आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

29,30,31 दिसंबर करंट अफेयर्स 2018



31 December Current Affairs 2018



29 दिसंबर करेंट अफेयर्स 2018


👉 केंद्रीय कैबिनेट ने पोक्सो एक्ट-2012 ( POCSO= Protection Of Children from Sexual Offences ) में संशोधन किया है।
➖ बच्चों का यौन शोषण करने वालों के लिए धारा-4,5,6 के तहत मौत की सजा (फांसी की सजा) का प्रावधान किया गया है।
➖ बच्चों को हार्मोन के इंजेक्शन देकर जवान बनाना भी अपराध माना गया है।
➖ चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सामग्री प्रसारित करने पर जेल व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

👉 उत्तरप्रदेश (UP) के डीजीपी ओपी सिंह ने अपराधियों को पकड़ने के लिए त्रिनेत्र एप लॉन्च किया है।

👉 चांद पर देश के पहले मानव मिशन गगनयान को मंजूरी मिल गई है।
➖ गगनयान की लॉन्चिंग 2022 में GSLV-MK3 यान द्वारा की जाएगी।
➖ इस मिशन के तहत तीन भारतीयों को 7 दिन के लिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
➖ मिशन के चरण-1 का अनुमानित खर्चा ₹10000 करोड़ रुपए है। 👉 जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर के पहले वर्ष में 45 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का दिलीप जोशी (39 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

👉 राजस्थान में पर्यटन विभाग वर्तमान लोगों (जाने क्या दिख जाए) को बदल कर वापिस पुराने लोगों (पधारो म्हारे देश) करने जा रहा है।

👉 डॉ माधुरी शर्मा (गंगापुर सिटी, राजस्थान) ने 20 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में गाते हुए 21 मिनट 46 सेकंड तक नॉनस्टॉप डांस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
➖ माधुरी शर्मा ने प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड भी जीता है।

👉 दक्षिण अफ्रीका एवं पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन टेस्ट मैच में दोनों टीमों के कप्तान 0 रन पर आउट हुए है।
 गौरतलब है कि टेस्ट मैचों के 141 साल के इतिहास में पहली बार एेसा हुआ है।

👉 27 दिसंबर को भूटान के नए प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए।
➖ भारत ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

👉 सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अनुसार 2014 से 7 दिसंबर 2018 तक मोदी सरकार ने योजनाओं के प्रचार पर 5246 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

👉 माउंट आबू (राजस्थान) में आज से (29 दिसंबर से) तीन दिवसीय शरद महोत्सव शुरू होगा।

👉 नेपाल ने अपने देश के नागरिकों के लिए भारत में मासिक खर्च राशि को सीमित करके ₹100000 कर दिया है।
अतः अब नेपाल के नागरिक भारत में 1 महीने में 1लाख रुपए से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं।

👉 नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में यमुना नदी के कायाकल्प के लिए 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

👉 28 दिसंबर को केंद्र की आर्थिक मामलों की समिति ने 2019 सत्र के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) को ₹2010 बढ़ाकर, 7511रुपए से 9521रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।


📚📝 30 दिसंबर करेंट अफेयर्स 📚📝

👉 नीति आयोग ने नई गोल्ड नीति का ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को भेज दिया है।
 ➖इस नीति के द्वारा सरकार सोने को संपत्ति घोषित कर सकती है।
➖सोना संपत्ति बन जाएगा तो उसे खरीदने के लिए बैंक से लोन भी मिल सकता है।
➖ वर्तमान में 850 ग्राम से ज्यादा सोना होने पर ही उसे अपनी आय में बताना जरूरी होता है।

👉 नागपुर में बाबा साहेबराव नामक बाघ को कृत्रिम पंजा लगाया जाएगा।
↘ दुनिया में यह पहला मौका होगा जब किसी बाघ को कृत्रिम पंजा लगाया जाएगा।


 राजस्थान 



👉 राजस्थान सरकार ने स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
👉 मेयर, नगर परिषद सभापति, नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से कराने का फैसला लिया गया है। 
↘वर्तमान में इनका चुनाव पार्षद करते थे।
👉 वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह 500रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए तथा 750 से 1000रुपए की गई है।

👉 लिस्बन (पुर्तगाल) से दुनिया के पहले प्लास्टिक फ्री विमान ने उड़ान भरी है।

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर को यूपी में 280 करोड रुपए की 29 परियोजनाओं की शुरुआत की।
↘ यूपी के पूर्वांचल में 11 वीं शताब्दी के महाराजा सुहेलदेव की जाति को लेकर विवाद हो रहा है।

👉 गृह मंत्रालय ने स्कूली छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा पर छात्रों के लिए एक विशेष पुस्तिका (A Handbook for Students on Cyber Safety) नामक पुस्तक जारी की है।

👉 भारत सरकार ने प्याज उत्पादक किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया है।


👉 भारत सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को गैर-कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम-1967 के तहत आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।

👉 छागरी प्रवीण कुमार आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश बने है।
↘ गौरतलब है कि 1 जनवरी 2019 से अमरावती हाईकोर्ट (आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट) में कामकाज शुरू हो जाएगा।

👉 28 दिसंबर को केंद्र की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति में 7 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने के लिए मंजूरी प्रदान की है।
1. टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड-TCIL
2. रेलटेल कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड
3. नेशनल सीड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड
4. टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
5. वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड
6. एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड
7. कुद्रेमुख आयरन और कंपनी लिमिटेड।

👉 दिल्ली पुलिस सभी मलखानों का डिजिटलीकरण करने वाली देश की पहली पुलिस बन गई है।

👉 फाइंडिंग ब्यूटी इन गारबेज (Founding beauty in garbage) नामक फिल्म को कंबोडिया में आयोजित एशिया साउथ ईस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल-2018 में सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्त फिल्म का पुरस्कार मिला है।

👉 लुका मोड्रिक बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर-2018 बने है।


📚📝 31 दिसंबर करेंट अफेयर्स 2018 📚📝

👉 फिल्म निर्माता मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है।
➖ उन्होंने 1955 में पहली फिल्म रातभोर बनाई थी।
➖ मृणाल सेन ने ही मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मों में लांच किया था।

👉 अजमेर मैं रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर रविवार को पहला ट्रायल हुआ।
➖ मदार स्टेशन से रेवाड़ी तक मालगाड़ी का पहला ट्रायल हुआ।

👉 स्वच्छता सर्वेक्षण 2019:- 4 जनवरी से शुरू होगा
स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में 73 शहरों को शामिल किया गया था।
➖स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में 434 शहरों को शामिल किया गया था।
➖स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में 4203 शहरों को शामिल किया गया था।
➖ स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देश के सभी शहरों को शामिल किया जाएगा।
🎤🎤🎤 गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में राजस्थान के 2 शहरों जयपुर (39वीं रैंक) और उदयपुर (85) ने अपनी जगह बनाई थी।

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में 3 लड़कियों का जिक्र किया।
1. पुणे कि वेदांगी(20) :- पिछले हफ्ते साइकिल से पूरी दुनिया का चक्कर लगाया।
ऐसा करने वाली एशिया की सबसे तेज साइकिलिस्ट है।
2. पानीपत की रजनी(16) :- जनवरी 2018 में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जूनियर बॉक्सर चुनी गई।
3. दक्षिणी कश्मीर की हनाया(12) :- साउथ कोरिया कप में गोल्ड मेडल जीता।

👉 संयुक्त राष्ट्र के एक अनुमान के अनुसार 2028 तक दिल्ली दुनिया का सबसे  ज्यादा जनसंख्या वाला शहर बन जाएगा।
➖ वर्तमान में टोक्यो दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है।

👉 टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 150वीं टेस्ट जीत दर्ज की है।
➖ ऐसा करने वाली टीम इंडिया पांचवी टीम बनी है।

👉 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराया था। 
➖75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अंडमान और निकोबार पहुंचे।
➖ प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तीन प्रमुख द्वीपो हैवलॉक,नील और रॉस के नाम बदलने की घोषणा की।
➖ हैवलॉक का नाम स्वराज्य द्वीप, नील का नाम शहीद द्वीप और रॉस का नाम सुभाष चंद्र बोस द्वीप करने की घोषणा की।
↘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक डाक टिकट और ₹75 का सिक्का भी जारी किया।

👉 ऑस्ट्रेलिया की जर्नल ऑफ़ बॉटनी के एक अध्ययन के अनुसार देश में 50 पौधों की प्रजातियां अगले एक दशक में विलुप्त के कगार पर है।

👉 केंद्र सरकार ने रामेश्वरम से धनुष्कोडी तक 17 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी है।

👉 संजय गाँधी जैविक उद्यान को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।
➖ गौरतलब है कि यहां एच 5 एन1 संक्रमण से 6 मोरों की मौत हो गई।
👉 हाल ही आईआईटी रुड़की ने भूकंप आने से 1 मिनट पहले लोगों को अलर्ट करने वाला वार्निंग सिस्टम बनाया है।

👉 12 जनवरी से बीकानेर,राजस्थान में ऊंट महोत्सव शुरू होगा।

👉 आज से विजयनगर में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है।

🎤 प्रश्न-उत्तर 🎤

👉 किस राज्य सरकार ने आध्यात्मिक विभाग  स्थापित करने की घोषणा की है--- मध्यप्रदेश

👉 जैव विविधता परिषद के तहत भारत ने कितने राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्य निर्धारित किए है----12

👉 विश्व बैंक द्वारा जारी भरोसेमंद बिजली आपूर्ति वाले 137 देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है---80वां

👉 गृह मंत्रालय द्वारा जारी टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की सूची में पहला स्थान किसे मिला है- कालू थाना (राजस्थान)

👉 हाल ही भारतीय वायु सेना की सहायता के लिए इसरो ने कौन सा उपग्रह लॉन्च किया----GSAT-7A

👉 किस ग्रैंडस्लैम में हीट स्ट्रेस लेवल का उपयोग पहली बार किया जाएगा----ऑस्ट्रेलियन ओपन

👉 हनी बी योजना - हाथियों को रेलवे पटरी से दूर रखने हेतु उपयोगी।

👉 भारतीय पुरुष टीम के किस पूर्व ओपनर को भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है---डब्ल्यू वी रमन

👉 हाल ही किस देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने इस्तीफा दिया--- बेल्जियम
                            ...



Post a Comment

0 Comments