आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

लॉकडाउन बिना पूर्व योजना का एक कदम

Mains exam answer writing practice, www.devedunotes.com


लॉकडाउन बिना पूर्व योजना का एक कदम

प्रश्न. "लॉकडाउन बिना पूर्व योजना का एक कदम" टिप्पणी कीजिए।

उत्तर- चीन के वुहान शहर से उत्पन्न कोरोनावायरस (जिसे WHO ने कोविड-19 का नाम दिया ) ने सम्पूर्ण विश्व को संक्रमित व कुप्रभावित किया है।
चूंकि इस वायरस का कोई टीका, संपूर्ण इलाज नहीं है साथ ही इसके संक्रमित करने की प्रकृति के कारण चिकित्सक, वैज्ञानिकों ने इस वायरस के प्रभाव को कम करने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन को बताया।

लॉकडाउन ऐसी स्थिति है जिसमें सभी संगठित, असंगठित , सरकारी, गैर सरकारी, संस्थाओं के साथ किसी भी स्थान पर लोगों को समूह में आने की अनुमति नहीं होती अर्थात् भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाता है।

लॉकडाउन से नुकसान
1. इसके कारण देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई।
2. इसके कारण सभी नागरिकों को विभिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे - रोजगार संकट आहार संकट, घर पहुंचने में कठिनाई

लॉकडाउन के लाभ
1. संक्रमण से बचाव।
2. प्रदूषण में कमी।
3. पारिवारिक संगठन सशक्त।
4. सभी प्रकार के अपराधों में कमी।
5. स्वच्छता एवं सैनेटाइजेशन में वृद्धि।
6. मरीजों का उचित इलाज।

निष्कर्ष
लॉकडाउन को बिना योजना का कदम कहना सही नहीं है क्योंकि जब 22 फरवरी 2020 को भारत में पहला मरीज मिला उसके तुरंत बाद सरकार ने कदम उठाना शुरू किया और 24 मार्च 2020 को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई।

• हालांकि लॉकडाउन से नागरिकों को कुुछ असुविधाएं हुई है, परन्तु देश में चिकित्सा सुविधाओं की दशा, संक्रमण की गति को तथा विश्व के अन्य देशों की स्थिति देखते हुए यह उचित समय पर उठाया गया सार्थक कदम है।

प्रशासन एवं देश के समस्त वर्गों को इसे सफल बनाने में सरकार का सहयोग करना चाहिए।

सुझाव कमेंट करें तथा अपडेट एवं सुधार के लिए 
www.devedunotes.com देखते रहे।

SAVE WATER

Share with Friends 

Post a Comment

0 Comments