आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

27 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 26 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 25 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com


25 July 2020 Current Affairs

हाल ही जुलाई 2020 में मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ गणराज्य अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 87 वां देश बन गया है।
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का आगाज नवंबर 2015 में पेरिस में हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति हॉलैंड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए मंजूरी पत्र जारी किया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) की महिला अधिकारियों को अब सेना की सभी दस शाखाओं में स्थायी कमीशन मिलेगी।
सेना में फिलहाल महिला अधिकारियों को केवल दो शाखाओं जज एडवोकेट जनरल और शिक्षा कोर में ही स्थायी कमीशन मिलता था।
17 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन देने का फैसला सुनाया था। 23 जुलाई को सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
• इस फैसले से सेना में महिलाओं की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।
• शार्ट सर्विस कमीशन में महिलाएं लेफ्टिनेंट कर्नल से आगे नहीं बढ़ पाती हैं। स्थाई कमीशन मिलने से महिलाओं के लिए कर्नल, ब्रिगेडियर और जनरल बनने का रास्ता भी खुलेगा।

जुलाई 2020 में एम्स नागपुर ने आईआईटी जोधपुर और आईआईटी नागपुर के सहयोग से कोविड -19 के रोगियों को ट्रैक करने के लिए 'smart wristband' लॉन्च किया है।

दिगंतरा नामक एक स्पेस स्टार्टअप ने भारत की पहली इन-ऑर्बिट स्पेस मलबा निगरानी और ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है।
यह सिस्टम LIDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) तकनीक पर काम करता है।

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने लेह में एक COVID-19 परीक्षण सुविधा स्थापित की है। इसकी स्थापना डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ  हाई एल्टीट्यूड रिसर्च (DIHAR) में की गई थी।

कर्नाटक कैबिनेट ने कर्नाटक डिजिटल अर्थव्यवस्था मिशन के गठन को मंजूरी दे दी।
इस मिशन के तहत, कर्नाटक सरकार कंपनियों के 49% शेयर और बाकी 51% शेयर उद्योगों और अन्य हितधारकों के पास होंगे।
2016 में राज्य सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट कर्नाटक मिशन की शुरुआत की थी।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2021 को बाल श्रम के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है।
इसका उद्देश्य दुनिया भर से जबरन श्रम और बाल श्रम को खत्म करना है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी होगी।
अर्जेंटीना गणराज्य ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष केविचार का प्रस्ताव दिया है।

हाल ही इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला, कोच्चि में भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया गया है।

भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2022 तक अपने सभी डिब्बों में आरएफआईडी टैग लगाने की योजना बनाई है।
इस टैग के जरिए रेल डिब्बे जहां कहीं भी हों उनका पता लगाया जा सकता है।


हाल ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने नई दिल्ली में अपना पहला फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है।
यह केंद्र गांधी दर्शन, राजघाट में स्थित है।
इस केंद्र पर चमड़ा कारीगरों को उच्च गुणवत्ता के जूते-चप्पल बनाने के लिए दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हाल ही झारखंड में कोरोना संकमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को 2 साल की सजा तथा 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

हाल ही विश्व व्यापार संगठन की जनरल काउंसिल ने तुर्कमेनिस्तान को 'ऑब्जर्वर" का दर्जा देने की घोषणा की है।
इसके साथ इस तुर्कमेनिस्तान इस संगठन का 25वां ऑब्जर्वर बन गया है।

हाल ही 24 जुलाई 2020 को प्रसिद्ध डांसर और कोरियोग्राफर अमला शंकर का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
अमला शंकर को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 में 'बंग विभूषण से सम्मानित किया था।


26 July 2020 Current Affairs

2021 में खेलो इंडिया युवा खेलों के चौथे संस्करण की मेजबानी हरियाणा करेगा।
पहले खेलो इंडिया युवा खेलों का आयोजन 2018 में दिल्ली में हुआ था जबकि दूसरे खेलो इंडिया युवा खेलों का आयोजन 2019 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। तीसरे खेलो इंडिया युवा खेलों का आयोजन 2020 में जनवरी में असम के गुवाहाटी में हुआ था।
अब तक इन खेलों का आयोजन साल के शुरू में जनवरी-फरवरी में होता आया था लेकिन कोरोना के कारण अगले वर्ष इनका आयोजन टोक्यो ओलम्पिक के बाद निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण
हाल ही सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मकान बनाने का काम पूरा करने के औसत समय को 114 दिन कर दिया है।
पहले इस योजना के तहत 314 दिन में मकान बनाना होता था।
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की शुरूआत 20 नवंबर 2016 को की गई थी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है। यह योजना 31 मार्च 2021 तक के लिए लागू है।

आईपीएल 2020 संयुक्त अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।
आईपीएल 19 सितंबर 2020 से शुरू होगा और फाइनल मैच 8 नवंबर 2020 को खेला जाएगा।

रूस ने MGTD-20 गैस टरबाइन 3 डी-प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल उड़ान परीक्षण किया है।
यह उड़ान परीक्षण ततारस्तान के कज़ानबश विमानन केंद्र में किया गया।

नासा दिसंबर 2023 में अंटार्कटिका से ASTHROS मिशन लॉन्च करेगा। यह मिशन तीन सप्ताह तक महाद्वीप के ऊपर वायु धाराओं का अध्ययन करेगा‌।
ASTHROS मिशन स्ट्रैटोस्फियर में एक फुटबॉल स्टेडियम के आकार का गुब्बारा भेजेगा।

भारत सरकार द्वारा पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को इंडियन ओवरसीज बैंक का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
वह कर्णम सेकर का स्थान लेंगे, जो 30 जून, 2020 को IOB के एमडी और सीईओ के पद से सेवानिवृत्त हुए है।

हाल ही श्रीलंका की क्रिकेटर श्रीपली वेराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय किकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
जून 2020 में वे ऑस्ट्रेलियन फिटनेस संस्था द्वारा बतौर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर चुनी गई पहली महिला किकेटर थीं।

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने सिंधुदुर्ग जिले में स्थित डोडामर्ग वन क्षेत्र के लगभग 29.53 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को तिलारी संरक्षण रिजर्व घोषित किया है।
यह महाराष्ट्र राज्य का सातवां वन्यजीव गलियारा है, जिसे 'संरक्षण रिजर्व' के रूप में घोषित किया गया है।

हाल ही बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन सेवा की शुरूआत की गई है।
कंटेनर, कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कोलकाता स्थित माजेरहाट टर्मिनल से रवाना हुई। इसमें साबुन, शैम्पू और कपड़ा जैसी उपभोक्ता वस्तुंए ले जाई गई।

हाल ही इंग्लैंड की प्रसिद्ध जैज सिंगर और अभिनेत्री एनी रॉस का निधन हो गया है।
उन्होंने 'सुपरमैन 3' और थ्रो मम्मा फ्रॉम द ट्रेन जैसी फिल्मों में काम किया था।


27 July 2020 Current Affairs

भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका के केन्द्रीय बँक के साथ 40 करोड़ अमरीकी डॉलर की मुद्रा अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह सुविधा नवम्बर 2022 तक रहेगी।

भारत किस पड़ोसी देश में सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करेगा ?- श्रीलंका

हाल ही में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यंग लीडर की संचालन समिति की अवैतनिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - टीना डाबी
इस पोस्ट पर पहुंचने वाली टीना भारत की पहली महिला आईएएस बन गई हैं। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना की नियुक्ति यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-23 के लिए हुई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 24 जुलाई को वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report- FSR) का 21वाँ अंक जारी किया।
RBI का अनुमान है कि बैंकों का गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) मार्च 2021 तक बढ़कर 12.5 फीसद हो सकता है। मार्च 2020 में बैंकों का NPA 8.5 फीसद पर था।

भारत ने उत्तर कोरिया को लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता दी है।
यह WHO से प्राप्त एक अनुरोध के जवाब में किया गया था, चिकित्सा सहायता कोरिया में चल रहे WHO एंटी-ट्यूबरकुलोसिस प्रोग्राम के तत्वावधान में है।

गुजरात के, आनंद जिले में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड में भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई हैं।

इंडियन सुपर लींग को प्रतिष्ठित वर्ल्ड लीग्स फोरम (WLF) में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड लीग्स फोरम पेशेवर फुटबॉल लीग का संघ है जिसमें प्रीमीयर लीग, ला लीगा और बुंडेसलिगा शामिल हैं।

कारगिल विजय दिवस - 26 जुलाई
26 जुलाई को देश में प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
26 जुलाई, 1999 को भारत ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से अपने क्षेत्र को 'ऑपरेशन विजय द्वारा पुनः प्राप्त किया था।

हर वर्ष 25 जुलाई को विश्व IVF दिवस मनाया जाता है।
यह बांझपन के उपचार में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF} तकनीक के महत्व का प्रतीक है।
• 25 जुलाई 1978 को पहली आईवीएफ बेबी लुईस ब्राउन का जन्म हुआ था।
25 जुलाई को वर्ल्ड आईवीएफ डे और एंब्रियोलॉजिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है।

समाधान से विकास योजना
हाल ही में हरियाणा सरकार ने बाहृय विकास शुल्क (External Development Charges-EDC) और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges-IDC) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये 'समाधान से विकास' नामक योजना शुरू की है।
इस योजना को केंद्र की योजना विवाद से विश्वास के तर्ज पर विकसित किया गया है।

किस राज्य में एकमुश्त समाधान योजना 2020 शुरू की गई है ? - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के जिन किसानो ने कृषि के लिए ऋण लिया है वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने ऋण का भुगतान कर सकते है।
इस उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2020 के तहत राज्य के 2.63 लाख से अधिक किसानो को लाभान्वित किया जायेगा।

हाल ही में जारी इंटटनेट स्पीड रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा ? - 129

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ Defence Logistic Sharing समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है ?- रुस

हाल ही जुलाई 2020 में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का मातृ मृत्यु अनुपात कितने प्रतिशत कम हुआ है? - 7.4%
वर्ष 2015 -17 में भारत का मातृ मृत्यु दर 122 था, जो घटकर वर्ष 2016 -18 में 113 हो गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया पेपरलेस खाता
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक डिजिटल सेल्फ असिस्टेड ऑनलाइन बचत खाता 'इन्स्टा क्लिक सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है।
बैंक का इन्स्टा क्लिक बचत खाता ग्राहकों के लिए घर से प्राप्त करने योग्य डिजिटल पेशकश करेगा।



29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है।

आईएएस अधिकारी राजेश भूषण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है। भूषण वर्तमान सचिव प्रीति सूदन के सेवानिवृत्त होने के बाद 31 जुलाई को कार्यभार संभालेंगे।

इंदौर के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर राजीव रिसोडकर ने क्रिकेट के नियमों का संरक्षक कहे जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर पहली बार क्रिकेट के नियमों को हिंदी में उपलब्ध कराया है।

द पुल ऑफ़ द स्टार्स उपन्यास की लेखिका कौन है ? - एम्मा डोनोग्यू।

हाल ही कश्मीर के केसर को जीआई टैग का प्रमाण पत्र मिल गया है।

एनिमल हसबेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड
केंद्र सरकार ने 15,000 करोड रुपए के एनिमल हसबेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड की घोषणा की है।
इसका उद्देश्य डेरी और मांस सेक्टर में देश की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाना है।

सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खैरे को संसद में विश्वास मत नहीं मिलने के बाद उप प्रधानमंत्री मोहम्मद गुलाइद को सोमालिया का कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित किया गया है।

हाल ही कोरोनावायरस महामारी संकट के बीच प्रतियोगिता में लौटने वाली पहली भारतीय एथलीट कौन बनी है ? - श्राबनी नंदा

महाराष्ट्र में स्थित लोनार झील के पानी का रंग गुलाबी होने का क्या कारण है ? - हालोआर्चिया जीवाणु

ब्रिटिश संसद पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन थे ? - दादाभाई नैरोजी
26 जुलाई 1892 को दादाभाई नैरोजी को ब्रिटेन की संसद के लिए चुना गया था।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments