Rajasthan Current Affairs
उपज रहन ऋण योजना
• 1 जून 2020 से शुरू• इस योजना के तहत किसान अपनी उपज को रहन रखकर 3% ब्याज पर डेढ़ लाख से तीन लाख रुपए तक का ऋण ले सकेंगे
लघु एवं सीमांत किसान - 1.50 लाख रुपए
बड़े किसान - 3 लाख रुपए
• इस योजना के अंतर्गत किसान को उसकी उपज का 70% ऋण मिलेगा।
• योजना के पहले चरण में 25,000 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
• यह योजना कम दामों में फसल बेचने की मजबूरी में मददगार होगी।
प्रतिवर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है।
राजस्थान में राईका समुदाय द्वारा ऊंटनी का दूध उत्पादित किया जाता है। (कैमल मिल्क)
दुर्घटना में घायल हुए अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज जयंतीलाल ननोमा का निधन हो गया है। वे डूंगरपुर जिला खेल अधिकारी पद पर कार्यरत थे।
वे गुरु वशिष्ठ अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके थे।
1 जून 2020 से राजस्थान में शिक्षा दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी पर विभिन्न क्लासों की ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं।
योजना की समस्याएं -
• योजना का प्रचार-प्रसार कम
• कुछ गरीब परिवारों के घरों में टीवी नहीं
• टीवी के लिए बिजली की समस्या
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनुसार ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को डबल लेन से फोर लेन हाईवे में विकसित किया जाएगा।
इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने स्वीकृति दे दी है।
इस पर कुल 721.62 करोड रुपए की लागत आएगी।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अनुसार निरोगी राजस्थान अभियान को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा। ये अभियान के ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे।
गांवों से एक-एक महिला व पुरुष का चयन किया जाएगा।
जल जीवन मिशन
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी।
• इस मिशन का मुख्य उद्देश्य 2024 तक देश के हर घर तक नल से पानी पहुंचाना है।
• इस मिशन में केंद्र व राज्य सरकार की 50-50 % वित्तीय भागीदारी है।
• राजस्थान सरकार जल जीवन मिशन में केंद्र से 90% वित्तीय सहायता देने की मांग कर रही है।
• राजस्थान में जल जीवन मिशन से 169 ग्रामीण पेयजल सप्लाई स्कीम पर 392.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जलदाय विभाग ने मिशन में 150 सिंगल विलेज और 19 मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी है।
• इस मिशन के तहत राजस्थान में 2024 तक 84 लाख घरों तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
राजस्थान सरकार ने 15 योजनाओं को अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल कर लिया है।
फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किए जाने के बाद सरकार में उच्च स्तर पर इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
• शुद्ध के लिए युद्ध
• निरोगी राजस्थान अभियान
• मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना
• मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना
• आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
• एक रुपए किलो गेहूं योजना
• महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
• मुख्यमंत्री कन्यादान/ हथलेवा योजना
• सिलिकोसिस नीति 2019 के तहत देय लाभ
• मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
• मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
• मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
• पालनहार योजना
• राजस्थान कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि निर्यात योजना
• इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम
• निवेश प्रोत्साहन योजना
• जन सूचना पोर्टल
• जनाधार योजना
राजस्थान से 2020 खेल पुरस्कारों के लिए सिफारिश -
राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने खेल पुरस्कार 2020 के लिए निम्नलिखित के नामों की सिफारिश की है -
निशानेबाज अपूर्वी चंदेला - खेलरत्न के लिए
निशानेबाज ओमप्रकाश निठारवाल - अर्जुन अवार्ड के लिए
एथलेटिक कोच महावीर सैनी - द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए
• इनके अलावा पैरा एथलीट खिलाड़ी सुंदर गुर्जर और रोइंग खिलाड़ी बजरंग लाल ताखड ने भी खेलरत्न के लिए नॉमिनेशन भरा है। गौरतलब है कि खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ी स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान
• देसी गाय के हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग ने 3 जून से कामधेनु डेयरी योजना शुरू की है।
• इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के चलते नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना एवं उनके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाना है।
• इस योजना में एक इकाई अधिकतम 36.68 लाख की होगी।
• योजना में 15-15 गायों का क्रय कर डेयरी स्थापित की जाएगी।
• इस योजना में प्रोजेक्ट लागत की 30% राशि सरकार खर्च करेगी। 60% राशि बैंक की ओर से लोन दी जाएगी।
10% राशि डेयरी स्थापित करने वाले किसान को खर्च करनी होगी। अर्थात इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक लोन दिया जाएगा।
अमिताभ चटर्जी ने भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के राजस्थान प्रमुख के रूप में मुख्य महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया है।
फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का 4 जून को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
प्रमुख फिल्में - छोटी सी बात, चितचोर, रजनीगंधा, बातों बातों में और पिया का घर
बासु चटर्जी का जन्म अजमेर में हुआ था।
संपत्ति कार्ड योजना राजस्थान
• राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से उनकी संपत्ति के लिए संपत्ति कार्ड दिया जाएगा।
• इसके लिए प्रदेश के समस्त 46,543 गांवों की आबादी का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर ग्राम मानचित्र तैयार किए जाएंगे।
लाभ
- इससे गांवों में संपत्ति संबंधी विवादों में कमी आएगी।
- ग्राम पंचायत विकास योजना बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना राजस्थान
5 जून 2020 को पहली बार थाना स्तर तक संवाद करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना लागू करने की घोषणा की है।
साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए रोडवेज बसों में स्थाई पास योजना भी शुरू करने की घोषणा की है।
राजस्थान में राज कौशल पोर्टल लॉन्च
• 5 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के मद्देनजर श्रमिकों को रोजगार और उद्योगों को कुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए दो पोर्टल की शुरुआत की है -
1. राज कौशल पोर्टल
2. ऑनलाइन श्रमिक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज
• पोर्टल में 12 लाख प्रवासी श्रमिकों के साथ कुल 53 लाख से अधिक श्रमिकों एवं जनशक्ति का डाटा शामिल किया गया है।
लगभग 11 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी इस पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।
आईपीएस अफसर बीएल सोनी, यूअर साहू और के नरसिम्हा राव को सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग ने गिरल माइंस (बाड़मेर) में शार्क मछलियों के दांत के जीवाश्म खोजें है।
ये जीवाश्म यहां समुद्र से अलग हुए पानी अर्थात लैगून झील होने का संकेत है।
इस क्षेत्र में 65 से लेकर 58 मिलियन वर्ष पुराने पौधों के जीवाश्म भी मिले हैं। इससे यहां बंगाल जैसे सुंदरवन डेल्टा होनेे का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि पहले जैसलमेर से भी 18 करोड़ वर्ष पूर्व के आकल लकड़ी के जीवाश्म मिल चुके हैं।
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआइ) के अनुसार 2019-20 में राजस्थान से सॉफ्टवेयर निर्यात में 20% की वृद्धि दर्ज की गई।
इस दौरान रिकॉर्ड 1300 करोड रुपए के सॉफ्टवेयर निर्यात किए गए।
भारत सरकार की ओर से कोरोना की आयुर्वेदिक दवा के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति में जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
जोधपुर के सूरसागर में मांसल शरीर वाले जीवों के जीवाश्म मिले हैं। इडियाकारा युग (63 से 54 करोड़ वर्ष पहले) के ये जीवाश्म उस काल के पृथ्वी पर अब तक मिले सबसे बड़े जीवाश्म है।
ये छिछले पानी में रहने वाले बहुकोशिकीय समुद्री जीवों के जीवाश्म है। इडियाकारा युग को बहुकोशिकीय जीवों की शुरुआत का युग माना जाता है।
इस युग के जीवाश्म सर्वप्रथम ऑस्ट्रेलिया की इडियाकारा पहाड़ी पर मिले, इसलिए इसका नाम इडियाकारा युग पड़ा।
हाल ही इडियाकारा युगीन जीवाश्म कहां मिले हैं ? - सूरसागर (जोधपुर)
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनुसार 8 जून को राजस्थान में मनरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई। इस प्रकार राजस्थान नियोजन के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
देश में मनरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों की संख्या किस राज्य में सर्वाधिक है ? - राजस्थान।
हाल ही बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी की माता पद्मा कुमारी का निधन हो गया है।
हार्स ट्रेडिंग क्या होती है ? - विधायकों व सांसदों की खरीद-फरोख्त।
11 जून को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत जारी संस्थानों की रैंकिंग में राजस्थान के 4 संस्थानों ने टॉप-100 में जगह बनाई है -
1. बिट्स पिलानी - 27वीं रैंक
2. एमएनआईटी जयपुर - 71वीं रैंक
3. वनस्थली विद्यापीठ - 79वीं रैंक
4. एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर - 91वीं रैंक
यह रैंकिंग 2016 में शुरू हुई थी। उस समय राजस्थान के 7 संस्थानों ने टॉप-100 में जगह बनाई थी।
लॉकडाउन के कारण खस्ताहाल हुए उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने 700 करोड़ का पैकेज देने की सिफारिश की है -
1. उद्योगों का बिजली स्थाई शुल्क माफ किया जाए।
2. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) के फायदों की वैधता 1 साल के लिए बढ़ाई जाए।
3. पर्यटन से जुड़े पंजीकृत गाइड्स, नेचर गाइड्स, ऊंट व जीप सफारी चालकों, ऊंट गाड़ी मालिकों तथा स्थानीय लोक कलाकारों को 3 माह तक 1500 रुपए प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डाले जाएं।
4. राजस्थान एंटरप्राइजेज सिंगल विंडो इनेब्लिंग एंड क्लीयरेंस एक्ट 2011 में संशोधन कर उद्योगों की सभी जरूरी स्वीकृतियां 7 से 15 दिन में दी जाएं।
5. रीको के पट्टाधारियों को सेवा शुल्क और आर्थिक किराया एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100% छूट दी जाएं।
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना कब शुरू की गई ? - 2014 में।
रितु सिंह को राजस्थान सरकार ने भारत में आर्किटेक्चर प्रोफेशन एवं शिक्षा को रेगुलेट करने वाली भारत सरकार की वैधानिक संस्था काउंसिल आफ आर्किटेक्चर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
उनका कार्यकाल जून 2023 तक रहेगा।
राजस्थान विश्वविद्यालय के 3 छात्रों का चयन फ्रांस में अध्यापन के लिए हुआ है -
1. अदिति अग्रवाल
2. भव्या शर्मा
3. मोहम्मद साद कुरैशी
ऑपरेशन डेजर्ट चेज क्या है ?
हाल ही ऑपरेशन डेजर्ट चेज के तहत राजस्थान पुलिस ने सैन्य खुफिया इनपुट्स के आधार पर जयपुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पाकिस्तान केेेेेेे लिए जासूसी का काम कर रहे थे।
इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, यूपी एटीएस और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
सिस्टोसरका ग्रिगेरिया
एक रेगिस्तानी टिड्डी की प्रजाति है जो 3 सप्ताह में प्रजनन कर अंडे भी दे देती है जिससे इनकी संख्या चार से पांच गुना तक हो जाती है।
हाल ही इस प्रकार की टिड्डियां उदयपुर में देखी गई है।
17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है।
हाल ही 18 जून को हल्दीघाटी युद्ध की कौनसी वर्षगांठ मनाई गई है ? - 444वीं वर्षगांठ
गौरतलब है कि हल्दीघाटी युद्ध 18 जून 1576 को महाराणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ था।
पोदार शिक्षण संस्थाओं के उपाध्यक्ष राजीव के. पोदार को इंडियन मर्चेंट चेंबर का अध्यक्ष चुना गया है।
19 जून को संपन्न राज्यसभा चुनाव में भाजपा के राजेन्द्र गहलोत तथा कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गए है।
राजस्थान में 3 सीटों पर चार प्रत्याशी (दो भाजपा और दो कांग्रेस के) थे।
किसको कितने मत मिले
राज्य सरकार ने 11 जिलों में 16 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसकी घोषणा की थी।
अब प्रदेश में कुल नगरीय निकायों की संख्या 212 हो गई है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
केंद्र सरकार ने 20 जून को राजस्थान समेत 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किया हैं -22 | |
ओडिशा | |
• प्रत्येक जिले में कम से कम 25 हजार श्रमिकों को 125 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा सूची-2020 में राजस्थान 54.5 अंकों के साथ बड़े राज्यों में 11वें नंबर पर रहा है।
राजस्थान सरकार 22 जून से 30 जून तक मुख्यमंत्री जन जागरण घोष कोरोना जागरूकता अभियान चला रही है।
इसके अंतर्गत कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा शब्दों का युद्ध कोरोना के विरुद्ध स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जागरूकता अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग की।
देश के पहले इस अभियान में प्रदेश की 11,500 ग्राम पंचायतें वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगी।
इंदिरा रसोई योजना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना जागरूकता अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग के दौरान शहरों में जरूरतमंदों को सस्ता भोजन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा की।
• इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
• योजना के कार्यान्वयन के लिए गैर-सरकारी संगठनों को चुना जाएगा व आईटी की मदद से कार्यान्वयन की प्रभावी निगरानी की जाएगी।
मेघालय व चंडीगढ़ के बाद 78% कोरोना रिकवरी रेट के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट 57% है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपर महाप्रबंधक के पद पर अरुणा सिंह को नियुक्ति दी है। अरुणा सिंह रेलवे की पहली महिला अपर महाप्रबंधक होंगी।
राजस्थान में एमएसएमई
26 जून 2020 को ‘राजस्थान एमएसएमई समिट‘ के चौथे संस्करण का वर्चुअल आयोजन किया गया है।इस समिट की थीम ‘आत्मनिर्भर राजस्थान के लिए पुनः सशक्त एमएसएमईज़‘ रखी गई थी।
राजस्थान के उद्योगमंत्री श्री परसादी लाल मीणा के अनुसार एमएसएमई के लिए किए गए प्रयास अग्रलिखित है -
• एमएसएमई नीति 2015
• एमएसएमई एक्ट, जिसमें 3 साल तक उद्योगपति को किसी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। इसमें राज उद्योग मित्र पोर्टल से बेहद आसानी से स्वीकृति लेकर काम शुरू किया जा सकता है।
इस पोर्टल पर आवेदन पर केवल 2 मिनट में उद्यम लगाने की स्वीकृति की व्यवस्था है।
इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 5000 उद्यमी सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा चुके है।
• मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन रोजगार योजना के लिए 5 साल में 250 करोड़ रूपयों का बजट रखा गया है। इसके अंतर्गत उद्योगपतियों को सब्सिडी भी दी जायेगी।
• राजस्थान के उद्योगपति राज्य में ही उद्योग लगाये इसके लिये राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत उद्योगपतियों को 5 से 7 वर्ष की अवधि के लिये एसजीएसटी में 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
• प्रत्येक क्षेत्र में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान इनोवेशन विजन (RajIV) की शुरुआत की गई है।
नोट - राजस्थान में एमएसएमई कृषि के बाद दूसरा बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है।
प्रतिवर्ष राजस्थान में विश्वकर्मा दिवस को राजस्थान एमएसएमई दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।
कोविड-19 के दौरान मई व जून 2020 के लिए संचालित आत्म निर्भर भारत योजना के तहत नॉन एनएफएसए प्रवासी, श्रमिकों एवं अन्य विशेष श्रेणी के लोगों को खाद्यान्न वितरण में राज्य में धौलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
1. भारत में कोरोना वायरस की दस्तक निम्न में से कहां से हुई ?
(अ) केरल
(ब) मुम्बई
(स) नई दिल्ली
(द) जयपुर
2. राजस्थान मे कोरोना वायरस के तीसरे स्टेज की एन्ट्री भीलवाड़ा से हुई।
भीलवाड़ा में प्रारम्भ में 13 पॉजिटिव मिलने पर सिंगापुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र ने भीलवाड़ा को भारत
के.....की संज्ञा दी थी।
(अ) लन्दन
(ब) इटली
(स) अमेरिका
(द) सिंगापुर
3. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सूझबूझ एवं कुशल प्रशासन के परिणामस्वरूप कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में उल्लेखनीय सफलता मिली। इस दौरान भारत में राजस्थान का.....रॉल मॉडल का दर्जा प्राप्त करके चर्चित रहा
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) भीलवाड़ा
(द) उदयपुर
4. राजस्थान में कोरोना वायरस की आहत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्परता से स्वयं कमान संभाली और
मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से कुशल प्रशासक के रूप निम्नलिखित में से किस उद्घोष से इस महामारी के खिलाफ
लड़ी जाने वाली लम्बी लड़ाई के लिए सावचेत किया ?
(अ) "राजस्थान सतर्क है
(ब) "राजस्थान सतर्क है- राजस्थान सुरक्षित है"
(स) मास्क पहनो, बार-बार हाथ धोओ
(द) घर में रहे- सुरक्षित रहे
5. 1918 में कोरोना महामारी की तरह ही...के प्रकोप से बचने के लिए मास्क पहनने, भीड़ से दूर रहने, क्वारेंटाइन मे अपने को सुरक्षित रखने तथा हाथ धोने की सलाह दी गई थी।
(अ) स्पेनिश फ्लू
(ब) कीटाणुओं एवं रोगाणुओं
(स) टी.बी.
(द) काली खांसी
6. कोरोना संक्रमित के लक्षण सामने आने की अवधि मानी गई है-
(अ) 21 दिन
(ब) 14 दिन
(स) 7 दिन
(द) 12 दिन
7. ब्रिटिश भारत में संक्रमित व्याधियों के लिए राजस्थान में निम्नलिखित में से कहां पर क्वारेंटाइन हाउस बनाया
गया था ?
(अ) मांडलगढ़ - भीलवाड़ा
(ब) सांगानेर - जयपुर
(स) माउंट आबू - सिरोही
(द) मंडोर - जोधपुर
8. राजस्थान में कोराना से होने वाली मृत्यु दर है -
(अ) 5.25 प्रतिशत (ब) 3.69 प्रतिशत
(स) 2.63 प्रतिशत (द) 78.25 प्रतिशत
उत्तर
1. अ 2. ब 3. स 4. ब 5. अ 6. ब 7. स 8. स
SAVE WATER
0 Comments