![]() |
28 March Current Affairs 2019 |
26,27,28 मार्च करेंट अफेयर्स 2019
26 March Current Affairs 2019
आज 26 मार्च से मलेशिया में शुरू हो रही पांच दिवसीय लंगकावी इंटरनेशनल मैरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में भारत का स्वदेशी निर्मित तेजस लड़ाकू विमान भाग लेगा।
गौरतलब है कि तेजस को विश्व के सबसे हल्के सुपरसोनिक लड़ाकू विमान का दर्जा प्राप्त है।
भारतीय नौसेना के आईएनएस कदमत (P 29) जहाज को लैंगकॉवी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी 2019 (लीमा-2019) में भाग लेने के लिए मलेशिया भेजा गया है।
भारतीय नौसेना के आईएनएस कदमत (P 29) जहाज को लैंगकॉवी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी 2019 (लीमा-2019) में भाग लेने के लिए मलेशिया भेजा गया है।
प्रश्न.हाल ही चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट (OBOR) के साथ जुड़ने वाला G-7 समूह का पहला देश बना है ? - इटली
प्रश्न.The Great Disappointment: How Narendra Modi Squandered A Unique Opportunity to Transform the Indian Economy पुस्तक के लेखक है ? -
उत्तर - सलमान अनीस सोज।
हाल ही भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला की पुस्तक ‘एवरी वोट काउंट्स" (Every Vote Counts) को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में लॉन्च किया हैै।
यह पुस्तक भारत में चुनावी तंत्र कैसे कार्य करता है, पर आधारित है।
हाल ही भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला की पुस्तक ‘एवरी वोट काउंट्स" (Every Vote Counts) को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में लॉन्च किया हैै।
यह पुस्तक भारत में चुनावी तंत्र कैसे कार्य करता है, पर आधारित है।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 30 मई से 2 जून 2019 तक राइड एशिया एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।
हाल ही चीन ने पाकिस्तान को 2.2 अरब डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है।
चुनार क्षेत्र (बनारस, उत्तरप्रदेश) के बलुआ पत्थर (सैंड स्टोन) को जीआई टैग मिला है।
चीन में नदी के किनारे 51.80 करोड़ साल पुराने सॉफ्ट ऊतकों वाले जीवाश्म मिले है।
ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच वनडे और टी-20 क्रिकेट में 150+ रन से अधिक की पारी खेलने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने है।
हाल ही सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक अर्थशतक (37) लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच वनडे और टी-20 क्रिकेट में 150+ रन से अधिक की पारी खेलने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने है।
हाल ही सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक अर्थशतक (37) लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर आईपीएल में मांकडिंग रन आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने है।
मांकडिंग रन आउट किसे कहते है ?
जब गेंदबाज गेंद डालने से पहले गैर बल्लेबाजी छोर पर बाहर निकले बल्लेबाज को रन आउट कर देता है तो इसे मांकडिंग रन आउट कहते है।
सर्वप्रथम 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के वीनू मांकड ने इस तरह बिली ब्राउन को आउट करने की कोशिश की थी। इस कारण इसे मांकडिंग रन आउट कहते है।
कपिल देव ने 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में वनडे मैच में पीटर कर्स्टन को इसी तरह आउट किया था।
कपिल देव ने 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में वनडे मैच में पीटर कर्स्टन को इसी तरह आउट किया था।
वेंचर कैपिटल किसे कहते है ?
निवेशकों द्वारा शुरुआती दौर में छोटे उद्यमों एवं स्टार्ट-अप कंपनियों में किए गए निवेश को वेंचर कैपिटल कहते हैं।
निवेशकों को उम्मीद होती है, कि यह छोटे उधम एवं स्टार्टअप कंपनी आगे चलकर तेजी से वृद्धि करेंगे जिससे उन्हें लंबी अवधि के बाद ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
निवेश करने वाले व्यक्ति, संस्था अथवा बैंक को वेंचर कैपिटलिस्ट कहा जाता है।
प्रश्न.एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा जारी 2018 के लिए विश्व हवाई अड्डा यातायात रैंकिंग में कौन सा हवाई अड्डा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है ?
उत्तर - अटलांटा हर्टसफील्ड जैक्सन एयरपोर्ट
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारतीय वायुसेना को 16वें हल्के लड़ाकू विमान तेजस की आपूर्ति की है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जारी देश के प्रमुख 20 एयरपोर्टो की सूची में भुवनेश्वर एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला है।
जयपुर को 17वां स्थान मिला है।
जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस मनाया जाता है।
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2019 में भारत को 76वां स्थान मिला है।
प्रथम स्थान - स्वीडन
इस सूचकांक में 115 देशों की अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया गया है।
भारत के हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA = Olympic Council of Asia) की स्थाई समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
25 मार्च को नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा फिनटेक कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया गया है।
हाल ही कर्नाटक में एक सूत बैंक स्थापित किया गया है।
हाल ही 24 मार्च को संगीतकार शहनाज रहमतुल्ला (67) का निधन हो गया।
हाल ही कर्नाटक में एक सूत बैंक स्थापित किया गया है।
हाल ही 24 मार्च को संगीतकार शहनाज रहमतुल्ला (67) का निधन हो गया।
केन्या के गणित और विज्ञान के अध्यापक पीटर तबीजी को वैश्विक अध्यापक पुरस्कार 2019 (Global Teacher Prize 2019) से सम्मानित किया गया है।
के. गोविंदराज को एक बार फिर से बॉस्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
हाल ही में 25 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) के तहत देश के बीस प्रतिशत परिवारों को 72,000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाने का वादा किया गया।
राहुल गांधी ने कहा है कि यदि कांग्रेस सरकार आई तो 25 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
राहुल गांधी द्वारा यह भी कहा गया कि कांग्रेस की इस योजना के तहत न्यूनतम आय की सीमा 12 हजार रुपये रखी गई है। 12,000 से कम आय वाले ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
इससे पहले वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण में यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) की अवधारणा पेश की गई थी।
इसके लिये व्यक्ति की आय तय मानक के अनुसार होनी चाहिए और उसे उस देश का नागरिक होना ज़रूरी होता है, जहाँ इसे लागू किया जाना है।
2.न्यूनतम आय गारंटी की योजना नागरिकों का अधिकार नहीं है जबकि जबकि कुछ यूरोपियन देशों में बेसिक इनकम को लोगों के अधिकार के रूप में सुनिश्चित किया गया है.
3.न्यूनतम आय गारंटी लोगों को आर्थिक आधार पर दिया जाने वाली सुविधा है जबकि यूबीआई उन्हें सुनिश्चित तौर पर मिलना तय है।
भारत ने मिशन शक्ति के तहत एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल के द्वारा 3 मिनट में लाइव सेटेलाईट को मार गिराया।
मिशन शक्ति के तहत भारत ने सैटेलाईट को निशाना बनाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
मिशन शक्ति के तहत एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल डीआरडीओ (DRDO) द्वारा ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से छोड़ी गई है।
इस मिशन के तहत भारत ने 24 जनवरी 2019 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च की गई माइक्रोसैट-आर मिसाइल को निशाना बनाया है।
इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं और अब भारत चौथा देश बना है।
भारत पहले ही प्रयास में सफल होने वाला पहला देश बना है।
जबकि रूस को 23वें (1970 में सबसे पहले) अमेरिका को 20वें (1985 में) और चीन को चौथेे (2007 में) प्रयास में सफलता मिली थी।
सबसे पहले 1958 में अमेरिका ने ए-सैट मिसाइल का परीक्षण किया था लेकिन सफलता सबसे पहले रुस को 1970 में मिली थी।
ए-सैट मिसाइल के परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए चुनाव आयोग ने प्रमुख उप चुनाव आयुक्त डॉ संदीप सक्सेना की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।
यह मिसाइल अंतरिक्ष या जमीन पर मौजूद लक्ष्य को भेद सकती है।
यह मिसाइल बैलेस्टिक मिसाइलों (अग्नि-5) और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम का मिश्रण है। इसे आसमान में भेजा जाता है और फिर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से लक्ष्य पर गिराया जाता है।
इसकी सहायता से जासूसी सैटेलाइटो को नष्ट करने में मदद मिलेगी।
यह मिसाइल काइनेटिक किल मैकेनिज्म पर कार्य करती है।
लियो (LEO = Low Earth Orbit) - पृथ्वी की सतह से 2000 किलोमीटर ऊंचाई तक।
मियो (MEO = Medium Earth Orbit) - 2000 से 35,786 किलोमीटर की ऊंचाई तक।
हियो (HEO = High Earth Orbit) - 35,786 किलोमीटर से अधिक ऊंचाई तक।
अमेरिका-सोवियत रूस संधि 1972 - इसके अनुसार दोनों देश एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम को सीमित रखेंगे।
हथियार रखने पर पाबंदी के लिए संधि 2014 - प्रमुख देशों ने अंतरिक्ष में हथियार रखने पर पाबंदी के लिए संधि तैयार की है। इसमें ए-सैट मिसाइल को शामिल नहीं किया गया है।
भारत और अमेरिका ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों की टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए रिपोर्ट आदान-प्रदान को लेकर एक समझौता किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों, नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और आवाजाही से निपटने पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी है।
ब्रिटेन में 54.74 लाख में टीपू सुल्तान की चांदी जडित बंदूक (फ्लिंटलाक बंदूक) की नीलामी की गई है।
13 नवंबर 2018 को बाजार में आई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की आत्मकथा बिकमिंग की एक करोड़ प्रतियां बिक गई है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) विकसित करने वाले निम्न तीन वैज्ञानिकों को टूरिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है -
1.योशुआ बेगियो
2.जेफ्री हिंटन
3.यान लीकन
गौरतलब है कि टूरिंग अवॉर्ड को तकनीकी दुनिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है।
27 मार्च को अमेरिका के वैज्ञानिकों का दल विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव एवं प्रदूषण का असर जानने के लिए एक अभियान पर गया है।
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक के द्वारा कैपलर स्पेस टेलीस्कोप के आंकड़ों से दो नए ग्रहों की खोज की है।
इन ग्रहों को के2-293बी व के2-294बी नाम दिया गया है।
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने वाली ज्वैलरी (झुमके,अंगूठी और नेकलेस) की सहायता से परिवार नियोजन की तकनीक विकसित की है।
इस तकनीक के तहत महिलाओं के आभूषणों से रक्त में गर्भनिरोधक हार्मोन का स्त्राव होता रहेगा।
सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
भारतीय जोड़ी ने 484.8 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
हिंदू सांसद वांकवानी ने पाकिस्तान संसद में जबरन धर्मांतरण और बाल विवाह पर निम्न दो विधेयक पेश किए हैं -
1.बाल विवाह निरोधक अधिनियम संशोधन विधेयक 2019
2.आपराधिक कानून (अल्पसंख्यकों का संरक्षण) अधिनियम 2019
इन विधेयकों में 18 साल की उम्र तक धर्मांतरण पर रोक लगाए जाने का प्रावधान है।
राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, बीकानेर के नाल और बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के लिए बम व मिसाइल प्रूफ शेल्टर (ब्लास्ट पेन) बनाए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रूस यार्डली (71) का निधन हुआ है।
उत्तरी यूरोप के छोटे से देश एस्टोनिया ने दुनिया का पहला रोबोट जज विकसित किया है।
भारत और श्रीलंका के बीच मित्र शक्ति-6 वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है।
चीन ने 26 मार्च 2019 को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले 6 दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया है।
श्वेत पत्र के अनुसार वर्ष 2019 तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 60वीं वर्षगांठ है।
‘श्वेत पत्र’ इस शब्द की शुरुआत ब्रिटेन से हुई है।
साल 1922 में ‘चर्चिल ह्वाइट पेपर’ सम्भवतः पहला श्वेत पत्र था।
कर्नाटक सरकार ने बिना अनुमति के बाइक टैक्सी का संचालन करने पर ओला कैब पर कुल 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने पहले ओला के परिचालन पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया था लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया।
केंद्रीय कैबिनेट ने अर्जेंटीना के साथ अंटार्कटिका सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।
केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और मोरक्को के बीच युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।
केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और सऊदी अरब के बीच आवास के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और कोरिया गणराज्य के बीच स्टार्टअप सहयोग पर समझौते को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय अधिकरण में तीन न्यायिक सदस्यों और तीन तकनीकी सदस्यों के अतिरिक्त पदों को मंजूरी दी है।
हाल ही दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट खोला गया है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने केके शर्मा को पश्चिम बंगाल और झारखंड का विशेष केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
मृणाल कांति दास को त्रिपुरा और मिजोरम का विशेष केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
हाल ही 26 मार्च 2019 को माउंट मकालू पर्वत पर चढ़ाई के लिए पहला भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान दल रवाना हुआ है।
हाल ही ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने टॉटेन ग्लेशियर के नीचे विशाल पानी की झीलों की खोज की है।
शंभू एस कुमारन को मोरक्को में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
हाल ही 26 मार्च को मलयालम लेखिका आशिता (63) का निधन हो गया
है।
प्रमुख लेख - मीरा पदुन्नू, तथागथा,कल्लु वेचा ननाकल।
💦 SAVE WATER 💦
🎤🎤 प्रतिदिन न्यूजपेपर, न्यूजपेपरों से रंगीन हाईलाइट किए गए पेपर कटिंग करंट अफेयर्स और Daily/Monthly करंट अफेयर्स की PDF प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करके DevEduNotes के व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल अथवा फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें -
Telegram Channel Join 👇👇👇👇
https://t.me/Devedunotes
Whatsapp Group Join 👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/HYIMuOmQlWo3HATs76I4NF
Facebook Group Join 👇👇👇👇
GK and Current Affairs DevEduNotes
http://mtouch.facebook.com/groups/2120644594865697?ref=bookmarks
ग्रुप फुल होने पर मैसेज करें 👇👇👇👇
📲 8769975682 पर।
हाल ही में 25 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) के तहत देश के बीस प्रतिशत परिवारों को 72,000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाने का वादा किया गया।
राहुल गांधी ने कहा है कि यदि कांग्रेस सरकार आई तो 25 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
राहुल गांधी द्वारा यह भी कहा गया कि कांग्रेस की इस योजना के तहत न्यूनतम आय की सीमा 12 हजार रुपये रखी गई है। 12,000 से कम आय वाले ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
इससे पहले वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण में यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) की अवधारणा पेश की गई थी।
न्यूनतम आय गारंटी योजना क्या है?
न्यूनतम आय गारंटी योजना में यह प्रावधान होता है कि सरकार गरीबी रेखा के तय मानक के अनुसार उस श्रेणी के लोगों को एक निश्चित रकम देती है।इसके लिये व्यक्ति की आय तय मानक के अनुसार होनी चाहिए और उसे उस देश का नागरिक होना ज़रूरी होता है, जहाँ इसे लागू किया जाना है।
न्यूनतम आय गारंटी और यूनिवर्सल बेसिक इनकम में अंतर
1.न्यूनतम आय गारंटी गरीबी ग्रामीण क्षेत्रों अथवा विशेष श्रेणी के लोगों को दी जाने वाली न्यूनतम आय है जबकि यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना वर्षों तक दी जाने वाली न्यूनतम आय की गारंटी है।2.न्यूनतम आय गारंटी की योजना नागरिकों का अधिकार नहीं है जबकि जबकि कुछ यूरोपियन देशों में बेसिक इनकम को लोगों के अधिकार के रूप में सुनिश्चित किया गया है.
3.न्यूनतम आय गारंटी लोगों को आर्थिक आधार पर दिया जाने वाली सुविधा है जबकि यूबीआई उन्हें सुनिश्चित तौर पर मिलना तय है।
27 March Current Affairs 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग ऑफ तोमिस्लाव प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर भारत और क्रोएशिया के बीच संस्कृति पर्यटन और खेल के क्षेत्र में चार समझौते हुए है।
क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रोबर कितारोविक है।
हाल ही में गोलान पहाड़िया चर्चा में है।
गोलान पहाड़ियों को इजरायल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से छीन लिया था।इसके बाद इजरायल ने 1981 में इस क्षेत्र को अपने क्षेत्र में मिला लिया।
हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोलान पहाडियों को इजरायली क्षेत्र के तौर पर मान्यता दी है जिसका खाड़ी देश खुलकर विरोध कर रहे हैं।
नासा ने 29 मार्च को दो महिला अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में की जाने वाली महिलाओं की पहली स्पेसवॉक को फिटिंग के स्पेससूट की कमी के कारण रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) की स्थापना 1998 में की गई थी।
केंट आरओ सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ घरेलू वाटर प्यूरीफायर पुरस्कार 2018-19 मिला है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नंदन नीलेकणी की अध्यक्षता में फिनटेक के साथ डिजिटल भुगतान में वृद्धि करने तथा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्विफ्ट परिचालन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर 2 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने इसी सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के द्वारा 14,000 करोड रुपए का घोटाला किया था।
SWIFT = Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication.
भारत की सामाजिक उद्यमी नेहा उपाध्याय को न्यूयॉर्क स्थित येल विश्वविद्यालय की येल वर्ल्ड फेलो सूची 2019 में शामिल किया गया है।
एप्पल ने पहला क्रेडिट कार्ड डेली कैश लॉन्च किया है।
फेसबुक ने भारत में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर निम्न दो टूल लांच किए हैं -
1.कंडीडेट कनेक्ट 2. शेयर यू वोटेड
आज 27 मार्च को दुबई में अरब मीडिया फोरम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस रोबोट पत्रकार फ्यूचर ऑफ न्यूज़ एंकरिंग विषय पर भाषण देगा।
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने 11-बीटा-एमएनटीडीसी नामक पुरुषों के लिए पहली गर्भनिरोधक गोली बनाई गई है।
आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर सिस्टम विकसित किया है जिसकी सहायता से मलेरिया, टीबी,कर्विकल कैंसर आदि बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा।
शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं।
राहुल द्रविड़ मनिपाल हॉस्पिटल के ब्रांड एंबेसडर हैं।
प्रश्न.आधार-अ बायोमेट्रिक हिस्ट्री ऑफ इंडियाज 12-डिजिट रिवॉल्यूशन पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर - शंकर अय्यर।
प्रश्न.राजस्थान में प्रथम लोकसभा चुनाव कब संपन्न हुए ?
उत्तर - 27 मार्च 1952
प्रश्न.हाल ही चित्रकार हाकू शाह का निधन हो गया उन्होंने राजस्थान के किस जिले में 1980 में शिल्प ग्राम की स्थापना की थी ?
उत्तर - उदयपुर
भारत ने ओमान के साथ मिलकर श्रीलंका में स्थित हंबनतोता बंदरगाह पर ऑयल रिफायनरी के निर्माण का कार्य शुरू किया है।
पाकिस्तान ने 25 मार्च को पाक अधिकृत कश्मीर (POK = Pakistan Occupied Kashmir) में स्थित शारदा मंदिर गलियारे को हिंदू तीर्थयात्रियों (विशेषकर भारतीयों) के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की है।
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में पहाड़ियों,टीलों और ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीरें और विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे पर्यावरण को हानि पहुंचती हो।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा हाल ही विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी से प्रतिदिन करीब 45,00 लोगों की मौत होती है और लगभग 30,000 लोग प्रतिदिन इस बीमारी की चपेट में आते हैं।
श्रीलंका में वायुसेना के विमानों से 45 मिनट तक चाय बागान वाले पर्वतीय क्षेत्रों में कृत्रिम बारिश का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
हाल ही लोक कलाकार और रेडियो कमेंटेटर विनजामुरी अनुसूया देवी का निधन हो गया है।
हाल ही अमेरिका के संगीतकार स्कॉट वाकर (76) का निधन हो गया।
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को हाल ही भारतीय हरित भवन परिषद ने स्वर्ण रेटिंग शील्ड प्रदान की है।
अनिर्बान चक्रवर्ती को टूरिस्ट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का सीईओ नियुक्त किया गया है।
वेसेलिन मैटिक को भारतीय बॉस्केटबॉल पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में जानकारी दी कि भारत ने एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के जरिए धरती से करीब 300 किलोमीटर दूर (लो-अर्थ ऑर्बिट में) स्थित एक लाइव सैटेलाइट (माइक्रोसैट-आर) को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है।इस अवसर पर भारत और क्रोएशिया के बीच संस्कृति पर्यटन और खेल के क्षेत्र में चार समझौते हुए है।
क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रोबर कितारोविक है।
रामनाथ कोविंद क्रोएशिया की यात्रा पर जाने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति है।
हाल ही में गोलान पहाड़िया चर्चा में है।
गोलान पहाड़ियों को इजरायल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से छीन लिया था।इसके बाद इजरायल ने 1981 में इस क्षेत्र को अपने क्षेत्र में मिला लिया।
हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोलान पहाडियों को इजरायली क्षेत्र के तौर पर मान्यता दी है जिसका खाड़ी देश खुलकर विरोध कर रहे हैं।
नासा ने 29 मार्च को दो महिला अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में की जाने वाली महिलाओं की पहली स्पेसवॉक को फिटिंग के स्पेससूट की कमी के कारण रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) की स्थापना 1998 में की गई थी।
केंट आरओ सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ घरेलू वाटर प्यूरीफायर पुरस्कार 2018-19 मिला है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नंदन नीलेकणी की अध्यक्षता में फिनटेक के साथ डिजिटल भुगतान में वृद्धि करने तथा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्विफ्ट परिचालन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर 2 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है।
स्विफ्ट क्या है ?
यह एक वैश्विक संदेशवाहक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल वित्तीय इकाइयों द्वारा वैश्विक स्तर पर होने वाले लेनदेन के लिए किया जाता है।गौरतलब है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने इसी सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के द्वारा 14,000 करोड रुपए का घोटाला किया था।
SWIFT = Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication.
भारत की सामाजिक उद्यमी नेहा उपाध्याय को न्यूयॉर्क स्थित येल विश्वविद्यालय की येल वर्ल्ड फेलो सूची 2019 में शामिल किया गया है।
एप्पल ने पहला क्रेडिट कार्ड डेली कैश लॉन्च किया है।
फेसबुक ने भारत में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर निम्न दो टूल लांच किए हैं -
1.कंडीडेट कनेक्ट 2. शेयर यू वोटेड
आज 27 मार्च को दुबई में अरब मीडिया फोरम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस रोबोट पत्रकार फ्यूचर ऑफ न्यूज़ एंकरिंग विषय पर भाषण देगा।
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने 11-बीटा-एमएनटीडीसी नामक पुरुषों के लिए पहली गर्भनिरोधक गोली बनाई गई है।
आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर सिस्टम विकसित किया है जिसकी सहायता से मलेरिया, टीबी,कर्विकल कैंसर आदि बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा।
शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं।
राहुल द्रविड़ मनिपाल हॉस्पिटल के ब्रांड एंबेसडर हैं।
प्रश्न.आधार-अ बायोमेट्रिक हिस्ट्री ऑफ इंडियाज 12-डिजिट रिवॉल्यूशन पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर - शंकर अय्यर।
प्रश्न.राजस्थान में प्रथम लोकसभा चुनाव कब संपन्न हुए ?
उत्तर - 27 मार्च 1952
प्रश्न.हाल ही चित्रकार हाकू शाह का निधन हो गया उन्होंने राजस्थान के किस जिले में 1980 में शिल्प ग्राम की स्थापना की थी ?
उत्तर - उदयपुर
भारत ने ओमान के साथ मिलकर श्रीलंका में स्थित हंबनतोता बंदरगाह पर ऑयल रिफायनरी के निर्माण का कार्य शुरू किया है।
पाकिस्तान ने 25 मार्च को पाक अधिकृत कश्मीर (POK = Pakistan Occupied Kashmir) में स्थित शारदा मंदिर गलियारे को हिंदू तीर्थयात्रियों (विशेषकर भारतीयों) के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की है।
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में पहाड़ियों,टीलों और ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीरें और विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे पर्यावरण को हानि पहुंचती हो।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा हाल ही विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी से प्रतिदिन करीब 45,00 लोगों की मौत होती है और लगभग 30,000 लोग प्रतिदिन इस बीमारी की चपेट में आते हैं।
श्रीलंका में वायुसेना के विमानों से 45 मिनट तक चाय बागान वाले पर्वतीय क्षेत्रों में कृत्रिम बारिश का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
हाल ही लोक कलाकार और रेडियो कमेंटेटर विनजामुरी अनुसूया देवी का निधन हो गया है।
हाल ही अमेरिका के संगीतकार स्कॉट वाकर (76) का निधन हो गया।
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को हाल ही भारतीय हरित भवन परिषद ने स्वर्ण रेटिंग शील्ड प्रदान की है।
अनिर्बान चक्रवर्ती को टूरिस्ट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का सीईओ नियुक्त किया गया है।
वेसेलिन मैटिक को भारतीय बॉस्केटबॉल पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
28 March Current Affairs 2019
भारत ने मिशन शक्ति के तहत एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल के द्वारा 3 मिनट में लाइव सेटेलाईट को मार गिराया।
मिशन शक्ति के तहत भारत ने सैटेलाईट को निशाना बनाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
मिशन शक्ति के तहत एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल डीआरडीओ (DRDO) द्वारा ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से छोड़ी गई है।
इस मिशन के तहत भारत ने 24 जनवरी 2019 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च की गई माइक्रोसैट-आर मिसाइल को निशाना बनाया है।
इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं और अब भारत चौथा देश बना है।
भारत पहले ही प्रयास में सफल होने वाला पहला देश बना है।
जबकि रूस को 23वें (1970 में सबसे पहले) अमेरिका को 20वें (1985 में) और चीन को चौथेे (2007 में) प्रयास में सफलता मिली थी।
सबसे पहले 1958 में अमेरिका ने ए-सैट मिसाइल का परीक्षण किया था लेकिन सफलता सबसे पहले रुस को 1970 में मिली थी।
ए-सैट मिसाइल के परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए चुनाव आयोग ने प्रमुख उप चुनाव आयुक्त डॉ संदीप सक्सेना की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।
एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल सिस्टम क्या है ?
एंटी सैटेलाइट हथियार एक ऐसी मिसाइल होती है जिसके जरिए अंतरिक्ष में घूम रहे सैटेलाइट को निशाना बनाया जाता है।यह मिसाइल अंतरिक्ष या जमीन पर मौजूद लक्ष्य को भेद सकती है।
यह मिसाइल बैलेस्टिक मिसाइलों (अग्नि-5) और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम का मिश्रण है। इसे आसमान में भेजा जाता है और फिर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से लक्ष्य पर गिराया जाता है।
इसकी सहायता से जासूसी सैटेलाइटो को नष्ट करने में मदद मिलेगी।
यह मिसाइल काइनेटिक किल मैकेनिज्म पर कार्य करती है।
लियो (LEO = Low Earth Orbit) - पृथ्वी की सतह से 2000 किलोमीटर ऊंचाई तक।
मियो (MEO = Medium Earth Orbit) - 2000 से 35,786 किलोमीटर की ऊंचाई तक।
हियो (HEO = High Earth Orbit) - 35,786 किलोमीटर से अधिक ऊंचाई तक।
अंतरिक्ष को सुरक्षित रखने के लिए निम्न 3 अंतरराष्ट्रीय संधियां की जा चुकी है -
आउटर स्पेस संधि 1967 - इस संधि के तहत सभी देश राजी हुए कि नाभिकीय और जनसंहार के हथियार अंतरिक्ष में नहीं भेजेंगे अमेरिका, रूस, इंग्लैंड सहित भारत भी इस संधि में शामिल है।अमेरिका-सोवियत रूस संधि 1972 - इसके अनुसार दोनों देश एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम को सीमित रखेंगे।
हथियार रखने पर पाबंदी के लिए संधि 2014 - प्रमुख देशों ने अंतरिक्ष में हथियार रखने पर पाबंदी के लिए संधि तैयार की है। इसमें ए-सैट मिसाइल को शामिल नहीं किया गया है।
भारत और अमेरिका ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों की टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए रिपोर्ट आदान-प्रदान को लेकर एक समझौता किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों, नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और आवाजाही से निपटने पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी है।
ब्रिटेन में 54.74 लाख में टीपू सुल्तान की चांदी जडित बंदूक (फ्लिंटलाक बंदूक) की नीलामी की गई है।
13 नवंबर 2018 को बाजार में आई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की आत्मकथा बिकमिंग की एक करोड़ प्रतियां बिक गई है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) विकसित करने वाले निम्न तीन वैज्ञानिकों को टूरिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है -
1.योशुआ बेगियो
2.जेफ्री हिंटन
3.यान लीकन
गौरतलब है कि टूरिंग अवॉर्ड को तकनीकी दुनिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है।
27 मार्च को अमेरिका के वैज्ञानिकों का दल विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव एवं प्रदूषण का असर जानने के लिए एक अभियान पर गया है।
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक के द्वारा कैपलर स्पेस टेलीस्कोप के आंकड़ों से दो नए ग्रहों की खोज की है।
इन ग्रहों को के2-293बी व के2-294बी नाम दिया गया है।
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने वाली ज्वैलरी (झुमके,अंगूठी और नेकलेस) की सहायता से परिवार नियोजन की तकनीक विकसित की है।
इस तकनीक के तहत महिलाओं के आभूषणों से रक्त में गर्भनिरोधक हार्मोन का स्त्राव होता रहेगा।
सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
भारतीय जोड़ी ने 484.8 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
हिंदू सांसद वांकवानी ने पाकिस्तान संसद में जबरन धर्मांतरण और बाल विवाह पर निम्न दो विधेयक पेश किए हैं -
1.बाल विवाह निरोधक अधिनियम संशोधन विधेयक 2019
2.आपराधिक कानून (अल्पसंख्यकों का संरक्षण) अधिनियम 2019
इन विधेयकों में 18 साल की उम्र तक धर्मांतरण पर रोक लगाए जाने का प्रावधान है।
राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, बीकानेर के नाल और बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के लिए बम व मिसाइल प्रूफ शेल्टर (ब्लास्ट पेन) बनाए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रूस यार्डली (71) का निधन हुआ है।
उत्तरी यूरोप के छोटे से देश एस्टोनिया ने दुनिया का पहला रोबोट जज विकसित किया है।
भारत और श्रीलंका के बीच मित्र शक्ति-6 वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है।
चीन ने 26 मार्च 2019 को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले 6 दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया है।
श्वेत पत्र के अनुसार वर्ष 2019 तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 60वीं वर्षगांठ है।
श्वेत पत्र क्या है?
श्वेत पत्र एक प्रकार का आधिकारिक लिखित दस्तावेज होता है जिसमें सरकार या कोई अन्य संस्था किसी विषय, मुद्दे, नीति अथवा समस्या पर अपनी जानकारी, सोच व विचारों को स्पष्ट करती है।‘श्वेत पत्र’ इस शब्द की शुरुआत ब्रिटेन से हुई है।
साल 1922 में ‘चर्चिल ह्वाइट पेपर’ सम्भवतः पहला श्वेत पत्र था।
कर्नाटक सरकार ने बिना अनुमति के बाइक टैक्सी का संचालन करने पर ओला कैब पर कुल 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने पहले ओला के परिचालन पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया था लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया।
केंद्रीय कैबिनेट ने अर्जेंटीना के साथ अंटार्कटिका सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।
केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और मोरक्को के बीच युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।
केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और सऊदी अरब के बीच आवास के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और कोरिया गणराज्य के बीच स्टार्टअप सहयोग पर समझौते को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय अधिकरण में तीन न्यायिक सदस्यों और तीन तकनीकी सदस्यों के अतिरिक्त पदों को मंजूरी दी है।
हाल ही दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट खोला गया है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने केके शर्मा को पश्चिम बंगाल और झारखंड का विशेष केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
मृणाल कांति दास को त्रिपुरा और मिजोरम का विशेष केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
हाल ही 26 मार्च 2019 को माउंट मकालू पर्वत पर चढ़ाई के लिए पहला भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान दल रवाना हुआ है।
हाल ही ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने टॉटेन ग्लेशियर के नीचे विशाल पानी की झीलों की खोज की है।
शंभू एस कुमारन को मोरक्को में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
हाल ही 26 मार्च को मलयालम लेखिका आशिता (63) का निधन हो गया
है।
प्रमुख लेख - मीरा पदुन्नू, तथागथा,कल्लु वेचा ननाकल।
💦 SAVE WATER 💦
🎤🎤 प्रतिदिन न्यूजपेपर, न्यूजपेपरों से रंगीन हाईलाइट किए गए पेपर कटिंग करंट अफेयर्स और Daily/Monthly करंट अफेयर्स की PDF प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करके DevEduNotes के व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल अथवा फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें -
Telegram Channel Join 👇👇👇👇
https://t.me/Devedunotes
Whatsapp Group Join 👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/HYIMuOmQlWo3HATs76I4NF
Facebook Group Join 👇👇👇👇
GK and Current Affairs DevEduNotes
http://mtouch.facebook.com/groups/2120644594865697?ref=bookmarks
ग्रुप फुल होने पर मैसेज करें 👇👇👇👇
📲 8769975682 पर।
NOTE:- हमारे साथ (Telegram/Whatsapp/Facebook पर) जुड़ने के बाद आपको प्रतिदिन रंगीन न्यूजपेपर कटिंग मिलती है, उसे अच्छे से पढ़ें।
0 Comments