आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

27 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स ।। 26 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स ।। 25 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए प्ले स्टोर से हमारा DevEduNotes ऐप डाउनलोड करें

25 March 2020 Current Affairs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से निर्णायक लड़ाई के लिए 24 मार्च रात 12 बजे पूरे देश में 21 दिन के लिए लोकडाउन घोषित किया है।

मेक इन इंडिया के तहत कोविड-19 की जांच के लिए पहली कोविड-19 टेस्ट किट पुणे में विकसित की गई है।
यह टेस्ट किट पुणे की MYLab कंपनी द्वारा बनाई गई है

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अगले तीन महीनों तक किसी भी एटीएम से नगद निकासी पर चार्ज नहीं लगेगा, साथ ही बचत खाते में न्यूनतम राशि की सीमा को भी समाप्त कर दिया है। यह घोषणा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए की गई है ताकि बैंक शाखाओं में लोगों की आवाजाही को रोका जा सके।

चीन में कोरोना वायरस के बाद  हंता वायरस का मामला सामने आया है। हंता वायरस चूहे के संपर्क में आने से इंसान में फैलता है तथा यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है।

भारत के नेतृत्व वाले CDRI का पहला संयुक्त अध्यक्ष ब्रिटेन होगा। CDRI भारत के नेतृत्व में वैश्विक जलवायु पहल है जिसे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किया गया था।

भारत में BS-6 वाहनो के ईधन की आपूर्ति करने वाली पहली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) बनी है।

गुजरात राज्य पुलिस को टैसर गन देने वाला देश का पहला राज्य बना है। टैसर गन एक इलेक्ट्रॉनिक हथियार है जो अस्थाई रूप से मांसपेशियों की कार्य क्षमता को  बाधित करने तथा हल्का बिजली का झटका देने में सक्षम है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स को स्थगित करके अगले वर्ष 2021 में कराने का निर्णय लिया गया है।

एशियाई 2020 पैरा खेल का प्रतीक चिन्ह तथा नारा जारी किया गया है। प्रतीक चिन्ह: व्हील चेयर पर बैठा एथलीट।
नारा: hearts meet,dreams shine.

विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 120वें स्थान पर रहा है।

रिलायंस ग्रुप ने भारत का पहला कोविड-19 समर्पित अस्पताल स्थापित किया है है।

केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और बेल्जियम के बीच प्रत्यर्पण संधि को मंजूरी प्रदान की है।

भूषण धर्माधिकारी को महाराष्ट्र का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।


वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित एबल प्राइज से हिलेल फस्टर्नबर्ग और ग्रेगरी मारगुलिस को सम्मानित किया जाएगा।


26 March 2020 Current Affairs

सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए 2021 की जनगणना के पहले चरण तथा एनपीआर अपडेटेशन को स्थगित कर दिया है।

सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में सहायक आधार दवा हाइड्रोक्सिल क्लोरोक्वीन तथा इससे निर्मित दवाइयों के निर्यात पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है।

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

सऊदी अरब में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जी-20 देशों के नेताओं का वीडियो शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सऊदी अरब के शाह सलमान करेंगे।

सलीम अग्रवाल को वॉलमार्ट का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर संबंधी समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया है।

जोया अख्तर को IIFTC tourism impact award 2020 से सम्मानित किया जाएगा।

ओडिशा राज्य सरकार द्वारा "मो जीबन(मेरा जीवन)" कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम की शुरुआत कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए की गई है।

श्रीलंका ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बने 'SAARC FUND' में 5 मिलियन डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है। इससे पहले अफगानिस्तान व नेपाल ने भी एक मिलियन डॉलर की घोषणा की है।

आरबीआई ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए 59000 करोड़ के Emergency credit line की घोषणा की है।

तमिलनाडु सरकार ने मयिलादुथुराई जिले के निर्माण की घोषणा कर दी है,यह तमिलनाडु का 38 वां जिला होगा।

तमिलनाडु राज्य सरकार ने ग्रामीण मंदिरों में पुजारियों की पेंशन 1000 से बढ़ाकर 3000 कर दी है।

हाल ही मार्च माह में सविता छाबड़ा की पुस्तक 'Legacy of learning' का विमोचन किया गया है।


लेखिका रुचिका तोमर को 'PEN/हेमिंग्वे अवार्ड 2020' से सम्मानित किया गया है।


27 March 2020 Current Affairs

सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए एक लाख 70 हजार करोड रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है।

सरकार ने कोरोना वायरस के उपचार में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा देने की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे क्षेत्र में भारत और जर्मनी के बीच सहमति पत्र को मंजूरी दी है।

पुणे के अघारकर अनुसंधान संस्थान(ARI) के वैज्ञानिकों ने एक बायोफोर्टीफाइड हाई प्रोटीन गेहूं किस्म MACS 4028 विकसित की है।

एक शोध के अनुसार हिमालय के  किसी दूसरे हिस्से के ग्लेशियरों के मुकाबले सिक्कम के ग्लेशियर अधिक तेजी से पिघल रहे हैं।

सऊदी अरब की अध्यक्षता में जी-20 देशों के नेताओं ने कोविड-19 महामारी पर असाधारण शिखर सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भाग लिया। इसमें यह निर्णय लिया गया कि जी-20 देश कोरोना वायरस से लड़ाई में 5 ट्रिलियन डॉलर की मदद देंगे।


फीफा ने कोविड-19 अभियान के लिए 28 अन्य सितारों के साथ भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को चुना है। 
इस अभियान का नाम है: Pass the message to kick out Corona virus.

प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments