिए प्रत्येक पुलिस थाने को एक लाख रुपए मिलेंगे।

राजस्थान बॉस्केटबॉल जगत में टाइगर के नाम से प्रसिद्ध पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रमन गुप्ता का निधन हो गया।

भाद्रपद शुक्ल द्वितीय को किस लोक देवता की जयंती मनाई जाती है ? - रामदेव जी

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज मनाई जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए 24 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं।

20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर सद्भावना दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के कला, साहित्य एवं संस्कृति तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित डिजाइन कॉन्क्लेव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।

फैब्रिक्स पर लाइव बुक लिखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर व लेखक अक्षय ठोलिया को चंडीगढ़ की आईआईएफडी संस्थान द्वारा लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने चंबल एक्सप्रेस वे का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने का फैसला किया है। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान में कितने किलोमीटर से गुजरेगा ? - 78 किलोमीटर
• इस एक्सप्रेस-वे का 309 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश में, 78 किलोमीटर राजस्थान और 17 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में रहेगा।

पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए फलोदी (जोधपुर) तथा नलिया (गुजरात) एयरबेस पर तेजस की स्क्वाड्रन बनेगी।
एक स्क्वाड्रन में कम से कम 18 विमान होते हैं।

राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी दवा केंद्रों को ऑनलाइन करने की घोषणा की है।

इसे फ्रीडम मार्च नाम दिया गया।

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क किस जिले में है ? - कोटा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 राजस्थान

इस साल राजस्थान के 3 बड़े और 8 छोटे शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रैंक हासिल की है।
• राजस्थान के जयपुर को 28वां एवं जोधपुर को 29वां और कोटा को 44वां स्थान मिला है।
2019 में जयपुर 44वीं, जोधपुर 243वीं और कोटा 302वीं रैंक पर था।

• जोधपुर को फास्टेस्ट मूविंग बिग सिटी का खिताब भी मिला है।

• एक से 10 लाख आबादी के बीच के शहरों में राजस्थान के उदयपुर की 54वींचित्तौड़गढ़ की 81वीं और अलवर की 155वीं रैंक है।

 डूंगरपुर
• एक लाख से कम आबादी के छोटे शहरों में राजस्थान के डूंगरपुर जिले को 10 वीं रैंक मिली है।
राजस्थान में डूंगरपुर इकलौता ऐसा निकाय बन चुका है, जिसे स्टार सिटी का खिताब मिला है।
सिटीजन फीडबैक में डूंगरपुर देश में नंबर वन आया है।

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 राजस्थान में सीकर नगर परिषद प्रथम स्थान पर रही है।

प्रश्न.स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बड़े शहरों की सूची में राजस्थान के कितने जिले टॉप 100 में जगह बना पाए ? - 3

प्रश्न.एक से 10 लाख आबादी के बीच के शहरों में राजस्थान के कौन से शहर टॉप 100 में जगह बना पाए ? - उदयपुर और चित्तौड़गढ़

प्रश्न.स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 राजस्थान में कौनसी नगर परिषद प्रथम स्थान पर रही ? - सीकर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में कौन सा शहर लगातार चौथी बार टॉप पर है ? - इंदौर

राजस्थान में अब 3 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को पैरवी के लिए मुफ्त वकील मिल सकेगा। अर्थात मासिक ₹25000 की कमाई वालों को भी पैरवी के लिए मुफ्त वकील मिल सकेगा।

हाल ही जैसलमेर के पोकरण में देश में ही विकसित पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है।

विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है ? - 19 अगस्त

हाल ही में जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित की गई ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता कौन रहा ? - तनवी गुप्ता।


हाल ही में संसद के स्पीकरों के 5वें विश्व सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ? - ओम बिड़ला

ग्रैंडपेरेंट्स बैग ऑफ स्टोरीज पुस्तक की लेखिका कौन है ? - सुधा मूर्ति

22 अगस्त को राजस्थान में देश की पहली राज्य स्तरीय ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया गया।

सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची में राजस्थान से बाड़मेर जिले की शिक्षिका गीता कुमारी का चयन हुआ है।

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी मनाई जाती है।
इस अवसर पर माहेश्वरी और कायस्थ समाज द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है।

पैरा एथलीट संदीप चौधरी को वर्ष 2020 का अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जाएगा, उनका संबंध किस जिले से है ? - झुंझुनू

पर्वतारोही मगन बिस्सा का चयन केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए किया गया है, इनका संबंध किस जिले से है ? - बीकानेर
• मगन बिस्सा ने 1984 में तिब्बत की साउथ कोल चोटी पर चढ़ाई की थी जिसके कारण उसके एक पठार का नाम भी बिस्सा कोल रखा गया।

जयपुर में 61वीं कैवेलरी के घुड़सवार जिन्हें अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा की गई है ? - अजय सावंत

देवेंद्र झाझडिया
इन्हें 2004 में अर्जुन अवार्ड, 2005 में महाराणा प्रताप पुरस्कार, 2012 में पद्मश्री एवं 2017 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मथुरादास माथुर अवार्ड 2020
पिछले 27 वर्षों से राजस्थान के बेस्ट क्रिकेटर्स को लगातार यह अवार्ड दिया जा रहा है।
• सीनियर कैटेगरी के अवार्ड के लिए अशोक मेनारिया को चुना गया है।
मेनारिया को 2011 में भी सीनियर कैटेगरी में यह अवार्ड मिला था।
पंकज सिंह के बाद मेनारिया दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दूसरी बार मिलेगा।
• जूनियर केटेगरी में हितेश पटेल को चुना गया है।
• सब जूनियर कैटेगरी में साहिल भास्कर को चुना गया है।

राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस होटल को वाओ अवार्ड एशिया 2020 से सम्मानित किया गया है।

आनासागर झील किस जिले में स्थित है ? - अजमेर

सोम कमला बांध किस जिले में स्थित है ? - डूंगरपुर

जवाई बांध किस जिले में स्थित है ? - पाली

रामगढ़ बांध किस जिले में स्थित है ? - जयपुर

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 23 अगस्त को भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

मानवेंद्र सिंह जसोल राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में सिटी पार्क और कोचिंग हब समेत 25 योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया है।

पानी का  भंडार
राजस्थान के बाड़मेर जिले के माडपुरा बरवाला में पानी का  भंडार मिला है, जिसमें 48 अरब घन लीटर पानी मौजूद है।
यह पानी खारा है।
भू-विज्ञानियों के अनुसार यह पानी 10 लाख आबादी की कई साल तक प्यास बुझा सकता है।

बाड़मेर- सांचौर बेसिन क्षेत्र
राज्य का बाड़मेर- सांचौर बेसिन क्षेत्र 3111 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यहां साल, 2004 में देश की सबसे बड़ी तेल खोज मंगला में हुई और इसके बाद 38 तेल कुओं से तेल उत्पादन हो रहा है। प्रतिदिन यहां 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादित हो रहा है जो 2022 तक रिफाइनरी बनने तक 5.5 लाख बैरल तक पहुंच जाएगा। क्रूड ऑयल 750 से 2000 मीटर तक की गहराई पर मिला है। 

जोधपुर की स्नेहा भंडारी को बीकानेर के यूथ वर्ल्ड न्यूज़ एंड सोशल मंच की ओर से यूथ वर्ल्ड कर्णधार अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान का पहला वर्चुअल कन्वोकेशन बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में होगा।
स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपने घर से इस समारोह में शामिल होंगे।

राजस्थान में कितने कृषि विश्वविद्यालय हैं ? - 5
स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जयपुर
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर
जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय
कोटा कृषि विश्वविद्यालय

निर्यात तत्परता सूचकांक 2020
निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में राजस्थान को चौथा स्थान मिला है।
गुजरात पहले स्थान पर है।
मैदानी राज्यों में राजस्थान को पहला स्थान मिला है।

राजस्थान का पहला महिला हॉकी खेलो इंडिया केंद्र कहां स्थापित किया गया है ? - चूरू
• राजस्थान में पहला महिला हॉकी खेलो इंडिया केंद्र चूरू के गाजूवास तारानगर में स्थापित किया गया है।

हाल ही राजस्थान के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान अली गौड का निधन हो गया, उनका संबंध किस खेल से है ? - बास्केटबॉल

हाल ही आसाराम बापू पर लिखी गई किताब गनिंग फॉर द गॉडमैन के लेखक कौन है ? - राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी अजयपाल लांबा

अमेजिंग अयोध्या पुस्तक की लेखिका कौन है ? - नीना राय

व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी ने अपना पहला व्यंग्य संग्रह बहुमत की बकरी, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को भेंट किया है।

राजस्थान के ट्री मैन विष्णु लांबा पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी।

पुलिस व आमजन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ग्राम रक्षक नियुक्त करेगी।
इनकी योग्यता आठवीं पास होगी।
गौरतलब है कि 15वीं विधानसभा के पांचवे सत्र में राजस्थान पुलिस (संशोधन) विधायक 2007 की तीन धाराओं में परिवर्तन किया गया है।
पहले स्थानीय निकायों के कर्मचारी व भूतपूर्व सैनिकों को ग्राम रक्षक बनाने का प्रावधान था लेकिन इनकी संख्या कम होने के कारण इनकी जगह कोई भी व्यक्ति जो आठवीं पास है, न्यूनतम 40 वर्ष उम्र है, उसे ग्राम रक्षक बनाया जाएगा।

हाल ही राजस्थान में ग्राम रक्षकों की न्यूनतम आयु सीमा बढ़ाकर 30 वर्ष के स्थान पर कितने वर्ष की गई है ? - 40 वर्ष

15वीं विधानसभा के पांचवें सत्र में राजस्थान मदरसा बोर्ड विधेयक पारित किया गया है।
इसकी स्थापना 2003 में हुई थी।

25 अगस्त को राजस्थानी भाषा संकल्प दिवस मनाया जाता है।
25 अगस्त 2003 को पहली बार राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया गया था।

बरकतुल्लाह खान
हाल ही 25 अगस्त को भूतपूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान की जयंती मनाई गई है।
वे राज्य के पहले व एकमात्र अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री हैं।
वे 1971 से 1973 तक राजस्थान के छठे मुख्यमंत्री रहे।
पद पर रहते हुए मृत्यु को प्राप्त राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री है।

रामगढ़ क्रेटर
राजस्थान के बारां शहर में स्थित रामगढ़ क्रेटर देश का तीसरा ऐसा क्रेटर है, जो उल्कापिंड के टकराने से बना है।
इससे पहले महाराष्ट्र के लोनार और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ऐसे क्रेटर मिल चुके हैं।
• बारां शहर से 40 किलोमीटर दूर पार्वती नदी के पास स्थित रामगढ़ क्रेटर लगभग 16.5 करोड़ साल पहले उल्कापिंड गिरने से बना था।

राज्य सरकार की तरफ से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह को कितना ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा ? - 50 लाख और 1 करोड़

डूंगरपुर के गणेश घोघरा ने राजस्थान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

24 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में सुपर स्पेशलिटी सेंटर का उद्घाटन किया।

राजस्थान में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सबसे ज्यादा 2 करोड़ 79 लाख खाते खुले है।
इनमें से 50% खाते महिलाओं के हैं।
28 अगस्त 2014 को शुरू हुई इस योजना ने हाल ही अपने 6 वर्ष पूरे किए हैं।

उदयपुर में राजस्थान का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हॉकी मैदान बनकर तैयार हुआ है।

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के पथरेड़ी इलाके में इसरो के वर्ष 2024 के मंगलयान-2 प्रोजेक्ट के कलपुर्जे बनाए जाएंगे।

जोधपुर में दुनिया के पहले 24 कैरेट एडिबल गोल्ड फूड क्लाउड किचन का शुभारंभ किया गया है।
इसका नाम काबुलीवाला रखा गया है।

हाल ही में राजस्थान के किस व्यक्ति को नेशनल हाउसिंग बोर्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है ? - पवन अरोड़ा

राजस्थानी भाषा साहित्य के किस प्रसिद्ध कवि को राजस्थानी साहित्य प्रतिभा पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा ? - डॉक्टर गजेसिंह निंबोल

देश के पिछड़े जिलों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नए मेडिकल कॉलेजों में राजस्थान को कितने कॉलेज मिले हैं ? - 15
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश के पिछड़े जिलों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें राजस्थान ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले 15 मेडिकल कॉलेज ले लिए।

राजस्थान भिखारी तथा निर्धन व्यक्ति पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020
24 अगस्त 2020 को राजस्थान सरकार द्वारा भिखारियों तथा निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020 पारित किया गया।
• इसका उद्देश्य राजस्थान को भिखारी मुक्त करने के लिए पुनर्वास केंद्रों की स्थापना करना व स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देना है।
• मूल विधेयक 16 नवंबर 2012 को लाया गया।

राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (22वें) ए आर लक्ष्मणन का हाल ही में निधन हो गया।
• राजस्थान हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती (37वें) है।

हाल ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जीवन लाल माथुर का निधन हो गया।
वे 1993 से दो बार बोर्ड के अध्यक्ष रहे।

केंद्र सरकार द्वारा देश में मेरा अस्पताल प्रोजेक्ट योजना के तहत राजस्थान में 31 जिलों में बाड़मेर जिला शीर्ष स्थान पर रहा।

हाल ही राजस्थान में किस संस्था को सीएसआर हेल्थ इंपैक्ट अवार्ड 2020 दिया गया है ? - हिंदुस्तान जिंक

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने वर्षा जल संरक्षण में नवाचार के लिए राजस्थान के किस जिले का चयन किया है ? - उदयपुर

हाल ही भीलवाड़ा जिले में डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीक युक्त दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की गई है।

विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि के लिए राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए होनहार राजस्थान कार्यक्रम चलाया जाएगा।

राजस्थान के किस विभाग को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी नवाचार वर्ग में राष्ट्रीय वाटर इनोवेशन अवार्ड दिया गया है ? - जल संसाधन विभाग

भाद्रपद शुक्ल एकादशी को जलझूलनी महोत्सव का आयोजन कहां किया जाता है ? - राजसमंद

उदयपुर के किस क्षेत्र में फिल्म सिटी की स्थापना होने जा रही है ? - अलसीगढ़

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले से कितने शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए किया जाएगा ? - 3

जोधपुर की स्नेहा भंडारी को यूथ वर्ल्ड कर्णधार अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।

Cricket Drona पुस्तक के लेखक कौन हैं ? - वासुदेव जगन्नाथ परांजपे

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments