आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

15 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स। 14 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स। 13 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

 Current Affairs 2021


13 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

इसरो प्रमुख के सीवन ने हेल्थ क्वेस्ट अध्ययन का उद्घाटन किया है।

Cashify ने राजकुमार राव को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

'काकोरी ट्रेन षड्यंत्र' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन कार्यवाही' किया गया
9 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'काकोरी ट्रेन षड्यंत्र' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन कार्यवाही' कर दिया गया है क्योंकि ‘षड्यंत्र’' शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है।
काकोरी ट्रेन कार्यवाही या काकोरी षड्यंत्र एक ट्रेन डकैती थी, जो 9 अगस्त, 1925 को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लखनऊ के पास काकोरी में हुई थी। इस डकैती की योजना ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ द्वारा की गयी थी।
19 दिसंबर, 1927 को स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और रोशन सिंह को लूट में शामिल होने के आरोप में फांसी दे दी गयी थी।

छत्तीसगढ़ शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य बना है।

कमलेश कुमार पंत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के नए अध्यक्ष बने है।

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने बुंगस आवाम मेले का उद्घाटन किया है।

स्काईट्रैक्स की शीर्ष 100 हवाई अड्डों की सूची में 4 भारतीय हवाई अड्डों को शामिल किया गया है।
• नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत में शीर्ष पर रहा।

हर साल 13 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस (International Left-Handers Day) मनाया जाता है।

इंदौर को भारत का पहला 'वाटर प्लस' प्रमाणित शहर घोषित किया गया है।

हर साल 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस मनाया जाता है। 

एशिया का सबसे पुराना और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना  फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप का 130वां संस्करण 5 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2021 के बीच कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।


14 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को जुलाई के लिए क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

2012 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने संन्यास लेने की घोषणा की है।

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। जिसमें 54 पैरा-खिलाड़ी 9 खेल विषयों में भाग लेंगे।

भारत ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से IBSA (India, Brazil and South Africa) पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया। भारत के केंद्रीय पर्यटन मंत्री, जी किशन रेड्डी ने बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों की छठी बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। 

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 'एक्सेलरेटिंग इंडिया: 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट (Accelerating India: 7 Years of Modi Government)' पुस्तक का विमोचन किया है।


15 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स

उज्जवला योजना 2.0
10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बायोफ्यूल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ किया।
• उद्देश्य - गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना।
• उज्जवला योजना के प्रथम चरण में 8 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए।

हाल ही भारतीय नौसेना ने सिंगापुर में अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व वाले दक्षिण पूर्व एशिया सहयोग और प्रशिक्षण (SEACAT) सैन्य अभ्यास में भाग लिया। (20वां संस्करण)
• इसमें भारत सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 20 अन्य भागीदार राष्ट्रों ने भाग लिया। 

पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है।

भारतीय नौसेना ने ‘Honour FIRST’ शुरू करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।  'ऑनर फर्स्ट' भारतीय नौसेना के सेवारत कर्मियों और पूर्व सैनिकों के लिए एक प्रीमियम बैंकिंग समाधान है।

HCL टेक्नोलॉजीज 3 ट्रिलियन मार्केट कैप तक पहुंचने वाली चौथी आईटी फर्म बनी है।
• टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली HCL चौथी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) फर्म बनी है।

चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं का पता लगाया है। चंद्रयान -2 मिशन को इसरो द्वारा जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था।

केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के कार्यकाल को कितने साल के लिए बढ़ा दिया है? - 1 वर्ष।

राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा कार्यक्रम (National Industrial Corridor Programme) के तहत अब तक कितने औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दी गई
है? - 11
• भारत सरकार ने 32 परियोजनाओं के साथ 11 औद्योगिक गलियारों के विकास को मंजूरी दी है, जिन्हें राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में देश भर में चार चरणों में विकसित किया जाएगा।

अगस्त 2021 में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure-CDRI) का नया सदस्य कौन बना ? - बांग्लादेश

हाल ही में किस एकल-खुराक वाले COVID-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गयी है ? - जॉनसन एंड जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के कौन से गेंदबाज टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ? - नाथन एलिस।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपना डेब्यू
किया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पारी की अंतिम तीन गेंदों पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments