आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

29 मई 2022 करेंट अफेयर्स। 28 मई 2022 करेंट अफेयर्स

 
Current Affairs 2022


28 मई 2022 करेंट अफेयर्स

सेबी ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (ICEX) की मान्यता को रद्द कर दिया है।

रस्किन बॉन्ड की पुस्तक:- लिसन टू योर हार्ट: द लंदन एडवेंचर

ओडिशा में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम शुरू हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने एआर दवे की अध्यक्षता में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के मामलों की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति की नियुक्ति की है।

कोलकाता, जैव विविधता का विस्तृत रजिस्टर तैयार करने वाला देश का पहला मेट्रो शहर बना है।

राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत NIT तिरुचिरापल्ली में परम पोरुल नाम के एक सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन किया गया।

भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री और अमेरिकी अनुवादक डेज़ी रॉकवेल ने "टॉम्ब ऑफ सैंड" उपन्यास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है। 

हरियाणा की अभिलाषा बराक भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू एविएटर बनी है।

इस्तांबुल (तुर्की) में आयोजित आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 की पदक तालिका में तुर्की शीर्ष पर रहा।


29 मई 2022 करेंट अफेयर्स

प्रधानमंत्री मोदी ने 40वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने सहायक प्रौद्योगिकी पर पहली वैश्विक रिपोर्ट जारी की है।
• ग्लोबल रिपोर्ट ऑन अस्सिसटिव टेक्नोलॉजी (GReAT) 

टीबी संक्रमण की जांच के लिए भारत एक स्वदेशी 'सी-टीबी (c-TB)' नामक त्वचा परीक्षण शुरू करेगा।

भारत ड्रोन महोत्सव 2022 
पीएम मोदी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल का उद्घाटन किया है।

अंतरराज्यीय परिषद
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय परिषद का गठन किया गया है।
• सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और छह केंद्रीय मंत्री सदस्य होंगे।
• यह सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने का कार्य करती है।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने भारतीय नौसेना सर्वेक्षण पोत 'आईएनएस निर्देशक' लॉन्च किया है।

नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 

फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक्सिलेंस इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

भारत सरकार के अनवर हुसैन शेख को व्यापार पर तकनीकी बाधाओं पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

जर्मनी के सुहल में आयोजित ISSF जूनियर विश्व कप 2022 में भारत ने सर्वाधिक 33 पदक जीते।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments