आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में 1857 की क्रांति

Mains exam answer writing practice, www.devedunotes.com


राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में 1857 की क्रांति

कारण
1. राज्यों के आंतरिक शासन में हस्तक्षेप। जैसे - 1821 ई. में मांगरोल युद्ध में कोटा महाराव के विरुद्ध दीवान जालिम सिंह की सहायता।
2. राज्यों के उत्तराधिकार मामलों में हस्तक्षेप। जैसे - अलवर, भरतपुर।
3. राज्यों की कमजोर वित्तीय स्थिति।
राज्यों को खिराज देने के साथ-2 कंपनी के लिए सेना रखनी होती थी। जोधपुर लीजियन (1835), मेवाड़ भील कोर (1841) की स्थापना राज्यों के खर्च पर की गई।
4. रियासतों का शिथिल प्रशासन - रेजिडेंट शक्तिशाली बने।
5. किसानों के हितों पर कुठराघात। जैसे - कर वृद्धि

क्रांति का स्वरूप/प्रकृति
• ब्रिटिश इतिहासकारों ने सैनिक विद्रोह तथा गैर-ब्रिटिशों ने इसे जनाक्रोश कहा है।
• भारतीय इतिहासकारों ने इसे जनसाधारण का राष्ट्रीय आंदोलन कहां है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम सबने भाग लिया।
• वीर सावरकर ने अपनी पुस्तक भारत का स्वातंत्र्य समर में इसे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा। राजस्थान की आम जनता ने विद्रोहियों का साथ दिया।
• सूर्यमल मीसण व बांकीदास जैसे कवियों ने भी अपना योगदान दिया।
अत: हम कह सकते हैं कि 1857 का यह संघर्ष विदेशी शासन से मुक्त होने का प्रथम प्रयास था, जिसे राजस्थान का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा जाना अनुचित नहीं होगा।

सुझाव कमेंट करें तथा अपडेट एवं सुधार के लिए 
www.devedunotes.com देखते रहे।

SAVE WATER

Share with Friends 

Post a Comment

0 Comments