आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

सितंबर 2020 । राजस्थान करंट अफेयर्स । Rajasthan Current Affairs

राजस्थान करेंट अफेयर्स 2020, सितंबर 2020 राजस्थान करंट अफेयर्स

Rajasthan Current Affairs

31 अगस्त 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भिवाड़ी, अलवर में राजस्थान के एकमात्र एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया गया।
• गौरतलब है, कि अलवर का भिवाड़ी क्षेत्र इसरो में भागीदारी निभाएगा। प्रोजेक्ट मंगलयान - 2 के कलपुर्जे भिवाड़ी के पथरेड़ी इलाके में बनाए जाएंगे।

यात्री भार के लिहाज से भारत के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की श्रेणी में जयपुर को कौनसा स्थान मिला है ? - 13वां
• यह राजस्थान का पहला व देश का 14वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
• हाल ही अगस्त 2020 में जयपुर हवाई अड्डे को अदानी ग्रुप को 50 वर्ष के लिए लीज पर दे दिया गया।

बेगूं (चित्तौड़गढ़) जिले के दो युवकों जयेंद्र टेलर एवं आदित्य मंत्री ने अमेरिका के लोअर 48 राज्यों के सबसे बड़े पर्वत शिखर माउंट व्हिटनी की चढ़ाई की है।

आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट सिटी परफॉर्मेंस रैंकिंग में जयपुर स्मार्ट सिटी ने 23वीं रैंक हासिल की है।

राजस्थान जलदाय विभाग द्वारा जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में घर बैठे ही पेयजल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए राजनीर पोर्टल लांच किया गया।

राजस्थान की रीता शर्मा को संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर विश्व शांति अभियान में ब्रांड एंबेसडर व शांतिदूत मनोनीत किया गया है।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र 22 से 29 सितंबर तक चलेगा।

राजस्थान के अनिल साबु को भारतीय विद्युत उपकरण निर्माण उद्योग की संस्था IEEMA का अध्यक्ष बनाया गया है।

उदयपुर जिला राजस्थान के ग्रामीण इलाके को फ्लोराइड मुक्त करने के लिए सौर ऊर्जा के डी - फ्लोरिडेशन प्लांट लगाने में प्रथम स्थान पर रहा है।
• अंतिम स्थान पर भरतपुर जिला रहा है।
• राजस्थान के 24 जिलों में जल के दूषित क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के डी - फ्लोरिडेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

2 सितंबर को कैबिनेट की बैठक
• सितंबर 2020 से प्रदेश में कोविड कोष के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक का वेतन कटेगा।
मुख्यमंत्री मंत्री व राज्य मंत्रियों का हर माह 7 दिन का वेतन कटेगा।
अखिल भारतीय यमराज सेवा के अफसरों का हर माह 2 दिन का
विधायकों का हर माह 1 दिन का
अधीनस्थ सेवा एवं अन्य राज्य कर्मचारियों का हर माह 1 दिन का
वेतन कटौती से राज्य सरकार के खाते में 123 करोड रुपए की बचत होगी।
• नई पर्यटन नीति 2020 को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति बनाई गई।
• राजस्थान जनसंपर्क अधीनस्थ सेवा (संशोधित) नियम 2019 को मंजूरी दी।
अब सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) के सभी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
• नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा गांव में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को ग्रीन फील्ड सीमेंट प्लांट की स्थापना करने के लिए 1 वर्ष का समय अवधि विस्तार दिया गया।

हाल ही में राजस्थान में जिला पर्यटन विकास समिति का गठन कर इसका अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा ? - जिला कलेक्टर

1 अप्रैल 1979 को राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की स्थापना की गई।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने वाला राजस्थान भारत का पहला राज्य है।
27 सितंबर 2001 को राजस्थान ने अपनी पर्यटन नीति की घोषणा की।
भारत सरकार ने 23 अक्टूबर 2002 में अपनी पर्यटन नीति की घोषणा की।

न्युवोको के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट को ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन के लिए 21वां नेशनल एनर्जी एफिशिएंसी यूनिट अवार्ड प्रदान किया गया है।

राजस्थान की शिक्षिका अनीता मिश्रा को सीबीएसई अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान के शिक्षाविद डॉ मनोज श्रीवास्तव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।

हाल ही राजस्थान बार काउंसिल के किस पूर्व चेयरमैन का निधन हो गया ? - सज्जन राज सुराणा

संजा पर्व या सांझी
भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या (16 दिन) तक भारतीय संस्कृति में श्राद्ध पक्ष चलता है।
अनब्याही लड़कियां माता पार्वती को समर्पित सांझी बनाकर उनकी पूजा करती है।
सांझी गोबर या मिट्टी से बनाए गए भित्ति चित्र होते हैं।
राजस्थान के नाथद्वारा में केले की सांझी बनाई जाती है।
सांझी का मंदिर - मत्स्येन्द्रनाथ मंदिर (उदयपुर, राजस्थान)

3 सितंबर को गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ते कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में मंत्रियों और अफसरों की विदेश यात्राओं पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई।

केंद्रीय निर्वाचन आयोग का पहला क्षेत्रीय मतदान जागरूक केंद्र राजस्थान के जयपुर में स्थापित किया जाएगा।
• कोरोना के कारण निर्वाचन आयोग 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व विशेष योग्यजनों के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट डालने की सुविधा प्रदान करेगा।
• भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त - सुनील अरोड़ा
• राजस्थान में मुख्य राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा तथा निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता है।
• भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन तथा राजस्थान के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त अमर सिंह राठौड़ थे।

राजस्थान पुलिस ने कोरोनावायरस के कारण 5 जिलों में ई-सुनवाई व ई-समाधान की शुरुआत करने की घोषणा की है।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नाहरगढ़ दुर्ग, जयपुर में खगोलीय घटनाओं को दिखाने के लिए आधुनिक तकनीक का टेलिस्कोप लगाया जाएगा।
नाहरगढ़ में रात्रि पर्यटन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
• नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण 1734 में सवाई जयसिंह ने कराया।
• इस दूर को सुदर्शनगढ़, ध्वजगढ, जयपुर का मुकुट, महलों का दुर्ग और मीठड़ी का किला भी कहते हैं।
• यहां राजस्थान का प्रथम जैविक उद्यान तथा गैटोर की छतरियां स्थित है।

राजस्थान की किस नदी को केंद्र सरकार ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में शामिल किया है ? - चंबल नदी
• नमामि गंगे प्रोजेक्ट 2014 में वर्ल्ड बैंक की सहायता से शुरू किया गया।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आसाराम बापू पर आधारित राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी अजयपाल लांबा की पुस्तक गनिंग फॉर द गॉडमैन की रिलीज पर रोक लगा दी।

राजस्थान पूरे देश में एक ही दिन में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्वाधिक खाता खोलने के मामले में पहले स्थान पर रहा है।
• 4 सितंबर को डाक विभाग के राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र स्थित 13 जिलों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 10000 ग्राहकों के खाते खोलें गए।

खोड - खाली पड़ी रेतीले धोरों वाली भूमि का स्थानीय नाम।

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने जल संरक्षण एवं प्रबंधन जैसे अहम विषय पर लोगों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से 1 सितंबर, 2020 से ‘वॉटर हीरोज- शेयर योर स्टोरीज’ (जल नायक- अपनी कहानी बताएं) 2.0 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है।

हाल ही राजस्थान से संबंधित किस केंद्रीय मंत्री ने Water heroes - share your stories प्रतियोगिता शुरू की है ? - गजेंद्र सिंह शेखावत

5 सितंबर को जारी व्यापार सुगमता सूचकांक 2019 में आंध्रप्रदेश को पहला स्थान मिला है।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग (व्यापार सुगमता सूचकांक) 2019 में राजस्थान का कौनसा स्थान मिला ? - आठवां

मथुरादास माथुर अवार्ड 2020
पिछले 27 वर्षों से राजस्थान के बेस्ट क्रिकेटर्स को लगातार यह अवार्ड दिया जा रहा है।
• सीनियर कैटेगरी के अवार्ड के लिए अशोक मेनारिया को दिया गया ।
मेनारिया को 2011 में भी सीनियर कैटेगरी में यह अवार्ड मिला था।
पंकज सिंह के बाद मेनारिया दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दूसरी बार मिलेगा।
• जूनियर केटेगरी में हितेश पटेल को दिया गया है।
• सब जूनियर कैटेगरी में साहिल भास्कर को दिया गया है।
• मथुरा दास माथुर का जन्म 6 सितंबर 1918 को जोधपुर में हुआ।
वे 1948 में मारवाड़ राज्य की पहली सरकार के स्वास्थ्य तथा शिक्षा मंत्री रहे।

हाल ही 6 सितंबर को राजस्थान में 27वें मथुरादास माथुर अवार्ड किन-किन खिलाड़ियों को प्रदान किए गए ?
अ. अशोक मेनारिया
ब. हितेश पटेल
स. साहिल भास्कर
द. उपरोक्त सभी

सालासर बालाजी मंदिर किस जिले में स्थित है ? - चुरू
कोरोनावायरस के कारण इसे 1 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

हाल ही राजस्थान के 20 धार्मिक पर्यटन स्थलों पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाने की घोषणा की गई है।

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित सुनील यादव का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ? - अलवर

राजस्थान का पहला बल्क ड्रग्स जोन किस क्षेत्र में स्थापित होगा ? - कोटा के फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र में।

राजभाषा गौरव पुरस्कार 2020 किसे दिया जाएगा ? - बालेंदु शर्मा दाधीच।
इनकी पुस्तक दिव्यांगों के लिए तकनीक जो इस विषय पर हिंदी की पहली पुस्तक है, के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान के युवा फोटोग्राफर अभिक्रम सिंह शेखावत का चयन अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में नेचर बेस्ट फोटोग्राफी एशिया अवार्ड 2020 के लिए हुआ है।

शिक्षकों गीता कुमारी, मुन्ना मास्टर, सुंडा राम वर्मा, इमरान खान का चयन राजस्थान शिक्षक गौरव सम्मान के लिए किया गया है।


राजस्थान करेंट अफेयर्स

चुनाव कार्यक्रम घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग ने 7 सितंबर को प्रदेश की बची हुई 3848 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंचों के चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए।
पहला चरण 28 सितंबर, दूसरा चरण 3 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर एवं चौथे चरण के चुनाव 10 अक्टूबर को होंगे।

राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं का पहला चुनाव 1960 में हुआ।
73वें संविधान संशोधन 1992 के तहत देश में 24 अप्रैल 1993 को पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया।
राजस्थान में 23 अप्रैल 1994 को यह लागू हुआ।
प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
• 96.2% की साक्षरता दर के साथ केरल भारत का सबसे साक्षर राज्य है।
• 66.4% की साक्षरता दर के साथ आंध्र प्रदेश देश का सबसे कम साक्षर राज्य है।
• राजस्थान की साक्षरता दर = 69.7%

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है।

पीएम मोदी ने राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक और पत्रिका समाचार समूह के अध्यक्ष गुलाब कोठारी द्वारा लिखित 2 पुस्तकें संवाद उपनिषद और अक्षर यात्रा का भी विमोचन किया।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 23 से 27 जनवरी 2020 को  गुलाब कोठारी की पुस्तक विद इन लाइज हार्मनी का विमोचन हुआ था।

राजस्थान में तितली की दो नई प्रजातियां मिली
राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में तितली की दो नई प्रजातियां मिली है।
1. दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट (कोलाडेलिया इन्द्राणी इन्द्रा)
2. स्पॉटेड स्माल फ्लेट (सारंगेसा पुरेन्द्र सती)

राजस्थान के निवाई (टोंक) निवासी भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी धर्म चंद जैन को 8 सितंबर को सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया।

झुंझुनू जिला इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में देश का रोल मॉडल बना है।

राजस्थान में वर्ष 2022-23 तक 2000 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा।

Breaking the cocoon @40 किसकी पुस्तक है ? - राधा नायर

8 सितंबर को राजस्थानी व हिंदी साहित्य के जाने-माने लेखक व व्यंग्यकार हरमन चौहान का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया का संबंध है ? - राजगढ़ (चुरू)
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाली प्रिया पूनिया ने आगामी सत्र में राजस्थान टीम से जुड़ने की इच्छा जताई है।

हाल ही राजस्थान के किस क्रिकेटर ने राजस्थान की टीम को छोड़कर सिक्किम राज्य खेलने की घोषणा की है ? - रोबिन बिष्ट

8 सितंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर प्रकाशित नई सोच - नए आयाम पुस्तक का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने किया।

शार्विक शाह को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के राजस्थान चैप्टर का चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है।

यूजीसी ने देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दी है।
राजस्थान के 2 विश्वविद्यालयों को मंजूरी मिली है।
• बिट्स पिलानी, झुंझुनू
• वनस्थली यूनिवर्सिटी, टोंक

विश्व विरासत में शामिल कितने दुर्गों की राजस्थान में इंटीग्रेटेड फूड मैनेजमेंट पॉलिसी तैयार की जाएगी ? - 6
• 2013 में राजस्थान के 6 दुर्गों आमेर, रणथंभौर, गागरोन, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ व कुंभलगढ़ को विश्व विरासत का दर्जा दिया गया।

विजय भव योजना
इसके तहत आर ए एस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए चयनित राजसमंद जिले के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू पास करने के लिए राजसमंद कलेक्टर मूल मंत्र सिखाएंगे।

बिजली बिल (सरचार्ज, सेस सहित) में वृद्धि के मामले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने 9 सितंबर को 2 विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किए।
• प्रोफेसर राजीव जैन को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में और प्रोफेसर भागीरथ सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति नियुक्त किया गया है।

9 सितंबर को उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने राज्य के सभी जिलों में एक प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की जो किसानों की आय बढ़ाने के तरीके बताएगा।
जिला कृषि अधिकारी प्रकोष्ठ का प्रभारी होगा।
• इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार कराए गए पोस्टरों एवं होर्डिंग का विमोचन भी किया।

हाल ही बीकानेर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर एरिड हॉर्टिकल्चर (CIAH) ने खेजड़ी (प्रोसोपिस सिनेरिया) की नई वैरायटी खोजी है, जो कांटे रहित है।

10 सितंबर को केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट्स डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने की घोषणा की।

जोधपुर देश की सबसे बड़ी हैंडीक्राफ्ट एंड फर्नीचर निर्यात इंडस्ट्री है।

जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का जल भंडारण की क्षमता की दृष्टि से सबसे बड़ा बांध है।

11 सितंबर को डीपीआईआईटी द्वारा जारी स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग 2019 में राजस्थान को लीडर्स श्रेणी में स्थान मिला।
• गुजरात लगातार दूसरी बार बेस्ट परफॉर्मर रहा।
यह रैंकिंग पांच श्रेणियों में जारी की गई।

हाल ही में केंद्र द्वारा जारी राज्य स्टार्टअप रैंकिंग 2019 में राजस्थान को किस श्रेणी में रखा गया है ? - अग्रणी (लीडर्स)

11 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है, कि राजस्थान सरकार देश में पहली बार जवाबदेही कानून लागू करेगी। इस कानून के माध्यम से सरकारी अधिकारियों की जनता के प्रति जवाबदेही तय की जाएगी।
25 सरकारी विभागों की 200 से अधिक सेवाओं को इस कानून के दायरे में लाने की योजना है।

जाखम बांध उदयपुर संभाग का सबसे ऊंचा बांध है। इसकी भराव क्षमता 31मीटर है।

सीकर के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री रहे डॉक्टर हरिसिंह का 11 सितंबर को निधन हो गया।
वे एक मशहूर सर्जन भी थे तथा उन्होंने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य किया।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आयुष मनी तिवारी, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के नए आईजी नियुक्त किए गए हैं।

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने लीग के आगामी सत्र के लिए अपने पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न को अपना ब्रांड एंबेसडर और मेंटर नियुक्त किया है।

14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की पुस्तक मेरा राजस्थान लोक जीवन की बानगी का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना (आईआरएडी) के पहले चरण को राजस्थान सहित कितने राज्यों में लागू किया जाएगा ? - 6
राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु

15 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी ग्राम पंचायतों में अगले 4 वर्षों में 2,000 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां (जीएसएस) बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे किसानों को फसली ऋण लेने और खाद-बीज की उपलब्धता में सुविधा हो सकेगी।

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है।
यह ट्रस्ट प्रदेश में उपलब्ध खनिज भंडारों की वैज्ञानिक तरीके से खोज व खनन में आधुनिक तकनीक का उपयोग, अनुसंधान, शोध, कौशल विकास के साथ ही इसके मार्फत राजस्व बढ़ोतरी के लिए योजना बनाएगा।

बीकेटी टायर्स कंपनी आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स की स्पॉन्सर बनी है।

कोरोनाकाल में आए देश के पहले हैप्पीनेस इंडेक्स में राजस्थान को 31वां स्थान मिला है।

23 से 27 सितंबर तक रीको और फिक्की की ओर से अंतर्राष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर के 7वें संस्करण वस्त्र 2020 का आयोजन किया जाएगा।

देश की प्रथम जैतून रिफाइनरी लूणकरणसर, बीकानेर में स्थित है। हाल ही इसमें तेल निकालने का कार्य शुरू हो गया है।
• इस रिफाइनरी का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था।

राजस्थान में होमगार्ड जवानों को राजस्थान रोडवेज के किराए में 25% की छूट मिलेगी।
• राजस्थान रोडवेज के सीएमडी - नवीन जैन

हाल ही राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में लगभग 5 वर्षों के बाद सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
इसमें फौज में जाने के लिए प्रोत्साहन राशि को ₹5000 से बढ़ाकर ₹15000 करने का निर्णय लिया गया।

उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य में जैव विविधता को बचाने के लिए पुलिस आईजी विनीता ठाकुर के नेतृत्व में ऑपरेशन लेंटाना चलाया गया है।

हाल ही राजस्थान के किस अभयारण्य में एक दुर्लभ चिड़िया white-bellied मिनीवेट को देखा गया है ? - सज्जनगढ़ अभयारण्य (उदयपुर)

भीलवाड़ा के जहाजपुर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी घनश्याम सिंह को स्वर्ण भारत राष्ट्रीय खेल रत्न से सम्मानित किया गया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने पोषण माह के तहत बालक किशोर बालिकाओं और महिलाओं को शारीरिक और मानसिक संबल देने तथा कुपोषण को दूर करने के लिए जिम्मेदारी अभियान शुरू किया है।

राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में पहला इंदिरा महिला शक्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा।

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 दिसंबर 2019 को महिला सशक्तिकरण को समर्पित इंदिरा महिला शक्ति (आई एम शक्ति) निधि योजना का शुभारंभ किया।
• इसके लिए राज्य ने प्रतिवर्ष 200 करोड रुपए का प्रावधान किया है।
• इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस निधि से एक करोड़ रुपए तक का ऋण मिल सकेगा।

हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन जनसंवाद किया।
गहलोत ने कोरोनावायरस जागरूकता फैलाने के लिए एक ही मंच पर प्रदेश के 2.5 लाख लोग और 10,000 पंचायतों से ऑनलाइन जनसंवाद किया।

राजस्थान में वृहद स्तर पर बांधों के जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने किस संस्था के साथ समझौता किया है ? - विश्व बैंक
• विश्व बैंक के बांध पुनर्वास व सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण में राजस्थान को शामिल किया गया है।

जयपुर जिले के डॉक्टर मनीष बियानी को कोविड-19 पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जापान द्वारा सम्मानित किया गया है।

केंद्रीय बजट 2020-21 में पानी की समस्या से ग्रसित देश के 100 जिलों में राजस्थान के कितने जिले शामिल है ? - 5

राजस्थान के पहले RAS अफसर जिनका टेरिटोरियल आर्मी में चयन हुआ है ? - महेंद्र प्रताप सिंह
• बाड़मेर के गिराब गांव के रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह का टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है

आईपीएल 13 में राजस्थान के रवि बिश्नोई किस टीम से खेल रहे है ? - पंजाब

आईपीएल 2020 में राजस्थान के 8 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
दीपक चाहर - चेन्नई, राहुल चाहर - मुंबई, खलील अहमद - हैदराबाद, महिपाल लोमरोर - राजस्थान, आकाश सिंह - राजस्थान, कमलेश नागरकोटी - कोलकाता, तेजेंद्र सिंह - पंजाब, रवि बिश्नोई।

जोधपुर के रवि बिश्नोई आईपीएल खेलने वाले राजस्थान के 13वें खिलाड़ी बने।
उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपना आईपीएल पदार्पण किया।

राजस्थान में लूनी नदी के किनारे पाषाण कालीन औजार मिले हैं।
लूनी नदी का उद्गम कहां से होता है ? - अजमेर

एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी इंडेक्स 2020 में जयपुर एयरपोर्ट को 81 वां स्थान मिला है।
• त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट देश में प्रथम व विश्व में 40वें स्थान पर है।

अवनी लेखरा का संबंध किस खेल से है ? - निशानेबाज

एमबीए करके सरपंच बनने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ? - छवि राजावत

हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर किस पुस्तक का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया ? - नई सोच नए आयाम

किस राज्य में शहरी गैस वितरण नीति 2020 बनाई जाएगी ? - राजस्थान

हाल ही राजस्थान की किस महिला को भारतीय खादी डिजाइन परिषद समिति की सदस्य बनाया गया है ? - शालिनी शर्मा

हाल ही राजस्थान की किस संस्था को फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ? - हिंदुस्तान जिंक

जोधपुर की रेंजर रितिका सोलंकी को राष्ट्रीय स्तरीय कोरोना वारियर्स सम्मान के लिए चुना गया है।

हाल ही राजस्थान से संबंधित किस व्यक्ति को विजनरी लीडर ऑफ द ईयर 2020 से सम्मानित किया जाएगा ? - प्रोफेसर एच डी चरण

राजस्थान की उडनपरी किसे कहा जाता है ? - हमीदा बानो

हाल ही में एमिनेंट इंजीनियर्स  अवार्ड में किसे बेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है ? - मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर

हाल ही कॉलेज शिक्षा निदेशक के पद का नाम बदलकर कॉलेज शिक्षा आयुक्त कर दिया गया है।

साथ ही लोक गायक मामे खान द्वारा म्हारी चैंपियन गीत को राजस्थान के पोषण गान के रूप में जारी किया गया है।

हाल ही में स्वच्छता के लिए राज्य की सभी स्थानीय निकायों का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ? - केके पाठक

किस राज्य में पहली बार प्लास्टिक के मिश्रण से ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा ? - राजस्थान

राजस्थान में मृत्यु दर नियंत्रण के मामले में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है ? - अलवर
• संक्रमण नियंत्रण - जालौर
• सैंपलिंग - जोधपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा का पहली बार NSS राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन किया गया है ? - बुलबुल पाठक
NSS - नेशनल सर्विस स्कीम
उन्हें यह अवार्ड 24 सितंबर को एनएसएस के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा।

राजस्थान के किन जिलों में खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा चूने के पत्थर (लाइमस्टोन) की खोज की गई है ? - जैसलमेर, नागौर, झुंझुनू

राज्य सरकार के खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने जैसलमेर, नागौर और झुंझुनू में इसके 15.30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 71 करोड़ 60 लाख टन भंडार की खोज कर चार ब्लॉक विकसित किए हैं।

राजस्थान पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए किस अभियान को शुरू किया है ? - ऑपरेशन आग

हाल ही राष्ट्रीय उद्योग परिसंघ ने मेजिया सीमेंट प्लांट को एक्सीलेंस अवार्ड 2019-20 से सम्मानित किया है।
• यह जयपुर में स्थित है।

कोटा स्थित एलन कैरियर इंस्टीट्यूट को फोर्ब्स इंडिया मैगजीन द्वारा देश के सबसे प्रभावशाली 4 फैमिली बिजनेस परिवारों में शामिल किया गया है।

प्रकृति को हरा भरा रखने में श्रेष्ठ योगदान के लिए सत्यवीर भारद्वाज को प्रकृति शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। वे पहले भी इससे सम्मानित हो चुके हैं।

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है।

21 सितंबर को पूर्व चिकित्सा मंत्री और टोंक से तीन बार कांग्रेस की विधायक रही जकिया का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव ने 20 नवंबर 2020 से वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
उनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक है।

हाल ही इंजीनियर्स डे 15 सितंबर  के अवसर पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के सहायक आचार्य डॉ दिनेश यादव को उनके शोध कार्य के लिए यंग रिसर्चर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।

23 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्याधर नगर, जयपुर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मेजर दलपत सिंह रावणा राजपूत समाज छात्रावास का उद्घाटन किया।
मेजर दलपत सिंह ने प्रथम विश्व युद्ध में शहादत दी थी।

पर्यटन और टेक्सटाइल छात्रों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) - 2019 के तहत अतिरिक्त लाभ और अनुदान में छूट के प्रस्तावों का अनुमोदन किया है।
• इसके तहत पर्यटन इकाई में न्यूनतम 2 करोड रुपए का निवेश करने पर 20% सब्सिडी मिलेगी।

राजस्थान के किस जिले में ट्रिपल आईटी का निर्माण किया जा रहा है ? - कोटा
साल 2011 में कोटा में ट्रिपल आईटी खोलने की घोषणा की गई थी।

27 सितंबर को पूर्व विदेश, वित्त और रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया।
मैं बाड़मेर जिले के जसोल गांव के रहने वाले थे।
जसवंत सिंह राजस्थान के एकमात्र ऐसे नेता रहे, जिन्हें देश के विदेश, वित्त और रक्षा मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
• जोधपुर एम्स की स्थापना में जसवंत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
• जोधपुर व पूरे मारवाड़ में रेलवे की ब्रॉडगेज लाने का श्रेय भी तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह को है।

राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर भारतीय नार्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे की ओर से महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

28 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगरा रोड को टोंक रोड से जोड़ने के लिए जयपुर दिल्ली रेल मार्ग पर बनाए गए दांतली आरओबी को जनता को समर्पित किया।

अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 सितंबर को राजस्थान आवासन मंडल की अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना में प्रदेश के 13 शहरों में 1681 दुकान और भूखंडों को विक्रय के लिए शामिल किया गया है।
अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 से की जाएगी।

प्रेम सिंह बाजौर राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष बने है।

बूंदी जिले में कोरोनावायरस के दौरान नो मास्क नो एंट्री अभियान शुरू किया गया है।

त्रिविधा पत्रिका किस संस्थान द्वारा प्रकाशित की जाती है ? - राजस्थान कॉलेज, जयपुर
• वार्षिक पत्रिका त्रिविधा 14 वर्ष के बाद 2020 में पुनः प्रकाशित हुई है।
राजस्थान कॉलेज, जयपुर की स्थापना 1957 में हुई थी।

23 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की प्रथम भूमिगत मेट्रो रेल का लोकार्पण किया।
राजस्थान की प्रथम भूमिगत मेट्रो रेल चांदपोल से बड़ी चौपड़ (जयपुर) तक चली। महिला पायलट शैफाली ने इस गाड़ी को चलाया।
• यह 2.12 किलोमीटर भूमिगत सुरंग है। 

हाल ही प्रसिद्ध उद्योगपति बीडी अग्रवाल का निधन हो गया उन्होंने जमीदारा पार्टी की स्थापना की थी।
उनकी पुत्री कामिनी जिंदल गंगानगर से विधायक रह चुकी है।

राजस्थान में मनरेगा के तहत कितने दिन काम पूरा करने वाले श्रमिकों का श्रमिक कार्ड जारी किया जाएगा ?- 90 दिन

हाल ही राजस्थान की किस महिला को अमेरिका में एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट नियुक्त किया गया है ? - प्रज्ञा शेखावत (जाखल गांव, झुंझुनू)

संयुक्त राष्ट्र संघ की साधारण सभा द्वारा आयोजित गोष्ठी में राजस्थान से कौन भाग लेगा ? - रुचि मेहता

राजस्थान में कोरोना महामारी से जुड़ी आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर है ? - 181

फिट इंडिया मूवमेंट 
शुरुआत - 29 अगस्त 2019
कोरोनावायरस के कारण 24 सितंबर 2020 को फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह मनाई गई।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो बार के पैरा ओलंपिक चैंपियन राजस्थान के देवेंद्र झाझरिया से रूबरू हुए।
देवेंद्र झाझडिया का संबंध चुरू जिले से है।

देवेंद्र झाझरिया ने रियो पैरा ओलंपिक 2016 में कौन सा पदक जीता था ? - स्वर्ण पदक

राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह राजस्थान के किन एयरबेस पर प्रशिक्षण ले चुकी है ? - सूरतगढ़-नाल

नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इंफाल की पहली एकेडमिक एंड एक्टिविटी काउंसिल का सदस्य राजस्थान के किस एथलीट को चुना गया है ? - गोपाल सैनी (जयपुर)

राजस्थान के किस व्यक्ति को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा ? - उदयवीर सिंह

राजस्थान में परिवहन विभाग द्वारा नो व्हीकल डे मनाना कब से शुरू किया गया ? - 1 जनवरी 2020

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए राजस्थान परिवहन विभाग ने 1 जनवरी 2020 से प्रत्येक महीने के पहले दिन या पहले कार्य दिवस को नो व्हीकल डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

राजस्थान के सीकर जिले के बीजयासी गांव में मनरेगा कार्य के दौरान हड़प्पा संस्कृति के आभूषण तथा जली हुई हड्डियों के अवशेष मिले हैं।

राजस्थान रोडवेज को एक्सीलेंस एंड ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी कैटेगरी में राष्ट्रीय पीएसयू अवार्ड दिया गया है।
यह अवार्ड रोडवेज द्वारा कोरोनावायरस के दौरान लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दिया गया।

मोक्ष कलश योजना 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 सितंबर 2020 को इस योजना को मंजूरी दी।
इस योजना के तहत परिवार के दो सदस्य मृतक की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से नि:शुल्क जा सकेंगे।
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण मौत के बाद अपनों की अस्थियों के विसर्जन के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था।
• इस योजना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा।
पूरे खर्च की व्यवस्था देवस्थान विभाग करेगा।
• इस योजना का लाभ आयकर दाता और सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी ले सकेंगे।
• एक अस्थि कलश के साथ मृतक के परिवार के अधिकतम 2 सदस्य जा सकेंगे।

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम राजस्थान के किस जिले में है ? - जोधपुर

भीलवाड़ा, राजस्थान का पहला शहर बन गया है जहां बाढ़ को रोकने वाला कपड़ा बनने लगा है।
• पॉलिप्रोपिलीन नामक यह कपड़ा वाटरप्रूफ तथा सामान्य कपड़े से 4 गुना ज्यादा मजबूत है।

कोटा जिले में कोचिंग छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए कोटा के कलेक्टर ओपी कसेरा द्वारा कॉफी विद कलेक्टर नामक कार्यक्रम शुरू किया गया।

मोहनलाल लाठर को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उन्होंने डॉ भूपेंद्र सिंह यादव का स्थान लिया।

नेशनल हाईवे निर्माण की दृष्टि से देश में राजस्थान कौन से स्थान पर है ? - दूसरे
• पहले स्थान पर महाराष्ट्र है।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के अनुसार भारत में 30 हजार मैट्रिक टन चांदी के भंडारों में से 98% भंडार राजस्थान में है।
• उदयपुर एवं राजसमंद जिलों में देश के 87% चांदी के भंडार है।

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए एसीबी की हेल्पलाइन है ? - 1064

तितली माह के तहत राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाडा में देश की 1328वीं तितली की खोज हुई है। 
इसका नाम स्पीआलिया जेब्रा है।

हाल ही राजस्थान के किस व्यक्ति ने देश की 1328वीं तितली स्पीआलिया जेब्रा को किसने खोजा है ? - मुकेश पंवार (डूंगरपुर)

राजस्थान में महाराणा प्रताप एवं गुरु वशिष्ठ अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है ? - खेल

फिट इंडिया फ्रीडम रन की तर्ज पर राजस्थान के किस जिले में फिट राजस्थान हिट राजस्थान रन का आयोजन किया गया ? - बीकानेर

राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा एडॉप्ट ए चाइल्ड नामक एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा राजस्थान में अंगदान की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान अंगदान जागरूकता रथ यात्रा शुरू की गई।

हाल ही में एशियाई विकास बैंक द्वारा राजस्थान में शहरी विकास के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी गई।

राजस्थान में आमजन से जुड़ी 221 सेवाएं 30 मार्च 2021 तक ऑनलाइन हो जाएगी।

हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा को उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया।

गंगा नदी की तर्ज पर नमामि गंगे योजना के तहत राजस्थान की किस नदी पर इकोसिस्टम पुनर्जीवित किया जाएगा ? - चंबल नदी

आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर हर्षित अग्रवाल को I-EEE इलेक्ट्रॉन डिवाइस सोसाइटी अर्ली कैरियर अवार्ड 2020 मिला है।

हाल ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को चांसलर मेडल प्रदान करने की पहल शुरू की है।

हाल ही वनस्थली विद्यापीठ, टोंक को सुषमा स्वराज स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान की किस महिला को हिंदी रतन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ? - मधु वैष्णव

29 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता श्री कृष्ण बिरला का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments