युवा संसद
• राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने और समाधान खोजने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु 2 अगस्त को राजस्थान विधान सभा में एक दिवसीय युवा संसद आयोजित की गई।
जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की आंखों की निःशुल्क जांच हेतु 1 अगस्त से 2 सितम्बर तक नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
हाल ही केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के ग्राम लांगड़ियावास में स्थित ठोस अपशिष्ट आधारित वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का दौरा किया।
अंगदान के क्षेत्र में बेहतर काम करने और इस दिशा में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता के लिए राजस्थान को इमरजिंग स्टेट इन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन और एक्सीलेंस इन प्रमोशन ऑफ ऑर्गन डोनेशन कैटगरी में दो राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
15वें भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा आयोजित समारोह में अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राजस्थान को दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
1. एक्सीलेंस इन प्रमोशन आफ ऑर्गन डोनेशन
2. इमर्जिंग स्टेट इन ऑर्गन डोनेशन
हाल ही गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल (टीटीएफ) में राजस्थान पर्यटन को डिजाइन एवं सजावट हेतु उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव नगर निगम द्वारा अलवर शहर की स्वच्छता को बेहतर करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण शुल्क निधि के अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण हेतु क्रय किए गए नए 50 ऑटो टिपर (कचरा संग्रहण वाहन) का लोकार्पण किया।
हाल ही जवाहर कला केंद्र में डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मेघ उत्सव का आयोजन किया गया।
राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना, 2011
• हाल ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य योजना 2025–26 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पीड़ित प्रतिकर योजना की बैठक आयोजित की गई।
• इस योजना का उद्देश्य पीड़ितों या उनके आश्रितों को चिकित्सा व्यय, पुनर्वास और अंतिम संस्कार लागत के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
7वें राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष:- अरूण चतुर्वेदी।
सदस्य:- नरेश ठकराल।
• प्रदेश में कर का ढांचा, टोल टैक्स सहित अन्य मामलों में सरकार को राय देने का कार्य वित्त आयोग करता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 5 अगस्त को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन:आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र स्थित डूंगरपुर गांव में आयोजित समारोह में ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया।
पर्यावरण महोत्सव-2025
• हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए राजसमन्द स्थित मॉडल गांव-पिपलांत्री में आयोजित पर्यावरण महोत्सव-2025 में भाग लिया।
• इस गांव में हर बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाए जाते हैं।
• पर्यावरणविद् श्याम सुंदर पालीवाल (पद्मश्री) के प्रयासों से आज यहाँ चारों ओर हरियाली दिखाई देती है।
हाल ही राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) द्वारा नेहरू सहकार भवन में सहकार राखी उत्सव-2025 का आयोजन किया गया।
हाल ही कांग्रेस की दिग्गज नेता और बाड़मेर की पहली महिला विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन कौर का निधन हो गया।
पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर में पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिए माही डैम को जवाई बांध से जोड़ा जाएगा।
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माही एवं सोम नदी के मानसून अवधि का अधिशेष जल, जयसमंद बांध सहित अन्य बांधों को भरते हुए जवाई बांध तक लाने संबंधी कार्य की बजट वर्ष-2024-25 में घोषणा की थी।
गाँठदार त्वचा रोग (लंपी रोग)
• राजस्थान के सिरोही ज़िले में गायों में गाँठदार त्वचा रोग (LSD) के नए मामले सामने आए हैं।
• LSD मवेशियों या भैंस में लंपी स्किन डिज़ीज़ वायरस (LSDV) के संक्रमण के कारण होता है।
अश्विनी विश्नोई
• हाल ही भीलवाड़ा की अश्विनी विश्नोई ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (WWC) में स्वर्ण पदक जीता।
• वह इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाली राजस्थान की पहली महिला पहलवान बनी हैं।
हाल ही NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की पाठ्यपुस्तक में जैसलमेर को मराठा साम्राज्य का हिस्सा मानने पर ऐतिहासिक विवाद उत्पन्न हो गया।
CAR-T सेल थेरेपी सुविधा
• जयपुर के एसएमएस अस्पताल में CAR-T सेल थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है और यह राजस्थान का पहला सरकारी अस्पताल है जिसने यह सुविधा शुरू की है।
इस अस्पताल में क्लिनिकल हेमेटोलॉजी विभाग (DCH) की स्थापना की गई है, जो रक्त संबंधी कैंसर और अन्य रक्त विकारों के उपचार के लिए उन्नत CAR-T सेल थेरेपी प्रदान करता है।
• CAR-T सेल थेरेपी (Chimeric Antigen Receptor T-Cell Therapy) भारत की पहली स्वदेशी जीन थेरेपी है, जो कैंसर (ब्लड कैंसर) के उपचार के लिये विकसित की गई है।
• इस प्रक्रिया में रोगी की टी-कोशिकाएँ (प्रतिरक्षा कोशिकाएँ) रक्त से निकाली जाती हैं और उन्हें आनुवंशिक रूप से संशोधित किया जाता है ताकि वे कैंसर कोशिकाओं की पहचान कर उन्हें नष्ट कर सकें।
संशोधित कोशिकाओं को काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (CAR) टी-कोशिकाएँ कहा जाता है, जिन्हें शरीर में पुनः प्रविष्ट कर B-कोशिकाओं को लक्षित किया जाता है और पुनरावृत्ति को रोका जाता है।
यह थेरेपी भारत में अंतर्राष्ट्रीय लागत की तुलना में सस्ती है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के 100 किसानों के विदेश भ्रमण और प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की है।
100 किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील का भ्रमण करेंगे। इस एक्सपोजर विजिट में किसान नवीनतम तकनीकों एवं नवाचार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
बजट घोषणा की अनुपालना में भरतपुर जिले में "मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र" की स्थापना की जाएगी।
भरतपुर की नदबई पंचायत समिति के खटौटी गांव में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा फूड प्रोसेसिंग पार्क तैयार किया जा रहा है।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास समिति (RVJVVS) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
उद्देश्य:- वनों पर निर्भर समुदायों की आजीविका को बढ़ाना।
• यह समझौता राजस्थान फॉरेस्ट एंड बायोडायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (RFBDP) के तहत किया गया है, जिसे RVJVVS द्वारा राजस्थान वन विभाग के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
यह परियोजना एएफडी फ्रांस के सह-वित्तपोषण से वर्ष 2023-24 से 2030-31 तक राजस्थान के 13 जिलों के 800 गांवों में लागू की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुहाना फल एवं सब्जी मंडी में जैविक कचरे के प्रबंधन हेतु एक अत्याधुनिक बायो-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है।
क्लेम भुगतान कार्यक्रम
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में झुंझुनूं में 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
• अध्यक्षता:- शिवराज सिंह चौहान।
• शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर फसल खराबा से प्रभावित देश के 35 लाख किसानों को 3900 करोड़ क्लेम का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से किया।
टीटीएफ मुंबई 2025
• हाल ही उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में TTF ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का उद्घाटन किया।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने प्रो. नन्द किशोर पाण्डेय को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है।
हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पाथेय भवन में 'राष्ट्रोत्थान' ग्रंथ का विमोचन किया।
राजस्थान की पहली सेक्स सोर्टेड सीमन लैब
• 11 अगस्त, 2025 को पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा राजस्थान में पशुओं के लिये पहली लिंग-वर्गीकृत वीर्य प्रयोगशाला का उद्घाटन बस्सी, जयपुर में किया गया।
• इसका उद्देश्य राज्य में पशुधन की गुणवत्ता, नस्ल सुधार और दूध उत्पादन को बढ़ाना है।
• सेक्स सोर्टेड सीमन योजना अंतर्गत इस साल राज्य सरकार 10 लाख डोज का वितरण करेगी। इस सीमन की खास बात ये कि इससे बछड़ी पैदा होने की संभावना 90 फीसदी होती है।
हाल ही संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने श्वेता शर्मा की कृति भारत का राष्ट्रीय आंदोलन पुस्तक का विमोचन किया।
15 जनवरी 2026 को राजस्थान में पहली बार आर्मी-डे परेड का आयोजन किया जाएगा।
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय:- बांसवाड़ा
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय, भीलवाड़ा में आयोजित अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
राज्य में जनगणना-2027 के सुव्यवस्थित एवं सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति का गठन किया गया है।
हाल ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक एवं मूर्ति का अनावरण किया।
क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा)
• राजस्थान के राज्य कृषि विभाग ने 12 अगस्त 2025 को क्षेत्र में जल संकट को दूर करने और जमवारामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने के लिये पहली बार ड्रोन-आधारित क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) प्रयोग शुरू किया है।
• भारत में पहली बार ड्रोन आधारित क्लाउड सीडिंग की जा रही है। इसमें ‘हाइड्रो ट्रेस’ नाम का एआई पावर्ड प्लेट फॉर्म इस्तेमाल हो रहा है, जो रियल टाइम डेटा, सेटेलाइट इमेजिंग और सेंसर नेटवर्क की मदद से सही समय और सही बादलों को टारगेट करता है।
• ड्रोन बेस्ड क्लाउड सीडिंग में ड्रोन को बादलों के पास भेजा जाता है, जहां यह सोडियम क्लोराइड या अन्य सुरक्षित सीडिंग ऐजेंट्स छोड़ता है। इससे बादलों में मौजूद नमी के कण आपस में मिलकर पानी की बूंदों में बदल जाते हैं और बारिश होती है।
• यह मिशन 12 अगस्त से शुरु होकर लगभग 60 दिनों तक चलेगा शुरुआती प्रभाव हमें तुरंत बारिश के रूप में दिखेगा, लेकिन लंबे समय में इसका असर झील के जल स्तर, भूमिगत जल भंडार और कृषि उत्पादन पर पड़ेगा।
• कृषि मंत्री:- डॉ. किरोडीलाल मीणा
क्लाउड सीडिंग में प्रयोग होने वाले रसायन
1. सिल्वर आयोडाइड
2. पोटेशियम आयोडाइड
3. सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक)
4. शुष्क बर्फ (ठोस CO₂)
क्लाउड सीडिंग के तरीके
1. विमान के जरिए:- सबसे प्रभावी किंतु महंगी
2. पहाड़ों से जनरेटर से रासायनिक स्प्रे करके
3. ड्रोन तकनीकी से
पूरे महीने की PDF टेलीग्राम ग्रुप Devedunotes2 पर डाल दी गई है।
0 Comments