आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

12 अप्रैल करेंट अफेयर्स 2019 || 11 अप्रैल करेंट अफेयर्स 2019 || 10 अप्रैल करेंट अफेयर्स 2019

11 April 2019 Current Affairs,  10 April 2019 Current Affairs
12 April 2019 Current Affairs

10,11,12 April Current Affairs 2019

10 April Current Affairs 2019

विश्व बैंक की माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ रिपोर्ट के अनुसार विदेशों से अपने देश में पैसे भेजने (रेमिटेंस) के मामले में भारतीय पहले स्थान पर है।
दूसरा स्थान चीन का है।
वर्ष 2018 में प्रवासी भारतीयों ने 79 अरब डॉलर (5.50 लाख करोड़ रुपए) अपने घर पर भेजे।

दिल्ली के मूक बधिर छात्र अपूर्व ओम ने संयुक्त राष्ट्र के इकोनॉमिक व सोशल काउंसिल (इकोसोक) के दो दिवसीय युवा मंच 2019 सम्मेलन में भाषण दिया है।
अपूर्व ओम इकोसोक के सम्मेलन में भागीदार बनने वाले पहले बधिर है।

पाकिस्तान की कैबिनेट ने सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब में गुरु नानक देव के नाम पर रेलवे स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी है।

9 अप्रैल को केरल के पूर्व वित्तमंत्री के एम मणि (86) का निधन हुआ है।

आज नेपाल में चार पर्वतारोहियों का दल माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल सन 1875 में मुंबई के गिरगांव में आर्य समाज की स्थापना की थी।

चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर आईपीएल में 20 डॉट बॉल डालने वाले पहले गेंदबाज बने है।

एशियाई चैंपियन शॉटपुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर 4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है।

चुनाव आयोग ने ओडिशा में किसानों के लिए शुरू की गई कालिया (कृषक असिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इनकम ऑग्मेंटेशन) योजना पर रोक लगा दी है।

शिवदास मीणा ने सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का पदभार संभाल लिया है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था दर का अनुमान 0.1% घटाकर 7.3% किया है।
जबकि 2020 के लिए 0.2% बढ़ाकर 7.5% किया है।

अमेरिका द्वारा अपने देश की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड सेना को आतंकी संगठन घोषित करने के एक दिन बाद ईरान ने भी अमेरिका की सेंट्रल कमांड सेना (सेंटकॉम) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।
इससे संबंधित प्रस्ताव को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपनी मंजूरी दी है।

जल्द ही ब्रिटेन सोशल मीडिया के खिलाफ कानून बनाने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा।
ब्रिटेन में इस कानून के तहत आपत्तिजनक सामग्री परोसने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को तुरंत ही बंद कर दिया जाएगा।
प्रश्न.हाल ही किस देश द्वारा सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए Online harms white paper नामक श्वेत पत्र जारी किया गया है ?
उत्तर - ब्रिटेन

जल्द ही फ्रांस में अमेरिका की दिग्गज कंपनियों एपल, फेसबुक और अमेजन पर डिजिटल टैक्स लगाया जाएगा।
इससे संबंधित कानून संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली ने भारी बहुमत से पास किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के एक समूह ने ऐसा मोबाइल एप बनाया है जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हार्ट एवं हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों की जानकारी डॉक्टरों एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को देगा एवं उनकी निगरानी करने में सहायता करेगा।

10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस (विश्व समचिकित्सा दिवस) मनाया जाता है।
बर्नेट होम्योपैथी देश की सबसे बड़ी होम्योपैथी दवा उत्पादक स्टार्टअप कंपनी है।
होम्योपैथी के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की याद में उनकी जयंती  के अवसर पर प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है।

भारत के शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप दोस्त एजुकेशन को ब्रिटेन में नेक्सट बिलियन एडटेक प्राइज 2019 पुरस्कार के तहत तंजानिया और मिस्र के दो अन्य विजेताओं के साथ 25 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली है।

अमेरिका की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली जीन एडिटिंग छिपकली (Lizard) एनोलिस लिजार्ड का जन्म कराया है।
यह एक पारदर्शी छिपकली है।
यह छिपकली जीन में बदलाव करके जन्मा पहला रेप्टाइल (सरीसृप) है।
गौरतलब है कि जीन एडिटिंग के महत्वपूर्ण तरीके क्रिस्पर (CRISPR) से इस पारदर्शी छिपकली को बनाया गया है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आंध्रप्रदेश सरकार पर 100 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है।

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बना है।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को ISO14001:2015 प्रमाण पत्र दिया गया है।

साहिबाबाद रेलवे स्टेशन रेलवे द्वारा मुफ्त वाई-फाई प्राप्त करने वाला देश का 1500वां स्टेशन बना है।

भारतीय ऑनलाइन गेम ड्रीम-11 को पहली बार गेमिंग यूनिकॉर्न प्राप्त हुआ है।

9 अप्रैल को सीआरपीएफ ने अपना 54वां वीरता दिवस मनाया है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीआरपीएफ के शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए सीआरपीएफ वीर परिवार एप लॉन्च किया।

विक्रमजीत सिंह साहनी इंटरनेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडिया के नए अध्यक्ष बने है।

इजराइल की टीम यहूदा के गोलकीपर इसहाक हायिक पेशेवर खेल में हिस्सा लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने है।


11 April Current Affairs 2019

क्लाइमेट ट्रेंड्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की पॉलीटिकल लीडर्स पोजिशन एंड एक्शन एंड एयर क्वालिटी इन इंडिया 2014 -19 रिपोर्ट जारी की है।
15 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहरों को शामिल किया गया है।
कानपुर इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित शहर है।
प्रथम तीन प्रदूषित शहर - 
1.कानपुर (उत्तरप्रदेश)
2.फरीदाबाद (एनसीआर, हरियाणा)
3.वाराणसी (उत्तरप्रदेश)
राजस्थान के जयपुर को 12वां एवं जोधपुर को 14वां स्थान मिला है।

संयुक्त राष्ट्र में इकोसोक यूथ फोरम में भारत की प्रतिनिधि सीमा पुजाना के अनुसार भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम तंत्र है।
भारत में स्टार्ट-अप के संस्थापकों की औसत उम्र 31 साल है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में खसरे के प्रकोप के चलते स्वास्थ आपातकाल (Health Emergency) की घोषणा की गई है।

वैज्ञानिकों ने धरती से 5.4 करोड़ प्रकाश वर्ष (9.5 लाख करोड़ किलोमीटर) दूर m-87 आकाशगंगा (Galaxy) में स्थित ब्लैक होल की तस्वीर जारी की है।
यह तस्वीर वैज्ञानिकों ने 2012 में शुरू किए गए इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (इएचटी) की सहायता से जारी की है।
ब्लैक हॉल
ब्लैक हॉल एक शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण युक्त खगोलीय क्षेत्र होता है जिसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति से प्रकाश भी नहीं बच सकता है।
ब्लैक हॉल तारों की मृत्यु के बाद की स्थिति होती है। इसे कृष्ण वीवर भी कहते हैं।
ब्लैक हॉल की खोज एस. चंद्रशेखर ने की थी।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 5 न्यायाधीशों को राजस्थान, केरल, मेघालय, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।
1.दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश  एस रविंद्र भट्ट को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि  रविंद्र भट्ट ने देश में पहली बार हाईकोर्ट के स्तर पर ई-कोर्ट के द्वारा सुनवाई की शुरुआत की थी।
2.केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रामचंद्र मेनन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
3. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एके मित्तल को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
4.इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश विक्रम नाथ को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
प्रश्न.हाल ही नव गठित आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे बनाया गया है ?

उत्तर - विक्रम नाथ।


राजनीति-ए बायोग्राफी ऑफ राजनाथ सिंह की पुस्तक के लेखक कौन है ?
गौतम चिंतामणि।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की 

शिक्षा प्रणाली में हुए परिवर्तन पर आधारित पुस्तक शिक्षा ए जर्नी का लेखन करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
स्थापना - 11 अप्रैल 1919 में।
उद्देश्य - दुनिया भर के मजदूरों की समस्याएं दूर करना।
सदस्य - 187 देश।
गौरतलब है कि 1969 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

न्यूजीलैंड में हथियार संशोधन कानून पारित किया गया है।
इस कानून के तहत सभी तरह के सेमी ऑटोमेटिक हथियार प्रतिबंधित कर दिए गए है।

इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू के दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी गठबंधन ने संसदीय चुनाव में 120 में से 65 सीटें जीती है। (97% मतगणना)
इसी के साथ बेंजामिन नेतन्याहू पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बनेंगे तथा इजरायल में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाएंगे।

नमामि गंगे कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने वाले नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) को लंदन (ब्रिटेन) में वैश्विक जल सम्मेलन (ग्लोबल वाटर समिट) में पब्लिक वाटर एजेंसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरी बार विजडन क्रिकेटर एल्मनैक के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में चुना गया है।
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को भी विजडन मैगजीन ने पहली बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है।
विराट कोहली को वर्ष के 5 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना गया है।
वर्ष के 5 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर -
1.विराट कोहली   2.टैमी ब्यूमोंट    3.जोस बटलर      4.सैम कुरैन
5.रोरी बर्नस
अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया है।

अमीरात इस्लामिक बैंक (संयुक्त अरब अमीरात) व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के लिए चैट बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने वाला विश्व का पहला इस्लामिक बैंक बना है।

कर्णम सेकर को इंडियन ओवरसीज बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है।
1 जुलाई से पदभार संभालेंगे।

शंकरा नारायणन को केनरा बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है।

यूट्यूब की सीईओ सुसैन वोजसिकी के अनुसार यूट्यूब भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन गया है।

चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगा दी है।

यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) के वैज्ञानिकों ने पदार्थ की एक नई अवस्था चेन मल्टेड की खोज की है।
इस अवस्था में पदार्थ कठोर एवं तरल दोनों ही अवस्था में रह सकता है।

गूगल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू की है।

टाटा कंपनी ने उषा मार्टिन लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।


12 April Current Affairs 2019

सिंगापुर स्थित दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चांगी एयरपोर्ट पर विश्व का सबसे बड़ा इंडोर वाटर फॉल ज्वेल चांगी शुरू हुआ है

प्रोफेसर नजमा अख्तर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनी है।

आज 12 अप्रैल पंजाब नेशनल बैंक अपना 125वां स्थापना दिवस मना रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना वैशाखी के दिन 1894 में की गई थी।

सूडान की सेना ने 30 सालों से शासन कर रहे राष्ट्रपति उमर अल बशीर को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है।

अमेरिका के कोलोरैडो शहर में बम चक्रवात आया है।

दक्षिण कोरिया में पिछले 66 वर्षों से लागू गर्भपात पर प्रतिबंध वाले कानून को समाप्त कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश में 18 मई को संसदीय चुनाव का ऐलान किया है।

यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने (ब्रेक्जिट) के समय को बढ़ाकर कर 31 अक्टूबर कर दिया है।
वर्तमान में यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक केंद्रीय निगरानी समिति का गठन किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर विश्व में सबसे ज्यादा पेज लाइक्स वाले नेता बन गए हैं अर्थात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बांग्ला व्यंग्य  फिल्म भविष्योतेर भूत का प्रदर्शन रोकने के कारण 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

थाईलैंड में वसंत ऋतु के आगमन पर अप्रैल माह में सॉन्गक्रॉन (संक्रांति) के अवसर पर जल महोत्सव (जल उत्सव) मनाया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2% की वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है।
इस दौरान भारत की जनसंख्या वृद्धि दर चीन की जनसंख्या वृद्धि दर से दुगुनी से अधिक रही।
2019 में विश्व की जनसंख्या 771.5 करोड़ हो गई है।

आज 12 अप्रैल को अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स फॉल्कन हैवी रॉकेट से सऊदी अरब के अरबसैट उपग्रह को लॉन्च करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने है।
रविंद्र जडेजा आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज बने हैं।
हाल ही किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कुरैन ने इस वर्ष आईपीएल की पहली और एकमात्र हैट्रिक ली।
भारतीय पैरालंपिक गोला फेंक खिलाड़ी दीपा मलिक को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने सर एडमंड हिलेरी फैलोशिप 2019 के लिए चुना है।

अब्देलकादर बेंसलाए अल्जीरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं।

लंदन (ब्रिटेन) में स्थित इक्वाडोर के दूतावास से विकीलीक्स वेबसाइट के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को गिरफ्तार किया गया है।

लंदन शहर विशेष अल्ट्रा लो इमिशन जोन (ULEZ) को लागू करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है।
अत: अब लंदन में प्रदूषण करने वाले वाहनों से प्रदूषण टैक्स लिया जाएगा।

भारत सरकार ने सामान्य भविष्य निधि के लिए ब्याज दर को 8% पर अपरिवर्तित रखा है।

गार्बिने मुगुरुजा ने महिला टेनिस टूर्नामेंट मोंटेरी ओपन 2019 का खिताब जीता है।

आईआईटी मद्रास में भारत की पहली उच्च-दबाव वाली कोल्ड स्प्रे SMART प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
SMART = Surface Modifications and Additive Research Technology.

केंद्र सरकार ने रूस से 13,500 करोड़ रुपये के 464 T-90 टैंकों की खरीद को मंजूरी दी है।

हंगरी के शोधकर्ताओं को मंगल ग्रह के उल्कापिंड में खनिजीय जीवाश्म वाले कई जीवाणु मिले है।

वरुण धवन नवरत्न कूल के नए ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं।

टाटा ट्रस्ट ने पूर्वोत्तर भारत में संयुक्त रूप से हथकरघा समूहों के विकास के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डॉक्टर शिवशंकर मिश्र और ज्ञानादित्य शाक्य को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान 2019 से सम्मानित किया है।

सिविल सेवा परीक्षा-2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया मूल रूप से किस जिले के हैं ? - सीकर (राजस्थान)

💦 SAVE WATER 💦

🎤🎤 प्रतिदिन न्यूजपेपर, न्यूजपेपरों से रंगीन हाईलाइट किए गए पेपर कटिंग करंट अफेयर्स और Daily/Monthly करंट अफेयर्स की PDF प्राप्त करने के लिए  नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करके DevEduNotes के व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल अथवा फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें -

Telegram Channel Join 👇👇👇👇

Whatsapp Group Join 👇👇👇👇

Facebook Group Join 👇👇👇👇
GK and Current Affairs DevEduNotes

ग्रुप फुल होने पर मैसेज करें 👇👇👇👇
 📲 8769975682 पर।


NOTE:- हमारे साथ (Telegram/Whatsapp/Facebook पर) जुड़ने के बाद आपको प्रतिदिन रंगीन न्यूजपेपर कटिंग  मिलती है, उसे अच्छे से पढ़ें।












Post a Comment

0 Comments