आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

6 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स ।। 5 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स ।। 4 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए प्ले स्टोर से हमारा DevEduNotes ऐप डाउनलोड करें



Springboard academy jaipur online classes, Springboard



4 April 2020 Current Affairs

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के साथ मिलकर लोगों को पूर्ण बंदी में फिट रहने की जरूरत पर जागरूकता फैलाने के लिए एक वीडियो अभियान फिट विद इंडियन फुटबॉल शुरू किया है।

इम्यूनिटी पासपोर्ट योजना

लॉकडाउन समाप्त करने के बाद धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन बहाल करने में उपयोगी इस योजना के बारे में विभिन्न देश विचार कर रहे हैं।
जैसे विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट जरूरी होता है, वैसे ही कोरोनावायरस के बाद की दुनिया में इम्यूनिटी पासपोर्ट जरूरी होगा जो कि काम करने का अधिकार देगा।
इस योजना के अंतर्गत बड़ी आबादी पर टेस्ट किया जाएगा  और जिन लोगों की एंटीबॉडीज कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने में कामयाब रहेंगी उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो इम्यूनिटी पासपोर्ट कहलाएगा।
लॉकडाउन के बाद ये लोग ही सबसे पहले अपने काम पर लौटेंगे।

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऑयल कंज्यूमर है।

हाल ही तुर्कमेनिस्तान ने देश में मास्क पहनने और कोरोनावायरस का नाम लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अपनी वार्षिक आर्थिक रिपोर्ट एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2020 जारी की है।
एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4% रहने का अनुमान लगाया है।
इस दौरान दक्षिण एशिया की विकास दर 4.1% रहने का अनुमान लगाया है।

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मत्सुगु असकवा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोविड-19 की तीन अर्द्ध उप प्रजातियां भारत में फैल रही हैं।

1 अप्रैल 2020 को भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाई गई।
गौरतलब है कि भारत एशिया का पहला गैर-साम्यवादी देश का जिसने पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए।

राज्यसभा दिवस
3 अप्रैल को राज्यसभा दिवस मनाया जाता है।
3 अप्रैल 1952 को संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) की स्थापना हुई, तब इसका नाम काउंसिल ऑफ स्टेट्स था।
23 अगस्त 1954 को तत्कालीन सभापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसे राज्यसभा कहा।
राज्य सभा की पहली बैठक 13 मई 1952 को हुई थी।

कोविड-19 के लिए पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी ने भारत की पहली स्वदेशी परीक्षण किट पैथो डिटेक्ट तैयार की है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 30 मार्च 2020 तक 112 साल 1 दिन (पुरुष) तक जीवित रहने वाले ब्रिटेन के बॉब वेटन को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताब दिया है।

आईबीएम ने कोविड-19 से संबंधित सवालों का जवाब फ्री में देने के लिए वाटसन असिस्टेंट फॉर सिटिजन्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

आंध्र प्रदेश सरकार की योजनाएं

YSR रयुतु भरोसा योजना
इस योजना के तहत आंध्र प्रदेश सरकार मुफ्त बोरवेल और 0% ब्याज ऋण प्रदान करती है।

अम्मा वोडी योजना - इसके अंतर्गत राज्य की गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए वार्षिक ₹15000 प्रति व्यक्ति वित्तीय सहायता दी जाएगी।

पेंशन पेम्पू योजना - इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को ₹2000 और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को ₹3000 प्रदान किए जाएंगे।

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के 58,44,240 लाभार्थियों को पेंशन सुविधा उनके घर तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण नामक एक जैविक सूट तैयार किया गया है।

प्रोजेक्ट प्राण

प्रोजेक्ट प्राण के तहत IISc बेंगलुरु के छात्रों और वैज्ञानिकों ने एक स्वदेशी वेंटिलेटर विकसित किया है।
वेंटिलेटर एक ऐसी मशीन होती है, जो खुद से सांस लेने में असमर्थ लोगों को कृत्रिम रूप से सांस लेने में सहायक होती है।
इसमें संपीड़ित ऑक्सीजन के साथ अन्य गैसों का मिश्रण होता है।

कोविड-19 मरीजों के लिए वेंटिलेटर क्यों जरूरी है ?

कोविड-19 पीड़ित रोगियों में कभी-कभी इंटरस्टीशियल निमोनिया होता है। इसका वायरस फेफड़ों के भीतर वायु नलिकाओं में सूजन पैदा करता है, जिसे ब्रॉकियोल्स कहते हैं।
इस क्षेत्र में सूजन का मतलब है कि हवा अंदर-बाहर नहीं हो सकती है क्योंकि फेफड़ों में वायु विनिमय का क्षेत्र छोटा पड़ जाता है। इसलिए रोगियों को सांस लेने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, जो ज्यादा समय तक करना संभव नहीं होता है। जब रोगी प्रति मिनट 40-45 की दर से सांस नहीं ले पाता है तो उसे वेंटिलेटर की जरूरत होती है, जो उसके फेफड़े को ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कोविड-19 को हराने के लिए Global solidarity to fight the corona virus disease 2019 नामक  प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें इस महामारी को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मांग की है।
भारत सहित 188 देशों द्वारा सह -प्रायोजित प्रस्ताव को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष में वैश्विक एकजुटता का नाम दिया गया है।


5 April 2020 Current Affairs


देश का पहला कोरोना नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) नोएडा में शुरू किया गया है।
यह देश का पहला ऐसा नियंत्रण कक्ष है, जिसमें एक साथ कई फोन किए जा सकते हैं।

भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।
यह टूर्नामेंट देश के 5 शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में 2 से 21 नवंबर के बीच होना था।
टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में 475.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

कोविड बांड लाने पर विचार कर रहा केंद्र

कोविड-19 से नुकसान के कारण सरकार को भारी भरकम कर्ज लेने की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए सरकार एफआरबीएम एक्ट के विशेष प्रावधान का इस्तेमाल कर सकती है जो आरबीआई को सरकार की प्रतिभूति खरीदने की इजाजत देता है।
यदि सरकार प्राकृतिक आपदा, राष्ट्रीय सुरक्षा, युद्ध, खेती के बर्बाद होने जैसी आपात स्थिति में अगर राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती है तो एफआरबीएम एक्ट के तहत आरबीआई सरकार की तरफ से जारी प्रतिभूतियों को खरीद सकता है।
आपात स्थिति में एफआरबीएम एक्ट जीडीपी के 2.5-3% तक के सरकारी घाटे को इस प्रकार की खरीददारी से कवर करने की इजाजत देता है।
सरकार इस अतिरिक्त राशि को बजट के बैलेंस शीट में कोविड बांड नाम से दिखा सकती है।
FRBM Act = फाइनेंसियल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट कानून।

देश में अभी तक सबसे लंबे समय करीब 32 साल तक केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री रहने का रिकॉर्ड बाबू जगजीवन राम के नाम है।
बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 में बिहार में हुआ था।

तीसरे एशियाई युवा खेलों 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ? - चीन।
इन खेलों का आयोजन प्रति 4 वर्ष में किया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट साझी जिम्मेदारी, वैश्विक एकजुटता : सामाजिक-आर्थिक प्रतिक्रिया में कहा है कि कोविड-19 महामारी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती है।

दिलीप कुमार पटेल नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड के मानव संसाधन निदेशक नियुक्त किए गए हैं।

4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस मनाया गया है।
इस दिवस को पहली बार 4 अप्रैल 2006 को मनाया गया था।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 8 दिसंबर 2005 को प्रतिवर्ष 4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

ओडिशा सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से राज्य में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता मो प्रतिवा शुरू की है।

हाल ही में किसके द्वारा कोविड-19 महामारी का समाधान खोजने के लिए ऑनलाइन हैकथॉन हैक द क्राइसिस - इंडिया लॉन्च किया गया है ? - संजय धोत्रे
संजय धोत्रे संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने कोविड-19 के प्रकोप के चलते विद्यार्थियों की सहायता के लिए MHRD AICTE COVID-19 स्टूडेंट हेल्पलाइन पोर्टल लॉन्च किया है।
यह पोर्टल प्रभावित छात्रों के लिए भोजन, ऑनलाइन क्लासेज, अटेंडेंस, आवास, परिवहन, उत्पीड़न, स्वास्थ्य, परीक्षा, छात्रवृत्ति आदि में सहायता करेगा।

हांगझोउ 2022 एशियाई खेलों के लिए शुभंकरों का अनावरण
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने 2022 में हांगझोउ, चीन में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए द स्मार्ट ट्रिपल के नाम से फेमस तीन रोबोटों Congcong, Lianlian और Chenchen को आधिकारिक शुभंकर चुना है।

अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित किए जाने वाले 2021 वर्ल्ड गेम्स को 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।

6 April 2020 Current Affairs


केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (SDRF) से 11,092 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।

CARUNA - यह आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के संघों द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए शुरू की गई पहल है।
CARUNA - Civil services Associations Reach to Support in Natural Disasters.

जीवन - यह भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया कम लागत वाला ऊर्जा कुशल वेंटिलेटर है।
यह वेंटिलेटर रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला द्वारा बनाया गया है।

हाल ही किस तिथि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 9 बजे 9 मिनट कार्यक्रम आयोजित किया गया ? - 5 अप्रैल।
इस कार्यक्रम के द्वारा कोरोनावायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के सामूहिक संकल्प और एकजुटता को प्रदर्शित किया गया।

हाल ही में जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में 30% कोरोनावायरस के मामले किस धार्मिक समुदाय के एक धार्मिक समारोह के बाद बढ़ गए हैं ? तब्लीगी जमात
यह धार्मिक समारोह दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में आयोजित किया गया।
जहां पहले संक्रमितों की संख्या 7.4 दिन में दोगुनी हो रही थी इस समारोह के बाद संक्रमितों की संख्या 4.1 दिन में ही दोगुनी  हो रही है।

तब्लीगी जमात - यह एक रूढ़िवादी मुस्लिम संगठन है। (Sunni Islamic Missionary Movement)
इसकी स्थापना 1926 में मौलाना इलियास ने मेवात (हरियाणा) में की।

भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 48,000 करोड रुपये की लागत से तीन प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं -

1. Production Linked Incentive Scheme.
यह तीनों योजनाओं में सबसे बड़ी योजना है। इसके तहत वृद्धिशील बिक्री वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर 4% से 6% प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जैसे - फोटोपॉलिमर फिल्म, पैकेजिंग यूनिट्स

2. EMC 2.0 (Electronics Manufacturing Clusters 2.0)
यह योजना राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2019 के तहत शुरू की गई है।
इस योजना का उद्देश्य भारत को मोबाइल विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाना है।

3. SPECS (Scheme for Promotion of Manufacturing of Electronics Components and Semiconductors.)
यह योजना इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट, उपकरण, मशीनरी, प्रौद्योगिकी आदि की स्थापना पर खर्च की गई पूंजी का 25% प्रोत्साहन राशि देती है।

राष्ट्रीय समुद्री दिवस
प्रतिवर्ष 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य अंतर-महाद्वीपीय व्यापार तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष का विषय - हिंद महासागर : अवसरों का महासागर

पांच बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट और अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ के पूर्व महासचिव पैट्रिक बोमैन को मरणोपरांत नैस्मिथ बास्केटबॉल मेमोरियल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि कोबे ब्रायंट की हाल ही जनवरी 2020 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

ऑपरेशन संजीवनी
भारतीय वायुसेना ने हाल ही में ऑपरेशन संजीवनी के तहत मालदीव को 6.2 मिलियन टन आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई है।
इन दवाओं में लोपिनवीर, रीटनवीर और इन्फ्लूएंजा के टीके शामिल है।
गौरतलब है कि यूएई, चीन और सिंगापुर के बाद भारत मालदीव का चौथा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।
1988 में सत्ता परिवर्तन को रोकने के लिए भारत ने सैन्य हस्तक्षेप किया जिसे ऑपरेशन कैक्टस नाम दिया गया।
2014 के पेयजल संकट के समय भारत ने ऑपरेशन नीर चलाकर मालदीव में पेयजल पहुंचाया।
एकुवेरिन भारत और मालदीव के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है

कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों के लिए भारत बायोटेक कंपनी नाक के जरिए ली जाने वाली एक विशेष वैक्सीन कोरोफ्लू विकसित कर रही है।

Click to join Springboard Academy Jaipur Youtube Online Classes


SAVE WATER


Post a Comment

0 Comments