आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स ।। 11 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स ।। 10 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com


10 August 2020 Current Affairs

आज 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई से लेकर पोर्ट ब्लेयर के बीच समुद्र के भीतर 2300 किलोमीटर लंबी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन करेंगे।
इसकी सहायता से अंडमान निकोबार इलाके में भी 4G सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
इसकी मदद से पोर्ट ब्लेयर को स्वराज द्वीप (हैवलॉक), लिटिल अंडमान, निकोबार, कामोर्टा, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आईलैंड और रंगट से भी जोड़ा गया है।

श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे ने चौथी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।
उनके छोटे भाई और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने उन्हें शपथ दिलाई।
महिंदा राजपक्षे 2006 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 11.938 बिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ 534.568 अरब डॉलर तक पहुँच गया है।
विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत 5वें स्थान पर है।
चीन इस सूची में पहले स्थान पर है।
विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा, गोल्ड रिजर्व, एसडीआर और आईएमएफ कोटा डिपाजिट, ट्रेज़री बिल, बॉन्ड और अन्य सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल किया जाता हैं।

भारत, वैश्विक स्तर पर यूनिकॉर्नस (इकसिंगा) के लिए तीसरी सबसे बड़ी जगह नहीं रही।
देश, ब्रिटेन की वजह से चौथे स्थान पर खिसक गया है।
हुरून ग्लोबल यूनिकॉर्नस 2020 सूची के अनुसार - दुनिया भर में यूनिकॉर्नस की वार्षिक सूची - 2019 में भारत में यूनिकॉर्नस की संख्या 21 थी और 2020 में भी वह 21 पर ही बनी रही।

इकसिंगा - घोड़े की तरह ही होता है। इसके सिर पर एक सींग होता है।

10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है। (Worls bio fuel day)

कौनसा राज्य बायोफ्यूल नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य है ? - राजस्थान

गंदगीमुक्त भारत अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर गंदगीमुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

मॉरीशस में पर्यावरणीय आपातकाल घोषित किया गया है।
मॉरीशस के तट पर फंसे जापान के स्वामित्व वाले एक जहाज से कई टन ईंधन के रिसाव शुरू होने के बाद यह फैसला लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि अवसंरचना कोष के अंतर्गत एक लाख करोड़ रूपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरूआत की है।
यह किसानों, पीएसीएस, एफपीओ, कृषि-उद्यमियों आदि का समर्थन करेगा, ताकि सामुदायिक खेती की संपत्ति और फसल के बाद के कृषि बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके।
इसकी अवधि वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2029 (10 वर्ष) तक होगी।
जुलाई में सरकार ने रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए कृषि अवसंरचना कोष की स्थापना को मंजूरी दी थी।

काकोरी कांड
9 अगस्त 1925 को हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े क्रांतिकारियों ने लखनऊ से करीब 16 किलोमीटर दूर काकोरी में अंग्रेजों के खजाने को लूट लिया।
ट्रेन से ले जाए जा रहे खजाने में करीब ₹8000 थे।
इस कांड में राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी और अशफाक उल्ला को मौत की सजा सुनाई गई।


11 August 2020 Current Affairs

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सैयद अली खामनेई हिंदी में आधिकारिक ट्विटर अकाउंट खोला है।
वे 1981 से 1989 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

वाटरबम
चीन तिब्बत के इलाके में यारलूंग शांग्पो नदी पर एक कृत्रिम झील बना रहा है, जो भविष्य में अचानक पानी का बहाव छोड़े जाने की स्थिति में अरुणाचल प्रदेश के लिए वाटरबम साबित हो सकती है।

कोविड-19 के कहर को देखते हुए भारतीय सेना की ओर से नेपाली सेना को 10 वेंटीलेटर दिए गए हैं।

सेना बलों के काम में आने वाले 101 रक्षा उपकरणों- हथियारों- वाहनों के आयात पर 2024 तक सरकार ने रोक लगाने की घोषणा की है।

अगस्त 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार ने वन जिला, वन उत्पाद योजना के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है‌।

इंडियन रेलवे ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले के अरसालू रेलवे स्टेशन को मालगुड़ी संग्रहालय के तौर पर विकसित किया है।
इस संग्रहालय का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने किया है।

नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन -एनआईपी का उद्घाटन
वित्त और कॉर्पोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारामन ने ऑनलाइन डेशबोर्ड नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन -एनआईपी का उद्घाटन किया है।
इस डेशबोर्ड से बुनियादी क्षेत्र की परियोजना के बारे में सभी जानकारियां मिल सकेंगी।
इसका संचालन इंडिया इन्वेस्टमेंट ग्रिड कर रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट 2019-20 के भाषण में अगले पांच वर्ष के दौरान देश में 10 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के खर्च की घोषणा की थी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना
हाल ही प्रधानमंत्री ने 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की है।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी।
इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल तीन बराबर किस्तों में कुल 6000 रुपये जमा कराती है। (एक किस्त में 2000 रूपये)

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) अरुणाचल प्रदेश के आदिवासी गाँव चुल्लू में रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र खोलेगा।
यह राज्य का पहला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र होगा।
इसे सितंबर 2020 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जायेगा।
अरुणाचल प्रदेश में रेशम की सभी चार किस्मों (मल्बरी, टसर, एरी और मुगा) के उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने हाल ही में घोषणा की है, कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के 50 मीटर के दायरे के भीतर जंक फूड और अस्वास्थ्यकर भोजन की बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए।
HFSS (High in Fat, Salt and Sugar) के रूप में संदर्भित खाद्य पदार्थ मेस परिसर और स्कूल कैंटीन में नहीं बेचे जा सकते हैं।

"Kamala" के नाम से प्रसिद्ध पूर्व WWE रेसलर जेम्स हैरिस का निधन हो गया है।
हैंरिस ने हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट सहित WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टारों के साथ फाइट की थी।

दादरा नगर हवेली का भारत में विलय
11 अगस्त 1961 को दादरा नगर हवेली का भारत में विलय हुआ और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।
2 अगस्त 1954 को इसे पुर्तगालियों से स्वतंत्रता मिली थी।
2019 में दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का एक केंद्र शासित प्रदेश में विलय किया गया है।

रॉकफेलर फाउंडेशन की ओर से फूड सिस्टम विजन 2050 पुरस्कार हैदराबाद स्थित एनजीओ नंदी फाउंडेशन को देने की घोषणा की गई है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने जीवन मूल्य पुस्तक का विमोचन किया है। इस पुस्तक के लेखक प्रोफेसर मिश्रीलाल मांडोत है।


12 August 2020 Current Affairs

कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेंजिंग
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के कार्यकाल के तीसरे वर्ष का वृत्तांत प्रस्तुत करने वाली पुस्तक 'कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेंजिंग' का विमोचन 11 अगस्त, 2020 को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया है।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा इस पुस्तक के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण का विमोचन किया गया है

माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी - इंडोनेशिया
इंडोनेशिया के माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में पुनः विस्फोट हो गया है। यह ज्वालामुखी 400 साल तक निष्क्रिय रहा और हाल ही में वर्ष 2010 और 2014 में इसमें विस्फोट हुआ था।
माउंट सिनाबंग इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा द्वीप में स्थित है।
यह पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित है।
पैसिफिक रिंग ऑफ फायर
यह प्रशांत महासागर का एक प्रमुख क्षेत्र है। जिसमें 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
दुनिया के लगभग 90% भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं।

पहली कोरोना वायरस वैक्सीन
रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी है।
मॉस्को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एडेनो वायरस को बेस बनाकर यह वैक्सीन तैयार की है।
इस वैक्सीन को रूस ने अपने पहले उपग्रह के नाम पर "Sputnik V" नाम दिया है।

मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
राहत इन्दौरी का नाम राहत कुरैशी था, उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इन्दौर में हुआ।

इंदिरा वन मितान योजना
9 अगस्त 2020 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'इंदिरा वन मितान योजना' शुरू करने की घोषणा की।
इस योजना के तहत, वन आधारित आर्थिक गतिविधियों का प्रबंधन करने के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लगभग 10,000 गांवों में युवाओं के समर्पित समूहों का गठन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
गुजरात सरकार ने 'मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना' नामक एक नई योजना शुरू की है।
इसके तहत, सूखे, अधिक बारिश या बेमौसम बारिश के कारण फसल के नुकसान का सामना कर रहे किसानों को कोई प्रीमियम जमा किए बिना मुआवजा मिलेगा।
यह केवल 2020 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की जगह लेगा।
इस नई योजना से राज्य के सभी 56 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

हाल ही लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।
हाल ही लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए शक्तिशाली धमाके के बाद लोगों की मांग पर उन्हें तथा पूरी कैबिनेट को इस्तीफा देना पड़ा है।

हाल ही मोहममद औल्ड बिलाल मॉरिटानिया के नए प्रधानमंत्री बने हैं।

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बेलारूस के राष्ट्रपति चुनाव में 80.23% वोट हासिल कर लगातार छठी बार चुनाव जीत लिया है।

पेरू के पूर्व रक्षा मंत्री और सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष वाल्टर रोजर मार्टोस रुडज को पेरू का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है।

भारतीय अंपायर नितिन मेनन को एलीट पैनल में शामिल किए जाने के बाद अब केरल के केएन अनंथापदमानाभन को भी आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल किया गया है।
यह पूर्व स्पिनर अपने भारतीय साथी सी शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा के साथ अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होगा।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments