आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

Rajasthan Current Affairs 2024 । सितंबर 2024 । राजस्थान करेंट अफेयर्स

 
September 2024 Rajasthan Current Affairs


Rajasthan Current Affairs 2024

September 2024 Rajasthan Current Affairs 

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY) 
राजस्थान सरकार ने 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये के स्थान पर 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये की है। 
महिला एवं बाल विकास मंत्री:- दिया कुमारी
7वां पोषण माह:- सितंबर 

28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह:- उदयपुर

सिलिकोसिस रोग की पहचान के लिए टेली-रेडियोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अभिनव प्रयोग पर राजस्थान सरकार को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (गोल्ड) पुरस्कार मिला है।

ओमप्रकाश माथुर (पाली);- सिक्किम के राज्यपाल
गुलाब चंद कटारिया (उदयपुर):- पंजाब के राज्यपाल 

हाल ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर जिला स्थित कटी घाटी स्थित नगर वन का लोकार्पण किया।

हाल ही बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू (MiG-29 Crash) विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया।

हाल ही उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फतेहपुर में सेठ ज्वाला प्रसाद भरतीया अस्पताल द्वारा आयोजित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में करौली जिले के देवलेन गांव के निवासी सुन्दर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्द्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं के लिये 33% आरक्षण को अनुमति दी है।

जैसलमेर की रामगढ़ तहसील में 3000 मेगावाट की तथा फतेहगढ़ तहसील में 150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जायेगी।

हाल ही राजस्थान से राज्यसभा उप निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली।

हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में इकोनोमिक टाइम्स राजस्थान बिजनेस समिट का उद्घाटन किया।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर राष्ट्रपति ने राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।
1. बलजिंदर सिंह बरार (श्रीगंगानगर)
2. हुकम चंद चौधरी (बीकानेर)

डेल्फीक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र में सुर-ताल उत्सव का आगाज हुआ।

प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान
• Read to lead.
• शुभारम्भ:- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
• आयोजन:- 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 
• उद्देश्य:- कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशल का विकास करना, पठन कौशल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना, पठन कौशल, पठन में प्रवाहशीलता एवं अवधारणाओं की समझ हेतु प्रेरक एवं अनुकूल वातावरण का निर्माण करना, पठन कौशल हेतु उपलब्ध पुस्तकों, संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित कर पठन अभ्यास के नियमित अवसर उपलब्ध करना तथा स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत-कविता इत्यादि को कक्षा-कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के अवसर प्रदान करना।
• प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान के तहत शिक्षा मंत्री द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी वैन का उद्घाटन भी किया गया।

हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशोत्स्व 2024 का शुभारंभ किया। 

हाल ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले नि-क्षय मित्र बनाएं-टीबी हराएं अभियान का शुभारंभ किया।

हाल ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउंडेशन (CIFF) के बीच एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

'व्हाट्सएप मैसेज' अथवा 'व्हाट्सएप कॉल' के माध्यम से 'संदिग्ध फ्रॉड' के प्रकरणों की शिकायत/जानकारी 'संचार साथी' पोर्टल पर 'सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज' के तहत उपलब्ध 'चक्षु' के लिंक पर जाकर दर्ज कराई जा सकती है। 

हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के राधे लाल शर्म (सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर) को क्लीनिकल नर्स श्रेणी में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।

हाल ही राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) ने सरस दूध एवं दूध से बने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय सरस अमृतम अभियान शुरु किया है।
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री:- जोराराम कुमावत

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से सक्षम बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के जरिये विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक चेतना अभियान-2024 के तहत जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

हाल ही रामगढ (अलवर) विधायक जुबेर खान का निधन हो गया।

सम्पूर्णता अभियान 
• नीति आयोग द्वारा शुरू।
• 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक
• यह अभियान आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) में चयनित देश के 112 जिलों और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) में चयनित 329 जिलों के 500 ब्लॉकों में संचालित किया जा रहा है।
• इस अभियान के माध्यम से 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
• राजस्थान के 5 जिले एडीपी (आकांक्षी जिला कार्यक्रम) और 27 ब्लॉक एबीपी (आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम) में शामिल हैं।
अभियान में शामिल 5 जिले:- जैसलमेर, सिरोही, धौलपुर, करौली और बारां।

पेरिस पैरालंपिक 2024
• राजस्थान के खिलाड़ियों ने कुल 3 पदक जीते।
1. अवनी लेखरा ने 10M एयर राइफल SH1 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता।
2. मोना अग्रवाल ने 10M एयर राइफल SH1 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।
3. करौली जिले के सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर भाला फेंक कर F46 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।

स्वर्ण भंडार
• राजस्थान (25%) स्वर्ण भंडारों की दृष्टि से देश में बिहार (44%) के बाद दूसरे स्थान पर है।
• प्रदेश में गोल्ड मिश्रण में कॉपर, निकल और कोबाल्ट भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। इससे देश और प्रदेश में इलेक्ट्रोनिक, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योग लगेंगे।
• अब तक राजस्थान के 4 जिलों में गोल्ड भंडार मिल चुके हैं।
1.डूंगरपुर:- भारकुण्डी
2.बांसवाड़ा:- जगपुरा भूकिया, डेलवाड़ा, पंच माहुरी
3.उदयपुर :- डगोचा
4. दौसा :- ढाणी बसेड़ी
• गोल्ड का उत्पादन राज्य में सबसे पहले बांसवाड़ा जिले के भूकिया जगपुरा में होगा।

दौसा जिले की छारेड़ा ग्राम पंचायत को देश की पहली जल-ऊर्जा-रोजगार आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनाने में प्रयासरत, विप्र गोयल को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण विकास पहल अवार्ड से नवाज़ा गया।

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) 
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया।
• राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित।

हर साल 12 सितंबर को खेजड़ली दिवस मनाया जाता है।

हाल ही 14 सितंबर 2024 को शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राजस्थान जल महोत्सव आयोजित किया गया।

अब राजस्थान विधानसभा में भी लोकसभा की तरह तीन सत्र होंगे। 

सोलर ऊर्जा में टॉप राजस्थान
हाल ही गांधीनगर, गुजरात में आयोजित चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में राजस्थान को सम्मानित किया गया है। 
• ओवरऑल सोलर पॉवर कैपेसिटी में प्रथम स्थान।
• ओवरऑल रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) कैपेसिटी में द्वितीय स्थान।

देश की पहली ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग लैब जयपुर के मंडा रीको औद्योगिक क्षेत्र में बनेगी।

हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओ टी एस) को भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग (CBC) द्वारा सिविल सेवाओं के प्रशिक्षण संस्थानों के राष्ट्रीय मानकों के पालन के लिए मान्यता प्रदान की गई है।

राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। यहां का भड़ला सोलर पार्क 2 हजार 245 मेगावाट स्थापित सोलर क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।
साथ ही, राज्य में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा और 284 गीगावाट पवन ऊर्जा के उत्पादन की संभावनाएं हैं। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मालवीय नगर पुलिया के पास स्वयं श्रमदान कर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर2024 तक) की शुरूआत की। 
साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर निगम की रिसाइकिल एवं जयपुर 311 एप्स का शुभारंभ भी किया।

17 सितम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का शुभारंभ किया।

नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) वाउचर योजना
• शुभारंभ:- 17 सितंबर 2024
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा।
• इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाएं 1,161 निजी पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी करा सकेगी। 
• व्यय:- 10 करोड़ रुपये से अधिक प्रतिवर्ष।

साथ ही, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के भैसाड़ा गांव में एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लि. के 160 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का लोकार्पण भी किया। 
साथ ही, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड तथा राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के मध्य संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना के लिए हस्ताक्षर किए गए।  
संयुक्त उपक्रम कंपनी से राज्य में 25 हजार मेगावाट की अक्षय उर्जा परियोजनाओं की स्थापना को गति मिलेगी। 

हाल ही संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास और केंद्र सरकार के प्रमुख दफ्तरों से घिरे सेंट्रल विस्टा में राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा राजस्थानी फूड शॉप का शुभारंभ किया गया। 

हाल ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप लॉन्च किया। यह ऐप प्रदेश की सड़को की गुणवत्ता सुधार एवं उसको बरकरार रखने में मजबूत निरीक्षण प्रणाली विकसित करेगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
• शुरुआत:- 17 सितंबर 2023

हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बांसवाड़ा के निकट लोधा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा एकलव्य छात्रावास में पांचवें राज्यस्तरीय जनजाति महोत्सव का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान
• 18 सितंबर को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी। 
• इस मिशन का लक्ष्य 79,156 करोड़ रुपये के बजट के साथ आकांक्षी जिलों में 63,000 से अधिक जनजातीय बहुल गांवों और जनजातीय गांवों को बेहतर बनाना है।
• इसमें 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जनजातीय बहुल 549 जिले और 2,740 ब्लॉक के गांव शामिल होंगे।
• इससे 5 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
• राजस्थान के 30 जिलों के 208 ब्लॉक के 6019 ग्राम विकसित किए जाएंगे।
• इस योजना का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करना है। 

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफ़ा) अवॉर्ड्स का 25वां संस्करण 7-9 मार्च, 2025 को जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा।

हाल ही जोधपुर की पूर्व विधायक और जीजी के नाम से मशहूर सूर्यकांता व्यास का निधन हो गया।

हाल ही इटली के वेरोना शहर में आयोजित हो रही स्टोन क्षेत्र की प्रमुख प्रदर्शनी मार्मोमैक-2024 में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के. के. विश्नोई ने इंडिया स्टोनमार्ट पवेलियन का उद्घाटन किया। 
उन्होंने जयपुर में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट-2024 एवं इंडिया स्टोनमार्ट-2026 के लिए सभी को आमंत्रित किया। 

सुखद दाम्पत्य जीवन योजना 
• विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा संचालित।
• इस योजना के तहत सुखद दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने हेतु 40% एवं अधिक दिव्यांग वाले विशेष योग्यजनों को प्रति दम्पत्ति 50 हजार रूपये तथा 80% एवं उससे अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को प्रति दम्पत्ति 5 लाख रूपये की अनुदान सहायता दी जाती है।

हाल ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को 'देवगिरी गौरव' सम्मान से सम्मानित किया। 

हाल ही जैसलमेर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत BSF की 128वी इन्फेंट्री बटालियन और जिला प्रशासन व आमजन ने मिलकर एक घंटे में 5.19 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन में नाम दर्ज कराया।
• इस अभियान की शुरुआत 5 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाकर की थी 

राज-शीतल
• राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (बीकानेर) के वैज्ञानिकों ने विट्रिफाइड (फ्रोजन सीमन) भ्रूण स्थानांतरण तकनीक के माध्यम से देश का पहला घोड़े का बच्चा पैदा किया है।
• इसका नाम "राज-शीतल" रखा गया है।

हाल ही पेरिस में आयोजित इंटर कल्चरल ओलंपियाड 2024 में जयपुर घराने की कथक कलाकार अदिति ब्रह्मभट ने स्वर्ण पदक जीता। यह आयोजन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ और यूनेस्को ने मिलकर आयोजित किया था।

कवच 4.0
• कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड पर अत्याधुनिक स्वचालित सुरक्षा कवच 4.0 प्रणाली लगाई गई है।
• यह प्रणाली देश में पहली बार सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर की दूरी पर लगाई गई है।
• कवच 4.0, रेलवे की पूरी तरह से स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) प्रणाली है।
• इस प्रणाली से ट्रेनों का सुरक्षित संचालन होता है और रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
• कवच 4.0 की मदद से लोको पायलट इंजन में बैठे-बैठे ही 7 किलोमीटर दूर के सिग्नल की जानकारी ले सकता है।
• कवच जरूरत के हिसाब से खुद ट्रेन की स्पीड कम कर देगा।

रेल रक्षक दल
• यह भारतीय रेलवे की एक पहल है जिसका मकसद है कि ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद तुरंत बचाव कार्य किया जा सके।
• इस दल का गठन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) जोन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
• उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय जयपुर में है।

हाल ही ब्यावर जिले के देवमाली गांव को विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के अवसर पर केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
• देवमाली गांव भगवान देवनारायण की भूमि है।
• विश्व पर्यटन दिवस की थीम:- पर्यटन और शांति।

हाल ही में बाड़मेर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।

राष्ट्रीय पोषण माह में राजस्थान ने जनांदोलन डेशबोर्ड पर प्रदेश की ओर से बेहतरीन काम करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रैंकिंग प्राप्त की है।
राजस्थान में प्रथम रैंकिंग:- चूरू

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 (रिप्स-2024)
• हाल ही कैबिनेट बैठक में रिप्स 2024 को मंजूरी प्रदान की गई।
• प्रावधान:- रिप्स-2024 में स्टैंडर्ड सर्विसेज पैकेज के तहत इन्सेंटिव्स के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 25 करोड़ रुपये कर दी गई है।
पर्यटन इकाइयों के लिए इसे और भी कम करके 10 करोड़ रुपये किया गया है। 
नए उभरते हुए क्षेत्रों की सूची का विस्तार करते हुए इसमें एयरो और स्पेस, रक्षा, ड्रोन, सेमीकंडक्टर्स, एग्री-टेक और वेस्ट रीसाइक्लिंग जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। 
1 करोड़ रुपये से कम का पात्र अचल पूंजी निवेश करने वाले एमएसएमई उद्यमों को भी रिप्स-2024 के दायरे में लाया गया है।
- रिप्स के अंतर्गत लगने वाली इकाइयों की परिचालन लागत को कम करने के लिए भूमि और बिजली से संबंधित इन्सेंटिव्स शुरू किए गए हैं। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने वाले निवेशकों के लिए भूमि लागत के भुगतान का लचीला मॉडल रिप्स में शामिल किया गया है, जिसमें भूमि लागत का 25% अग्रिम भुगतान करने के बाद शेष 75% राशि 10 किश्तों में 8% ब्याज के साथ दी जा सकेगी। 
- ऊर्जा के अधिक उपयोग वाले 8 प्रकार के उद्योगों को विद्युत लागत इन्सेंटिव्स प्रदान किए जाएंगे। इसमें कैप्टिव रिन्युएबल एनर्जी संयंत्रों में निवेश पर सब्सिडी के साथ ही अतिरिक्त 5% SGST प्रतिपूर्ति या पीएनजी की वैट दर पर 5% वैट प्रतिपूर्ति का विकल्प शामिल है।
- एमएसएमई सेक्टर में युवाओं को अधिक रोजगार प्राप्त होने की संभावनाओं को देखते हुए इनके लिए स्टैण्डर्ड मैन्युफैक्चरिंग पैकेज की तुलना में अधिक अवधि (7 वर्ष) के लिए ब्याज छूट का लाभ दिया जाएगा। 
- इसी तरह खादी, ग्रामीण पर्यटन और कृषि-प्रसंस्करण एमएसएमई के लिए अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। 
- एमएसएमई के लिए स्टैण्डर्ड विनिर्माण पैकेज और स्टैण्डर्ड सेवा पैकेज की तुलना में अधिक अवधि (10 वर्ष) के लिए निवेश सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप्स को 2 साल के लिए शत प्रतिशत एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। 
विशिष्ट निवेशों के लिए राजस्थान की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेशों पर 5 गुना इन्सेंटिव्स प्रदान किए जाएंगे।

ऑपरेशन मेरा मान
• कोटा पुलिस द्वारा कोचिंग छात्राओं की सुरक्षा की लिये चलाया गया एक अभियान।

ऑपरेशन म्याऊं म्याऊं
• बाड़मेर पुलिस द्वारा नशाखोरों को पकड़ने और नशे को रोकने के लिए चलाया गया अभियान।

12वां राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2024
• 28 सितंबर, 2024 को जयपुर के दीप स्मृति सभागार में आयोजित किया गया। 
• कंचन कैसेट्स एंड सीरीज (K-सीरीज) द्वारा।
• यह भारत का एकमात्र क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल है।
• मेज़बानी अरबाज खान और स्मिता बंसल ने की। 
• विशेष रूप से, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अहमद और मोहम्मद हुसैन को प्रदान किया गया।
• अदर रीजनल कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मलयालम फिल्म आट्टम को दिया गया।
• राजस्थानी फिल्मों की कैटेगरी में भवानी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया।
• बेस्ट एक्टर:- इंद्रेस
• बेस्ट एक्ट्रेस:- जरीन सियाब।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments