आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

खेलकूद करेंट अफेयर्स। नवंबर 2020

 खेल करंट अफेयर्स


खेलकूद करेंट अफेयर्स नवंबर 2020

अलीम दार, रूडी कर्टजन को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा वनडे मैचों (210) में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बन गए है।

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल, संजीत और आशीष कुमार ने हाल ही में फ्रांस के नांतेस में आयोजित एलेक्सिस वैलेंटाइन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
यह लॉकडाउन के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजन था, जिसमें भारतीय मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। गौरतलब है, कि वाटसन ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

हाल ही में रितु फोगाट ने सिंगापुर में लगातार तीसरी बार मिक्सड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप खिताब जीता है। फोगाट ने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप 2016 में भी स्वर्ण पदक जीता था।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी-20 मैच खेले।
उन्होंने अपनी टीम को 2012 और 2016 का टी-20 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 1000 मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
पहले - जिम्मी कोनर्स (अमेरिका)

5 नवंबर को आस्ट्रेलिया के कैलम फर्ग्यूसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वे बिग बैश लीग और वनडे मैचों में खेलते रहेंगे।

भारतीय मूल की 27 वर्षीय मारिया थट्टिल ने हाल ही में वर्चुअली आयोजित मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता जीती है।

रूस के डेनियल मेडवेडेव ने टेनिस में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से हराकर पेरिस मास्टर्स 2020 का खिताब जीता है।

उत्तर प्रदेश की प्रशांति सिंह का किस खेल से संबंध है ? - बास्केटबॉल
उन्हें अर्जुन अवार्ड मिल चुका है।

आलिया जफर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पहली महिला निदेशक नियुक्त हुई है।

अमेरिका के क्रिस निकिच आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस पूरी करने वाले डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले खिलाड़ी बने है।

आईपीएल 2020 विजेता
आईपीएल 2020 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10 नवंबर को खेला गया।
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2020 का खिताब जीता।
विजेता - मुंबई इंडियंस 
इनामी राशि - 20 करोड़ रुपए
उपविजेता - दिल्ली कैपिटल्स
इनामी राशि - 12.5 करोड़ रुपए

• फाइनल में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
• राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द सीरीज/मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया।
जोफ्रा आर्चर - 20 विकेट, 175 डॉट गेंद
• ऑरेंज कैप विजेता - केएल  राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) 
 सर्वाधिक 670 रन बनाए।
• पर्पल कैप विजेता - कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)
सर्वाधिक 30 विकेट लिए
• पावर प्लेयर ऑफ द सीजन - ट्रेंट बोल्ट
• इमर्जिंग प्लेयर - देवदत्त पडिक्कल
पांच अर्धशतक के साथ 473 रन बनाए।

महिला टी-20 चैलेंज 2020
महिला टी-20 चैलेंज के तीसरे संस्करण का आगाज पिछले दोनों संस्करणों की विजेता सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच हुआ। 
• स्पॉन्सर - जियो (Jio)
• सुपरनोवाज की कप्तान - हरमनप्रीत कौर
• वेलोसिटी की कप्तान - मिताली राज
• ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान - स्मृति मंधाना
• सभी मैच शारजाह (यूएई) में खेले गए।
9 नवंबर को फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता।
चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिला।
• प्लेयर ऑफ द सीरीज - राधा यादव (सुपरनोवाज)

आईपीएल खिताब जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा टी-20 खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

टेबल टेनिस में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की चेन मेंग ने ITTF महिला विश्व कप खिताब 2020 जीता है।

अक्टूबर-नवंबर 2021 में भारत की मेजबानी में टी-20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें पापुआ न्यू गिनी की टीम को पहली बार शामिल किया गया है।

फीफा ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप को रद्द कर दिया है और 2022 की मेजबानी का अधिकार सौंपा है।

अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ? - 2022 में भारत में।

लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) ने F1 तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीती है।

एमपीएल नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक भारत की राष्ट्रीय महिला, पुरुष और अंडर-19 क्रिकेट टीमों का आधिकारिक किट प्रायोजक बना है।

सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को 15 नवंबर 2020 को वर्ष 2020 के वर्ष के अंत तक विश्व का नंबर 1 खिलाड़ी रहने के लिए एटीपी टूर नंबर 1 ट्रॉफी दी गई। जिसके के बाद वह छठी बार ट्रॉफी पाने वाले, पीट सम्प्रास (Pete Sampras) के बाद टेनिस इतिहास के एकमात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए।

दुनिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट
2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन बर्मिंघम में होगा।
इन खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट भी खेला जाएगा।
1998 में पहली बार पुरुष क्रिकेट खेला गया था।
मेजबान इंग्लैंड और 1 अप्रैल 2021 तक रैंकिंग की टॉप 6 महिला क्रिकेट टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी।
आठवीं टीम के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे।
• क्रिकेट वर्तमान में ओलंपिक खेलों में भी शामिल नहीं है।
1900 में पेरिस ओलंपिक गेम्स में एकमात्र बार क्रिकेट को शामिल किया गया था।

कराची किंग्स ने फाइनल में लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

भारतीय क्रिकेटर सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए चार वनडे और एक टी-20 मैच खेला।

20 नवंबर से इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
यह 8 महीने पहले पूर्णबंदी लागू होने के बाद देश में आयोजित होने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट है।

आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय और अंडर-19 क्रिकेट खेलने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की है।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फरवरी 2023 तक स्थगित 
19 नवंबर 2020 को आईसीसी ने नवंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप को फरवरी 2023 में आयोजित करने का फैसला किया है।

विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थियम को हराकर साल का आखिरी टेनिस टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीता है।

आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय और अंडर-19 क्रिकेट खेलने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की है।

गुरुग्राम के रहने वाले टाइगर बेबी उर्फ अजय सिंह इंडियाज बेस्ट डांसर के विजेता बने है।

दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन
25 नवंबर को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
खेलने का स्थान :- अटैकिंग मिडफील्डर, सेकेंड स्ट्राइकर
उपलब्धियां:-
1986 में मेक्सिको में हुए फुटबॉल विश्व कप में कप्तान रहते हुए अर्जेंटीना को फीफा चैंपियन बनाया।
2002 में फीफा ने सदी का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर घोषित किया।
हैंड ऑफ गॉड और सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल करने के लिए याद किया जाता है।

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस साल का अंत एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर रहते हुए करने वाले हैं और इसी के साथ वे पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत शीर्ष स्थान पर रहते हुए करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments