आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

31 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 30 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com


30 July 2020 Current Affairs

नई शिक्षा नीति को मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है।
अब मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) को शिक्षा मंत्रालय के (Education Ministry) नाम से जाना जाएगा।
नया प्रस्ताव 5+3+3+4 का डिजाइन तय किया गया है। पांचवी तक पढ़ाई के लिए होम लैंग्वेज, मातृ भाषा या स्थानीय भाषा माध्यम होगा।
छठी कक्षा के बाद से ही वोकेशनल एजुकेशन की शुरुआत होगी।
लीगल और मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों का संचालन सिंगल रेग्युलेटर के जरिए होगा।
सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक तरह के मानदंड होंगे।

GFRA-2020
• संयुक्त राष्ट्र (UN) का खाद्य और कृषि संगठन (FAO) 1990 से प्रत्येक 5 वर्ष में इस रिपोर्ट को जारी करता है।
• इस रिपोर्ट में सदस्य देशों के वन, उनकी हालत और उनके प्रबंधन की रिपोर्ट का आकलन किया जाता है।
• ग्लोबल फॉरेस्ट रिसोर्स असेसमेंट 2020 के अनुसार पिछले 10 वर्षों में वन क्षेत्र बढ़ाने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है।
• भारत में हर साल वन क्षेत्र में 0.38% की वृद्धि हुई है।
• 2010-20 के दौरान जिन 10 देशों के वन क्षेत्र में औसतन बढ़ोतरी हुई है, उनमें चीन, ऑस्ट्रेलिया, भारत, चिली, वियतनाम, तुर्की, अमेरिका, फ्रांस, इटली और रोमानिया शामिल है।
• वैश्चिक वन क्षेत्र (815 312 हेक्टेयर) का अधिकतम 20% हिस्सा रूस के पास है। इसके बाद ब्राज़ील और कनाडा है।

फ्रांस ने पांच रफाल लडाकू विमानों की पहले खेप की आपूर्ति कर दी है। इस विमान की पहली खेप 29 जुलाई को अम्बाला पहुंची।
इन विमानों को हरियाणा के अंबाला में वायुसेना की 17वीं बटालियन में आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा।
चार साल पहले भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान की डील हुई थी। इसमें से अभी सिर्फ पांच विमान की डिलीवरी भारत को दी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4.3 बिलियन डॉलर की आपातकालीन निधि को मंजूरी दी है।
यह किसी भी देश के लिए कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने में सहायता करने के लिए अभी तक का सबसे बड़ा आपातकालीन संवितरण है।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत को कोविड- 19 महामारी का मुकाबला करने के लिए 30 लाख डालर  (करीब 22 करोड़ रुपये) का अनुदान देने को मंजूरी दी है।
यह अनुदान एडीबी अपने एशिया प्रशांत आपदा प्रतिक्रिया कोष से उपलब्ध करायेगा। यह अनुदान जापान सरकार द्वारा वित्तपोषित है।

जेमी वर्डी ने जीता प्रीमियर लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड
लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी वर्डी को 2019/20 सीज़न में 23 गोल करने के लिए प्रीमियर लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड से नवाजा गया है।
वार्डी गोल्डन बूट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
जेमी, इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले लीसेस्टर सिटी खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित नौका आदित्य ने इलेक्ट्रिक बोट्स और बोटिंग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित Gustave Trouve Award जीता है।
इस नौका को शुल्क यात्री सेवा के लिए तैयार की जाने वाली नौकाओं की श्रेणी में दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बोट घोषित किया गया है।

विरल आचार्य की पुस्तक
"Quest for Restoring Financial Stability in India' (क्वेस्ट फॉर रीस्टोरिंग फाइनेंशियल स्टेबिलिट इन इंडिया) नामक पुस्तक के लेखक आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य हैं।
इस पुस्तक में विरल आचार्य ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी पुस्तक में आरबीआई के पूर्वगवर्नर उर्जित पटेल को साल 2018 में इस्तीफा क्यों देना पड़ा इसका भी उल्लेख किया है।

उर्जित पटेल ने भी 'Overdraft- saving the Indian saver' नामक पुस्तक लिखी है।


31 July 2020 Current Affairs

भारत की जलवायु कार्यकर्ता अर्चना सोरेंग को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने नए सलाहकार समूह में शामिल करने के लिए नामित किया है।
अर्चना सोरेंग के साथ विश्व के अन्य छह युवा बिगड़ते जलवायु संकट से निपटने के लिए समाधान और दृष्टिकोण उपलब्ध कराएंगे।

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की है।
• टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर है।

प्रतिष्ठित बुकर प्राइज 2020 के लिए 13 लेखकों की सूची में भारतीय मूल की अवनी दोशी को भी शामिल किया गया है।
अवनी दोशी के उपन्यास का नाम बर्न्ट शुगर है।

भारत की दो छात्राओं वैदेही वेकारिया और राधिका लखानी ने पृथ्वी की ओर आ रहे एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) की खोज की है।

उत्तराखंड में, देहरादून को गढ़वाल पहाड़ियों से जोड़ने वाली सरकार द्वारा संचालित पहली राज्य हेलिकॉप्टर सेवा को 29 जुलाई 2020 को हरी झंडी दिखाई गई।
यह पहाड़ियों में पर्यटन को बढ़ावा देगी।
देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गढ़वाल गौचर मार्ग पर उड़ान, राज्य सरकार द्वारा संचालित पवन हंस लिमिटेड द्वारा संचालित 'उड़े देश का आम नागरिक की क्षेत्रीय कनेक्टिविेटी योजना के तहत संचालित है।

मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता और पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए 30 जुलाई को मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस की थीम - "Committed To The Cause: Working On The Frontline
To End Human Trafficking'.
UNODC की रिपोर्ट के अनुसार मानव तस्करी के लगभग एक तिहाई शिकार बच्चे ही हैं, जबकि 71% मानव तस्करी की शिकार महिलाएं व लड़कियां हैं।

UNODC - United Nations Office on Drugs and Crime.

अमेरिकन अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर पर्सविरेंस रोवर लॉन्च किया।
जुलाई 2020 में मंगल ग्रह पर लॉन्च होने वाला यह तीसरा मिशन है।
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मिशन हो तथा चीन द्वारा तियानवेन-1 को इसी महीने लांच किया गया है।
इस रोवर के साथ इन्जेनुइटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भी जा रहा है। यह पहली बार है जब नासा किसी दूसरे ग्रह या उपग्रह पर एक हेलीकॉप्टर उड़ाएगा।

मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्प्रेंस के जरिए मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया है।
यह भवन मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई के भीतर भारत से सहायता प्राप्त पहली अवसंरचना परियोजना है.
यह ऐतिहासिक परियोजना भारत सरकार से प्राप्त 28.12 मिलियन अमेरिकी डालर की अनुदान सहायता से पूरी की गई है।

मैनहोल सफाई रोबोट 'BANDICOOT'
गुवाहाटी विकास विभाग मंत्रालय ने सीवरों की सफाई के लिए न्यूनतम मानव भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पहले मैनहोल सफाई रोबोट 'BANDICOOT' का उद्घाटन किया है।
गुरुग्राम और कोयंबटूर के बाद मैनहोलों को साफ करने के लिए इस नवीन तकनीक की खरीद करने वाला गुवाहाटी पूरे देश में तीसरा शहर है।
BANDICOOT रोबोट को मेक इन इंडिया पहल के तहत Genrobotics नामक एक Start-up India कंपनी द्वारा विकसित किया गया था।

हाल ही में बॉलीबुड के प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर परवाज खान का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
उन्होंने सोल्जर, बाजीगर, बुलेट राजा, अंधाधुंध, बदलापुर जैसी फिल्मों में काम किया था।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments