आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

18 मई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 17 मई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 16 मई 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए DevEduNotes के फ्री Whatsapp ग्रुप 8769975682 से जुडें

16 May 2020 Current Affairs

विश्व बैंक ने कोरोनावायरस के चलते भारत को एक अरब डॉलर (करीब 7500 करोड रुपए) की सहायता को मंजूरी दी है।
यह सहायता भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
यह पैकेज कोविड-19 महामारी से प्रभावित गरीब और कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस -15 मई
प्रतिवर्ष 15 मई को परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।
1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिन को मनाने की घोषणा की गई।
2020 का विषय - Familiess in development : Copenhagen & Beijing +25.

स्लोवेनिया, यूरोप में कोरोनावायरस से मुक्त होने वाला पहला देश बना है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान - प्रोत्साहन पैकेज
• कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख करोड रुपए की घोषणा की गई है।
• मछुआरों के लिए 20,000 करोड रुपए की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की जाएगी। इससे 55 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
• सूक्ष्म खाद्य संस्करण इकाइयों की मदद के लिए 10,000 करोड रुपए की घोषणा की गई है।
नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत गायों, भेड़ों और बकरियों का 100% टीकाकरण के लिए 13,343 करोड रुपए की घोषणा की गई है।
• एनिमल हसबेंड्री इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के जरिए पशुपालन व्यवसाय के आधारभूत ढांचे में सुधार हेतु 15,000 करोड रुपए की घोषणा की गई है। (पशु पालन बुनियादी ढांचा कोष)
हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड रुपए की घोषणा की गई है।
मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए 500 करोड रुपए की घोषणा की गई है।
• सरकार ने सभी फलों और सब्जियों को ऑपरेशन ग्रीन के अंतर्गत लाने की घोषणा की है।

Matir Smristi योजना
पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 जिलों की 50,000 एकड़ बंजर भूमि का इस्तेमाल करने के लिए Matir Smristi योजना शुरू की है।
यह योजना बागवानी और मछली पालन में स्थानीय लोगों को जोड़ते हुए आय गतिविधियों को शुरू करने में मददगार साबित होगी।

विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रमुख रॉबर्टो अजेवेदो ने इस्तीफा दे दिया है।
वे 21 अगस्त 2020 को अपने पद से हट जाएंगे।
उनका 4 वर्षीय कार्यकाल सितंबर 2021 में समाप्त होने वाला था।

हाल ही केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रमंडल स्वास्थ्य मंत्रियों की 32 वीं बैठक में भाग लिया है।
बैठक की थीम - एक समन्वित राष्ट्रमंडल कोविड-19 प्रतिक्रिया का उद्धार।
Delivering a co-ordinated commonwealth COVID-19 response.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए कोबास-6800 परीक्षण मशीन को राष्ट्र को समर्पित किया है।

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना
गुजरात सरकार ने 14 मई 2020 को आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत निम्न मध्यम आय वर्ग के लोग 2% वार्षिक ब्याज पर बैंकों से 1 लाख रुपए का गारंटी मुक्त ऋण ले सकते हैं।

विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट
• संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष के बीच में जारी की जाने वाली अपनी रिपोर्ट World economic situation and prospects जारी की है।
• 2020 में भारत की विकास दर 1.2% रहने का अनुमान है।
• इस रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत की विकास दर 5.5% रहने का अनुमान है।

चावल निर्यात संवर्धन मंच
केंद्र सरकार ने चावल निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए चावल निर्यात संवर्धन मंच (REPF) की स्थापना की है।
इस मंच के स्थापना कृषि और प्रसंस्कृत कार खाद्य उत्पाद निर्यात संवर्धन विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तहत की गई है।
REPF = Rice Export Promotion Forum.

अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस - 16 मई
• प्रतिवर्ष 16 मई को यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है।
• 1960 में लेजर के पहले सफल ऑपरेशन को चिन्हित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
LASER = Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation.

17 May 2020 Current Affairs

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विश्व दूरसंचार दिवस - 17 मई
प्रतिवर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है।
17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है।
इसे विश्व संचार और सूचना समाज दिवस भी कहा जाता है।
2020 का विषय - Connect 2030: ICTs for the Sustainable Development Goals (SCGs)

अंतरराष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस - 16 मई
• 16 मई को अंतर्राष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस मनाया जाता है।
• संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर शांति, सहिष्णुता, समावेश, समझ और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

EventBot
यह एक बैंकिंग वायरस है, जो कि लोगों के बैंक से जुड़ी जानकारियों को चोरी कर रहा है।
यह उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना उसके मोबाइल की जानकारियां चोरी करता है।
हाल ही भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के पोत सचेत और दो इंटरसेप्टर नौकाओं C-450 और C-451 का जलावतरण किया है।

हाल ही बंगाली भाषा के लेखक देवेश रॉय का निधन हो गया है। उन्हें उनके उपन्यास Teesta Parer Brittanto के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

गोल कार्यक्रम
• केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने डिजिटल प्रणाली के माध्यम से आदिवासी युवाओं को मेंटरशिप प्रदान करने के लिए गोल कार्यक्रम शुरू किया है।
GOAL = Going Online As Leaders.
• यह कार्यक्रम जनजातीय कार्य मंत्रालय के साथ फेसबुक इंडिया की संयुक्त पहल है।
• यह आदिवासी युवाओं की छिपी प्रतिभाओं की खोज करने में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

16 मई 2020 को सिक्किम राज्य का 45वां राज्य दिवस मनाया गया है।
गठन - 16 मई 1975
2016 में सिक्किम भारत में और विश्व में भी पहला पूर्ण जैविक राज्य बना था।

हाल ही राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) द्वारा साइको-सोशल इंपैक्ट ऑफ़ पेंडेमिक एंड लॉकडाउन एंड हाउ टू कॉप शीर्षक के तहत 7 पुस्तकों की एक श्रंखला शुरू की गई है।
इसका ई-संस्करण रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लांच किया गया है।

बांग्लादेश के प्रसिद्ध साहित्यकार अनीसुज्जमान का निधन हो गया है। उन्हें 2014 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

18 May 2020 Current Affairs

ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा
18 मई 1974 को देश ने पहला परमाणु परीक्षण किया।
यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया गया।
इस अभियान को स्माइलिंग बुद्धा नाम दिया गया।
इसके साथ ही भारत दुनिया का छठा परमाणु शक्ति संपन्न देश बना था। परीक्षण के बाद कई देशों ने भारत पर प्रतिबंध लगा दिए थे।

विश्व हाइपरटेंशन दिवस - 17 मई
• प्रतिवर्ष 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन टेंशन दिवस मनाया जाता है।
• 2020 का विषय - Measure your blood pressure, control it and live longer.
• हाइपरटेंशन = उच्च रक्तदाब

आज से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा।

18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। (इंटरनेशनल म्यूजियम डे)
2020 का विषय - Museums for Equality: Diversity and Inclusion.

हाल ही वसुधा मिश्रा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की नई सचिव बनी है।

अखिल कुमार को राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासन पैनल में वापिस शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वे 2017 से 2019 तक इस पैनल के सदस्य थे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
• 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी।
• प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों से संबंधित महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है।
• इस योजना का कार्यान्वयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
• इस योजना ने 4 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।

लैंसेट जर्नल की इंडिया स्टेट लेवल डिजीज बर्डन इनीशिएटिव नामक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 5 साल से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है ? - 68%

हाल ही फेसबुक ने एनिमेटेड इमेज (GIF) बनाने वाली कंपनी Giphy का अधिग्रहण कर लिया है।

लेफ्टिनेंट कमांडर अक्षय कुमार को 2020 के लिए वाइस एडमिरल जी एम हीरानंदानी मेमोरियल मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई है।

भारत के राष्ट्रपति का वेतन है ? - 5 लाख रुपए प्रतिमाह

अपडेट एवं सुधार के लिए 
www.devedunotes.com देखते रहे।

SAVE WATER

Share with Friends

Post a Comment

0 Comments