आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

29 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स ।। 28 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए प्ले स्टोर से हमारा DevEduNotes ऐप डाउनलोड करें



28 March 2020 Current Affairs

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑपरेशन नमस्ते शुरू किया है।

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

मूडीज ने भारत की वर्ष 2020 के लिए आर्थिक वृद्धि दर को घटाकर 2.5% कर दिया है।

आरबीआई ने कोविड-19 से होने वाली आर्थिक मंदी से मुकाबला करने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिक प्वाइंट की कमी करके इसे 4.4 % कर दिया है। जबकि रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिक पॉइंट्स की कमी करके इसे 4% कर दिया है।

ब्रह्मकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी का हाल ही में निधन हो गया है। ब्रह्मकुमारी संस्थान महिलाओं के द्वारा संचालित दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगठन है, जानकी जी इसकी प्रमुख थी तथा साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी थी।

भारत के मशहूर चित्रकार और लेखक सतीश गुजराल का निधन हो गया है। ये भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की छोटे भाई थे और इन्हें सन 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

अमेरिका की संसद ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे बड़े 2.2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है।

आईआईटी दिल्ली ने कोविड-19 के लिए परीक्षण किट probe free detection assay का निर्माण किया है।

FIBA महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।

आईआईटी गांधीनगर संस्थान ने कोरोना के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रोजेक्ट आइजैक की शुरुआत की है।

प्रत्येक वर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को अर्थ ऑवर दिवस (earth over day) मनाया जाता है। इस वर्ष यह 28 मार्च को मनाया गया है।

चुनाव आयोग ने कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के होम क्वॉरेंटाइन के दौरान निगरानी हेतु अमिट स्याही के प्रयोग को मंजूरी दी है।

तमिलनाडु सरकार ने एक इलेक्ट्रिक वाहन पार्क और डाटा सेंटर पार्क के निर्माण की घोषणा की है।

पुस्तक backstage: the story behind India's high growth year के लेखक मोंटेक सिंह अहलूवालिया है।

इंदौर भारत का पहला शहर बना है जिसमें पूरे शहर को ड्रोन द्वारा सैनिटाइजर किया जाएगा


अंतर्मुराष्द्राट्रीय कोष ने कोरोना वायरस के लिए पॉलिसी ट्रैकर लॉन्च की है।

29 March 2020 Current Affairs

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वर्ष 2020-21 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 3.5% अनुमानित की है।

उड़ीसा सरकार ने कोरोना वायरस निपटने के लिए PPP मॉडल के तहत 1000 बैड वाले दो विशेष अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की है। कोविड-19 समर्पित यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा।

CII संस्था ने छोटे उद्यमों व MSME की सहायता के लिए कोविड पुनर्वास व राहत कोष की घोषणा की है।

अमेरिका ने सैन्य संचार के लिए एक उन्नत उच्च आवृत्ति उपग्रह AEHF-6(advanced extremely high frequency) लॉन्च किया है।

कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी परीक्षण (serological test) की शुरुआत करने वाला पहला देश भारत होगा।

टाटा ग्रुप्स ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1500 करोड़ की मदद की घोषणा की है।

मार्च 2020 में पाकिस्तान ने  सब-सोनिक मिसाइल बाबर-2 का असफल परीक्षण किया है।

NTPC ने टिड्डी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तथा NE इलेक्ट्रिक पावर Corpo Ltd. दोनो कंपनियों में केंद्र सरकार की संपूर्ण हिस्सेदारी को 11500 करोड़ में खरीद लिया है।

अमेरिका की एबोट लैब्स ने सिर्फ 5 मिनट में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए एक किट लांच की हैं।

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद शर्मा का हाल ही में निधन हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) नाम से एक सार्वजनिक ट्रस्ट बनाया है।

कोरोना वायरस के कारण हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की H1 सूची में डाल दिया गया है। सरकार ने इसके निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा साथ ही इसके खुली में बिक्री पर भी रोक लगा दिया है।

दूरदर्शन पर बहुचर्चित धारावाहिकों रामायण और महाभारत का 28 मार्च से पुन: प्रसारण शुरू किया गया है।

गोवा कोविड-19 के लिए एक स्व-मूल्यांकन उपकरण (self-assessment tool) लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनपूंजीकरण के लिए 1340 करोड़ रूपए की मदद को मंजूरी दी है।
आरबीआई द्वारा निर्धारित नियामक मानको के अनुरूप क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के capital to Risk Asset Ratio (CRAR) को 9% पर बनाए रखने के लिए यह पुनपंजीकरण किया जा रहा है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments