आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

15 मई 2023 करेंट अफेयर्स। 14 मई 2023 करेंट अफेयर्स। 13 मई 2023 करेंट अफेयर्स

 
Current Affairs 2023


13 मई 2023 करेंट अफेयर्स

हाल ही मेक्सिको के महान फुटबॉलर एंटोनियो कार्बाजल का निधन हो गया।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने शिकायत निवारण के साथ खुदरा बैंक ग्राहकों की सहायता के लिए “बैंक क्लिनिक” स्थापित करने की घोषणा की है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की।

रथेंद्र रमन कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के नए चेयरमैन बने है। 

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के निदेशक मंडल ने एएम नाइक को मानद अध्यक्ष का दर्जा दिया है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Mastercard आईसीसी का नया ग्लोबल स्पॉन्सर बना है।
(BharatPe के स्थान पर)

परमिंदर चोपड़ा भारत की सबसे बड़ी NBFC पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनी है।

पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान चीन-पाकिस्तान आर्थिक मार्ग (CPEC) का अफगानिस्तान तक विस्तार करके अपने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम
• उत्तर प्रदेश में शहरी विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी ने लखनऊ में एक School Health Program शुरू किया है।
• पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहर के तीन स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। 
• प्रत्येक बच्चे के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा और इन बच्चों को 25,000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।


14 मई 2023 करेंट अफेयर्स

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) 
• इस योजना का उद्देश्य ओलंपिक में पदक जीतने में मदद करने के लिए एथलीटों के प्रशिक्षण को बढ़ाना है। 
ओलंपिक तीरंदाज अतनु दास को टॉप्स योजना में फिर से शामिल किया गया है। 

हाल ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के पूर्व उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्य एआर खलील का निधन हो गया।

दिल्ली में सरकार के अधिकार
• सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में भूमि, पुलिस और कानून व्यवस्था से संबंधित सेवाओं को छोड़कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सहित राष्ट्रीय राजधानी में सभी सेवाओं पर नियंत्रण दिल्ली सरकार को दे दिया है।
• उपराज्यपाल भूमि, पुलिस और कानून और व्यवस्था के अलावा सेवाओं पर एनसीटी दिल्ली के फैसले से बंधे होंगे।
• अदालत ने अपने फैसले को यह कहते हुए उचित ठहराया कि उपराज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा सौंपी गई प्रशासनिक भूमिका के तहत शक्तियों का उपयोग करेंगे। 
कार्यकारी प्रशासन केवल उन मामलों तक विस्तारित हो सकता है जो विधान सभा के दायरे से बाहर आते हैं। 
इसका मतलब पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली पर प्रशासन नहीं हो सकता। अन्यथा, दिल्ली में एक अलग निर्वाचित निकाय होने का उद्देश्य व्यर्थ हो जाएगा।

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय (LBSI) हवाई अड्डा भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है, जहां रीडिंग लाउंज लगा है। 

भारत ने हाल ही में नई दिल्ली में पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्टार्टअप फोरम के तीसरे संस्करण का आयोजन किया।

आयुष मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के बीच एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया गया है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुई बीमारी ‘मंकीपॉक्‍स’ (एमपॉक्‍स) अब ग्‍लोबल हेल्‍थ इमरजेंसी नहीं है। 

चक्रवात मोचा (मोखा)
• बांग्लादेश, म्यांमार, भारत प्रभावित।
• बंगाल की खाड़ी से उत्पत्ति।
• नामकरण यमन ने किया।

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को 16 जून से 25 जून तक बर्लिन में होने वाले बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को प्रेरित करने के लिए चुना गया है। 

आलिया भट्ट Gucci की पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बनीं है।

दीपिका पादुकोण को हाल ही में टाइम मैगजीन के कवर पर जगह मिली।


15 मई 2023 करेंट अफेयर्स

RBI ने ग्लोबल फाइनेंशियल इनोवेशन नेटवर्क (GFIN) ग्रीनवाशिंग टेकस्प्रिंट में अपनी भागीदारी की घोषणा की है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने अपने दिग्गज फुटबॉलर प्रदीप कुमार बनर्जी के जन्मदिन 23 जून को AIFF ग्रासरूट दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

लिंडा याकारिनो Twitter की नई CEO होंगी।
वह एलन मस्क का स्थान लेंगी‌

वैश्विक आयुर्वेद मेला (पांचवां संस्करण)
• ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल 2023 का 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम, केरल में आयोजित किया जाएगा। • विषय:- ‘हेल्थकेयर में उभरती चुनौतियां और एक पुनरुत्थान आयुर्वेद’

कोच्चि बंदरगाह को सागर श्रेष्ठ सम्मान
• बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने 2022-23 के दौरान गैर-कंटेनर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टर्नअराउंड समय के लिए कोचीन बंदरगाह को सागर श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया है। 
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। (13 गेंदों में)

इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) और NASA ने AI का उपयोग करके उपग्रह डेटा को उच्च-रिज़ॉल्यूशन मानचित्र में बदलने के लिए सहयोग किया है।

7वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह
• 15 से 21 मई तक 
• विषय:- sustainable transport

प्रसिद्ध खगोलशास्त्री प्रोफेसर जयंत वी. नार्लीकर को एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) से गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है।

तुंगनाथ मंदिर (शिव मंदिर)
• उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित एवं पांडवों द्वारा निर्मित तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया है।
• यह पांच पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचा है।

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक बने है।

RBI ने वित्तीय संस्थानों और बैंकों को निर्देश दिया है कि वे एक वैकल्पिक संदर्भ दर, मुख्य रूप से सुरक्षित ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट (SOFR) को अपनाएं और घोटाले से घिरे लंदन इंटरबैंक ऑफर रेट (LIBOR) पर अपनी निर्भरता 1 जुलाई तक समाप्त कर दें।

लंदन इंटरबैंक ऑफर रेट (LIBOR)
• यह एक बेंचमार्क ब्याज दर है जिस पर प्रमुख वैश्विक बैंक अल्पावधि ऋण के लिए अंतरराष्ट्रीय इंटरबैंक बाजार में एक दूसरे को उधार देते हैं ।
• यह अल्पकालिक ब्याज दरों के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है।
• LIBOR दुनिया भर के देशों में उपभोक्ता ऋण का आधार भी है , इसलिए यह उपभोक्ताओं को उतना ही प्रभावित करता है जितना कि यह वित्तीय संस्थानों को करता है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments