आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

18 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 17 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 16 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com


16 July 2020 Current Affairs

15 जुलाई को भारत और यूरोपीय संघ की 15वीं शिखर बैठक (वर्चुअल) आयोजित की गई।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय निवेश व कारोबार समझौते को मूर्त रूप देने के लिए एक उच्च स्तर की मंत्री स्तरीय वार्ता शुरू करने की घोषणा की गई।

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कुछ कर्मचारियों को 6 महीनों से लेकर 5 वर्षों तक के लिए अवैतनिक अवकाश पर भेजने की एक योजना को मंजूरी दी है।

बिहार के नीरज कुमार गिरी चांद पर जमीन खरीदने वाले देश के चौथे व्यक्ति बने है।

आईआईटी दिल्ली ने कोरोना विषाणु की जांच करने वाली दुनिया की सबसे सस्ती किट बनाई है।
इस किट को कोरोश्योर नाम दिया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग स्वायत्तता कानून पर हस्ताक्षर किए है।
हांगकांग के विशेष दर्जे को समाप्त करने की घोषणा की है।
इसके बाद दुनियाभर के बैंक चीन और अमेरिका में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वो दोनों जगह अपना काम नहीं कर पाएंगे।
हांगकांग में चीन की ओर से लागू किए गए नये विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद अमेरिका ने ये कदम उठाया है।

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बने है।

सर्च इंजन गूगल भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म में 33,737 करोड रुपए में 7.7% हिस्सेदारी खरीदेगा।

17 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जापान के स्पेस सेंटर से मंगल ग्रह पर अपने ऑर्बिटर होप मिशन को लांच करेगा।
सफलतापूर्वक लॉन्च होने पर दूसरे ग्रह पर मिशन भेजने वाला यूएई पहला देश बन जाएगा‌।

देश की पहली अंडर वाटर टनल
केंद्र सरकार ने असम के गोहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-54 को नुमालीगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-37 को जोड़ने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे चार लेन की सड़क टनल बनाने की योजना को मंजूरी दी है।
• यह देश की पहली अंडर वाटर टनल होगी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ' निशंक ने नई दिल्ली में ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल शिक्षा पर 'प्रज्ञाता' (पीआरएजीवाईएटीए) दिशा-निर्देश जारी किए है।

विश्व युवा कौशल दिवस-15 जुलाई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 15 जुलाई को विश्व स्तर पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है।
यह दिन युवाओं, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और
विश्व युवा कौशल दिवस 2020 का विषय एक कुशल युवा के लिए कौशल (Skills for a Resilient Youth) है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 नवंबर, 2014 को इसे मनाने की घोषणा की थी।

विक्रम दुरईस्वामी बांग्लादेश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए है।

रूद्रेंद्र टंडन अफगानिस्तान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए है।

हेमंत कोटालवार चेक गणराज्य में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए है।

जुलाई 2020 में भारतीय रेलवे ने 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी के संचालन का रिकॉर्ड बनाया है।
4 ट्रेनों को जोड़कर शेषनाग नाम से मालगाड़ी चलाने का यह प्रयोग सफल रहा है।
यह ट्रेन नागपुर से सिकंदराबाद के बीच चलाई गई।

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर
खरीदने की मंजूरी प्रदान की है।
छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक इससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना की शुरूआत होगी।

पद्मानाथस्वामी मंदिर
पद्मानाथस्वामी मंदिर केरल राज्य के तिरुअनन्तपुरम में स्थित भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस मंदिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दे
दी है। कोर्ट ने राजपरिवार के सेवादार के हक को तो बरकरार रखा है लेकिन देवता की पूजा के तरीके से लेकर, मंदिर की सम्पत्तियों के रखरखाव, श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे तमाम काम का अधिकार कोर्ट ने 5 सदस्यीय प्रशासनिक कमेटी और 3 सदस्य एडवाइजरी कमेटी को सौंप दिया है।

जुलाई 2020 में जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी को 6 वां स्थान मिला है।
72.4 बिलियन डॉलर के साथ मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 184 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं।

जुलाई 2020 में नाबार्ड ने अपने 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहली 'डिजिटल चौपाल' का आयोजन किया।
इस चौपाल में नाबार्ड द्वारा समर्थित विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें उनको परियोजनाओं के बारे में बताने का अवसर प्रदान किया गया।
नाबार्ड ने वित्तीय संस्थानों और बैंकों के लिए पुनर्वित्त योजना शुरू की है। 5,000 करोड रुपए की इस योजना के तहत प्राथमिक कृषि साख समितियों को बहु-सेवा केंद्रों में बदला जाएगा।

नाबार्ड की स्थापना कब की गई ? - 12 जुलाई 1982

If it bleeds पुस्तक के लेखक कौन है ? - स्टीफन किंग।


17 July 2020 Current Affairs

देश का सबसे लंबा रेल पुल कहां बनेगा ? - भागलपुर (बिहार)
गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हो जाएगा।

आज 17 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के 75 साल का होने के उपलक्ष्य में इस सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
इसका विषय कोविड-19 के बाद बहुपक्षीयता है।

बिटकॉइन क्या है ?
बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी है। इसे डिजिटल करेंसी या वर्चुअल करेंसी भी कहा जाता है।
इस मुद्रा का संचालन कोई बैंक या सरकार द्वारा नहीं किया जाता है।
अमेरिका में कई कंपनियां बिटकॉइन स्वीकार करती है।
हाल ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और जो बिडेन समेत अनेक हस्तियों के टि्वटर अकाउंट हैक कर लिए गए।
बिटकॉइन को बढ़ावा देने के लिए इनके अकाउंट का इस्तेमाल किया गया।

छत्तीसगढ़ की 3 धान की प्रजातियों में कैंसर रोधक गुण मिले हैं। यह तीन प्रजातियां - लावाचा, गठुवन, महाराजी है।

हाल ही विश्व सांप दिवस कब मनाया गया है ? - 16 जुलाई

निष्ठा योजना का पहला ऑनलाइन कार्यक्रम
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 16 जुलाई को नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट (NISHTHA) योजना का पहला ऑनलाइन कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के 1200 प्रमुख संसाधन व्यक्तियों के लिए शुरू किया।
• निष्ठा प्रारंभिक स्तर पर शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों की प्रगति के लिए एक राष्ट्रीय पहल है।
• इसका फेस टू फेस मोड 21 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था।

देश से खाद्य तेलों का निर्यात वित्त वर्ष 2019-20 में 54% बढ़कर 80,765 टन तक पहुंच गया है।

सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने राकेश कुमार सिंह की नक्सलवाद पर पुस्तक नक्सलवाद एक अनकहा सच का विमोचन किया है।

वर्ष 2022 में सेनेगल के डकार में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को 2026 तक स्थगित कर दिया गया है।

ट्यूनीशिया में 115 करोड रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री एलिस अल-फाखफाख ने इस्तीफा दे दिया है।

माता नी पछेड़ी कहां की आर्ट है?
माता नी पछेड़ी गुजरात की टेक्सटाइल आर्ट है, जिसे जीआई टैग करने का आवेदन पंजीकृत कर लिया गया है।
गुजरात के वघारी समुदाय के लोग कढ़ाई के जरिए देवी मां की कहानियों को कपड़े पर उकेरते हैं।
इस वस्त्र कला को कलमकारी भी कहा जाता है।

खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्थिति रिपोर्ट जारी
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में विश्व में ' खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्थिति रिपोर्ट' (The State of Food Security and Nutrition in the World) 2020 जारी की है।
रिपोर्ट के अनुमान के मुताबिक 2019 में दुनिया भर में करीब 69 करोड़ लोग अल्पपोषित थे। भारत में पिछले एक दशक में अल्पपोषित लोगों की संख्या छह करोड़ तक घट गई है।
रिपोर्ट के अनुसार एशिया में भूखों की संख्या सर्वाधिक है। परंतु यह अफ्रीका में बहुत तेजी से बढ़ रही है।

केजंग डी थोंगडोक को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।
उन्हें शहद शिकार पर लघु वृत्तचित्र ची ल्यूपो के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।
• ची का अर्थ शहद और ल्यूपो का अर्थ शिकारी होता है।
• शहद शिकार अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है।
• दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ ब्रेट ली को  SportsAdda कम्पनी ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है
• SportsAdda क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी के लिए भारतीय समाचार और सूचना वेबसाइट है।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत के वर्तमान चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
उपाध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
एडीबी एक क्षेत्रीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL) ने भारत की पहली पूरी तरह से संपर्क रहित एयरपोर्ट कार पार्किंग की शुरुआत की है।

जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निमोनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है। इस वैक्सीन को पुणे के सीरम इंस्टीटयूट ने बनाया है।
इस बीमारी में फेफड़ों में पानी भर जाता है।

हाल ही जुलाई 2020 में महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का निधन हो गया है।
सत्यनारायण राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त थीं।

के. सिवन को वॉन कर्मन पुरस्कार 2020
• इसरो प्रमुख के. सिवन को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स के  वॉन कर्मन पुरस्कार 2020 के प्राप्तकर्ता के रूप में नामित किया गया है।
• यह पुरस्कार मार्च 2021 में पेरिस में प्रदान किया जाएगा।
• इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स की स्थापना भी वॉन कर्मन द्वारा की गई थी।
• वॉन कर्मन पुरस्कार 1982 में स्थापित किया गया था।
• के सिवन से पहले, यह पुरस्कार दो भारतीय - के. कस्तूरीरंगन और
यू.आर. राव प्राप्त कर चुके हैं।

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में रोको-टोको अभियान की घोषणा की है।
इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है।

यूनाइटेड किंगडम के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कौन सा देश ब्रिटेन के लिए FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बना है ? - भारत



18 July 2020 Current Affairs

देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर आईटी कंपनी एचसीएल टेक की चेयरपर्सन बनी है।
नादर किसी सूचीबद्ध आईटी कंपनी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोक प्रशासन में बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड 2020 योजना का पुनगर्ठित रूप लॉन्च किया है।

पारछू नदी
यह नदी तिब्बत से होकर निकलती है और हिमाचल प्रदेश में स्पीति नदी में मिलती है।
यहां इसे स्पीति कहा जाता है।
स्पीति नदी की खाब तक दूरी 65 किलोमीटर है।
स्पीति और सतलुज नदी के संगम स्थल को खाब कहा जाता है। यहां से भारत और चीन की सीमा 20 किलोमीटर से भी कम है।
चर्चा में क्यों - सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने पारछू नदी तक पक्की सड़कें बना ली है।

पंजाब में अब 300 या उससे कम कर्मचारी वाली फैक्ट्री को बंद करने के लिए श्रम विभाग से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।
इससे संबंधित है औद्योगिक विवाद अधिनियम में संशोधन को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है।

18 जुलाई को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाता है।

जुलाई 2020 में तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा विंग के द्वारा “CybHer” अभियान की शुरूआत की गई है।
इस अभियान के द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी। यह एक महीने तक चलने वाला वर्चुअल अभियान है।

जुलाई 2020 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर (फुटबॉलर) 22 वर्षीय मार्कस रैशफोर्ड मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं।

प्रतिवर्ष 17 जुलाई को वर्ल्ड डे फॉर इंटरनेशनल जस्टिस मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देना है।

कश्मीर में रेलवे के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
कटरा-बनिहाल रेलवे ट्रैक पर देश का पहला केबल रेल पुल बन रहा है।
यह पुल 473.25 मीटर लंबा होगा तथा इसे 96 केबल के सपोर्ट से बनाया जायेगा।

2014 से प्रतिवर्ष 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है।
इस दिवस की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी बर्ज ने की थी।

हाल ही संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।

पीएम स्वनिधि का मोबाइल ऐप जारी
रेहड़ी-पटरी तथा फेरी लगाने वाले दुकानदारों को लघु ऋण की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि का मोबाइल ऐप जारी किया गया है।
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप का उद्देश्य छोटे दुकानदारों को ऋण का आवेदन करने के लिए प्रक्रिया आसान बनाना और संबंधित संस्थानों तक सरल पहुंच बनाना है।
योजना के तहत प्रत्येक दुकानदार को दस हजार रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाता है।

फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से मात देकर 34वीं बार ला लीगा का खिताब अपने नाम किया है।

भारत-भूटान के बीच नया व्यापार मार्ग खोला गया
भारत और भूटान ने पश्चिम बंगाल में जैगोन और भूटान के पसाखा के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोला है।
यह मार्ग व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेगा और वाहनों के आवागमन को कम करेगा।

फीफा ने घोषणा की है कि 2022 विश्व कप कतर में आयोजित किया जायेगा।

2022 का फीफा विश्व कप अरब जगत में आयोजित होने वाला पहला विश्व कप होगा और मुस्लिम बहुल देश में भी पहला  होगा।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments