आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

21 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स। 20 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स। 19 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स

 December 2020 Current Affairs




19 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने डेब हेलैंड को गृह मंत्री के रूप में नामित किया।
दुनिया की सबसे ऊंची (656 फीट) क्रेन का नाम है ? - बिग कार्ल

केजी बेसिन (कृष्णा गोदावरी बेसिन) गैस ब्लॉक 2,000 मीटर से ज्यादा की गहराई के साथ एशिया का सबसे गहरा ब्लॉक है।

विश्व अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता है ? - 18 दिसंबर।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस दिवस की शुरुआत 1992 से की गई थी।

एशियाई विकास बैंक ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बिजली वितरण नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने के लिए भारत सरकार के साथ 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

राष्ट्रीय रेल योजना प्रारूप
देश की कुल माल भाड़े की आर्थिक व्यवस्था में क्षमता की कमी को दूर करने और इसके महत्वपूर्ण हिस्से को सुधारने के प्रयास में भारतीय रेल ने 18 दिसंबर, 2020 को एक ‘राष्ट्रीय रेल योजना प्रारूप’ प्रस्तुत किया है। रेलवे का लक्ष्य इस योजना को जनवरी 2021 तक अंतिम अंतिम रूप देना है।
उद्देश्य:- 2050 तक मांग में वृद्धि को पूरा करने हेतु वर्ष 2030 तक भविष्य की मांग के अनुरूप क्षमता निर्माण करना।
कार्बन उत्सर्जन को कम करने और 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के तहत 2030 तक माल ढुलाई में रेलवे का मॉडल हिस्सा वर्तमान में 27% से बढ़ाकर 45% करना।

डीआरडीओ की तीन प्रणालियां
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 दिसंबर, 2020 को थल सेना, नौसेना और वायु सेना को स्वदेशी रूप से विकसित डीआरडीओ की तीन प्रणालियां सौंपी।
1. थल सेना अध्यक्ष को ‘सीमा निगरानी प्रणाली’ (Border Surveillance System- BOSS), 
2. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को ‘भारतीय समुद्री परिस्थिति संबंधी जागरूकता प्रणाली’ (Indian Maritime Situational Awareness System- IMSAS) 
3. एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को ‘अस्त्र एमके-I मिसाइल’ (ASTRA Mk-I Missile) सौंपी।

सीमा निगरानी प्रणाली:- यह सभी मौसमों में काम करने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली है, जिसे उपकरण अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (आईआरडीई), देहरादून द्वारा सफलतापूर्वक डिजाइन और विकसित किया गया है।
यह प्रणाली सुदूर संचालन क्षंमता के साथ कठोर एवं अधिक ऊंचाई वाले और उप-शून्य तापमान वाले क्षेत्रों में घुसपैठ का स्वत: पता लगाकर जांच और निगरानी की सुविधा देती है।
भारतीय समुद्री परिस्थिति संबंधी जागरूकता प्रणाली:-
यह एक अत्याधुनिक, पूरी तरह से स्वदेशी, उच्च प्रदर्शन वाली इंटेलिजन्ट सॉफ्टवेयर प्रणाली है, जो भारतीय नौसेना को वैश्विक समुद्री परिस्थिति चित्रण (Global Maritime Situational Picture), समुद्री नियोजन उपकरण और विश्लेषणात्मक क्षमता प्रदान करती है।
अस्त्रएमके-I मिसाइल:- यह स्वदेशी रूप से विकसित पहली ‘दृश्य सीमा से परे’ (Beyond Visual Range-BVR) मिसाइल है, जिसे सुखोई-30, हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए), मिग-29 और मिग-29K से प्रक्षेपित किया जा सकता है।

हस्तशिल्प ब्रांड 'राग-भोपाली'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र के अनुरूप, मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल के हस्तशिल्प को एक नई अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए 'राग-भोपाली' नामक एक नया ब्रांड पेश करने का निर्णय लिया है।

हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सशस्त्र बलों ने गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराया था।

21 दिसंबर को उद्योगपति रतन टाटा को फिलिस्तीनियों सहित क्षेत्र में स्थिरता और शांति को प्रोत्साहित करने वाले नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 'ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने मॉरीशस की बैडमिंटन खिलाड़ी केट जेसिका फू कुने पर डोपिंग नियमों उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर दो साल का प्रतिबंधित लगा दिया है।

कानपुर (उत्तरप्रदेश) के रमईपुर गाँव में 5,850 करोड़ रुपये के निवेश से मेगा लेदर पार्क स्थापित किया जाएगा। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 50 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।


20 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच में अब तक का अपना न्यूनतम स्कोर 36 रन बनाया है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास है। 1955 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन बनाए थे।

इकोनमिस्ट ने मलावी को कंट्री ऑफ द ईयर 2020 चुना है।

मानव एकता दिवस 20 दिसंबर
संयुक्त राष्ट्र ने 2005 में 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनानेनाने की शुरुआत की। इसका मुख्य लक्ष्य संबंधित देशों की गरीबी कम करना और गरीबों के सार्वभौमिक मूल्यों को पहचानना।

जर्मनी में आयोजित कोलोन विश्वकप में मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता है। सतीश कुमार ने (91 किग्रा) वर्ग में रजत पदक जीता।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के वेदांत पटेल को असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी नामित किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले प्रवक्ता रहे माधव गोविंद वैद्य का 19 दिसंबर को 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

बोरूसिया डॉर्टमंड के योसोफा मोकोको (16 वर्षीय) जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने है।
वे 22 नवंबर को बुंदेसलिगा में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।


21 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स

20 दिसंबर को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल के पहले तेल एवं गैस भंडार को देश को समर्पित किया है। यह बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अशोकनगर-1 कुएं से शुरू किया है।
यह देश का आठवां हाइड्रोकार्बन बेसिन है।
ओएनजीसी ने देश का आठवां हाइड्रोकार्बन बेसिन कहां खोला है ? - पश्चिम बंगाल
भारत के निर्धारित 8 उत्पादन बेसिन में से ओएनजीसी की अब 7 में खोज पूरी हो चुकी है और उत्पादन शुरू कर दिया गया है, जो भारत के स्थापित तेल एवं गैस रिजर्व का 83% है। ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी है, जो देश के कुल हाइड्रोकार्बन उत्पादन का 72% उत्पादन करती है।

नेपाल में संसद भंग
20 दिसंबर को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग कर दिया। आने वाली 30 अप्रैल और 10 मई 2021 को दो चरणों में मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की है।
275 सदस्यीय नेपाली संसद के वर्ष 2017 में आम चुनाव हुए थे।

कुवैत में सुधारों के प्रणेता रहे शेख नासेर सबा अल सबा (72) का 20 दिसंबर को निधन हो गया।

खेल मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 4 देशज खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है।
1. गटका  2. कलारीपयटू 3. मल्लखंब  4. थांग-ता

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को राष्ट्रीय चयन समिति चेयरमैन नियुक्त किया गया 

अर्थशास्त्री डेविड अरूविस्पा और वकील गुइनो मोंटानो, बोलीविया में अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाने वाले पहले समलैंगिक युगल बने हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाएगी।

पहले फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2020
बेस्ट सीरीज-पाताललोक
बेस्ट सीरीज (क्रिटिक)-फैमिली मैन
बेस्ट एक्टर- जयदीप अहलावत (पाताललोक)
बेस्ट एक्ट्रेस- सुष्मिता सेन (आर्या)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक)-मनोज बाजपेयी (फैमिली मैन)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक)-प्रियामणि (फैमिली मैन)
बेस्ट एक्टर (कॉमिक सीरीज)-जीतेंद्र कुमार (पंचायत)
बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज)-मिथिला पालकर
(लिटिल थिंग सीजन 3)
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अमित साथ (ब्रीथ)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज- पंचायत
बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजनल) -रात अकेली है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस अवार्ड के दोनों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें क्रमशः 50,000 रुपये और 30,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है। 
• पहला पुरस्कार:- श्रीनिवास कर्णम को।
• दूसरा पुरस्कार:- प्रोफेसर सुब्रत कर को।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "ASSOCHAM फाउंडेशन वीक 2020" को संबोधित किया।
• पीएम मोदी ने टाटा समूह की ओर से रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी अवार्ड प्रदान किया। 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने संकटग्रस्त पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) पर लगाए गए प्रतिबंधों को 31 मार्च 2021 तक तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

लीजन ऑफ मैरिट पुरस्कार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 21 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी आगे ले जाने और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने में सक्षम नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मैरिट’ (Legion of Merit) पुरस्कार प्रदान किया।
• मोदी को उच्चतम स्तर के मुख्य कमांडर के तौर पर ‘लीजन ऑफ मैरिट’ पुरस्कार दिया गया, जो किसी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को ही दिया जाता है।
• अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी लीजन ऑफ मैरिट पुरस्कार प्रदान किए।
अमेरिका से पहले प्रधानमंत्री मोदी को कई अन्य देश भी अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इनमें 2016 में सऊदी अरब द्वारा दिया गया ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद’, ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमानुल्लाह खान’ (2016), ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ स्टेट ऑफ फलस्तीन अवार्ड (2018), संयुक्त अरब अमीरात के ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड’ (2019), रूस के ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ (2019) और मालदीव के ‘ऑर्डर ऑफ डिज्टिक्ग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ (2019) पुरस्कार शामिल हैं।

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का 21 दिसंबर, 2020 को निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे।
वोरा दो बार (1985-88 और 1989) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। वे राजीव गांधी की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री तथा 1993-96 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।

कौशल विकास राज्य मंत्री राज कुमार सिंह ने गुरुग्राम में बिजली क्षेत्र में कौशल विकास के लिए पहले उत्कृष्टता केंद का उद्घाटन किया। 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंडियन ओसियन रिम एसोसिएशन (IORA) मंत्रिपरिषद (COM) की बैठक के 20 वें संस्करण का आयोजन किया गया। 
बैठक का विषय:- “Promoting a Shared Destiny and Path to Prosperity in the Indian Ocean” था।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments