आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

21 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स ।। 20 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स ।। 19 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com


19 August 2020 Current Affairs

ड्रीम-11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सरशिप खरीदी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हार्दिक सिंह पुरी ने 18 अगस्त को कहा है कि वर्ष 2030 तक देश की 40% आबादी शहरों में होगी।
• शहरों में हर व्यक्ति को घर देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.65 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।

हवाई अड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि 19 अगस्त को कैबिनेट बैठक में देश में और हवाई अड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
• गौरतलब है कि पहले चरण में सरकारी-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी हवाई अड्डों के निजीकरण की मंजूरी दी जा चुकी है।

एयर बबल
एयर बबल दो देशों के बीच एक करार है, जिसमें उन देशों की एयरलाइंस कुछ नियमों के पालन के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भर सकती हैं।
• इस व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और मालदीव के बीच विमान सेवा संचालित हो रही है।
• ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर समेत और 13 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था स्थापित करने के लिए बातचीत चल रही है।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और एशियाई विकास बैंक की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनाकाल में 41 लाख युवाओं का रोजगार जाने का अनुमान है।
इस रिपोर्ट का नाम एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 युवा रोजगार संकट से निपटना है।

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
उन्होंने मेघालय में तथागत रॉय का स्थान लिया है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी गोवा के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करेंगे।

आईआईटी मद्रास ने लगातार दूसरे वर्ष भी भारत के शीर्ष नवाचार शैक्षणिक संस्थानों की सूची में पहला स्थान बनाए रखा है।
इस प्रतिष्ठित संस्थान को अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टिट्यूट्स ऑन इन्नोवेशन अचीवमेंट्स में पहली रैंक मिली है।
इस सूची में दूसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे और तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली है।

19 अगस्त 1918 को देश के नौवें राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा का जन्म भोपाल में हुआ।
1987 में उप राष्ट्रपति बने।
1992 से 1997 तक राष्ट्रपति रहे।

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी माइक्रो प्रोसेसर चैलेंज- इनोवेट सॉल्यूशंस का शुभारंभ किया है।
स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज, विभिन्न प्रौद्योगिकी उत्पादों को विकसित करने के लिए इन माइक्रोप्रोसेसरों के उपयोग के लिए नोवेटरों, स्टार्टअप्स और छात्रों के लिए है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) 24 अगस्त, 2020 को भारत का पहला बुलियन इंडेक्स "Bulldex" लॉन्च करेगा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड मुंबई में स्थित एक स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 2003 में हुई थी

ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत में 3 मिलियन पाउण्ड का "Innovation Challenge Fund" शुरू किया गया है।
इस फंड का उद्देश्य अनुसंधान और विकास को समर्थन करना है

विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन 8 सितंबर, 2020 को पहली बार विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ऊर्जा को सस्ती बनाने के लिए चुनौतियों का समाधान करने के लिए दुनिया के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक साथ लाना है।

पढाई तुहार द्वार योजना 
छत्तीसगढ़ सरकार ने "पढाई तुहार द्वार" नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है।
यह योजना स्कूली छात्रों को कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण कक्षाओं के बंद होने के चलते अपने क्षेत्रों और गांवों में समुदाय की मदद से अध्ययन करने में सक्षम बनाएगी।
साथ ही एक ब्लूटूथ-आधारित कार्यक्रम "Bultu Ke Bol" को दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए रोल आउट किया जाएगा (जहां इंटरनेट सुविधा की पहुंच नहीं है)

निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
लवासा अगले महीने फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने क्रिकेटर रोहित शर्मापहलवान विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरालंपियन मरियप्पन थंगावेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है।
इस साल कोरोनावायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार ऑनलाइन आयोजित किया जा सकता है।
खेल पुरस्कार प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिये जाते है। इस दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होता है।

'Full Spectrum: India's Wars, 1972-2020' नामक पुस्तक के लेखक रिटायर एयर वाइस मार्शल अर्जुन सुब्रमण्यम हैं
यह उनकी पहली पुस्तक 'India's Wars: A Military History, 1947-1971' का सीक्वल है।

जीपी गर्ग ने सेबी के कार्यकारी निदेशक का पद संभाला है।



20 August 2020 Current Affairs

हाल ही  RAW : A history of India's covert operations नामक पुस्तक को लिखा है ? - यतीश यादव।

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए)
18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी है।
• राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) नामक एक बहु-एजेंसी निकाय द्वारा ग्रुप बी और सी (गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्‍मीदवारों की स्‍क्रीनिंग/शॉर्टलिस्‍ट करने हेतु सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) को शुरू किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।
• राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी साल में दो बार सीईटी परीक्षा का आयोजन करेगी।
• उम्मीदवारों द्वारा सीईटी में प्राप्‍त स्कोर परिणाम घोषित होने की तिथि से 3 वर्षों की अवधि के लिए वैध होंगे। और सफल अभ्यर्थी अगले 3 साल तक विभिन्न विभागोंं में भर्ती की मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।
• सीईटी में अधिकतम आयु सीमा तक कई बार परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।

विश्व मानवता दिवस 19 अगस्त
19 अगस्त को प्रत्येक वर्ष विश्व मानवता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2020 का अभियान: ‘रियाललाइफ हीरोज’
मानवीय कार्यों के दौरान मारे गए और घायल हुए मानवतावादियों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।
• संयुक्त राष्ट्र संघ ने 19 अगस्त 2003 को इराक में बम धमाकों में मारे गए लोगों की याद में 2009 में यह दिवस मनाने की घोषणा की थी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है की प्रदेश की सरकारी नौकरियां अब केवल राज्य के बच्चों को ही दी जाएंगी।
इसके लिए सरकार आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश का संसाधन राज्य के बच्चों के लिए हैं।

कृषि मूल्य व लागत मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कैबिनेट ने आगामी गन्ना वर्ष 2020-21 में गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (एफआरपी) ₹285 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। (₹10 प्रति क्विंटल की वृद्धि)

एपल 2 ट्रिलियन डॉलर बाजार पूंजीकरण वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी है।

केंद्रीय कैबिनेट ने देश के तीन हवाई अड्डों जयपुर, गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम के संचालन का काम निजी-सरकारी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल पर आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अब इनका संचालन अडानी ग्रुप द्वारा किया जाएगा।
इन्हें 50 साल के लिए पीपीपी मॉडल पर लीज पर दिया गया है।
लखनऊ, अहमदाबाद और मंगलुरू हवाई अड्डे को लीज पर चलाने का ठेका अडानी ग्रुप पहले ही हासिल कर चुका है।
गौरतलब है कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक देश में 100 एयरपोर्ट तैयार करना है।

भारत के पूर्व फुटबॉल गोलकीपर भास्कर मैती का निधन हो गया है।

पूर्व क्रिकेटर जी कस्तूरीरंजन का निधन हो गया है।

आईआईटी खड़कपुर शास्त्रीय और लोक कला अकादमी की शुरुआत करने वाला देश का पहला संस्थान बना है।

हाल ही में चर्चित पुस्तक इंडिया टुमारो : कन्वर्सेशन विद द नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स के लेखक कौन है ? - प्रोफेसर प्रदीप छिब्बर और हर्ष शाह

स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।
1839 में पेरिस (फ्रांस) में इंसान की पहली तस्वीर कैमरे में कैद की गई। ‌
1957 में पहली डिजिटल तस्वीर ली गई।
1992 में इंटरनेट पर पहली बार फोटो अपलोड की गई।
1997 में मोबाइल से पहली बार फोटो खींची गई।
2020 का द इंटरनेशनल सेंटर ऑफ फोटोग्राफी अवॉर्ड हेना रेस मोरालेस जीत चुकी है।

Pixel का आविष्कार करने वाले और दुनिया की पहली डिजिटल तस्वीर को स्कैन करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल किर्श का 91 साल की आयु में निधन हो गया है।
उन्होंने अपने बेटे की एक 2X2 इंच की छोटी ब्लैक-वाइट डिजिटल इमेज बनाई थी, जो कंप्यूटर में स्कैन की गई पहली तस्वीर थी।
पिक्सेल डिजिटल डॉट्स होते हैं, जिनका उपयोग फोटो, वीडियो और फोन पर तथा कंप्यूटर स्क्रीन को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

माली में तख्तापलट
अगस्त 2020 में माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता (Ibrahim Boubacar Keita) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इब्राहिम बाउबकर कीता ने साल 2018 में हुए चुनावों में दूसरी बार जीत दर्ज की थी, किन्तु भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक हिंसा और गिरती अर्थव्यवस्था के कारण जनता में रोष बढ़ता गया।
फलस्वरूप सेना ने जनता के साथ मिलकर सरकार का तख्तापलट कर दिया है।

उत्तर प्रदेश इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति-2020
राज्य सरकार ने 18 अगस्त, 2020 को नई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति-2020 की घोषणा की।

उद्देश्य:- राज्‍य को इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान के उत्‍पादन का नया वैश्विक केन्‍द्र बनाना।

अगले 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश आमंत्रित करने और 4 लाख नौकरियां सृजित करने का लक्ष्‍य रखा गया है।
निवेशकों को 15% की पूंजीगत सब्सिडी, 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर 10% की अतिरिक्त पूंजी सब्सिडी तथा अधिसूचित बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण पर 5% वार्षिक ब्याज सब्सिडी का प्रावधान।
क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के लिए, बुंदेलखंड और पूर्वांचल क्षेत्रों में विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशकों को भूमि की कीमत में दोगुनी सब्सिडी का प्रावधान।
वर्ष 2017 में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे क्षेत्रों के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति-2017 की घोषणा की थी। ये तीनों क्षेत्र इस समय दुनिया में मोबाइल फोन उत्‍पादन के प्रमुख केन्‍द्रों में हैं।


21 August 2020 Current Affairs

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020
देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को मिला है। इंदौर ने यह पुरस्कार लगातार चौथी बार प्राप्त किया है। इंदौर लगातार साल 2017 से ही इस सर्वेक्षण में शीर्ष पर बना हुआ है।
गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर काबिज है।
नई दिल्ली को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी शहर के लिए पुरस्कृत किया गया।
छत्तीसगढ़ को सौ से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान मिला और झारखंड को सौ से कम शहरों वाले राज्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला।
चालीस लाख से अधिक आबादी वाले सबसे स्वच्छ शहरों में गुजरात का अहमदाबाद शीर्ष पर रहा।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार वाराणसी गंगा नदी के किनारे पर बसा सबसे साफ शहर है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में जालंधर कैट को सबसे स्वच्छ छावनी घोषित किया गया है।
• राजस्थान के जयपुर को 28वां एवं जोधपुर को 29वां स्थान मिला है।
• जोधपुर को फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी का खिताब भी मिला है।

एनसीईआरटी के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 27% छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप की सुविधा नहीं है।

वन्य जीव संरक्षण कानून
21 अगस्त 1972 को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम संसद में पारित हुआ। 9 सितंबर 1972 को इसे लागू किया गया।
उद्देश्य - वन्यजीवों के अवैध शिकार तथा उनके हाड-मांस और खाल के व्यापार पर रोक लगाना।
• 2003 में इसे संशोधित कर प्रावधानों को कठोर किया गया।

मसालों के निर्यात में 10% की वृद्धि
वित्त वर्ष 2019 के दौरान भारत ने 185 देशों को 11.83 लाख टन के मसालों का निर्यात किया।
मसालों के निर्यात में भारत को पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10% अधिक राशि मिली।

अरूण-3 जल विद्युत परियोजना
यह नेपाल की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना है।
नेपाली इसे भारत के सहयोग से बना रहा है। इसकी शुरुआत 1992 में की गई थी।
900 मेगावाट की इस परियोजना में 5 भारतीय बैंक ऋण सहायता प्रदान कर रहे हैं।

संसद के अध्यक्षों के 5 वें विश्व सम्मेलन का आयोजन वर्चुअली किया गया है।
जिनेवा के अंतर-संसदीय संघ और ऑस्ट्रिया की संसद ने संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र की सहायता से इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया।
यह सम्मेलन लोगों और पृथ्वी के लिए शांति और सतत विकास प्रदान करने के लिए "Parliamentary leadership for more effective multilateralism" के विषय पर आयोजित किया गया था।
भारत की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

हर साल 20 अगस्त को भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस या अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है।
भारतीय अक्षय उर्जा दिवस की शुरुआत साल 2004 में अक्षय ऊर्जा विकास कार्यक्रमों का समर्थन करने और ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों के बजाय इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
• केंद्र सरकार ने 2022 तक सोलर प्लांट से 1 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा है।

20 अगस्त को ही भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 20 अगस्त 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ था। वे 1984 से 1989 के मध्य भारत के 8वें प्रधानमंत्री रहे।

लुइस रोडोल्फो एबिनडर कोरोना ने डोमिनिकन रिपब्लिक के 54 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
वह लिबरेशन पार्टी के डैनिलो मदीना का स्थान लेंगे।

मैसूर चिड़ियाघर अफ्रीकी चीता को घर देने वाला हैदराबाद चिड़ियाघर के बाद  दूसरा भारतीय चिड़ियाघर बना है।
चिड़ियाघर में एक पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत दक्षिण अफ्रीका के चीता संरक्षण केंद्र से एक नर और दो मादा चीता प्राप्त हुए है।

गूगल ने भारत में अपनी जॉब-लिस्टिंग ऐप Kormo Jobs का विस्तार किया है।
Kormo Jobs ऐप विभिन्न नौकरियों को लिस्ट करता है, इसके अलावा हर कोई इस प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत रूप से अपना डिज़िटल CV भी बनना सकता है।
इस ऐप को सबसे पहले साल 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था।

डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स, 2020
ऑनलाइन प्राइवेसी सॉल्यूशन प्रोवाइडर, सर्फशार्क ने डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स, 2020 जारी किया है।
महत्वपूर्ण तथ्य: इस सूचकांक में इंटरनेट क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक गुणवत्ता, इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा तथा ई-गवर्नमेंट मापदंडो के आधार पर 85 देशों को रैंकिंग दी गई है।
इसमें पहले स्थान पर डेनमार्क, दूसरे स्थान पर स्वीडन व तीसरे स्थान पर कनाडा है।
अमेरिकी महाद्वीप में कनाडा; एशिया में जापान; अफ्रीकी देशों में, दक्षिण अफ्रीका; तथा ओशिनिया देशों में न्यूजीलैंड सबसे अधिक डिजिटल गुणवत्ता वाले देश हैं।
सूचकांक में सबसे नीचे होन्डुरस 85वें तथा अल्जीरिया 84वें स्थान पर है।
भारत की स्थिति: सूचकांक में भारत 57वें स्थान पर है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना संकेतक में 79वें, इंटरनेट क्षमता संकेतक में 9वें, ई-गवर्नमेंट संकेतक में 15वें, इंटरनेट गुणवत्ता में 78वें, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा में 57वें स्थान पर है।
भारत के पड़ोसी देशों में चीन 38वें, बांग्लादेश 78वें, नेपाल 79वें, श्रीलंका 80वें, पाकिस्तान 83वें स्थान पर है।

महाराष्ट्र सरकार ने सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने की घोषणा की है।

विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day)
प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है।
यह दिन लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों और उनसे कैसे बचा जाए के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

अगस्त 2020 में ब्रिटेन की पूर्व टेनिस स्टार एंजेला बक्सटन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
इससे पूर्व ब्रिटेन की ही महिला टेनिस खिलाड़ी एलेना बाल्टाचा का 30 साल की आयु में निधन हो गया था।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments